Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209652

फर्रूखाबाद के मेरापुर थानेदार की दबंगई का ऑडियो हुआ वायरल

May 05, 2024 06:40:47
Merapur, Uttar Pradesh

फर्रूखाबाद के मेरापुर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष नवीन कुमार का चौकीदार को धमकाते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में SHO नवीन कुमार चौकीदार शेषबाबू को बर्तन न धुलने को लेकर धमकी दे रहे है। जहां इस मामले में पीड़ित चौकीदार शेषबाबू ने SP को लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि थानेदार नवीन कुमार उनके साथ काफी समय से बर्तन धुलाने व अन्य कार्य करवा कर मेरा शोषण कर रहे हैं और मना करने पर चौकीदार पद से हटाने व झूठी कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 18, 2025 10:01:31
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने रणनीतिक कदम तेज़ कर दिये हैं और पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में  पटना में कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमिटी की पहली बैठक बुलाई हो रही है यह बैठक पार्टी की आगामी रणनीति, संभावित उम्मीदवारों के चयन और स्क्रीनिंग प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है बैठक में कमिटी के 39 सदस्य साथ ही सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, कांग्रेस के बिहार सचिव, कार्यसमिति के सदस्य और पार्टी के फ्रंटल संगठनों के प्रमुख भी शामिल है  बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह, शकील अहमद और शकील अहमद खान, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी शामिल है कांग्रेस के बैठक का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 18, 2025 10:01:17
Alwar, Rajasthan:एंकर,विजुअल,बाइट अलवर में एसीबी कोर्ट ने बिजली विभाग के बाबू व ठेकेदार को 4-4 साल की जेल और 20 हजार रुपए का आर्थिक दंड दिया है. जिन्होंने परिवादी से VCR भरने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. दोनों को ट्रैप करने के बाद चालान पेश किया गया. अब कोर्ट ने दोनों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है. विशिष्ठ लोक अभियोजक शारदा गोयल ने बताया कि परिवादी कमल जांगिड़ ने 20 अक्टूबर 2016 को एसीबी से शिकायत दी थी. कि बिजली विभाग के बाबू व ठेकेदार ने वीसीआर भरने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है. जिसका सत्यापन करने के बाद एसीबी ने दोनों को ट्रैप किया था. इसके बाद एसीबी ने आरोप पत्र न्यायालय पेश किया. न्यायालय ने चार्ज सुनाया. अभियोजन पक्ष की ओर से 15 गवाह रखे गए. एसीबी पीठासीन अधिकारी अंजू चौधरी ने बाबू नरेश व ठेकेदार गजराज को 4-4 साल की जेल व 10-10 हजार रुपए के जुर्माने का आदेश दिया है. बाइट____ शारदा गोयल., विशिष्ट लोक अभियोजक
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 18, 2025 10:00:52
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- फर्जी पासपोर्ट मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस ANCHOR-- कौशांबी से फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाया और विदेश जाकर नौकरी भी कर ली। पासपोर्ट कार्यालय की सतर्कता से यह खेल उजागर हुआ और अब पुलिस ने आरोपी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। VO-- कड़ाधाम का रहने वाला मो. नदीम डबल पासपोर्ट बनवाने के मामले में फंस गया है। मामला तब उजागर हुआ जब किसी अज्ञात शख़्स ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच करवाने की बात कही, एसपी के आदेश पर जांच हुआ तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस जांच में पता चला कि नदीम के पास दो पासपोर्ट थे। पहले पासपोर्ट में उसने खुद को अनपढ़ बताया, जबकि दूसरे पासपोर्ट में उसने पढ़ाई-लिखाई के फर्जी दस्तावेज़ लगा दिए। इन्हीं फर्जी अभिलेखों के सहारे नदीम कई बार सऊदी अरब जाकर नौकरी कर चुका है। पासपोर्ट कार्यालय को उसके दस्तावेज़ों पर शक हुआ तो मामला एसपी कार्यालय तक पहुंचा। जांच के दौरान आरोपी सभी जरूरी कागज़ दिखाने में आनाकानी करता रहा। पुलिस की जांच में साफ हो गया कि नदीम ने कूटरचित अभिलेखों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं यह मामला पासपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। BYTE-- राजेश सिंह, एएसपी
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Sept 18, 2025 10:00:16
Noida, Uttar Pradesh:1809ZN_fzb anuj chodhry Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1809zup_fzb_Anuj_r_) Date--18-09-2025 अनुज चौधरी Anc- यूपी का फिरोजाबाद आज चर्चा में है जिसकी वजह कोई उत्पाद या अन्य बात नहीं जबकि एक अधिकारी को लेकर जी हां अनुज चौधरी संभल दंगे के बाद चर्चा में आए अब उनको फिरोजाबाद जिले के एसपी ग्रामीण का चार्ज सोपा गया है हालांकि अनुज चौधरी जितने कुश्ती और खेल को लेकर फेमस नहीं हुए उतने अपने का कार्यकाल में फेमस रहे हालांकि उन्हें 2005 में कुश्ती के लिए अर्जुन अवार्ड 2010 में लक्ष्मण अवार्ड और 2012 में यश भारती सम्मान से नवाजा जा चुका है वहीं मायावती सरकार के वक्त माननीय काशीराम अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया है लेकिन शायद इस भारी भरकम पुरस्कारों के बाद भी उन्हें कोई जान नहीं पाया था लेकिन 2023 में रामपुर से संभल ट्रांसफर होकर पहुंचे अनुज चौधरी आज प्रदेश के एकमात्र ऐसे एसपी अधिकारी हैं जो महज 12 साल की अपनी सेवाओं में ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं आज हम फिरोजाबाद की ग्रामीण क्षेत्र की जनता से दोनों समुदाय के लोगों के बीच जाकर जब उनके बारे में बात की तो जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है की फिरोजाबाद का ग्रामीण क्षेत्र गंगा जमुना तहजीब का शहर है अधिकारी है अच्छे हैं आते हैं और चले जाते हैं लेकिन हम लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है Byte -मुस्लिम समुदाय के नागरिक Vo - वही जब हिंदू समुदाय के लोगों से बात की तो वे सभी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है उनका कहना है कि अनुज चौधरी जैसा अधिकारी हमारे बीच भेज कर सरकार ने अच्छा काम किया है Byte - - हिंदू समुदाय के नागरिक Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 18, 2025 09:55:45
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - सहरसा नगर निगम अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहता है, इसी को लेकर चार सदस्यी उड़नदस्ता प्रकोष्ठ की जांच टीम सहरसा पहुंची. नगर विकास एवं आवास विभाग के जरिए गठित जांच टीम नगर निगम में 70 से 80 करोड़ के गबन के शिकायत पर जांच पर पहुंची थी. चार सदस्यीय जांच टीम जब नगर निगम के कर्मी से अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा तो अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया. हालांकि जेम पोर्टल के यूजर आईडी के माध्यम से जांच हो रही है. जांच करने आए हरेंद्र कुमार उपाध्याय अधीक्षण अभियंता (उड़नदस्ता) नगर विकास एवं आवास विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि तत्कालीन प्रभारी नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव के समय में जेम पोर्टल से खरीद की गई सामानों में 70 से 80 करोड़ रुपया का गबन का परिवाद दायर किया गया था. जेम पोर्टल का यूजर आईडी उपलब्ध कराया गया है. अभिलेख उपलब्ध कराए जाने के बाद जांच की जाएगी. वहीं नगर निगम के कर्मी के जरिए जांच टीम के जरिए अभिलेख मांगे जाने पर अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया और जांच में सहयोग नहीं किए जाने का इशारे-इशारे में बात कही. बाइट - जांच करने आए अधिकारी.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 18, 2025 09:55:30
Noida, Uttar Pradesh:बारां जिले के अंता एनटीपीसी कॉलोनी में एक ही रात्रि में 2 मकानों में एक करोड़ की हुई बड़ी चोरी का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया हे जिसके चलते आमजन में भय का माहौल बना हुआ हे वही एनटीपीसी की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हे । बता दे कि एनटीपीसी आवासीय कॉलोनी में सोमवार रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा 2 रिटायर्ड इंजीनियरो के सुने घरों को निशाना बनाते हुए चोरों द्वारा लाखों के सोने चांदी के आभूषणों सहित 8 लाख की नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था बाद में पीड़ितों द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए डॉग स्क्वायड सहित एमओबी टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए फिंगर प्रिंट समेत साक्ष्य जुटाए गए । डीएसपी श्योजी लाल मीणा ने बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अलग अलग टीमें गठित करके छानबीन की जा रही हे जल्दी ही वारदात का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा । दूसरी ओर रिटायर्ड पीड़ित परिवारो का जिंदगी भर की कमाई एक साथ चोरी चले जाने पर रो रोकर बुरा हाल बना हुआ हे वही एनटीपीसी की आवासीय कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण पुलिस को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा हे । बाइट _ पीड़ित राजेंद्र कुमार वर्मा बाइट _ पीड़ित नाथु लाल चोपदार की पत्नी रुकमनी देवी बाइट _ डीएसपी श्योजी लाल मीणा विजुअल _ टूटी अलमारी सहित बिखरे पड़े सोने चांदी के खाली डिब्बे
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 18, 2025 09:55:17
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग -- कटिहार पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15.840 किलोग्राम गांजा, नगद 3,77,000/- रुपया के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मदुरा गांव में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने बल के साथ ग्राम मदुरा गांव पहुँची और छापामारी अभियान चलाया आरोपी छोटू साह को गिरफ्तार करते हुए घर से 15.840 किलोग्राम गांजा तथा 3,77,000/- रुपया नगद बरामद किया पुलिस ने कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है पुलिस ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15.840 किलोग्राम गांजा, नगद 3,77,000/- रुपया के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । बुधवार को देर शाम कटिहार जिला के कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मदुरा गांव में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने बल के साथ ग्राम मदुरा वार्ड सं० 04 पर पहुँची और छापामारी अभियान चलाया । छापामारी के क्रम में छोटू साह, उम्र 22 वर्ष, सा० ग्राम मदुरा वार्ड सं०-04, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार के घर से 15.840 किलोग्राम गांजा तथा 3,77,000/- रुपया नगद बरामद किया गया तथा आरोपी छोटू साह को गिरफ्तार किया गया। कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.... - विजुअल, इमेज व प्रेस विज्ञप्ति --
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 18, 2025 09:55:05
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 18, 2025 09:53:54
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 18, 2025 09:53:47
Lucknow, Uttar Pradesh:आई लव मोहम्मद की मुहिम को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आजम खान का TT आई लव मोहम्मद को लेकर 25 लोगों के खिलाफ जिस तरह फिर दर्ज करी गई कानपुर में उसको लेकर सलाम टीवी मुहीम चला रही है आज सुबह से इसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आजम खान ने कहा कि यह सरकार लगातार मुसलमान के खिलाफ कार्रवाई किसने किसी मामले में करती रहती है आई लव मोहम्मद लिखना नबी से मोहब्बत करना कोई गलत बात नहीं है उन्होंने इंसानियत का पैगाम दिया था मैं सलाम टीवी किस मुहिम का शुक्रिया अदा करता हूं कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को उठते हैं और एक जिम्मेदार चैनल है पूरी टीम को बधाई इस मुहीम के लिए TT... आजम खान (सपा प्रवक्ता)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top