Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209652

फर्रूखाबाद के मेरापुर थानेदार की दबंगई का ऑडियो हुआ वायरल

May 05, 2024 06:40:47
Merapur, Uttar Pradesh

फर्रूखाबाद के मेरापुर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष नवीन कुमार का चौकीदार को धमकाते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में SHO नवीन कुमार चौकीदार शेषबाबू को बर्तन न धुलने को लेकर धमकी दे रहे है। जहां इस मामले में पीड़ित चौकीदार शेषबाबू ने SP को लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि थानेदार नवीन कुमार उनके साथ काफी समय से बर्तन धुलाने व अन्य कार्य करवा कर मेरा शोषण कर रहे हैं और मना करने पर चौकीदार पद से हटाने व झूठी कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Dec 07, 2025 05:00:40
Dungarpur, Rajasthan:वीकली प्लान जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन- सीएम बाल गोपाल योजना, मिल्क पाउडर पैकेट सप्लाई में ठेकेदार की लापरवाही , करीब 2 माह से जिले में एक ब्लाक को छोड़कर 9 ब्लॉक्स में बंद पड़ी योजना, सप्लाई नहीं होने से नौनिहालों को नहीं मिल रहा दूध आइये बताते हैं किस ब्लाक में कितने स्कूल कितने बच्चो को कितने मिल्क पाउडर की आवश्यकता है ब्लाक स्कूलों की संख्या बच्चो की संख्या मिल्क पाउडर किलो में गलियाकोट 183 14830 21035 आसपुर 174 9708 21515 दोवडा 210 15665 31045 झोथरी 205 17888 24220 साबला 160 11786 24175 सागवाडा 210 23415 33460 सीमलवाडा 210 17868 27100 चिखली 199 19247 30465 डूंगरपुर 229 23158 37340 बिछीवाडा 310 25076 54740 कुल 2243 178641 305095 ये हैं प्रावधान राजकीय विद्यालयों में नियमित अध्ययन करने वाले कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों को 150 मिली व उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को 200 मिली दूध अल्पमात्रा में शक्कर मिलाकर दूध पिलाया जाता है। इससे शारीरिक व मानसिक विकास के साथ विद्यालयों में नामांकन बढ़ सके। बायट-1 चर्चित जैन, MDM प्रभारी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भंडारा भादर बायट-2 हेमंत पंड्या जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक डूंगरपुर हालाकि डूंगरपुर जिले में मिल्क पाउडर पैकेट सप्लाई में ठेकेदार की लापरवाही व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मोनिटरिंग के अभाव में सीएम बाल गोपाल योजना करीब 2 माह से बंद पड़ी है | दूध पावडर नहीं होने से बच्चों को दूध नहीं मिल रहा है। हालाकि विभागीय अधिकारी जल्द ही मिल्क पावडर साप्लाई का दावा जरुर कर रहे है खैर अब देखने वाली बात होगी की जिले में कब तक मिल्क पावडर की सप्लाई हो पाती है | अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 07, 2025 04:52:31
Jhajjar, Haryana:कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने जाट समुदाय से किसी भी प्रकार का कोई विवाद होने को लेकर साफ इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि जाट मेरे है और मैं जाट समुदाय का हूं। जाट समुदाय से किसी भी प्रकार का विवाद होने को लेकर उनके विरोधियों ने केवल भ्रांतियां फैलाई है। बृजभूषण सिंह झज्जर जिले के सबसे बड़े गांव डीघल में जाट समुदाय के ही एक बाल खिलाड़ी के सम्मान में उनके आवास पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने इस खिलाड़ी की पीठ थपथपाई और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। देर शाम डीघल गांव पहुंचे बृजभूषण सिंह ने वहां उपस्थित लोगों से हुक्के पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा था कि वह एक दिन जाट समुदाय के अपने चाचा-ताऊओं के बीच पहुंचेंगे। उसी वायदे के तहत वह आज उनके बीच आए है। उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते है कि हरियाणा के जाट उनके विरोधी है और यहां के खिलाड़ी उनके विरोधी है तो उन्हें अब यह जान लेना चाहिए कि जिस युवा खिलाड़ी के सम्मान में वह पहुंचे है वह भी जाट बिरादरी से है। उनके इस कथन पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाई। उन्होंने कहा कि झज्जर का डीघल गांव वह गांव है जहां से देश के बड़े-बड़े उद्योगपति यहां से फाईनेंस लेते है। वह उन उद्योगपतियों का नाम तो उजागर नहीं करेंगे,लेकिन कड़वी सच्चाई यहीं है कि यहां के लोगों ने देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फाईनेंस किया है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षत्रीय होना उनके लिए गर्व की बात है,लेकिन क्षत्रीय होने के साथ-साथ सभी को साथ लेकर चलना उनके लिए और ज्यादा गर्व की बात है। वह चाहते है कि खिलाड़ी चाहे किसी भी जाती को हो वह आगे बढ़े और अपनी खेल की प्रतिभा के बलबूते पर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैडल लोकर देश की झोली में डाले।
33
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 07, 2025 04:52:04
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के खैर क्षेत्र में ड्यूटी पर लगे शिक्षामित्र की मौत को लेकर राजनीति तेज़ हो गई है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज मृतक शिक्षामित्र भूरे खां के परिजनों से मिलने पहुंचे और सरकार से मुआवज़े व नौकरी की मांग की खैर के ग्राम राजपुर में पहुंचकर अजय राय ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। भूरे खां ग्राम केसरीपुर में शिक्षामित्र के रूप में तैनात थे और बीएलओ को कार्य में सहयोग कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि अत्यधिक कार्यदबाव के चलते उन्हें हार्ट अटैक आया और मौत के बाद भी विभाग द्वारा कोई सहायता नहीं दी गई। अजय राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीएलओ पर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है, जिससे लगातार मौतें हो रही हैं। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस इन परिवारों की आवाज बुलंद करेगी। इस मौके पर प्रतिमा सिंह, पूर्व विधायक विवेक बंसल, जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह और अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे
43
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 07, 2025 04:51:35
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में शुरू हो रहे संसद के प्रतियोगिता में 64,000 से अधिक युवा ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर जनपद में सांसद खेल प्रतियोगिता कराने पर काम कर रही है। सांसद मुकेश राजपूत बोले जहां बच्चों के हाथों में पत्थर हुआ करते थे अब उनके हाथों में गेंद होती है। सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। आज से शुरू होगी सांसद खेल प्रतियोगिता स्वर्गीय ब्रह्मपुत्र द्विवेदी स्टेडियम में। फर्रुखाबाद में सांसद खेल प्रतियोगिता का आज से भव्य आगाज किया जाएगा। यह आयोजन जिले के 64,000 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जो इस पहल की सफलता का संकेत है। सरकार का उद्देश्य है कि हर जनपद में ऐसी प्रतियोगिताएं कराई जाएं ताकि युवा खेलों की ओर आकर्षित हों और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। जहां पहले बच्चों के हाथों में पत्थर हुआ करते थे, वहां अब उनकी हथेली में गेंद होगी। यह बदलाव खेलों के माध्यम से युवाओं के सकारात्मक विकास का संकेत है। फर्रुखाबाद में सांसद खेल प्रतियोगिता युवाओं को अवसर देगी कि वे अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें और प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएं। सरकार इस पहल के जरिए खेलों को बढ़ावा देने का संकल्प ले रही है ताकि हमारे युवा स्वस्थ, सामाजिक और समृद्ध बनें। स्वर्गीय ब्रह्मपुत्र द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का शुभारंभ आज होगा, जिसमें जिले भर के खेल प्रेमी जुटेंगे।
36
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 07, 2025 04:50:35
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर में सिम बंद होने के नाम पर कॉल आते ही लोग सावधान, क्योंकि साइबर अपराधियों ने अपना ठगी का नया तरीका अपना कर लोगों के खाते से रुपए उड़ा रहे हैं; देखें क्या पूरा मामला इस रिपोर्ट में। साइबर अपराध को रोकने को लेकर सरकार की ओर से एक से बढ़कर एक नई तकनीकी अपनाई जा रही है, राज्य की पुलिस अलग-अलग ऐप के माध्यम से साइबर अपराधियों को पकड़ने को लेकर काम कर रही है, लेकिन साइबर अपराधी हर दिन अलग-अलग तरीका हथकंडा अपना रहे हैं। इन दोनों साइबर अपराधी सिम कार्ड कंपनी का अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, लोगों को कॉल कर मोबाइल धारक को अलग-अलग प्रकार के कागजात जमा करने की बात कर रहे हैं; अगर वह ऐसा नहीं करते तो उनका नंबर बंद कर देने की बात कही जा रही है, उसके बाद अधिकारी जानकारी और सिम कार्ड बंद होने के कारण जानने के लिए एमएमएस में भेजे गए लिंक को ओपन करने की बात कर रहे हैं; लिंक ओपन के बाद उसमें कई जानकारी भरने को कहा जा रहा है; साइबर अपराधी कई जानकारी लेकर बैंक खाते से रजिस्टर नंबर को हैक कर ले रहे हैं, और खाते से रुपए निकासी की जा रही है; जमशेदपुर में दर्जनों लोगों को सिम बंद करने के नाम पर साइबर अपराधी कॉल करके ठगी का शिकार बना रहे हैं. 1— मोहम्मद इम्तियाज, पीड़ित; 2— प्रमोद कुमार शर्मा. वही साइबर अपराधियों से निपटने के लिए जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रहा है; उनका कहना है कि लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है; कुछ दिनों में कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें सिम बंद होने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है; एसपी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी लिंक को ओपन ना करें, ताकि आपका पूरा डिटेल उन तक पहुंच जाए और वे आसानी से आपके खाते से रुपए ट्रांसफर कर लेते हैं; शहर में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, और ऐसी कोई कॉल आए या लिंक आए तो आप पहले वेरिफिकेशन करें उसके बाद उसे पर कोई कार्रवाई करें; अगर किसी से गलती हो गई हो तो तत्काल स्थानीय थाना, साइबर थाना या 193 पर कॉल करके अपने अकाउंट को ब्लॉक करवा सकते हैं, ताकि तुरंत जिला साइबर पुलिस आपके खाते से निकले हुए रुपए वापस कर सके; साइबर अपराधियों से निपटने के लिए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है.
44
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Dec 07, 2025 04:48:07
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद जिले के पचोखरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एसओजी के साथ मिलकर देर रात निहाल सिंह की पुलिया के पास दो अभियुक्त इकट्ठा हुए तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा निहाल सिंह की पुलिया पर दबिश दी गयी। जहां पुलिस टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये। संदिग्ध व्यक्तियों में से एक ने पुलिस टीम को देखते ही पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में एक संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरा संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु दो टीमों के द्वारा दबिश दी जा रही है। घायल अभियुक्त के कब्जे से पिस्टल और कारतूस और चोरी का मोबाइल बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
23
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 07, 2025 04:45:58
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : सीतामाता अभयारण्य में वन संरक्षण को लेकर समिति की विशेष बैठक एंकर/इंट्रो : सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य की जाखम रेंज में पारिस्थितिकीय विकास समिति भूमणिया की विशेष बैठक आयोजित हुई। उप वन संरक्षक मृदुला सिंह के निर्देशानुसार हुई बैठक में मुख्य वन संरक्षक सुनील कुमार सिंह ने वन एवं वन्यजीव सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताई। क्षेत्रीय वन अधिकारी सोमेश्वर त्रिवेदी और वनपाल इस्माइल मोहम्मद ने संरक्षण योजनाओं तथा स्थानीय सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। समिति अध्यक्ष नंदराम ने हरी लकड़ी नहीं काटने का संकल्प दिलाया। सदस्यों ने वन संरक्षण को जनआंदोलन बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top