Back
Uvaish Choudhari
Etawah206001blurImage

Etawah -अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में लगी आग,हुआ लाखों का नुकसान

Uvaish ChoudhariUvaish ChoudhariDec 12, 2024 12:10:26
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा बकेवर थाना क्षेत्र के गांव नौधना में बुधवार की देर रात एक मजदूर के झोपड़ी में आग लगने से मजदूर के लाखों रुपये का नुकसान हो गया पशुबाड़े में बंधी दो भैसें व बकरी सहित अन्य कीमती सामान भी जलकर नष्ट हो गया। वहीं आगजनी की घटना में पीड़ित गृहस्वामी का परिवार बाल-बाल बचा।इस घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी सलमान सिंह ने  बताया कि अपने परिवार के झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रहा है। 

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा महोत्सव प्रदर्शनी का रंगारंग शुभारंभ

Uvaish ChoudhariUvaish ChoudhariDec 09, 2024 07:45:57
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा महोत्सव में सारेगामापा की फाइनलिस्ट स्नेहा भट्टाचार्य की आवाज ने लोगों को मदहोश किया। पंडाल में मौजूद लोग झूमने पर मजबूर हो गए। रविवार की रात महोत्सव के शुभारंभ पर महोत्सव पंडाल में लाइव म्यूजिकल एंटरटेनमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महोत्सव के आगाज पर पहली शाम बालीवुड गीत, संगीत एवं ग्रुप डांस से सराबोर नजर आई। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। 

0
Report
Gwalior474006blurImage

इटावाः टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मोबाइल यूनिट वैन को बीजेपी सांसद गीता शाक्य ने दिखाई हरी झंडी

Uvaish ChoudhariUvaish ChoudhariDec 07, 2024 14:42:03
Gwalior, Madhya Pradesh:

इटावा में 100 दिन टीवी मुक्त अभियान के तहत विकास भवन प्रेरणा सभागार में जिला क्षय रोग विभाग ने बैठक का आयोजन करवाया। राज्यसभा सांसद ने मोबाइल यूनिट वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल यूनिट वैन में टीवी से संबंधित जांच और एक्सरे मशीन की होगी जो टीवी के लक्षण वाले मरीजों को पहचानने में सहायक होगी। इस कार्यक्रम के दौरान टीवी से जंग जीते मरीजों को सम्मानित किया गया और उनको प्रेरणा स्रोत माना गया।

0
Report
Etawah206130blurImage

इटावाः कन्नौज सड़क हादसे में हुई 8 लोगों की मौत और 38 घायल

Uvaish ChoudhariUvaish ChoudhariDec 06, 2024 12:41:44
Henwara, Uttar Pradesh:

इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी चिकित्सा अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया  कि कन्नौज एक्सप्रेस पर हादसे में कुल 15 घायल और 6 ब्रॉड डेड आए थे जिनमें से चार की हालत काफी नाजुक है। अन्य घायलों का उपचार डॉक्टर की टीम के द्वारा किया जा रहा है।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा पुलिस,प्रशासन द्वारा क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च

Uvaish ChoudhariUvaish ChoudhariDec 05, 2024 14:18:26
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा डीएम,एसएसपी इटावा द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च। ड्रोन कैमरे से की गयी क्षेत्रों की निगरानी। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल, डॉग स्कॉड, ड्रोन कैमरे से निगरानी करते हुये शहर क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः जिला अस्पताल में मरीजों को सड़े-गले फल वितरित किए जाने का मामला, सीएमएस ने दिए जांच के आदेश

Uvaish ChoudhariUvaish ChoudhariDec 05, 2024 12:18:18
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा के डॉ भीमराव आंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों की स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं। जिला अस्पताल में मरीजों को सड़े-गले हुए फलों को काटकर उनको पैक करके वितरित किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जानकारी पर अस्पताल सीएमस ने नोडल अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। 

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा में बिना लाइसेंस दवाइयों पर छापा, पांच लाख की दवाइयां जब्त

Uvaish ChoudhariUvaish ChoudhariDec 03, 2024 05:00:40
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा शहर के सराय शेख तिनकोनिया क्षेत्र में बिना लाइसेंस और मानकों के बनाई जा रही दवाइयों के भंडारण पर औषधि विभाग ने छापेमारी की। तीन जिलों की संयुक्त टीम ने एक मकान से एलोपैथिक और अर्धनिर्मित आयुर्वेदिक दवाइयों का भंडार बरामद किया। करीब पांच लाख रुपये की दवाइयां जब्त की गईं और 11 दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह अवैध काम लंबे समय से चल रहा था। मामला थाना कोतवाली क्षेत्र में दर्ज किया गया है।

1
Report
Etawah206001blurImage

Etawah: मॉडिफाइड साइलेंसर और हूटर लगे वाहनों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 1.2 लाख का जुर्माना वसूला

Uvaish ChoudhariUvaish ChoudhariDec 02, 2024 14:28:32
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन में मॉडिफाइड साइलेंसर, हूटर, प्रेशर हॉर्न और ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यातायात प्रभारी सुबेदार सिंह के नेतृत्व में इस अभियान के दौरान 80 से अधिक वाहनों की जांच की गई। कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और लाल-नीली बत्ती वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। इस अभियान में कुल 1,20,000 रुपये का समन शुल्क वसूला गया जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर साढ़े 13 हजार रुपये का चालान शामिल है।

1
Report
Etawah206001blurImage

Etawah- डाकिया पेंशनर्स की करेगा मदद, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अब पेंशनर्स के घर तक पहुंचाएगा

Uvaish ChoudhariUvaish ChoudhariDec 02, 2024 13:30:39
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा पेशनर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसको प्रत्येक वर्ष के नवंबर में स्वयं को जीवित प्रमाणित करना होता है. इसके लिए कई बार बैंकों से लेकर कोषागार की दौड लगानी पड़ती है,डाक विभाग ने इस समस्या के समाधान के लिए तकनीक को आधार बनाया है, डाकिया पेंशनर्सं के घर पर पहुंचकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट उनके जीवित होने का प्रमाण संबंधित बैंक और पेंशन प्रदाता संस्था को पहुंचाएंगे, इसके लिए पेंशनर्स को 70 रुपये का भुगतान करना होगा। 

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah- बीएसए कार्यालय में कर्मचारियों का धरना

Uvaish ChoudhariUvaish ChoudhariDec 02, 2024 13:14:47
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ लिपिक शिव कुमार को विजिलेंस टीम द्वारा 40 हजार रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तारी के विरोध में कर्मचारी कार्यालय पर धरने पर बैठे.कर्मचारियों का आरोप है कि शिक्षक द्वारा उनके साथ जबरन खींचतान की थी,इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.कर्मचारियों का आरोप है कि उनके साथी कर्मचारी को साजिश के तहत फंसाया  गया हैं।

0
Report