Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206001

इटावा के सैफई में डॉक्टरों की पिटाई, सब्जी विक्रेता CCTV में कैद

ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 09, 2025 07:01:39
Etawah, Uttar Pradesh
इटावा के सैफई में डाक्टरों की गुंडई की तस्वीर सामने आई है जहां पर डाक्टरों ने एक सब्जी विक्रेता को जमकर पीटा है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया आरोप है सब्जी विक्रेता ने 40 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर को 20 रुपए के हिसाब से नहीं दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इटावा जनपद के थाना सैफई इलाके के अमरसीपुर मोड़ पर सब्जी विक्रेता नेम सिंह जो को सब्जी बेचने का कार्य कर रहे थे तभी सैफई आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय के डॉक्टर सब्जी खरीदने पहुंचे आरोप है कि डाक्टरों के द्वारा टमाटर का रेट सब्जी विक्रेता से पूछा तो 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बताया लेकिन डॉक्टर ने 20 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मांगा लेकिन दुकानदार ने मना कर दिया जिसके बाद डॉक्टरों ने बद्तमीजी शुरू कर दी जिसके चलते सब्जी विक्रेता पास के ही किराने की दुकान में घुस गया लेकिन डॉक्टर नहीं माने और दुकान के अंदर से खींचकर जमकर सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट शुरू कर दी । इस पूरे मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRajat Vohra
Oct 09, 2025 09:49:22
Jammu, :जम्मू-कश्मीर में पीडीपी द्वारा पेश किए जाने वाले ‘एंटी बुलडोज़र बिल’ को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। जहां पीडीपी इसे भाजपा की बुलडोज़र नीति के खिलाफ एक “कानूनी जवाब” बता रही है, वहीं भाजपा इस बिल को लैंड जिहादियों और आतंकियों को संरक्षण देने वाला करार दे रही है। पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने घोषणा की है कि आगामी विधानसभा सत्र में पार्टी “जम्मू-कश्मीर भूमि अधिकार एवं नियमितीकरण विधेयक, 2025” पेश करेगी। पीडीपी ने इसे ‘एंटी बुलडोज़र बिल’ नाम दिया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा 2014 के बाद से अपने विरोधियों और एक विशेष समुदाय के खिलाफ बुलडोज़र कार्रवाई चला रही है। यह बिल पिछले 30 साल से ज़मीन पर कब्ज़ा कर रह रहे लोगों को कानूनी सुरक्षा देने और बेदखली से बचाने के उद्देश्य से लाया जा रहा है。 पीडीपी प्रवक्ता एडवोकेट आदित्य गुप्ता ने ज़ी मीडिया से कहा कि भाजपा बुलडोज़र कार्रवाई का इस्तेमाल अपने विरोधियों को निशाना बनाने के लिए करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने एक साल में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया और अब वह भाजपा की “ए टीम” की तरह काम कर रही है。 वहीं भाजपा नेताओं ने इस बिल का कड़ा विरोध किया है। बाहु विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि महबूबा मुफ़्ती की सोच हमेशा से “प्रो-मिलिटेंट” रही है और यह बिल अपराधियों को बचाने की कोशिश है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधानसभा में यह बिल कभी पास नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि पीडीपी ‘एंटी बुलडोज़र’ शब्द का इस्तेमाल कर कश्मीर के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी यह नहीं कहा कि वह बुलडोज़र एक्शन करेगी, लेकिन अगर यह कार्रवाई लैंड जिहादियों, ड्रग पेडलर्स और आतंकियों के मददगारों पर होती है, तो पीडीपी को क्यों आपत्ति है? उन्होंने कहा कि पीडीपी अवैध होटल तोड़ने की बात करती है लेकिन गरीब जनता के हक की बात नहीं करती, जिसकी पैरवी केंद्र सरकार, भाजपा और उपराज्यपाल प्रशासन कर रहा है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 09, 2025 09:48:23
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 09, 2025 09:48:06
Delhi, Delhi:देशभर में करवा चौथ का पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। करवा चौथ से एक दिन पहले सुहागिन महिलाएं मार्केट जाती हैं और मेहंदी लगवाती है। पश्चिमी जिला की तिलकनगर मार्किट में आज मेहंदी लगाने के लिए सुहागिन महिलाएं मार्किट पहुंची और मेहंदी लगवाते हुए उन्होंने बताया कि सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं और इस व्रत में सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। शाम को महिलाएँ सोलह श्रृंगार कर चाँद को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करती हैं। मेहंदी लगवाने आई डॉक्टर विशाखा ने बताया कि उसकी शादी को छह महीने हुए है और उसका पहला करवा चौथ का त्यौहार है मेहंदी लगवाने आई है और बहुत ही उत्साहित है। महिलाओं के लिए मेहंदी चूड़ियाँ सुहाग का सामान जरूरी है। पश्चिमी इलाके में पंजाबी लोग हैं तो इस त्यौहार को बड़े धूमधाम और उत्साह से मनाया जाता है। करवा चौथ पर पारंपरिक कथा सुनने और सुनाने की परंपरा भी है। कथा के अनुसार, साहूकार की बेटी ने अपने भाइयों के धोखे में आकर चाँद निकलने से पहले ही व्रत तोड़ दिया था, जिसके कारण उसके पति की मृत्यु हो गई। लेकिन बाद में उसने पूरे विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत कर पति को पुनः जीवनदान दिलाया। तभी से यह व्रत पति की दीर्घायु से जुड़ा हुआ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत सच्ची आस्था और निष्ठा से रखने पर दांपत्य जीवन सुखमय होता है और पति को लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 09, 2025 09:47:37
Jhajjar, Haryana:झज्जर अनाज मंडी में उस समय माहौल गरमा गया, जब फसल खरीद की समीक्षा करने पहुंचे जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेताओं को आढ़तियों और किसानों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। गुस्साए आढ़तियों ने जेजेपी नेताओं को घेर लिया और भाजपा के साथ सत्ता में रहकर किसानों के हितों की अनदेखी करने के आरोप लगाए। मंडी में उपस्थित आढ़तियों ने कहा कि जो जेजेपी नेता पहले भाजपा को किसान विरोधी बताते थे, वही सरकार में शामिल होकर मौन साधे रहे और मलाई खाते रहे। किसानों और आढ़तियों ने जेजेपी कार्यकर्ताओं के मंडी में प्रदर्शन को “घड़ियाली आंसुओं” का ड्रामा बताया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने तीखा सवाल उठाया — जब दिल्ली बॉर्डर पर किसान सड़कों पर ठिठुर रहे थे, तब जेजेपी नेताओं की आवाज़ क्यों नहीं उठी? किसानों का आरोप था कि जेजेपी ने केवल सत्ता के सुख के लिए भाजपा का साथ निभाया और अब चुनावी मौसम में सहानुभूति दिखाने मंडियों में आ रहे हैं। कई आढ़तियों ने स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को 36 बिरादरी का असल नेता बताते हुए कहा कि जेजेपी नेताओं का अब उस विरासत से कोई वास्ता नहीं है। चौटाला साहब का भट्ठा बिठाने वाले अब किसानों का भट्ठा बैठाने में लगे हैं, एक आढ़ती ने कहा। विरोध कर रहे आढ़तियों ने चेतावनी दी कि यदि जेजेपी कार्यकर्ता मंडियों में इसी तरह आने लगे तो कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। उन्होंने कहा कि किसानों की भावनाओं के साथ खेलने की अब इजाज़त नहीं दी जाएगी। इस बीच जेजेपी कार्यकर्ता मंडी में प्रदर्शन करते रहे और भाजपा पर किसानों के साथ धोखा करने के आरोप लगाए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इस प्रदर्शन को केवल दिखावा बताया और कहा कि जेजेपी अब जनता की नजरों से गिर चुकी है। उधर मंडी के आढ़तियों के विरोध के बावजूद जेजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष संजय दलाल की अध्यक्षता में यहां मंडी में प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा के किसानों को बर्बाद करने पर तुली है और उनकी फसल को खरीदने की बजाय उन्हें खून के आंसू रूला रहा है। जिला अध्यक्ष संजय दलाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा भाजपा सरकार ने किसानों का झज्जर अनाज मंडी में एक भी दाना नहीं खरीदा, सरकार ने किसानों के साथ एक भद्दा मजाक बना के रख दिया। वहीं जेजेपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया और मीडिया से रूबरू होते हुए जिला अध्यक्ष ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान का पलटवार किया जिसमें दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेपी और इनेलो पार्टी को एक गैंग पार्टी बोला है। जिला अध्यक्ष ने कहा क्या बापू बेटा झज्जर अनाज मंडी में किसानों की खराब फसल का जायजा लेने आए कोई भी आया हो पार्टी से साथ में ये भी कहा आज जेजेपी पार्टी के कार्यकर्ता झज्जननाथ मंडी में पहुंचे हैं कल हो सकता है कांग्रेस के नेता भी यहां आ जाए शायद दीपेंद्र हुड्डा या भूपेंद्र हुड्डा भी यहां आ जाए हमारे सीख लेकर।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Oct 09, 2025 09:47:17
Bhiwani, Haryana:बाइट : नवनियुक्त पटवारी जिला प्रधान सुनील नवनियुक्त पटवारियों को वादे करके भूली सरकार ! कामकाज छोड़ आज प्रदेश भर में जिला स्तर पर दिया सांकेतिक धरना पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले दिया धरना नवनियुक्त पटवारियों को ना नियुक्ति मिली ना सेलरी, ना ही ट्रेनिंग पीरियड घटा पटवारी बोले 10 महिनों से सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया 6, 7 व 8 अक्टूबर को काली पट्टी बांध कर काम किया, आज सांकेतिक धरना है जल्द मांग नहीं मानी तो काली दिवाली मना कर फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा धरना देकर रोष जता रहे नवनियुक्त पटवारी बोले अक्टूबर तक ट्रेनिंग पूरी होकर स्टेशन मिलने थे पर अभी तक ना ट्रेनिंग शुरू हुई और ना ही सेलरी कई पटवारी दुसरी नौकरी छोड़कर पटवारी नियुक्त हुए थे सेलरी ना मिलने से ना घर चलता ना लोन की किस्तें चुकाता हो रही हक अधिकार, मंत्री व CM सिर्फ आश्वासन देते हैं, समाधान कोई नहीं कर रहा सरकार सुनवायी करे, नहीं तो बड़ा आंदोलन करेंगे नवनियुक्त पटवारियों ने आज पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर धरने देकर रोष जताया। नवनियुक्त पटवारियों का आरोप है कि सरकार ने उन्हें ट्रेनिंग पीरियड घटाने, ट्रेनिंग से ही सेलरी शुरू करने का जो वादा किया था वो भूल गई है। जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की तो वो काली दिवाली मना कर बड़ा आंदोलन करेंगे। भिवानी लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते ये नवनियुक्त पटवारी हैं। हरियाणा में पिछले साल करीब 2100 पटवारियों की भर्ती हुई थी। जिनमें से 130 पटवारी भिवानी में हैं। इनका कहना है कि नियुक्ति के समय सरकार ने वादा किया था कि इनका ट्रेनिंग पीरियड डेढ़ साल से घटा कर एक साल किया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी सैलरी शुरू होगी। अब पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले ये आज हर जिला में सांकेतिक धरना पर हैं। नवनियुक्त पटवारियों का आरोप है कि आज तक ना तो इनकी ट्रेनिंग शुरू हुई और ना ही सेलरी। जबकी अब तक ट्रेनिंग पूरी हो जानी थी और स्टेशन मिल जाने चाहिए थे। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि सरकार ने नवनियुक्त पटवारियों से किया एक भी वाद पूरा नहीं किया। यही हाल रहा तो सभी नए व पूराने पटवारी काली दिवाली मना कर बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं नवनियुक्त पटवारी ने कहा कि ज़्यादातर पटवारी दुसरी नौकरी छोड़ कर पटवारी भर्ती हुए हैं। ऐसे में ना ट्रेनिंग होने व ना सैलरी मिलने से वो पहली नौकरी पर लिए लोन की किस्तें नहीं चुका पा रहे। घर नहीं चला पा रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी, मंत्री या सीएम से मिलते हैं तो केवल आश्वासन मिलता है, समाधान कोई नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे। हरियाणा में बीते साल दो हजार से ज़्यादा सरकारी नौकरी, वो भी पटवारी की, पाकर इन पटवारियों व उनके घर वालो ने बड़े सपने संजोए होंगे। पर नौकरी मिली पर सेलरी नहीं। जिसके चलते अरमान व सपने अधूरे हैं। ऐसे में देखना होगा कि सरकार इनकी सुनवाई कब करेगी.
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Oct 09, 2025 09:47:02
Bhiwani, Haryana:बाईट : सीएमओ डॉ रघुवीर शांडिल्य भिवानी भिवानी सीएमओ ने किया नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले एक माह की बायोमेट्रिक हाजिरी जांच कर, काटा जाएगा वेतन-सीएमओ गैर हाजिर अधिकारी व कर्मचारियों को थमाया नोटिस अनियमितताओं को दुरुस्त करें,नहीं तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई:सीएमओ भिवानी, सिविल सर्जन भिवानी डॉ रघुवीर शांडिल्य ने चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।कई अनियमितताएं निरीक्षण के दौरान मिली,जिसके चलते उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया है,एक जांच कमेटी का गठन किया गया है,खामियां पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा अनुपस्थित अधिकारियों ,कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।यह बात सीएमओ भिवानी ने कही। उन्होंने बताया कि सरकार के नीति है कि सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर आए समय पर जाएं तथा अपना कार्य निष्ठा पूर्ण करें।इसी कड़ी में आज अस्पताल में दौरा किया गया, जहां कई खामियां मिली।उन्होंने कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों- कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस दिया गया है तथा प्रधान चिकित्सा अधिकारी को लिखा गया, कुछ कर्मचारी है आदतन लापरवाह नहीं है इसलिए उनकी बायोमैट्रिक अटेंडेंस जांची जाएगी तथा एक दिन का वेतन काटा जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि हैंडिकैप्ड डिपार्टमेंट में डॉक्टर समय पर नहीं आते इसलिए उनको डिस्प्ले करवाया गया है कि फला डॉ आंख कान नाक का है यदि ये समय पर नहीं आते तो उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। दूसरा कैजुअली में इवनिंग और नाइट शिफ्ट में डॉक्टर राउंड नहीं करते !यह कमी पाई गई है ,उन्होंने बताया कि कैजुअल्टी में 12 बेड होने के कारण एक ही बेड पर दो से तीन पेशेंट बैठे थे ,26 मरीज स्टेबल है ,उन्हें शिफ्ट नहीं किया गया। पिछले चार अक्टूबर से जो डॉक्टर इवनिंग नाइट शिफ्ट में राउंड नहीं किया, उनको भी नोटिस दिया गया है। खामियों को लिखित में पीएमओ से अवगत करवाया गया है उन्होंने कहा कि एक दो सप्ताह में फिर से चेक किया जाएगा की कमियों को दुरुस्त करवाया गया है या नहीं ताकि आमजन को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। सिविल सर्जन ने बताया कि पब्लिक हेल्थ का अस्पताल में साफ सफाई का कार्य चल रहा है, सीलन व प्लंबरिंग का कार्य ठीक नहीं होते हुए एक कमेटी का गठन किया गया है जो काम की जांच करेगी यह लिखित में आदेश दे दिए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल शहर के बीच में पड़ता है, इसलिए पार्किंग की सुविधा को देखते हुए आमजन अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग कर देते हैं। इसके लिए चार सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए हैं, ताकि मरीज के अभिभावक ही वहां पर कर सकें ,यह सिक्योरिटी गार्ड उनकी जांच करेंगे। अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कर्तव्य के प्रति अगरसर करने, सरकारी नियमोँ की अनुपालना करवाने तथा आमजन को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से सिविल सर्जन डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य खुद सरकारी नियमों की अनुपालना करते नजर आए!साथ ही नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त भी नजर आए
0
comment0
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Oct 09, 2025 09:46:41
Latur, Maharashtra:AC :- औसा तालुक्यातील किल्लारी येथील श्रेया शंकर शिंदे… हिला IAS व्हायचं आहे, मोठा अधिकारी बनायचं आहे… आणि आपल्या आई-वडिलांचं आयुष्य बदलायचं आहे. पण या अतिवृष्टीनं आणि पुरानं तिची शेती अक्षरशः मातीसकट वाहून नेली... आणि तिचं आयुष्य जणू त्या पाण्यातच वाहून गेलं. तेरणा नदीनं पात्र सोडलं, आणि त्या पाण्यात तिचं सगळं स्वप्नही वाहून गेलं. आता श्रेयासमोर प्रश्न उभा टाकला आहे पुढे शिकायचं कसं ? आणि ‘मला अजून शिकायचंय, मोठं व्हायचंय’ हे वडिलांना सांगायचं कसं ?...\n\nहि आहे औसा तालुक्यातील किल्लारी येथील श्रेया शंकर शिंदे… भूकंपानं विद्ध झालेल्या या मातीत जन्मली, पण स्वप्न मात्र आभाळाएवढं. IAS बनायाचं, देशासाठी काहीतरी करायचं… आणि आपल्या आई-वडिलांचं आयुष्य बदलायचं — हेच तिचं ध्येय. कायम हातात पुस्तकं, डोळ्यांत स्वप्नं, आणि मनात प्रचंड जिद्द… की एक दिवस तिच्या घराचं नाव उजळेल. पण या वर्षीचा पाऊस आणि निर्माण झालेली पूरस्थिती तिच्या आयुष्यात कहर घेऊन आली. तेरणा नदीनं पात्र सोडलं, आणि पुराचं पाणी थेट तिच्या शेतात शिरलं.\n\nती दोन एकर शेती — जी तिच्या शिक्षणाचा आधार होती — ती मातीसकट वाहून गेली.\n\nआता शेतात उरलं आहे फक्त ओलं चिखल, आणि काही मोडकी स्वप्नं… श्रेयाला एकच गोष्ट सतत सतावत आहे ति म्हणजे मला अजून शिकायचंय, मोठा अधिकारी व्हायचंय… पण हे घरी कसं सांगायचं ? करण शेतातलं सगळं वाहून गेले हाता तोंडाशी आलेला घास गेलाय त्यामुळे आर्थिक गणित तिचं कोलमडलं आहे.\n\nबाईट :- श्रेया शिंदे\n\nआणि स्वप्न अधुरं राहू नये म्हणून…\n\nआता समाजानं, दानशूर व्यक्तींनी आणि प्रशासनानंही तिच्या पाठीशी उभं राहायला हवं.\nकारण ही फक्त एका शेतकऱ्याच्या लेकीची गोष्ट नाही…ही त्या प्रत्येक शेतकऱ्याच्या स्वप्नाची गोष्ट आहे, ज्यांना वाटतं. माझं लेकरू मोठं व्हावं...या मातीत फक्त पिकं उगवत नाहीत… तर जिथं प्रत्येक चिखलात एक IAS दडलेला आहे.....
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 09:39:25
1
comment0
Report
Oct 09, 2025 09:38:55
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top