Back
Anand Kumar Dubey
Gonda271319

Gonda: नवाबगंज की कोल्हमपुर चौकी पर धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyJan 26, 2025 12:18:25
Kolhampur Bishen, Uttar Pradesh:

नवाबगंज थाना क्षेत्र की कोल्हमपुर पुलिस चौकी पर गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। चौकी परिसर को गुब्बारों और लाइटिंग से खूबसूरती से सजाया गया जिसकी क्षेत्रीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की। ध्वजारोहण के दौरान एसआई शिवप्रकाश पाठक, कांस्टेबल विकास प्रजापति, अरुण शंकर सिंह, लक्ष्मीकांत कनौजिया, और नरायनपुर प्रधान प्रतिनिधि सत्यम सिंह सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।

1
Report
Gonda271319

गोंडाः खलिहान के जमीन पर एसडीएम करा रहे नाली का निर्माण, जमीन पर चल रहा मुकदमा

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyJan 26, 2025 11:57:59
Kolhampur Bishen, Uttar Pradesh:

नवाबगंज थाना क्षेत्र के मैनपुर ग्राम पंचायत में खलिहान की भूमि पर कब्जा बेदखली का मुकदमा तहसीलदार न्यायलय तरबगंज पर चल रहा है. एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार ने खलिहान की जमीन पर नई नाली का निर्माण शुरु करा दिया। अब लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि विवादित जमीन पर एसडीएम ने कैसे निर्माण कार्य शुरू करा दिया। आरोप है कि एक महिला ने आपत्ति जताई तो उसे धमकी दी गई।

1
Report
Gonda271319

गोंडा-नवाबगंज थाना के कोल्हमपुर चौकी प्रभारी ने लोगों को पढाया यातायात नियमो का पाठ

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyJan 16, 2025 13:55:20
Mainpur, Jogapur, Uttar Pradesh:

नवाबगंज (गोंडा ) नवाबगंज थाना क्षेत्र के एत्मादपुर कटरा किशुनदासपुर मार्ग पर कोल्हमपुर चौकी प्रभारी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान ।दो पहिया वाहनों का काटा चालान, पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर लगातार यातायात नियमों का पालन करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया 11 दो पहिया वाहन का चेकिंग किया गया है ₹10000 जुर्माना वसूला गया है यातायात नियमों को दुरुस्त करने के लिए आगे भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिससे लोग हेलमेट व गाड़ी के आवश्यक कागजात साथ लेकर चलें और सुरक्षित रहें

1
Report
Gonda271319

Nawabganj - स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyDec 23, 2024 12:31:47
Mainpur, Jogapur, Uttar Pradesh:

नवाबगंज में मानसिक स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का नगर पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, भाजपा नेता बाबूलाल शास्त्री और सीएमओ गोंडा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया,वहीं सीएमओ गोंडा के जाते ही शिविर से गायब होते दिखे स्वास्थ्य कर्मी। 

1
Report
Advertisement
Gonda271319

गोंडाः नवाबगंज के टिकरी क्षेत्र में हो रही धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटाई

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyDec 18, 2024 15:25:08
Mainpur, Jogapur, Uttar Pradesh:

टिकरी रामगढ़ वन क्षेत्र का अवैध कटान जोरो पर है। क्षेत्र के लिदेहना गांव में राम सवेरे के बाग से दो आम के हरे पेड़ की परमिट बनवाकर पांच आम के हरे पेड़ और एक पेड़ अर्जुन काट कर लकड़ी माफिया उठा ले गए जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी से तो की, लेकिन वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह कार्रवाई का दावा करके मामले में लीपापोती कर गए। इस संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल संपर्क क्षेत्र से बाहर बताया।

1
Report
Gonda271319

गोंडाः नवाबगंज के मैनपुर गांव में विकास कार्यों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyDec 17, 2024 17:13:28
bishen, Uttar Pradesh:

नवाबगंज विकासखंड के मैानपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी जांच करने पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आईजीआरएस पर 88 शिकायत दर्ज होने के बाद खंड विकास अधिकारी मैनपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने एक आरसीसी सड़क की जांच की और फोटो खिंचवाकर निकल गए। जांच में जो कमियां बताई गई उसे पर भी खंड विकास अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया और यह कह कर निकल गए की कार्य सही हुआ है।

1
Report
Gonda271319

गोंडाः नवाबगंज के कोल्हामपुर विशेन गांव में फातिमा स्कूल की बस से टकराकर किसान हुआ घायल

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyDec 17, 2024 16:27:34
Mainpur, Jogapur, Uttar Pradesh:

नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हामपुर विशेन गांव में बच्चों को छोड़ने आई फातिमा स्कूल की बस से एक किसान टकराकर  गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव के किसान रमेश सिंह अपनी मोटरसाइकिल से चौराहे की तरफ जा रहे थे। उधर से आ रही स्कूल बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया घायल का इलाज अयोध्या में कराया जा रहा है। स्कूल बस को कब्जे में ले लिया गया है।

1
Report
Gonda271319

गोंडाः बल्लीपुर गांव में कृषि विभाग ने कैंप लगाकर किसानों का रजिस्ट्रेशन

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyDec 14, 2024 15:45:23
Baijalpur, Uttar Pradesh:

नवाबगंज विकासखंड के बल्लीपुर गांव में कृषि विभाग ने कैंप लगाकर किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जिससे किसानों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिले।

1
Report
Gonda271319

गोंडाः नवाबगंज में रेलवे के जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyDec 13, 2024 15:03:57
Mainpur, Jogapur, Uttar Pradesh:

नवाबगंज में रेलवे की जमीन पर एक दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को जेसीबी से ढहाया गया। कटरा शिवदयाल गंज चौराहे से अयोध्या की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान और मकान बनाने वालों के खिलाफ शुक्रवार की दोपहर में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर बस्ती एसबी सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनकापुर रणधीर मौर्या और जीआरपी मनकापुर के इंस्पेक्टर श्यामराज के नेतृत्व में अभियान चला कर अतिक्रमण को ढहाया गया। 

1
Report
Gonda271319

गोंडा-ट्राली पलटने से दीवार टूटी

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyDec 09, 2024 15:10:36
Baijalpur, Uttar Pradesh:

गोंडा के नवाबगंज इलाके में गन्ना लदी ट्राली पलटने से नवनिर्मित पानी टंकी की बाउंड्री टूटी।बताया जा रहा है कि गांव के किसान गन्ना लादकर चीनी मील तौल कराने के लिए जा रहा था , तभी गांव में बनी पानी टंकी के पास पाइप डालने के लिए खोदे गए गड्ढे ट्राली का चक्का चला गया और डिसबैलेंस होकर पलट गई, घटना में कोई चोटिल तो नहीं हुआ लेकिन नवनिर्मित पानी टंकी की बाउंड्री टूट गई है जिसकी सूचना जल निगम विभाग को दे दिया गया है

1
Report
Gonda271303

गोंडाः नवाबगंज में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyDec 06, 2024 16:01:30
Nawab Ganj Gird, Uttar Pradesh:

नवाबगंज में गन्ना लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे युवक को मामूली चोटें आई। बलरामपुर जिले के धुसवा बाजार निवासी दिलीप कुमार यादव अपने साथी जितेन्द्र चौहान के साथ शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ जा रहे थे कि नवाबगंज -अयोध्या मार्ग पर कटी तिराह रेलवे क्रासिंग के समीप सामने से आ रहा गन्ना लदा ट्राली मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। 

1
Report
Gonda271319

नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुल्लापुर से दस बाइक को चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyNov 30, 2024 09:25:08
Mainpur, Jogapur, Uttar Pradesh:

नवाबगंज गोंडा  थाना क्षेत्र के दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो चोरो को  मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , थाना अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि विजय पांडे व अमित मिश्रा को 10 मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है। 

1
Report
Gonda271303

नवाबगंज के मैनपुर गांव मे 'भ्रष्टाचार का लगा अंबार'

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyNov 29, 2024 11:53:56
Semra Shekhpur, Uttar Pradesh:

विकासखंड नवाबगंज के मैनपुर गांव में प्रधान की मनमानी के चलते गांव के लोग हैरान व परेशान है ,ग्रामीणो की शिकायत के बाद भी प्रधान व अधिकारी की मिली भगत से गांव में हर विकास कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है. आरसीसी सडक का निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, गांव में बेंच लगवाने के नाम पर लाखो का घोटाला हो गया. गांव में मनरेगा योजना में फर्जी मास्टररोल भरकर भुगतान कराया जा रहा है।

1
Report
Gonda271319

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyNov 21, 2024 08:43:10
Mainpur, Jogapur, Uttar Pradesh:

नवाबगंज थाना क्षेत्र के पर्वती गांव के उत्तर गंगा पुल के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक हरिवंशपुर गांव के रमई पुरवा मजरे का रहने वाला था। युवक की पहचान श्याम लाल चौहान (35)पुत्र कोमल चौहान के रूप में हुई है। श्याम लाल ट्रैक्टर चालक था। मंगलवार की शाम वह मोफिया गांव से बाइक से घर वापस लौट रहा था। उत्तर गंगा पुल के पास उसे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। लोग तुरंत अस्पताल लेकरर पंहुचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं।

2
Report
Gonda271003

खनन माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, कई वाहन किये सीज, मालिकों की खोजबीन जारी

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyNov 20, 2024 13:03:11
Gonda, Uttar Pradesh:

नवाबगंज थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में अवैध मिट्टी खनन कर रहे 5 ट्रैक्टर-ट्राली और एक रेपर मशीन को पुलिस ने सीज कर दिया है। क्षेत्र में धीरे-धीरे पैर पसार रहे अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर यह एक कड़ा प्रहार है। कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने कहा कि अवैध मिट्टी खनन में उपयोग किये जा रहे ट्राली-ट्रैक्टर और रेपर मशीन को सीज करने के बाद इनके मालिकों की तलाश जारी है। सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना की सूचना खनन विभाग और उपजिलाधिकारी तरबगंज को भेज दी गई है। 

2
Report
Ayodhya224133

नवाबगंज में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ी, आयुष्मान अरोग्य मंदिरों पर नदारद हैं CHO और ANM

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyNov 16, 2024 03:54:14
Faizabad, Uttar Pradesh:

गोंडा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति गंभीर हो गई है। यहां के आयुष्मान अरोग्य मंदिरों और सीएचओ भवनों में सीएचओ और एएनएम का नदारद रहना स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से प्रभावित कर रहा है। शासन द्वारा निर्देश दिए गए थे कि इन केंद्रों पर स्वास्थ्य अधिकारी रात्रि निवास करेंगे लेकिन बैजलपुर गांव सहित कई अन्य गांवों में बने अरोग्य केंद्रों पर ताले लटके मिले। अरोग्य केंद्र के गेट पर बिस्तर सूखते हुए नजर आए जिससे साफ है कि इन केंद्रों में कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद नहीं था।

2
Report
Gonda271319

गोंडाः गन्ने के खेत में दिखे तीन अजगर

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyJan 01, 1 00:00:00
Mainpur, Jogapur, Uttar Pradesh:

नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव के बखिरा मजरे में साधू तिवारी के गन्ने के खेत में एक साथ 3 विशाल अजगर दिखाई दिए जिसके बाद हडकंप मच गया। किसान ने अजगरों को पकड़ने के लिए जेसीबी मंगवा ली। गांव के लोगों की मानें तो खाली खेत में 2 अलग-अलग बिलों में 3 विशालकाय अजगर बैठे थे। गांव के लोग जब दर्जनों की संख्या में इकट्ठा होकर अजगरों की ओर बढ़े तो अजगर अपनी बिलों में चले गए। वहीं बिल के पास अजगर का केंचुल भी दिखाई पड़ा है।

1
Report
Gonda271319

गोंडाः पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से पशु और पशुपालक की मौत

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyJan 01, 1 00:00:00
Baijalpur, Uttar Pradesh:

नवाबगंज थाना क्षेत्र के नव गिर्द गांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक पालतू मवेशी और पशुपालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हर दिन की तरह आज भी रेलवे ट्रैक के पास अपने पशुओं को रामबरन यादव चराने गए थे। करीब 2:30 बजे एक पड़वा चरते-चरते रेलवे ट्रैक पर पंहुच गया जहां उसका पैर ट्रैक में फंस गया। ट्रैक पर फंसा देखकर रामबरन उसे बचाने के लिए ट्रैक पर गए थे। इसी दौरान गुजर रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से पड़वा और रामबरन की मौत हो गई।

1
Report
Gonda271003

Gonda: वजीरगंज थाना क्षेत्र के देवी नगर गांव में पेड़ काटने और धमकी देने का मामला, शिकायत दर्ज

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyJan 01, 1 00:00:00
Gonda, Uttar Pradesh:

नवाबगंज के देवीनगर गांव में दलित युवक ने वजीरगंज थाने में शिकायत दी है। युवक का आरोप है कि गांव के ही दिनेश (पुत्र सुरेमन) ने उसका हरा सागौन का पेड़ जिसकी मोटाई करीब 1 फुट थी, जड़ से काटकर ले गए। इसके अलावा, दो अन्य सागौन और एक नीम के पेड़ की टहनियां भी काटकर उठा ले गए। पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की, मारने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। मामले में थाना अध्यक्ष से संपर्क करने पर उनका फोन बंद मिला।

1
Report
Gonda271319

गोंडा-वजीरगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो घायल

Anand Kumar DubeyAnand Kumar DubeyJan 01, 1 00:00:00
Nagwa, Uttar Pradesh:

नवाबगंज (गोंडा)वजीरगंज थाना क्षेत्र के अचलपुर दुर्गा माता मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति हुए घायल ।मिली जानकारी के अनुसार विजय चौहान निवासी संझाई थाना चितवाताल जनपद गोरखपुर व राजेंद्र यादव ग्राम अगया जिला महाराजगंज के निवासी हैं सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने पहुंचकर सीएचसी भेजकर शुरू कराया इलाज।

0
Report