
BRP infotech ने e-waste पर चलाया जनजागरूकता अभियान
आज BRP Infotech Pvt. Ltd. द्वारा e-waste रिसाइकलिंग के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया गया। ऑक्सफॉर्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित इस कार्यक्रम में e-waste प्रबंधन नियम 2016 के बारे में विस्तार से बताया गया और लोगों से इसका पालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर सैंकड़ों छात्र और कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। MD विनय कुमार सिंह ने कहा कि अब हमें e-waste को गंभीरता से लेना चाहिए और स्थानीय स्क्रैप वेनडर के बजाय रिसाइकलिंग कंपनियों से सुरक्षित तरीके से रिसाइकल करवाना चाहिए।
Rise of PINEWZ in digital era, here are insights from recent Faridabad's PINEWZ workshop
In today's evolving landscape, media is reinventing itself, with people rapidly shifting from traditional orthodox media to digital platforms. At the PINEWZ workshop, participants shared unique insights with our team. Pawan Singh, Chairperson of the Y.M.C.A Media Department, stated that PINEWZ offers a new direction and perspective that meets the demands of modern media. Emerging journalists also noted that PINEWZ is essential for adapting to the changing times.
नए पत्रकारों ने क्यों कहा- PINEWZ बदलते वक्त की जरुरत है, सुनिए
इस बदलते वक्त में मीडिया Re-invent हो रहा है, ऐसे में लोग बहुत तेजी से परांपरागत मीडिया यानी Orthodox Media से डिजिटल मीडिया पर शिफ्ट हो रहे हैं। PINEWZ वर्कशॉप में आए प्रतिभागियों से जब हमारी टीम ने बात कि तो जो उन्हें पता चला वह वास्तव में अलग है। Y.M.C.A Media Department के चेयरपर्सन पवन सिंह ने PINEWZ के बारे में बताया कि यह एक नई दिशा व दृष्टिकोण को पेश कर रहा है जो आधुनिक मीडिया की आवश्यकताओं के अनुरूप है। साथ ही नए पत्रकारों का कहना है कि PINEWZ बदलते वक्त की जरुरत है।
''अमित शाह आप पीएम नहीं बन पाएंगे''- CM Kejriwal
आज सोशल मीडिया पर दिल्ली के CM Arvind Kejriwal द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने अमित शाह को कहा कि आप पीएम नहीं बन पाएंगे। Credit: @ArvindKejriwal (Twitter/X)
''अमित शाह दिल्लीवालों और पंजाबियों को पाकिस्तानी कह रहे हैं''- CM Kejriwal
देश में चुनावी जंग लगातार जारी है। जहां बड़े-बड़े दिग्गज एक दूसरे पर बयानबाजी और तंज कसने में लगे हुए है। वहीं दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कल दिल्ली पहुंचकर अमित शाह ने दिल्लीवालों और पंजाबियों को पाकिस्तानी कहा है। इस तरह का अहंकार बिल्कुल ठीक नहीं है। Credit: @ArvindKejriwal (Twitter/X)