
Mainpuri - दर्जनों ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय
दर्जनों ग्रामीण जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दबंगों द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर आरसीसी कार्य का अवरोध कर रहे है।
Mainpuri - परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी को दिया शिकायती पत्र
औँछा थाना क्षेत्र के ग्राम किचौरा निवासी दर्जनों परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे,यहां हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी को एक शिकायती पत्र दिया और कार्यवाही की मांग की है।
Mainpuri - जिम में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
कोतवाली क्षेत्र के भदावर हाउस के पास एक जिम में दो पक्षों में मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, वीडियो हुआ वायरल।
Mainpuri: नाली विवाद पर परिवार के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे दर्जनों ग्रामीण
थाना कुर्रा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने ही परिवार के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नाली के मामूली विवाद को लेकर उनके परिवार के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं।
Mainpuri: पीड़ित परिवार ने SP कार्यालय में लगाई न्याय की गुहार
तहसील भोगांव क्षेत्र के निवासी एक पीड़ित परिवार ने पड़ोसी से परेशान होकर SP कार्यालय में शिकायत की। पीड़ित का आरोप है कि उनके पड़ोसी उनकी जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। परिवार न्याय की उम्मीद में प्रशासन से मदद की मांग कर रहा है।
Mainpuri: तिकोनिया पार्क में समाज सुधारक न्याय संगठन का धरना प्रदर्शन
जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क में समाज सुधारक न्याय संगठन ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए एकत्रित होकर नारेबाजी की और अधिकारियों से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
Mainpuri: नाली समस्या को लेकर महिलाओं ने DM से की शिकायत
नगला निरंजन की आधा दर्जन महिलाएं नाली की समस्या को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने अपनी परेशानियां बताते हुए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा और समस्या के समाधान की मांग की।
Mainpuri: परिवार के खिलाफ मुकदमे की मांग को लेकर SP कार्यालय पहुंचा युवक
करहल क्षेत्र के ग्राम नगला सेवाराम निवासी विमल कुमार, पुत्र रामदत्त यादव, अपने ही परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर SP कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई।
मैनपुरीः कार गैराज मालिक पर फायरिंग, पीड़ित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
थाना कोतवाली क्षेत्र में कार गैराज के मालिक पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित कार गैराज मालिक ने थाने पर तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
मैनपुरी से महाकुंभ प्रयागराज के लिए 170 होमगार्ड रवाना
जनपद मैनपुरी से महाकुंभ प्रयागराज के लिए 170 होमगार्डों का दल रवाना किया गया। अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें प्रयागराज के लिए रवाना किया।
होमगार्डों को महाकुंभ में सुरक्षा और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह दल पूरे आयोजन के दौरान अपनी सेवाएं देगा।
Mainpuri - बीएसपी ने जिला मुख्यालय पर जमकर किया प्रदर्शन
बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। जनपद मैनपुरी जिला मुख्यालय में भी ऐसे ही तस्वीर देखने को मिली है,गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर किए टिप्पणी को लेकर बीएसपी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया।
Mainpuri - दबंगों से परेशान वृद्धि पति-पत्नी पहुंचे एसपी कार्यालय
थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम बघिरुआ निवासी वृद्ध पति- पत्नी एसपी कार्यालय पहुंचे और एक प्रार्थना पत्र एसपी कार्यालय में दिया ।
Mainpuri - मासूम बच्चों को छोड़ पत्नी हुई फरार
थाना करहल क्षेत्र ग्राम गढ़िया आह्लादपुर निवासी बलराम सिंह की पत्नी तीन महापूर्व घर छोड़कर चली गई थी. पीड़ित का कहना है कि टिंकल पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी अलीपुर थाना कुर्रा का उसके घर आना-जाना लगा रहता था. और दिनांक 21.9.2024 को टिंकल उसकी पत्नी रंजू देवी को बहला फुसला कर भगा ले गया।
Mainpuri: जिले में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष चेकिंग अभियान शुरू
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से आयोजित एक बैठक के बाद उनके निर्देशों का असर दिखाई देने लगा है। इस क्रम में, सिटी की ओर से विभिन्न प्वाइंटों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं को रोकना है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
मैनपुरी : नशे में धुत्त सिपाही का वीडियो वायरल
शराब के नशे में धुत्त एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Mainpuri: भू-माफियाओं के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठा पीड़ित
जनपद के दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम नगला हिम्मत निवासी एक पीड़ित व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे के साथ भू-माफियाओं द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किए जाने के खिलाफ जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क में भूख हड़ताल पर बैठ गया है।
Mainpuri: दबंगों द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
भोगांव तहसील के ग्राम बीलो के दर्जनों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एक शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि उनके गांव की ग्राम समाज की जमीन पर पड़ोसी गांव के दबंग कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि इस जमीन को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कार्रवाई की अपील की है।
Mainpuri- जिला सत्र न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया
जनपद मैनपुरी जिला सत्र न्यायालय में 14 दिसंबर 2024 को "न्याय चला निर्धन से मिलने" जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैनपुरी के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला जज कमल सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण का आयोजन करते हुए लोगों में एक बेहतर संदेश देने का काम किया गया।
मैनपुरीः कोतवाली में सुनी गई जनता की समस्यायें
आज महीने के दूसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना गया और उनका निस्तारण किया गया।
मैनपुरी:एस. बी. आर. एल.एम पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत ई
जनपद मैनपुरी के बड़े क्रिश्चियन मैदान में प्रतिबर्ष भांति इस वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 11 दिसंबर के दिन बड़े ही हर्षौल्लास के साथ किया गया है यह टूर्नामेंट कई दिनों तक चलेगा। इस मौके पर टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए जिला अधिकारी अंजनी कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पहुंचे टूर्नामेंट के पहले दिन मैच खेलने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर बाल खेल कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
मैनपुरी: पति और पत्नी ने मिलकर किया अपने माता - पिता का उत्पीड़न
जनपद की कोतवाली क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही जन्मदाताओं का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया, अब पीड़ित वृद्ध माता-पिता न्याय पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं।
मैनपुरी:बिजली निजीकरण का विरोध हुआ शुरू
जनपद मैनपुरी में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और अपना विरोध जाहिर किया । ये सभी कर्मचारी निजीकरण का विरोध कर रहे है। इनका कहना है कि अगर ऐसा होता है तो उनकी नौकरी चली जाएगी और वो सभी बेरोजगार हो जाएंगे।
मैनपुरीः विवाहिता ने घर के गेट पर दिया धरना, ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से है निकाला
जनपद मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाला दिया। विवाहिता ने घर के बाहर गेट पर मायके पक्ष के लोगों के साथ डेरा डाला है।
मैनपुरीः वकीलों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
तहलसील अभिभाषक परिषद भोगांव के बैनर तले दर्जनोंं वकील जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। तहसील भोगांव न्यायालय में पेशकार की नियुक्ति के संबंध मे एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
मैनपुरी: भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने डीएम को सोंपा ज्ञापन
जनपद मैनपुरी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है
मैनपुरीः डीएम मैनपुरी की लोगों से अपील, दूसरों के बहकावे में आकर अपनी जान ना लें
जनपद मैनपुरी के जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि दूसरों के बहकावे में आकर अपनी जान लेने की कोशिश ना करें। खुद अपनी जान लेना भी एक अपराध है।