Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etah207001

एटा - डग्गेमार बस संचालकों के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक,निजी बस संचालक की गुंडई

Sept 27, 2025 07:12:12
Etah, Uttar Pradesh
एटा - डग्गेमार बस संचालकों के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक,निजी बस संचालक की गुंडई के आये दिन होते है शिकार, ठंडी सड़क स्तिथि फ़ौजी पेट्रोल पम्प के निकट निजी बस संचालकों का गुंडा तंत्र हावी, आए दिन रोडवेज बसों में सवारियां नहीं बैठने देते दबँग बस संचालक रोडवेज परिचालक से दबंगई करता डग्गेमार बस संचालक वीडियो आया सामने, पूर्व में भी ARM ने बस स्टैंड पर हुई मारपीट क़ी शिकायत ARM ने कोतवाली नगर में की थी राजनीतिक दबाव में दबंगो पर नहीं हुई थी कोई कार्रवाई - ARM ARM का रो रो अपनी पीड़ा बताने का ऑडियो
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPramod Kumar Gour
Sept 27, 2025 09:32:29
Kushinagar, Uttar Pradesh:Slug- ड्रोन एंकर/विओ:- कुशीनगर में आसमान से आई दहशत… देर रात कई इलाकों में उड़ते दिखे रहस्यमयी ड्रोन… गांव-गांव फैली अफरा-तफरी…"नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया,पकडीहवा,मंशा छपरा,परसौनी, बरगहा और लक्ष्मीपुर गांवों के ऊपर रात को उड़ते दिखे ड्रोन…"अहिरौली थाना क्षेत्र के बरडीहा और महुवाखुर्द से भी उड़ते ड्रोन की खबर आई…"ग्रामीणों में दहशत का माहौल, लोग रातभर जागते रहे…"खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना गांव में तो ग्रामीणों को एक उड़ता हुआ ड्रोन मिल गया…"सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में ले लिया… अब पुलिस ये जांच कर रही है कि आखिर इन ड्रोन को कौन उड़ा रहा है और इसके पीछे मकसद क्या है…"कुशीनगर में आसमान से आई ये दहशत… ड्रोन का रहस्य अभी बरकरार…"ड्रोन मिलने की सूचना पर 112 नम्बर की पुलिस जब जांच करने पहुँची तो उस मे तैनात धीरज राव नाम के एक पुलिस कर्मी का कहना है कि नदियों के सर्वेक्षण और उसके तय रूट और पुराने रूट को लेकर यह जांच को लेकर ड्रोन उड़ाए गए,लोग सुरक्षित हैं और अफवाहों पर ध्यान न दे। बाइट- धीरज राव,112 नम्बर पुलिसकर्मी
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Sept 27, 2025 09:32:17
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है। आज शाहजहांपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश को मुठभेड़ में गोली मार कर लंगड़ा कर दिया। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। इस दौरान बदमाश की चली गोली से एक सिपाही बाल बाल बच्चा है। दरअसल निगोही पुलिस को गैंगस्टर एक्ट के मामले में फुरकान कुरेशी नाम के शातिर बदमाश की तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर देर रात पुलिस को पता चला कि गैंगस्टर फुरकान कुरेशी पीलीभीत बॉर्डर के पास एक दूध फैक्ट्री के पीछे मौजूद है। इसके बाद पुलिस की टीम ने जब उसकी घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करना शुरू कर दिए। इस दौरान बदमाश के तमंचे से चली गोली से एक सिपाही बाल बाल बचा है। जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के दाएं पैर में लगी है। इसके बाद घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किया गया। बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किया गया बदमाश गोकशी के मामले में उस पर गैंगस्टर एक लगाई गई थी और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। फिलहाल पुलिस केस करवाई से बदमाशों में हड़कंप बचा हुआ है। बाइट- राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 27, 2025 09:32:05
Noida, Uttar Pradesh:\Bलखनऊ में सीएम योगी का पोस्टर लगाने वाले भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी की बाइट।\B ========================================================= खबर- लखनऊ में आई लव मुहम्मद विवाद के बीच सड़कों पर आई लव योगी आदित्यनाथ जी और आई लव बुलडोजर के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। INPUT REQUIRED- 1. पोस्टर जिस जगह पर लगा है। वहां से पूरा मामला समझाते हुए वॉक थ्रू मंगवा दें। 2. जिस नेता ने पोस्टर लगवाया है। उसकी बाइट मंगवा दें। ये सवाल पूछते हुए कि इस पोस्टर को लगाने का मकसद क्या है। क्या वो इसे मुहिम की तरह चलाएंगे। 3. हिंदू संगठनों का वॉक्सपॉप मंगवा दें। पूछे क्या ऐसे पोस्टर दूसरे ज़िलों में भी लगाए जाने चाहिए। 4. लखनऊ में पोस्टर-बैनर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस से रिएक्शन मंगवा दें.. ये सवाल पूछते हुए कि क्या योगी के ऐसे पोस्टर्स की डिमांड बढ़ी है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 27, 2025 09:31:29
Ramban, :Spl Story;Urs of Peer Dastageer Sahib being observed with deep devotion in Ramban’s Krawa Panchayat Special prayers held for peace, harmony, and brotherhood Slug-2709ZS_RBN_URS_SPL_PEER_R By Raja Rehber Jamal Location–Ramban  Anchor: The 10-day pre-celebration of Sheikh Syed Abdul Qadir Jeelani (RA), popularly known as Peer Dastageer Sahib, is being observed with great religious fervour by devotees in Krawa Panchayat of Banihal area in Ramban.   According to Imam and Khateeb of Dastgeer Dargah Krawa, Mukhtyaar Attari, the Urs began with Naat Khawani on September 25 and will continue for 10 days and nights. The celebrations will culminate on 4th October, when a large rush of devotees is expected at the Dargah Sharief of Peer Dastageer Sahib in Krawa Panchayat.     It is noteworthy that after Khanyaar in Kashmir, the Dargah of Dastageer Sahib in Banihal is the only shrine dedicated to the revered saint in Jammu Division.   During the ongoing celebrations, emotional scenes were witnessed as devotees, many with tears in their eyes, prayed with utmost devotion when the holy relic of the saint was displayed.   The shrine is devoted to the 11th-century Sufi saint, whose other shrines are located at Khanyaar in Kashmir and at Baghdad in Iraq. Imams and clerics have been enlightening the devotees about the life, teachings, and spiritual power of Sheikh Syed Abdul Qadir Jeelani (RA).   Special prayers are being held for peace, communal harmony, and brotherhood throughout the Urs period. Feed. Shots Byte  Mukhtiyar Attari, Imaam/Khateeb Peer Dastageer Sahib. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Sept 27, 2025 09:31:19
Mumbai, Maharashtra:कानपुर की घटना से आहत जालना, मुस्लिम समाज का सड़क पर गुस्सा. रजा अकादमी ने दी चेतावनी, “इंसाफ नहीं तो जालना की धरती पर गूंजेगी विशाल रैली” anc-ईद-ए-मिलादुन्नबी जैसे पवित्र अवसर पर कानपुर में 150 से अधिक मुस्लिम समाज के लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी किए जाने की घटना ने पूरे समाज को गहरे आघात पहुँचाया है। इस घटना के खिलाफ जालना में मुस्लिम समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शुक्रवार को केजीएन रोड, दुखीनगर में निषेध आंदोलन किया। इस मोर्चे में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाई शामिल हुए और “इंसाफ चाहिए” के नारों से शहर की सड़कों को गूंजा दिया।इस दौरान वातावरण बेहद भावुक और आक्रोशपूर्ण दिखाई दिया।यह मामला तुरंत रद्द किया जाना चाहिए, अन्यथा जालना की धरती पर एक अभूतपूर्व और ऐतिहासिक रैली निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग हिस्सा लेंगे। byte-01
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 27, 2025 09:30:41
Noida, Uttar Pradesh:*'आई लव मोहम्मद' विवाद पर HC में याचिकाकर्ता का पक्ष* Feed ID 2709ZN_DELHI_HC_SHUJAAT_BYTE Detailed byte शुजात अली, याचिकाकर्ता, मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( इन्होंने पुलिस कार्रवाई को ,FIR को मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का हनन करने वाला बताया है। कहा है-आई लव यू मोहम्मद सिर्फ पैगम्बर साहब के लिए प्रेम का इज़हार है, इसमे कुछ आपत्तिजनक नहीं है। हाई कोर्ट ने दायर याचिका की जानकारी दी है कि कोर्ट से ईद मामले में दख़ल देने, FIR रद्द करने और गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई से संरक्षण दिए जाने की मांग की है। साथ ही मुस्लिम समुदाय से भी अमन, शांति व्यवस्था बनाये रखने/ विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की है) Story details:- 'आई लव मोहम्मद' विवाद को लेकर दिल्ली HC में याचिका दायर हुई है। रज़ा एकेडमी के प्रतिनिधि और मुस्लिम स्टूडेंट्सऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुजात अली की ओर से दायर इस याचिका में मुस्लिम समुदाय के उन सदस्यों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को चुनौती दी गई है, जिन्होंने "आई लव मोहम्मद" लिखे पोस्टर और बैनर लगाए थे।* याचिका में आरोप लगाया गया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस ने इस मामले में जो FIR दर्ज की है , वो मुस्लिम समुदाय को टारगेट करने वाली और उनके मौलिक अधिकार का हनन करने वाली है। याचिका में कहा गया है कि ये पोस्टर मिलाद-उन-नबी त्योहार के दौरान लगाए गए थे, जो पैग़ंबर साहब की याद में मनाया जाता है।जिन्होंने ऐसे पोस्टर लगाए थे, वे तो केवल अपना धार्मिक त्योहार मना रहे थे और ख़ुदा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर रहे थे।लेकिन बिना किसी सबूत के बहुसंख्यक समुदाय ने उनके खिलाफ दंगे भड़काने,शांति भंग करने के आरोप में केस दर्ज करा दिए।पुलिस ने भी FIR दर्ज कर मुस्लिम समुदाय की शांतिपूर्ण धार्मिक अभिव्यक्ति को अपराध ठहरा दिया । याचिका में कोर्ट से इस मामले में दख़ल देने, FIR की स्वतंत्र, निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई से संरक्षण दिए जाने की मांग की गई है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 27, 2025 09:30:32
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर लेह हिंसा के तीन दिन बाद पुलिस ने कल दोपहर को एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( रासुका ) के तहत गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सरकार के सामने सवाल यह था कि सोनम वांगचुक को लेह लद्दाख से बाहर देश की किसी सुरक्षित जेल में रखा जाए इसको लेकर जो चर्चाएं थी उसमें तिहाड़ जेल और जोधपुर सेंट्रल जेल पर चर्चा की गई और अंततः कल रात सोनम वांगचुक को जोधपुर लाया गया। रात को 9:07 बजे उन्हें सेंट्रल जेल के अंदर ले जाया गया। कल सूर्यास्त होते-होते जोधपुर शहर शहर में चुपचाप हो रही हलचल की तरफ सभी का ध्यान गया और चर्चा इस बात को होने लगी कि सोनम वांगचुक को जोधपुर लाया जा रहा है। हवाई मार्ग से लाया गया जोधपुर। सोनम वांगचुक को लद्दाख से 1372 किलोमीटर दूर जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। कल रात को वांगचुक को हवाई मार्ग से जोधपुर सैन्य हवाई अड्डे पर लाया गया वहां से सड़क मार्ग से जोधपुर सेंट्रल जेल में लाया गया इस दौरान करीब 15 गाड़ियों का काफिला नजर आया जिसमें बीच में एक बख्तरबंद बंद गाड़ी में सोनम वांगचुक को बिठाया गया था। हथियारबंद कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही गाड़ियों का काफिला जब सेंट्रल जेल पहुंचा तो सेंट्रल जेल का दरवाजा पहले ही खोल दिया गया और पूरा काफिला तेज गति से सेंट्रल जेल में प्रवेश कर गया। इस काफिले के साथ जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश प्रथम भी थे इसके अलावा कई और अधिकारी इस काफिले में थे महत्वपूर्ण एजेंसीज के हथियारबंद जवान भी इस काफिले में नजर आए। जेल में सीधा ले जाया गया बैरक में। सोनम वांगचुंक को लेकर आने वाला काफिला जब सेंट्रल जेल में पहुंचा तब बिना किसी औपचारिकता के वांगचुक को सीधा स्पेशल बैरक में ले जाया गया। करीब आधे घंटे बाद मेडिकल की टीम वहां पहुंची और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत उनके रक्तचाप की जांच की गई और अन्य जांचे भी की गई। सुबह दिया गया नाश्ता। जोधपुर सेंट्रल जेल में जेल मैनुअल के अनुसार सुबह 8:00 बजे सभी जेल बंदियों को अंकुरित चने और गुड़ का नाश्ता दिया गया इसके अलावा चाय दी गई सोनम वांगचुक के दिन की शुरुआत भी इस नाश्ते के साथ हुई 9:00 बजे तय समय अनुसार भोजन दिया गया। सहयोगी शिव सिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 27, 2025 09:23:04
Sidhi, Madhya Pradesh:जिला चिकित्सालय में बड़ा हादसा टला, 9 बच्चों की जान बची!आज जिला चिकित्सालय में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आईसीयू वार्ड की ऑक्सीजन पाइपलाइन का कनेक्शन बंद कर दिया गया। इस वार्ड में भर्ती 9 मासूम बच्चों की जान खतरे में पड़ गई थी।सिविल सर्जन डॉ. खरे ने स्थिति की गंभीरता को तुरंत समझा और मात्र 4 मिनट के भीतर ऑक्सीजन सप्लाई को पुनः चालू करवा दिया, जिससे सभी बच्चों की जान बच सकी। इस पूरे घटनाक्रम को अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद किया गया है और पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।डॉ. खरे के इस तत्पर और संवेदनशील निर्णय ने आज यह साबित कर दिया कि डॉक्टर सच में भगवान का रूप होते हैं। अस्पताल प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाइट डॉक्टर एसबी खरे
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 27, 2025 09:21:47
Jhunjhunu, Rajasthan: जीणी गांव में शराब पार्टी के बाद कार से कुचलकर युवक की हत्या, रोंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने सूरजगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ जीणी गांव में मामूली विवाद के बाद एक युवक की कार से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक को कार के नीचे करीब 150 मीटर तक घिसटते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया है। शुक्रवार रात विजय पुत्र सुरेश कुमार अपने चचेरे भाई प्रदीप पुत्र इन्द्र सिंह और गांव के ही मानसिंह पुत्र पोलाराम के साथ निकला था। तीनों ने जीणी स्थित पेट्रोल पंप के पास बैठकर शराब पार्टी की, लेकिन देर रात करीब 11:15 बजे घर लौटते समय किसी बात पर उनमें मामूली कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामूली विवाद इतना बढ़ा कि कार चला रहे प्रदीप ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने विजय को टक्कर मारकर गिरा दिया और फिर अर्टिगा कार उस पर चढ़ा दी। सामने आए CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि विजय कार के नीचे फंस गया, लेकिन आरोपी ने कार नहीं रोकी और उसे करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे विजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक विजय के 5 साल की बेटी व करीब 11 माह का एक बेटा है। विजय घर में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था। इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। घटना के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. बाइट-1 अमीलाल भड़िया, सरपंच जीणी अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top