मैनपुरी:एस. बी. आर. एल.एम पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत ई
जनपद मैनपुरी के बड़े क्रिश्चियन मैदान में प्रतिबर्ष भांति इस वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 11 दिसंबर के दिन बड़े ही हर्षौल्लास के साथ किया गया है यह टूर्नामेंट कई दिनों तक चलेगा। इस मौके पर टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए जिला अधिकारी अंजनी कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पहुंचे टूर्नामेंट के पहले दिन मैच खेलने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर बाल खेल कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
मैनपुरी: पति और पत्नी ने मिलकर किया अपने माता - पिता का उत्पीड़न
जनपद की कोतवाली क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही जन्मदाताओं का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया, अब पीड़ित वृद्ध माता-पिता न्याय पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं।
मैनपुरी:बिजली निजीकरण का विरोध हुआ शुरू
जनपद मैनपुरी में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और अपना विरोध जाहिर किया । ये सभी कर्मचारी निजीकरण का विरोध कर रहे है। इनका कहना है कि अगर ऐसा होता है तो उनकी नौकरी चली जाएगी और वो सभी बेरोजगार हो जाएंगे।
मैनपुरीः विवाहिता ने घर के गेट पर दिया धरना, ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से है निकाला
जनपद मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाला दिया। विवाहिता ने घर के बाहर गेट पर मायके पक्ष के लोगों के साथ डेरा डाला है।
मैनपुरीः वकीलों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
तहलसील अभिभाषक परिषद भोगांव के बैनर तले दर्जनोंं वकील जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। तहसील भोगांव न्यायालय में पेशकार की नियुक्ति के संबंध मे एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
मैनपुरी: भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने डीएम को सोंपा ज्ञापन
जनपद मैनपुरी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है
मैनपुरीः डीएम मैनपुरी की लोगों से अपील, दूसरों के बहकावे में आकर अपनी जान ना लें
जनपद मैनपुरी के जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि दूसरों के बहकावे में आकर अपनी जान लेने की कोशिश ना करें। खुद अपनी जान लेना भी एक अपराध है।
मैनपुरीः सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन
सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी राम जी मिश्रा और क्षेत्र अधिकारी अजय सिंह चौहान समेत तहसील के अधिकारी, कर्मचारी की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना गया।
मैनपुरी: शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र का किया गया आयोजन
जनपद मैनपुरी में शनिवार के दिन पुलिस लाइन के बहुउद्देशी हॉल में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया जिसमें 46 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। साथ ही चार जोड़ों को एक साथ रहने के लिए विदाई दी गई। एक मामले का फ़ॉलोप लिया गया।
मैनपुरी: पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी दी गई
जनपद मैनपुरी के रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार के दिन सुबह पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की ओर से यहां परेड की सलामी ली गई. जिसके बाद शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई ।
Mainpuri - पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
जनपद मैनपुरी में पोलियो मुक्त अभियान द्वितीय चरण की शुरुआत 8 दिसंबर से होने वाली है। जिसको लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई है ,जागरूकता रैली को जिला अस्पताल से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी।
मैनपुरी में करणी सेना के स्वर्गीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की पुण्यतिथि मनाई गई
मैनपुरी में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के स्वर्गीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की पहली पुण्यतिथि भावुक माहौल में मनाई गई। जिला अध्यक्ष शंकर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में करणी सेना के दर्जनों पदाधिकारी शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।