Back
एटा के प्रेम नगर में लव मैरिज से पति ने पत्नी की हत्या कर दी
HDHARSH DWIVEDI
Nov 20, 2025 09:52:50
Etah, Uttar Pradesh
लोकेशन - एटा यूपी।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी।
स्लग - एटा में प्रेम नगर में हुआ एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत
Anchor - उत्तर प्रदेश के एटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां परिवार के खिलाफ जाकर जिससे लव मैरिज की उसी हैवान पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी, घरेलू विवाद के चलते पहले गला घोटकर हत्या की फिर सबूत मिटाने के लिए शव को रात में ही अपने गांव ले जाकर शव को जला दिया और रात के अंधेरे में आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवशेषों को जमीन के अंदर दवा दिया इस दर्दनाक घटना को वारदात देने के बाद आरोपी 11 दिन तक बेखौफ होकर घूमता रहा रोजमर्रा की तरह ऑफिस जाता दिन में काम करता था आरोपी ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी, इसी बीच पड़ोसियों ने CCTV में जले हुए शव को ले जाते वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और पड़ोसियों ने महिला की मां को इसकी पूरी जानकारी दे दी पीड़ित मां ने एटा पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई जिसके वारदात के 13 दिन बाद सीसीटीवी की फुटेज की मदद से आरोपी और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वही ये एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है।
V/O - एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले के निवासी राजेश प्रताप सिंह उर्फ राजू 2010 में कानपुर में CPMT की तैयारी करने के लिए गए थे तभी राजेश उर्फ राजू से कानपुर की नौबस्ता क्षेत्र की रहने वाली प्रगति मिश्रा से मुलाकात हुई थी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई भी दोनों परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ थे और 2011 में राजेश और प्रगति में अपने घर से भाग कर शादी कर ली शुरुआत दोनों लोग कानपुर के नौबzta थाना क्षेत्र के रावतपुर में किराए के मकान में रह रहे थे मार्च 2025 में राजेश प्रकृति को लेकर एटा के प्रेम नगर शिफ्ट हो गया और किराए के मकान में रहने लगा वहीं मृतका प्रगति की मां निर्मला ने बताया शादी के कुछ दिनों बाद से ही राजेश प्रगति के बीच विवाद शुरू हो गया वो अक्सर मारता पीटता था प्रगति ने कई बार फोन पर ये बात बताई। 16 नंबर को प्रेम नगर से एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि आपकी बेटी की हत्या कर दी है उसके पति ने अपने साथी के साथ मिलकर मार डाला आप आ जाइए मैं तुरंत एटा पहुंची राजेश के पड़ोसियों ने बताया कि चार-पांच नवंबर की रात में ही प्रगति का मर्डर कर दिया था और मां को CCTV फूटेज दिखाया, फुटेज में राजेश और उसके दो दोस्त प्रगति के जले हुए शव को ले जाते देखे गए और निर्मला ने 17 नवंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र में राजू सहित 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है, सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने राजेश और उसके साथी शोभाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं शोभाराम की निशान देही पर पुलिस ने आरोपी के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर शव के अवशेष बरामद किए और आरोपियों ने एक गड्ढा खोदकर अस्थियां कपड़े सहित दफना दिया पुलिस ने नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब के लिए भेज दिए है वही पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया शादी के 14 साल बाद भी हमारी कोई औलाद नहीं हुई और इस बात को लेकर प्रगति आए दिन झगड़ा करते थे और 5 नवंबर की रात झगड़े के दौरान उसने गला दबाकर प्रगति की हत्या कर दी पुलिस के पकड़े जाने के दर से सबको आरोपी ने ठिकाने लगाने की योजना बनाई, आरोपी राजेश ने अपने साथियों को बुलाया आधी रात के अंधेरे में शव को छुपा कर घर से दूर 200 मीटर दूर सुनसान वाली जगह ले गए जहां शव को जला दिया और फिर अवशेषों को एक गड्ढे में दफना दिया।
वहीं पीड़ित परिजनों ने बताया राजेश कानपुर में सीपीएमटी की तैयारी कर रहा था इसी कोचिंग में प्रगति दी जाती थी जहां दोनों की मुलाकात हुई थी राजेश पहले कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता था बाद में एटा में नौकरी करने लगा था।
बाइट - राजेश कुमार सिंह (CO सिटी)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा
118
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
RKRohit Kumar
FollowNov 20, 2025 11:04:400
Report
VMVimlesh Mishra
FollowNov 20, 2025 11:03:420
Report
WMWaqar Manzoor
FollowNov 20, 2025 11:03:040
Report
फिंगरप्रिंट मिलान न होने से बुजुर्ग महिला को राशन में परेशानी; प्रशासन ने आधार अपडेट के लिए कदम उठाए
SYSHRIPAL YADAV
FollowNov 20, 2025 11:02:530
Report
HBHemang Barua
FollowNov 20, 2025 11:02:340
Report
SLSanjay Lohani
FollowNov 20, 2025 11:02:240
Report
SKSunny Kumar
FollowNov 20, 2025 11:02:12Patna, Bihar:Patna मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं
0
Report
SPSatya Prakash
FollowNov 20, 2025 11:02:010
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowNov 20, 2025 11:01:370
Report
RKRishikesh Kumar
FollowNov 20, 2025 11:01:210
Report
KCKumar Chandan
FollowNov 20, 2025 11:00:460
Report