इटावा महोत्सव में सारेगामापा की फाइनलिस्ट स्नेहा भट्टाचार्य की आवाज ने लोगों को मदहोश किया। पंडाल में मौजूद लोग झूमने पर मजबूर हो गए। रविवार की रात महोत्सव के शुभारंभ पर महोत्सव पंडाल में लाइव म्यूजिकल एंटरटेनमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महोत्सव के आगाज पर पहली शाम बालीवुड गीत, संगीत एवं ग्रुप डांस से सराबोर नजर आई। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इटावा महोत्सव प्रदर्शनी का रंगारंग शुभारंभ
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पल्स पोलियो अभियान को लेकर घर- घर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों को पोलियो खुराक दिया। परसपुर सीएचसी के बरवन पुरवा 268 और गलिबहा में 232 बच्चों को गुरुवार को पोलियो ड्राप पिलाया गया। स्वास्थ्य कर्मी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि परसपुर ब्लाक क्षेत्र के 5838 बच्चों को डोर टू डोर पहुंचकर पोलियो खुराक दिया गया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार के बाद 16 दिसम्बर को छूटे हुए बच्चों की खोज कर सघनता से उन्हें पोलियो खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य टीम में सीमा, अलका, मीना, शिव किशोर पाण्डेय शामिल रहे।
शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में बाहरी कंपनियों ने हिस्सा लिया और बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार लिया। इस आयोजन का मकसद शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना था। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर पाया।
परसपुर के किसानों को गेहूं की सिंचाई के लिए सरयू नहर का पानी नहीं मिल पा रहा है। किसान पवन ने बताया कि नहर चालू होने के दो साल बाद भी धनई पट्टी माइनर के किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ। किसान देवनाथ ने कहा कि नहर सुविधा केवल कागजों पर है और हकीकत में किसानों के लिए यह बेकार साबित हो रही है। किसान जग्गू ने जानकारी दी कि इस सरयू नहर शाखा से 19 किलोमीटर लंबी धनई पट्टी माइनर और 9 अन्य माइनर शाखाएं जुड़ी हैं।
नवाबगंज (गोंडा)वजीरगंज थाना क्षेत्र के अचलपुर दुर्गा माता मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति हुए घायल ।मिली जानकारी के अनुसार विजय चौहान निवासी संझाई थाना चितवाताल जनपद गोरखपुर व राजेंद्र यादव ग्राम अगया जिला महाराजगंज के निवासी हैं सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने पहुंचकर सीएचसी भेजकर शुरू कराया इलाज।
खंड शिक्षा अधिकारी झंझरी डाॅ समय प्रकाश पाठक के योग एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय दर्जी कुंआ की छात्राओं द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। विद्यालय की वार्डेन किरन वर्मा ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। वहीं इस अवसर पर अफजाल अहमद के द्वारा सभी शिक्षकों को योग और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया जिससे प्रत्येक विद्यालय के बच्चों को योग और प्राणायाम का सही मार्गदर्शन हो सके।
झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद वासियों से अपील की है कि बढ़ती शीतलहर और भीषण ठंड से खुद को बचाएं और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने ठंड से बचने के लिए कुछ जरूरी उपाय बताए: 1. स्थानीय रेडियो, समाचार पत्र, टीवी और मोबाइल फोन से मौसम की जानकारी लेते रहें और दूसरों को भी जानकारी दें। 2. कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल का चूल्हा या हीटर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। 3. कमरे में शुद्ध हवा के आवागमन का ध्यान रखें ताकि जहरीला धुआं जमा न हो और किसी अनहोनी से बचा जा सके।
कर्नलगंज के सरयू नदी के तट पर विशालकाय मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सरयू नदी जहां प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु स्नान और पूजा पाठ के लिए आते हैं। वहां मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी सरयू नदी में मगरमच्छ की सूचना मिलने के बाद वन विभाग अलर्ट पर था जिसके बाद दोबारा मगरमच्छ की सूचना पर वन विभाग एक बार फिर अलर्ट पर है। किसी भी तरह की अनहोनी न होने दी जाए।
खेतों में बुवाई का काम पूरा हो चुका है और अब सिंचाई का काम चल रहा है। लेकिन किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से बड़ी परेशानी हो रही है। अगर जल्द ही खाद उपलब्ध नहीं हुई, तो गेहूं और आलू की फसल बर्बाद हो सकती है। किसानों का कहना है कि उन्हें खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन फिर भी समय पर खाद नहीं मिल रही। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
संदना कस्बे में ओवरलोड ट्रकों से आए दिन हादसे हो रहे हैैं। कस्बे में ओवरलोड वाहनों से बिजली के तार टूट रहे है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
महोबा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश में परिवारों के आपसी विवाद को लेकर संचालित परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों को बिछड़ने से बचाने का काम किया गया। महिला थाना प्रभारी सुषमा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के आपसी विवाद के तीन मामलों को सुना गया है। इस दौरान दो परिवारों को मिलाने का काम किया गया। आपसी समझौते से दो परिवारों को उजड़ने से बचाया गया है। साथ एक अन्य मामले के लिए अगली तारीख दी गई।