Back
पीलीभीत में ग्रामीणों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल!
MTMD. TARIQ
Jul 30, 2025 15:32:06
Pilibhit, Uttar Pradesh
एंकर-पीलीभीत के थाना करेली क्षेत्र के गांव मीरपुर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एक युवक को लाठी डंडों, बांके व कुल्हाड़ी से बुरी तरह मारा पीटा है खून से लथपथ युवक गिडगिड़ाता रहा लेकिन किसी भी ग्रामीण का दिल नहीं पसीजा, इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें चोर चोर की आवाज आ रही है। घटना 28 जुलाई की रात की बताई जा रही है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर चार नामजद ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। ग्रामीणों ने यह तब किया जब पहले ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एडवाइजरी जारी कर कह दिया था कि किसी भी हाल में लोग कानून हाथ में ना लें अगर कोई घटना गांव में घट रही है तो पुलिस को सूचना दे पुलिस जांच करेगी बावजूद इसके ग्रामीणों ने चोर चोर कहकर कानून हाथ में लेकर युवक को अधमरा कर दिया है।
वी/ओ 01 दरअसल पीड़ित युवक के पिता सोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसका सुशील नाम का बेटा मीरपुर गांव से आ रहा था तभी ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटा है तस्वीरों में भी देखा जा सकता है की सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा है जिसमें किशोर से लेकर बुजुर्ग भी युवक को मार रहे हैं। युवक के शरीर से खून बह रहा है। इतना ही नहीं किसी के हाथ में कुल्हाड़ी किसी के हाथ में बनका का तो किसी के हाथ में लाठी डंडे हैं। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है मामले में पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक इतने बड़े मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बाइट- अभिषेक यादव। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RMRAHUL MISHRA
FollowJul 31, 2025 13:20:55Noida, Uttar Pradesh:
राज्य की सड़कों और विकास योजनाओं पर चर्चा करने आज शाम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शाम केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाक़ात की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण, सड़क परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की अधोसंरचना योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने गडकरी को राज्य में चल रही प्रमुख सड़क परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के दूरस्थ और वनवासी क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का प्रयास तेज़ी से किया जा रहा है, ताकि वहां के लोगों को भी बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक अवसर मिल सकें।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि औद्योगिक क्षेत्रों, नए जिलों में सड़क नेटवर्क को मज़बूत करना राज्य के समग्र विकास के लिए जरूरी है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सड़कें केवल यात्रा का ज़रिया नहीं, बल्कि रोज़गार, निवेश और सामाजिक बदलाव की आधारशिला हैं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य को हर संभव सहयोग देती रहेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचलों तक सड़कें पहुंचने से न केवल विकास तेज़ होगा, बल्कि उन इलाकों में स्थायी परिवर्तन भी आएगा।
मुख्यमंत्री नेअँजोर “विजन 2047” के तहत राज्य की लंबी अवधि की रणनीति से भी अवगत कराया, जिसमें एकीकृत और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण और सीमावर्ती इलाकों में सड़क संपर्क को प्राथमिकता दे रही है, ताकि हर नागरिक तक विकास की पहुँच सुनिश्चित की जा सके।
0
Report
SSsubhash saheb
FollowJul 31, 2025 13:19:33Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - बिस्तर पर सोते मासूम को साँप ने डसा, इलाज के दौरान हुई मौत
एंकर...... धमतरी ज़िले के अकतई गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ तीन साल का मासूम बच्चा ज़हरीले साँप के डसने से मौत का शिकार बन गया.... मृतक बच्चे का नाम केशव साहू बताया जा रहा है, जो आंगनबाड़ी से पढ़कर शाम को घर लौटा था और थककर अपने बेड पर सो गया था.... वही सोते वक्त अचानक एक ज़हरीले सांप ने उसे डस लिया.... परिजनों ने फ़ौरन बच्चे को गांव के नज़दीकी उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां एंटी-वेनम उपलब्ध नही था... हालत बिगड़ती देख परिजन उसे धमतरी के एक निजी अस्पताल ले गए, मगर तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई..... बच्चे की मौत से ग़मज़दा और ग़ुस्से से तिलमिलाए परिवार और ग्रामीणों ने सांप की तलाश कर उसे मार डाला.... घटना से गांव में मातम का माहौल है.... वहीं, पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.... प्रशासन से अब स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर सवाल उठ रहे हैं।
बाईट - योगेश कुमार परिजन
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
1
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 31, 2025 13:19:16Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया के अलौली थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अलौली सहसी सङक मार्ग को जाम कर दिया। बताया जा रहा है की युवक अपने घर के आंगन में सोया हुआ था इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सबार अज्ञात अपराधी चाकू मारकर युवक को जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिवार बालो की माने की युवक मोहम्मद बादशाह नौवी कक्षा का छात्र था किसी से कोई बिबाद भी नही थी । फिर भी हत्या किस लिए हूई है यह तो पुलिस ही छानबीन के दौरान पता लगाएगी।
Byte
मोहम्मद चांद आलम, मृतक का चचेरा भाई।
1
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowJul 31, 2025 13:19:07Dudu, Rajasthan:
रिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी
@ jprdilip
राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम दूदू पंचायत समिति रही प्रथम स्थान।
दूदू पंचायत समिति के प्रधान रवि चौधरी को वर्ष 2024-25 का प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा।
दूदू पंचायत समिति का जयपुर में रहा प्रथम स्थान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर ने दिया प्रशस्ति पत्र।
दूदू पंचायत समिति में खुशी की लहर, मिठाई बाँटकर मनाई खुशी।
1
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 31, 2025 13:19:02Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
Bikaner
Story - शहर में एक और जर्जर मकान धराशायी
लक्ष्मीनाथ घाटी में जर्जर मकान ढहा
मकान लंबे समय से था बंद और खस्ताहाल
इससे पहले भी हो चुकी है जर्जर मकान के ढहने की घटनाएं
घटना की सूचना मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची
हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
शहर में अबतक यह मकान गिरने की 5वीं घटना
नगर निगम पहले से चला रहा है जर्जर मकानों के खिलाफ विशेष अभियान
Intro - बीकानेर शहर में जर्जर मकानों के गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर में एक और जर्जर मकान अचानक गिर गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना लक्ष्मीनाथ घाटी क्षेत्र की है, जहां महेंद्र खजांची का पुराना व लंबे समय से बंद मकान गुरुवार को ढह गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त मकान खाली था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने का कार्य शुरू किया। बता दें कि नगर निगम बीकानेर इन दिनों जर्जर और खतरनाक मकानों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है। इसी क्रम में चिन्हित मकानों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने निगम से मांग की है कि ऐसे मकानों की जल्द पहचान कर कार्रवाई तेज की जाए, जिससे किसी अनहोनी की आशंका को टाला जा सके।
Logsheet
shorts
बाइट - सुरेन्द्र चौधरी, JEN नगर निगम
2
Report
YMYadvendra Munnu
FollowJul 31, 2025 13:18:56Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जब कल हजारीबाग के ओकनी मोहल्ले में फांसी से झूलते मिले राजा के शव को आज पोस्मार्टम के बाद परिजन सीधे लोहसिंघना थाना ले कर पहुंचे और थाना के सामने ही सड़क पे रख कर सड़क जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे । मृतक राजा की मां आशा देवी के थाना में दिए आवेदन के अनुसार राजा की मौत फांसी लगा कर नहीं उसे मार कर फांसी पे लटका दिया गया है एवं मृतक राजा की मां ने हत्या का आरोप राजा की पत्नी रानी पे लगाया है । परिजनों का आरोप है कि रानी नाचने गाने का काम करती है और पहले से शादी सुदा थी और इसके दो बच्चे है । रानी जब नाचने गाने बाहर जाती थी तो राजा घर में बच्चों की देख रेख करता था । इसी बीच दोनों में प्यार हो गया और आज से 10 महीने पहले दोनों ने शादी कर ली ओर हजारीबाग के ओकनी में रहने लग परंतु राजा को शादी बाद पता चला कि रानी का कही और अफेयर है और इससे दोनों के रिश्ते में तनाव उत्पन्न हो गया और कल सुबह 4 बजे राजा की मौत की खबर आई परन्तु ये मौत फांसी लगा कर नहीं हुई है इसके फांसी का रूप दिया गए है ऐसा आरोप मृतक राजा की मां और उसके परिजनों का है ओर इसी को लेकर परिजनों ओर मुहल्ले वालों ने लोहसिंघना थाना के सामने ही सड़क को जाम कर दिया है । परिजनों का यह भी आरोप है कि उन्होंने आरोपी रानी को थाने को सुपर्द किया था परंतु थाना ने इसे छोड़ दिया है
मृतक राजा हजारीबाग के बॉम्बे हाउस कोर्रा का रहने वाला था और शादी के बाद पत्नी के साथ घर से अलग हजारीबाग के ही ओकनी मोहल्ले में रह रहा था
byte
मां आशा देवी
*
2
Report
VRVikash Raut
FollowJul 31, 2025 13:18:52Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देवघर पहुंचे सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया जहां से वह सड़क मार्ग से देवघर एम्स पहुंची राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के साथ झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मंत्री इरफान अंसारी एम्स के अध्यक्ष एनके अरोड़ा देवघर एम्स के डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय एम्स के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के धुंन से की गई इसके बाद छात्रों के बीच प्रशस्ति पत्र और मेडल वितरण किया गया राष्ट्रपति महोदया के हाथों सभी एमबीबीएस पास छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया मौके पर अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देवघर महादेव और शक्ति की नगरी है शिव और शक्ति का यह स्थान बेहद पावन धरती है और अभी सावन का महीना भी चल रहा है इस पावन महीने में अपने आप में एक गर्व की बात है उन्होंने पावन धरती को नमन करते हुए कहा कि यहां पर भगवान भोलेनाथ और माता सती का कृपा की धारा भी बह रही है इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2018 25 मई को सिंदरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एम्स की घोषणा की थी उसे वक्त में राजपाल के तौर पर वहां उपस्थित थी ऐसा लग रहा है कि यह जैसे कल की बात हो और आज एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भी मौजूद रही काफी हर्ष की बात है एम्स की विकास यात्रा में विशेष संबंध रहा है इसके अलावा कल्चर ऑफ एक्सीलरेशन का शुभारंभ देवघर एम्स में होना काफी गर्व की बात है इसके लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भी बधाई दी है जिन्होंने पदक हासिल किया है इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज के इस समारोह में मंच पर बेटियों की संख्या काफी ज्यादा थी छात्राओं की संख्या आज बढ़ रही है ऐसे बेटियों को विशेष शुभकामनाएं और उनके परिजनों को विशेष बधाई दी है उन्होंने कहा कि देवघर एम्स हमेशा अपनी विकास की गाथा लिखा इसके लिए शुभकामनाएं हैं वहीं देवघर एम्स से पास आउट छात्र ने बताया कि यह काफी हर्ष और गर्व की बात है आज पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति महोदय के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिला आगे एक कुशल डॉक्टर बन मरीजों की सेवा करने का लक्ष्य है
बाइट द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति
बाइट तनिष्का कुमार , छात्र
बाइट नेहा कौर , छात्रा
बाइट शासक , छात्रा
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 31, 2025 13:18:43Mungeli, Chhattisgarh:
एंकर - आज सुबह रायपुर से बिलासपुर नेशनल हाईवे मे किरना गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने रोड पर बैठी 22 गौवंशो को बेरहमी से कुचल दिया 16 गायों की मौके पर ही मौत हो गई वही 6 गायो को इलाज जारी है लेकिन उनकी भी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है वहां का नजारा बहुत ही भयानक था रोड पर गौवंशो की लाशें बिछी हुई थी इस बात की जानकारी जब स्थानीय लोगो सहित गौरक्षको बजरंग दल के लोगो को हुई तो बड़े संख्या में लोगो ने नेशनल हाइवे को जाम कर वही प्रदर्शन करने लगे और दूर तक गाडियो की जाम गई। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचा और लोगो को समझाइश देते हुए जमा हटाने को कहा मामले की जानकारी लगते हो मुंगेली जिले के कलेक्टर ओर SP मौके पर पहुचे जाम में बैठे लोगो को समझया तब कहीं जाकर रास्ता खोल दिया गया।
वही इस घटना में 16 गायो की मौत से बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद सहित गौरक्षको में भारी अक्रोश देखने को मिला गौरक्षको ने कहा की वे प्रशसन को 48 घंटे का समय दिए है आरोपी चालक को पकड़े का अगर ऐसा नही होता तो प्रदेश से भरी संख्या में गौ रक्षको के साथ नेशनल हाई वे को जमा किया जाएगा इस पूरे मामले में Zee मीडिया संवाददाता ने लोगो से बातचीत की...देखिये रिपोर्ट
WT,,,to राकेश प्रताप सिंह
0
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 31, 2025 13:18:36Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में यातायात पुलिस टीम ने आज वाहनों की चैकिंग के दौरान ऐसे वाहनों के चालान काटे गये साथ ही कार्यवाही की गई ,जिन वाहनों पर अवैध रूप से हूटर लगाये गए थे । यातायात पुलिस ने ऐसे तीन गाड़ियों से हूटर हटाते हुये वाहन चालकों को चेतावनी देते हुये चालान काटे गये । यातायात पुलिस के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही ।
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 31, 2025 13:18:26Hapur, Uttar Pradesh:
हाथों में लाठी-डंडे और एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते लोग. ये तस्वीरें हैं उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की. यहां तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में 100 वर्गगज जमीन को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि इस विवाद में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों में महिलाओं के भी गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल, पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम झड़ीना में रहने वाली नरपत सिंह की पत्नी राजो देवी की जमीन गांव में ही है. राजो देवी की बेटी क्षमा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि गांव का ही रहने वाला राजू फौजी अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ देर रात घर पर आया और उसकी मां पर 100 वर्गगज जमीन बेचने का दवाब बनाने लगा. आरोप है कि मना करने पर राजू फौजी ने अपने साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ जमकर मारपीट की, बल्कि उन पर पथराव भी किया. इस पथराव में क्षमा, उसकी मां राजो देवी और पिता नरपत सिंह घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले में तहरीर लेने के बाद नामजद राजू फौजी, ज्ञानेन्द्र, संजय, धर्मेन्द्र, राजा, रवि पुत्रगण डालचंद्र, व गगन, गुलशन पुत्रगण ज्ञानेंद्र, सुक्का पुत्र रवि निवासीगण ग्राम झड़ीना की तलाश करनी शुरू कर दी है.
बाइट- क्षमा, पीड़ित
बाइट- ललित कुमार, घायल
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 31, 2025 13:18:18Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--स्कूल से घर लौट रही बच्चों की स्कूल वैन सड़क किनारे पलटी।स्कूल वैन पलटने से बच्चों में मची चीख पुकार।ग्रामीणों ने भागकर बच्चों को वैन से निकाला बाहर।4 से 5 बच्चे हुए घायल,अन्य बच्चों को आई मामूली चोट।स्कूल वैन में कुल 16 बच्चे थे सवार।
निजी टी सी ए कॉन्वेंट स्कूल की स्कूल वैन हुई हादसे का शिकार।थाना धामपुर के मिल्क जहांगीराबाद रोड पर हुआ हादसा।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 31, 2025 13:18:07Karauli, Rajasthan:
करौली नगर परिषद क्षेत्र में शहरी रोजगार योजना में भ्रष्टाचार के आरोप,
जे.टी.ए. पर अनियमितताओं का आरोप,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत करौली नगर परिषद क्षेत्र कार्यरत मेट पर पिछले दो वर्षों से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। स्थानीय नागरिकों ने जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को शिकायत पत्र सौंपकर योजना में संचालन में अनियमितताओं की शिकायत की है।
शिकायतकर्ताओं वैभव पाल, अभिषेक शर्मा और केशव भारद्वाज ने पत्र में आरोप लगाया है कि नगर परिषद में कार्यरत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) हरिशंकर यादव और मनीष मीना पिछले दो वर्षों से “फिक्स मेट” और चुनिंदा श्रमिकों को ही कार्य अवसर दे रहे हैं। आरोप है कि इन श्रमिकों से पहले से पैसों की सेटिंग की गई है, और इन्हीं नामों को बार-बार मस्ट्रोल में दर्ज कर भुगतान कराया जा रहा है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि कुछ मृत व्यक्तियों के नाम भी मस्ट्रोल में शामिल कर भुगतान लिया गया है, जबकि नगर परिषद से उनके मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं। बावजूद इसके, उनके नाम हटाए नहीं गए।
इतना ही नही शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि मेटों द्वारा जमा कराई गई असली हाजिरी सूची को फाड़कर नई फर्जी सूची तैयार की जाती है, जिसमें उन्हीं श्रमिकों की उपस्थिति दर्शाई जाती है जो पहले से ही जे.टी.ए. से सांठगांठ कर चुके हैं। इससे वास्तविक जरूरतमंद व बेरोजगार श्रमिकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषी जे.टी.ए. कर्मचारियों को तत्काल पद से हटाकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने आशा जताई है कि जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर जल्द उचित कदम उठाएगा।
बाइट - शिकायतकर्ता
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 31, 2025 13:18:01Jodhpur, Rajasthan:
राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल एवं हत्या का प्रयास व आर्मस् एक्ट में वांछित शातिर बदमाश एवं कुख्यात शूटर दस्तियाब
राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल एवं हत्या का प्रयास व आर्मस् एक्ट में वांछित शातिर बदमाश एवं कुख्यात शूटर दस्तियाब। *विक्रमसिंह नांदिया गैंग का मुख्य शूटर बजरंगसिंह पालड़ी राणावता दस्तियाब।* *मुल्जिम बजरंग सिंह पर पूर्व में लूट, चोरी, हत्या, एनडीपीएस एक्ट एवं आर्मस एक्ट सहित अन्य धाराओं में कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं।* *बहुचर्चित कैलाश मांजू गैंग का गुर्गा राकेश मांजू पर जानलेवा हमला व फायरिंग प्रकरण में था वांछित।* *मुल्जिम बजरंगसिंह दक्षिण भारत, महाराष्ट्र एवं गुजरात व राज्य के विभिन्न जगहों पर काट रहा था फरारी।* जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम द्वारा राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल एवं प्रकरण संख्या 35/2023 पुलिस थाना बोरानाडा, जिला आयुक्तालय जोधपुर (बहुचर्चित राकेश मांजू पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग प्रकरण) में 25,000 रूपये के वांछित ईनामी अपराधी एवं प्रकरण संख्या 79/2025 पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर ग्रामीण (एनडीपीएस एवं आर्मस् एक्ट) में वांछित बजरंगसिंह पुत्र सोहनसिंह निवासी पालड़ी राणावता, पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर को दस्तियाब किया गया। कार्यवाही पुलिस - पुलिस मुख्यालय एवं जोधपुर रेंज मुख्यालय के निर्देशानुसार वान्छित अपराधियों के विरूद्व चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा *कानि. सुरेश कुमार की आसूचना* एवं तकनिकी डाटाबैस के आधार पर राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल एवं प्रकरण संख्या 35/2023 पुलिस थाना बोरानाडा, जिला आयुक्तालय जोधपुर (बहुचर्चित राकेष मांजू पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग प्रकरण) में 25,000 रूपये के वांछित ईनामी अपराधी एवं प्रकरण संख्या 79/2025 पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर ग्रामीण (एनडीपीएस एवं आर्मस् एक्ट) में वांछित बजरंगसिंह पुत्र सोहनसिंह निवासी पालड़ी राणावता, पुलिस थाना आसोप, जिला जोधपुर को दस्तियाब किया जाकर अग्रिम अनुसंधान हेतु पुलिस थाना भोपालगढ (अनुसंधान) को सुपुर्द किया गया। पुरूस्कृत टीम - उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभारी, डीएसटी श्रवणकुमार भंवरिया सउनि, हैडकानि. विरेन्द्र खदाव, कानि. *सुरेश कुमार (मुख्य भूमिका* ), कानि. मुकनसिंह, कानि0 हरेन्द्र लोेहरा, कानि. श्रवणसिंह एवं कानि. भवंरसिह को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
बाईट नारायण टोगस sp रूरल जोधपुर
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 31, 2025 13:17:50Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
सुजानगढ़
बारिश बनी आफत
मालासी गांव में अत्यधिक बारिश से गिरा मकान
आसूराम बेजारा का बारिश से भरभराकर गिरा मकान
घर से भागकर बचाई परिवार के सदस्यों ने जान
ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी सूचना
एंकर
सुजानगढ़ के गांव मालासी में अत्यधिक बारिश से वार्ड 7 में एक मकान गिर गया है। यह घर आसुराम बेजारा का है, जो अपने परिवार के साथ घर में मोजूद था, अचानक घर की दीवारें हिलते देख परिवार के सदस्यों के साथ आसुराम बाहर निकला और देखते ही देखते मकान भरभरा कर गिर गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भिड़ जुट गई। सरपंच विश्वजीत कसवां भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने प्रशासन से गरीब आसूराम को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 31, 2025 13:17:37Munger, Bihar:
मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए छह मिनी गन फैक्ट्री का किया उदभेदन। भारी मात्रा में निर्मित -अर्धनिर्मित सहित भारी मात्रा में उपक्रम के साथ दो लोगो किया गिरफ्तार।
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पार खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के गंगटा थाना क्षेत्र के पोकडी बहियार स्थित गोढ़िया नदी के किनारे छापेमारी कर छह मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया जंहा पुलिस ने तीन देशी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित देशी कट्टा,एक ड्रिल मशीन,तीन मैगजीन, चार अर्धनिर्मित बैरल ,सात जिन्दा कारतूस,दो खोखा , एक अर्धनिर्मित रायफल, अठारह अर्धनिर्मित ट्रिगर , तीन मोबाईल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम के साथ बबलू प्रसाद सिंह उर्फ़ बबलू मंडल और राजेंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया है।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार को गुप्त सूचना मिली की गोढ़िया नदी के पास कुछ लोग पुलिस से छिप कर अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है इसी सूचना पर खड़गपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जंहा गंगटा थानाध्यक्ष और सशत्र पुलिस बल के साथ गोढ़िया नदी के पास छापेमारी की गयी जंहा पुलिस को देख हथियार निर्माण कर रहे तीन लोग भागने में सफल रहे जबकि दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया ये सभी डेढ़ माह से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे ,और अवैध हथियार का निर्माण कर आस -पास इलाको में बेचने का काम करते है। एसपी ने बताया की गिरफ्तार बबलू प्रसाद पूर्ब में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालन में जेल जा चुका है. उन्होंने कहा डेढ़ माह पुर्ब जेल से छूटकर आया था , उन्होंने कहा सभी लोग पोकडी गांव की रहने वाले है और आस -पास इलाके में पुलिस ने छिप कर अवैध हथियार का निर्माण चोरी छिपे करते है।
बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर
0
Report