BRP infotech ने e-waste पर चलाया जनजागरूकता अभियान
आज BRP Infotech Pvt. Ltd. द्वारा e-waste रिसाइकलिंग के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया गया। ऑक्सफॉर्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित इस कार्यक्रम में e-waste प्रबंधन नियम 2016 के बारे में विस्तार से बताया गया और लोगों से इसका पालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर सैंकड़ों छात्र और कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। MD विनय कुमार सिंह ने कहा कि अब हमें e-waste को गंभीरता से लेना चाहिए और स्थानीय स्क्रैप वेनडर के बजाय रिसाइकलिंग कंपनियों से सुरक्षित तरीके से रिसाइकल करवाना चाहिए।
Rise of PINEWZ in digital era, here are insights from recent Faridabad's PINEWZ workshop
In today's evolving landscape, media is reinventing itself, with people rapidly shifting from traditional orthodox media to digital platforms. At the PINEWZ workshop, participants shared unique insights with our team. Pawan Singh, Chairperson of the Y.M.C.A Media Department, stated that PINEWZ offers a new direction and perspective that meets the demands of modern media. Emerging journalists also noted that PINEWZ is essential for adapting to the changing times.
नए पत्रकारों ने क्यों कहा- PINEWZ बदलते वक्त की जरुरत है, सुनिए
इस बदलते वक्त में मीडिया Re-invent हो रहा है, ऐसे में लोग बहुत तेजी से परांपरागत मीडिया यानी Orthodox Media से डिजिटल मीडिया पर शिफ्ट हो रहे हैं। PINEWZ वर्कशॉप में आए प्रतिभागियों से जब हमारी टीम ने बात कि तो जो उन्हें पता चला वह वास्तव में अलग है। Y.M.C.A Media Department के चेयरपर्सन पवन सिंह ने PINEWZ के बारे में बताया कि यह एक नई दिशा व दृष्टिकोण को पेश कर रहा है जो आधुनिक मीडिया की आवश्यकताओं के अनुरूप है। साथ ही नए पत्रकारों का कहना है कि PINEWZ बदलते वक्त की जरुरत है।
''अमित शाह आप पीएम नहीं बन पाएंगे''- CM Kejriwal
आज सोशल मीडिया पर दिल्ली के CM Arvind Kejriwal द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने अमित शाह को कहा कि आप पीएम नहीं बन पाएंगे। Credit: @ArvindKejriwal (Twitter/X)
''अमित शाह दिल्लीवालों और पंजाबियों को पाकिस्तानी कह रहे हैं''- CM Kejriwal
देश में चुनावी जंग लगातार जारी है। जहां बड़े-बड़े दिग्गज एक दूसरे पर बयानबाजी और तंज कसने में लगे हुए है। वहीं दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कल दिल्ली पहुंचकर अमित शाह ने दिल्लीवालों और पंजाबियों को पाकिस्तानी कहा है। इस तरह का अहंकार बिल्कुल ठीक नहीं है। Credit: @ArvindKejriwal (Twitter/X)
Inspiring Scene at MP Polls: 81-Year-Old Casts Vote on Wheelchair
During the 4th phase of the Lok Sabha elections, an 81-year-old senior citizen arrived at the polling booth on a wheelchair, determined to exercise their democratic right. Coincidentally, Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Yadav also reached the same polling station with his family to cast their votes. Witnessing the elderly voter, CM Mohan Yadav assisted the old men by ensuring that they could cast their vote comfortably.
Historic moment for J&K as voting polls after 1987
For the first time since 1987 elections are being held in Jammu and Kashmir, with voting underway in the Srinagar parliamentary constituency on Monday. Long queues of voters were witnessed at several polling stations including in the old city area of Srinagar. Authorities have made security arrangements to ensure a fear and free voting environment.
Lok Sabha Chunav: मालदा में तीसरे चरण का मतदान जारी, जानिए अपडेट्स
आज लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान जारी है। जहां मालदा दक्षिण मानिकचक एल्का में सुबह सात बजे से ही मतदान करने के लिए मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे हुए थे। पूरे मालदा जिले में केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा के साथ मानिकचक टाउन लाइब्रेरी बूथ संख्या 49/119 पर मतदान चल रहा है।
जामनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग को लेकर बना रहा शांतिपूर्ण माहौल
जामनगर लोकसभा सीट पर आज सुबह से ही शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। वहीं मतदान केंद्र पर जामनगर शहर के बीजेपी विधायक दिव्येश अकबरी ने शहर के म्यूनिसिपल हाई स्कूल में बनी बूथ पर पहुंचकर वोटिंग की। साथ ही उन्होंने सभी मतदाता से मतदान पर्व को सफल बनाने की अपील भी की।
10 हजार किमी. दूर से भारत आई युवती ने किया मतदान
खगाड़िया में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जहां एक युवती ने मतदान को लेकर अलग ही जोश दिखाया है। आपको बता दें युवती 10 हजार किमी. दूर यानी इंग्लैंड से भारत आई केवल मतदान करने के लिए। जिसके लिए युवती तेजस्वनी अपने पूरे परिवार संग खगाड़िया के मतदान केंद्र पर पहुंची। साथ ही युवती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा सभी वोटरों से घर छोड़कर वोट देने की अपील है। जब हम इतनी दूर से आ सकते हैं तो आप अपना घर छोड़कर बूथ पर पहुंचकर वोट क्यों नहीं ले सकते।
वोट डालने के बाद अमित शाह मंदिर दर्शन करने पहुंचे कामेश्वर
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज देशभर में मतदान जारी है। जहां केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह ने वोट डालने के बाद नारणपुरा स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, साथ ही मंदिर के दर्शन करने के बाद उन्होंने पूजा-अर्चना भी की। Credit- @AmitShah (Twitter/X)
अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने डाला अपना वोट
देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए कतार में खड़े हैं। अमित शाह गांधीनगर सीट से उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस ने पार्टी सचिव सोनल पटेल को गांधीनगर से मैदान में उतारा है। इसके अलावा अमित शाह ने लोगों से कहा कि मेरा देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें।
चुनाव के तीसरे चरण में PM Modi ने किया मतदान
आज देशभर में 93 सीटों पर लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण में मतदान जारी है। जहां अहमादाबाद के रनीप में मतदान केंद्र पर PM Modi ने मतदान किया। वोट डालने के बाद PM Modi ने वहां मौजूद मतदाताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हिस्सा लेने वाले सभी लोग अभिनन्दन के अधिकारी हैं। मेरा सभी से आग्रह है कि आज देश में जहां-जहां भी मतदान है, भारी मात्रा में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव स्वरूप मनाए। Credit- @BJP4India (Twitter/X)
फर्रूखाबाद के मेरापुर थानेदार की दबंगई का ऑडियो हुआ वायरल
फर्रूखाबाद के मेरापुर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष नवीन कुमार का चौकीदार को धमकाते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में SHO नवीन कुमार चौकीदार शेषबाबू को बर्तन न धुलने को लेकर धमकी दे रहे है। जहां इस मामले में पीड़ित चौकीदार शेषबाबू ने SP को लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि थानेदार नवीन कुमार उनके साथ काफी समय से बर्तन धुलाने व अन्य कार्य करवा कर मेरा शोषण कर रहे हैं और मना करने पर चौकीदार पद से हटाने व झूठी कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।
शिवसेना यूबीटी नेता को लेने पहुंचा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर क्रैश होने का घटना सामने आई है। आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर में सुषमा अंधारे तब तक बैठी नहीं थी, उनके बैठने से पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जहां इस पूरा घटना का वीडियो लोगों द्वारा कैद किया गया। वहीं इस घटना में पायलट की बचने की बात भी सामने आ रही है। सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर पुणे में क्रैश हुआ। शिवसेना नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि, “मैं ठीक हूं, मेरे साथ कैप्टन और असिस्टेंट तथा मेरा छोटा भाई विशाल गुप्ते भी ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है।”
नमाज पढ़ते वक्त शख्स की मौत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नमाज पढ़ रहा व्यक्ति अचानक गिर पड़ा। आपको बता दें कि यूपी के गाजियाबाद में नमाज पढ़ते समय व्यक्ति की अचानक जान चली गई। फिलहाल जान जाने के कारण पता नहीं चला है।
क्या तेजस्वी की पार्टी का प्रचार कर रहे हैं पीएम मोदी?
Bihar के पूर्व Deputy CM Tejashwi Yadav ने एक चुनावी सभा में PM Modi के किए वादों को Bluetooth Speaker के माध्यम से मौजूद जनता को रिकॉर्डिंग सुनाई। जिसके जरिए तेजस्वी यादव ने PM Modi पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए तथा जनता का ध्यान भटकाया है। सार्वजनिक जीवन में इतने बड़े पद पर रहकर इतना झूठ नहीं बोलना चाहिए। इसलिए वही बोलो जो कर सको… Credit- @yadavtejashwi and @RJDforIndia