Back
Uvais
Etawah206001blurImage

Etawah - आसमानी झूले की बोगी टूटने से हादसा, 5 घायल उपचार जारी

UvaisUvaisJan 14, 2025 03:57:31
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में लगा आसमानी झूले की एक बोगी का हिस्सा टूटा, चलते झूले से पांच लोग गिरकर घायल हो गए। चार लोगों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। एक की हालत गंभीर जिसको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर प्रदर्शनी में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर, सीओ, तहसीलदार घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। 

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर हत्या की घटना को दिया अंजाम

UvaisUvaisJan 13, 2025 15:50:55
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में इंजीनियर की हुई हत्या के मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इंजिनियर की पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है व दूसरी आरोपी जो मृतक की प्रेमिका थी वो अब भी फरार है। आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल लोहे की मूसल बरामद की गई। इंजिनियर का शव घर के अंदर कमरे से रजाई में अधजला बरामद हुआ था। पुत्र की तहरीर पर मां किरन यादव और प्रेमिका वर्षा खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में हुई थी।

0
Report
Etawah206130blurImage

Etawah - सैफई में राजपाल यादव के अंतिम दर्शन करने पहुंचे परिवार के लोग

UvaisUvaisJan 09, 2025 09:47:11
Saifai, Uttar Pradesh:

इटावा सैफई आवास पर अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह, रामगोपाल यादव समेत परिवार और वहां मौजूद सैंकड़ों लोगों ने  स्वर्गीय राजपाल यादव के अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित किए। आपको बता दें स्वर्गीय राजपाल यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा थे। 

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः अंतिम संस्कार को रोककर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा महिला का शव

UvaisUvaisJan 08, 2025 14:19:15
Etawah, Uttar Pradesh:

थाना जसवन्तनगर क्षेत्र की एक महिला की मृत्यु हो जाने पर ससुराल पक्ष द्वारा उसका अन्तिम संस्कार किया जा रहा था। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा में दुर्लभ प्रजाति के मगरमच्छ की मृत्यु

UvaisUvaisJan 08, 2025 12:40:46
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा शहर से सटे यमुना नदी के सुनवारा गांव के पास दुर्लभ प्रजाति के एक मगरमच्छ का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है। नदी पर पड़ा मगरमच्छ वयस्क छ:फीट लंबा बताया जा रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही कि मछलियों का शिकार करने वाले शिकारियों के जाल में फंसकर मगरमच्छ की मौत हो गई। विभागीय अधिकारी मौत होने का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं। मगरमच्छ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का स्पष्ट पता चल सकेगा।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - बैदपुरा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

UvaisUvaisJan 07, 2025 06:03:35
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें थाना अध्यक्ष वैदपुरा विपिन मलिक घायल हो गए , पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सोनू को भी पैर में गोली लगी है . जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - सिंगर सोनू निगम ने इटावा महोत्सव में बिखेरा जलवा

UvaisUvaisJan 07, 2025 06:01:02
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वाधान में मेगा नाइट शो का आयोजन किया गया, जिसमें देश के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी। 

2
Report
Etawah206001blurImage

Etawah: वन विभाग ने ट्रक से 528 कछुए बरामद, तस्करी का खुलासा

UvaisUvaisJan 05, 2025 07:57:41
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा वन विभाग ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 528 कछुए बरामद किए हैं। ये सभी कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं। ट्रक दिल्ली से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश के ढाका जा रहा था। वन विभाग की एसटीएफ टीम ने टिप ऑफ के आधार पर ट्रक को कार्री पुलिया के पास तड़के 3 बजे रोका। चेकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर रखे गए कछुए मिले। ट्रक में बिजली का सामान भी भरा हुआ था जिसकी आड़ में कछुओं की तस्करी की जा रही थी। DFO अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन टीम ने उसे समय रहते पकड़ लिया। मामले की जांच जारी है।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा महोत्सव में चक्रव्यूह कार्यक्रम, मंत्री जयवीर सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

UvaisUvaisJan 05, 2025 05:54:31
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा महोत्सव के प्रदर्शनी पंडाल में शनिवार रात टीवी सीरियल "चक्रव्यूह" के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के बावड़ी संबंधी बयान पर मंत्री ने कहा कि सरकार हर बात का जवाब नहीं देती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लिया।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah: मासूम बच्ची को मां से मिलाने के लिए दो सुपरफास्ट ट्रेनें रोकी गईं

UvaisUvaisJan 05, 2025 05:52:44
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा रेलवे जंक्शन पर रेलवे प्रशासन ने मानवीय पहल दिखाते हुए दो सुपरफास्ट ट्रेनों को रोककर एक मासूम बच्ची को उसकी मां से मिलाया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक मंदबुद्धि पिता गलती से दुरंतो एक्सप्रेस में बेटी को लेकर बैठ गया, जबकि परिवार का बाकी हिस्सा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में सवार हो गया था। रेल यात्रियों ने ट्वीट कर इस स्थिति की जानकारी रेलवे को दी। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रेनों को इटावा जंक्शन पर रुकवाया। इसके बाद परिवार को मिलाया गया। उल्लेखनीय है कि दोनों ट्रेनों का इटावा में कोई स्टॉप नहीं था लेकिन रेलवे ने परिवार की मदद के लिए यह कदम उठाया।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः कंपनी गार्डन में जाने के लिए अब देना होगा शुल्क

UvaisUvaisDec 31, 2024 15:44:43
Etawah, Uttar Pradesh:

शहर में स्थित डॉ. रामनोहर लोहिया उद्यान (कंपनी गार्डन) में अब 1 जनवरी से टिकट लेना पड़ेगा। इसके लिए प्रतिदिन 5 रुपए एक माह में 100 और सालभर का 1 हजार रूपये का शुल्क देना होगा। शासन के निर्देश पर अधिकारियों ने निर्णय लिया है। इसमें दस वर्ष के आयु तक और सीनियर सिटीजन को आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क एंट्री रहेगी। उद्यान के रखरखाव के लिए शुल्क लगाया जा रहा है। लेकिन इस शुल्क पर यहां आने वाले लोग आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। अभी तक यहां आने जाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं था।

0
Report
Etawah206001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

इटावाः अनियंत्रित कार ने सवारी से भरे ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत

UvaisUvaisDec 31, 2024 14:32:25
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे कट के पश्चिमी तिराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सवारी से भरे ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई और कई यात्री से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah: राज्य कर कार्यालय में कब्र बिज्जुओं का डेरा, कर्मचारी परेशान

UvaisUvaisDec 28, 2024 07:12:27
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित राज्य कर कार्यालय में कब्र बिज्जुओं (पाम सिवेट) ने अपना ठिकाना बना लिया है। ठंड से बचने के लिए आधा दर्जन से अधिक कब्र बिज्जू कार्यालय के कमरों में देखे गए, जो वहां की फाइलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कर्मचारियों ने चार-पांच कब्र बिज्जुओं को एक साथ देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी।  

वन्यजीव विशेषज्ञों ने एक कब्र बिज्जू को रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा लेकिन अन्य अब भी पकड़े नहीं जा सके हैं। इस घटना से कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों में डर का माहौल है।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - दो पक्षों में चले ईंट पत्थर , पुलिस न दोनो पक्षों पर की कार्रवाई

UvaisUvaisDec 27, 2024 09:27:36
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो प्रचलित हो रहा है। मामूली कहा सुनी में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे को मारपीट करने में जुट गए। ईंट पत्थर लात घुसों से महिलाएं एक दूसरे में जुटी दिखाई दी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई कर दी। पीड़ित पक्ष ने मारपीट गाली गलौंच जान से मारने की धमकी देकर फरार होने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार इटावा के फ्रेंड्स काॅलोनी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से ईंट-पत्थर और लाते घूसे चलाते महिलाओं का वीडियो वायरल हो गया।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो तस्कर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

UvaisUvaisDec 26, 2024 14:53:53
Etawah, Uttar Pradesh:

थाना चौबिया क्षेत्र के बरालोकपुर के सैनिक ढाबा के पास खड़ी कार से पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। तस्करी करने वाले दो तस्कर अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। तस्कर दिल्ली से शराब बिहार ले जा रहे थे। पकड़ी गई शराब में ओल्ड मॉन्क सहित कई ब्रान्ड शामिल है। इस शराब की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है। 

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- हिंदू मुस्लिम एकता को खत्म करना चाहती है भाजपा

UvaisUvaisDec 24, 2024 16:29:03
Etawah, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा शहर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हिंदू मुस्लिम एकता को खत्म करना चाहते हैं। मंगलवार देर शाम इटावा शहर में रेलवे स्टेशन बजरिया में स्थित टी टाइम रेस्टोरेंट में शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन, दो कार्यकर्ता पुलिस की हिरासत में

UvaisUvaisDec 24, 2024 12:57:13
Etawah, Uttar Pradesh:

बहुजन समाज पार्टी ने कलेक्ट्रेट में अमित शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। धरना समाप्त होने के तुरंत बाद पुलिस ने नरेंद्र जाटव, राघवेंद्र अवस्थी को हिरासत में लिया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस और कार्यकर्ताओं में जोरदार झड़प हुई। बसपा कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी के सामने बैठे तो पुलिस दोनों पदाधिकारियों को थाने लेकर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया। कार्यकर्ता अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए अधिकारियों से मशक्कत करते नजर आए।

1
Report
Etawah206130blurImage

Etawah - अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

UvaisUvaisDec 23, 2024 11:39:48
Saifai, Lachwai, Uttar Pradesh:
इटावा में हैंवरा डिग्री कॉलेज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की जयंती और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव, शिवपाल सिंह यादव सांसद आदित्य यादव, सांसद जितेंद्र दोहरे, समेत सपाई मौजूद रहे। इस मौके पर अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत की और भाजपा पर निशाना साधा।
0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, गृह मंत्री की टिप्पणी पर रोष

UvaisUvaisDec 19, 2024 08:59:17
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का कारण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी है जिस पर सपा नेताओं ने कड़ा रोष व्यक्त किया। सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की। हंगामेदार प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी डीएम कार्यालय के बाहर पहुंच गए।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

UvaisUvaisDec 17, 2024 14:37:36
Etawah, Uttar Pradesh:

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा के सहयोग से हुआ। इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन सत्येंद्र पाल निदेशक शारीरिक शिक्षा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सुरेंद्र सिंह रीजनल मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा और विशिष्ट अतिथि अजय दुबे प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा पंचायती राज महाविद्यालय का स्वागत डॉक्टर एन के शर्मा अधिष्ठाता द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः कांग्रेस जिलाध्यक्ष को किया गया हाउस अरेस्ट

UvaisUvaisDec 17, 2024 13:09:17
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा घेराव के कार्यक्रम के चलते हाउस अरेस्ट किया गया है। अन्य कार्यकताओं पर भी पुलिस निगरानी कर रही है।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - कांशीराम कॉलोनी के लोग चढ़े पानी की टंकी पर, प्रशासन ने समझा बुझाकर उतारा

UvaisUvaisDec 17, 2024 09:31:49
Etawah, Uttar Pradesh:

कांशीराम कॉलोनी में दो माह से बिजली,पानी और साफ-सफाई न होने से परेशान आधा दर्जन लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। घटना की जानकारी पर एसडीएम,सीओ आदि मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के पुलिस प्रशासन और पालिका अध्यक्ष ने सभी लोगों को समझाकर बुझाकर नीचे उतारा गया। एक दिन पूर्व मुख्यालय पर सीएम को संबोधित ज्ञापन दिया था। सुनवाई न होने पर लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। वहां के निवासियों का आरोप है कि पिछले दो माह से बिजली पानी और साफ सफाई की समस्या है। 

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, भांजी को देखने इटावा आ रहा था

UvaisUvaisDec 14, 2024 15:54:25
Etawah, Uttar Pradesh:

बीते शुक्रवार शाम को औरैया जिले के अयाना से 28 वर्षीय रविंद्र पुत्र श्रीनिवास अपनी पांच वर्षीय भांजी छाया को डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाजरत थी जिसको देखने के लिए वह बाइक से अपने मित्र के साथ आ रहा था तभी थाना इकदिल क्षेत्र के ग्राम फ़ुफई के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में रविन्द्र की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

1
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - दिव्यांगजन छात्रों ने सफारी पार्क में ब्रेल गैलरी का किया उद्घाटन

UvaisUvaisDec 14, 2024 09:43:10
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा सफारी पार्क में नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों द्वारा ब्रेल गैलरी का अनावरण करवाया गया। आगरा के रुनकता में स्थित महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय सूरकुटी से दृष्टि बाधित दिव्यांगजन छात्रों को ब्रेल माध्यम से वन्य जीवों के बारे में जानकारी दी गई। इटावा के सफारी पार्क में अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों को सफारी पार्क में भ्रमण कराया गया। ब्रेल के माध्यम से छात्रों को शेर, लेपर्ड, डियर, बियर, एंटीलॉप सहित अन्य वन्य जीवों के बारे में बताया और समझाया गया। 

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः विद्युत निजीारण के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

UvaisUvaisDec 13, 2024 14:55:07
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियो ने शाम छह बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद विरोध प्रदर्शन किया। सरकार द्वारा कुछ जिलों का निजीकरण करने की बात कही गई है जिसका वह विरोध करते हुए अपनी मांगे भी रखी हैं। मांगे न पूरी होने पर लाखों कर्मी सड़क पर उतरने की चेतावनी दी गई। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर ऊर्जा विभाग के बिजली कर्मचारी और अभियंताओं ने निजीकरण विरोध दिवस मनाया।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः 15 दिसंबर से शुरू होगी OTS योजना, इस रविवार को सभी विद्युत कार्यालय खुले रहेंगे

UvaisUvaisDec 13, 2024 14:28:41
Etawah, Uttar Pradesh:

एसई मनोज कुमार गौड़ और एक्ससीएन हनुमान प्रसाद मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि 15 दिसम्बर को ओटीएस के पहले चरण की योजना शुरू होगी और इस रविवार को सभी विद्युत कार्यालय खुलेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए उपभोक्ताओं को विद्युत कार्यालय आना होगा या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 30 सितम्बर 2024 तक के मूलधन का 30 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के साथ जमा करना होगा। बकाया या किश्त का पैसा बिल सहित 30 दिन के अंदर जमा करना होगा। पिछली योजना के डिफॉल्टरों को एक मुश्त जमा करने पर ही छूट मिलेगी।

0
Report