Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
रमबन के कर्वा पंचायत में Peer Dastageer साहिब का दस दिन का उर्स शुरू
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 27, 2025 09:31:29
Ramban,
Spl Story;Urs of Peer Dastageer Sahib being observed with deep devotion in Ramban’s Krawa Panchayat Special prayers held for peace, harmony, and brotherhood Slug-2709ZS_RBN_URS_SPL_PEER_R By Raja Rehber Jamal Location–Ramban  Anchor: The 10-day pre-celebration of Sheikh Syed Abdul Qadir Jeelani (RA), popularly known as Peer Dastageer Sahib, is being observed with great religious fervour by devotees in Krawa Panchayat of Banihal area in Ramban.   According to Imam and Khateeb of Dastgeer Dargah Krawa, Mukhtyaar Attari, the Urs began with Naat Khawani on September 25 and will continue for 10 days and nights. The celebrations will culminate on 4th October, when a large rush of devotees is expected at the Dargah Sharief of Peer Dastageer Sahib in Krawa Panchayat.     It is noteworthy that after Khanyaar in Kashmir, the Dargah of Dastageer Sahib in Banihal is the only shrine dedicated to the revered saint in Jammu Division.   During the ongoing celebrations, emotional scenes were witnessed as devotees, many with tears in their eyes, prayed with utmost devotion when the holy relic of the saint was displayed.   The shrine is devoted to the 11th-century Sufi saint, whose other shrines are located at Khanyaar in Kashmir and at Baghdad in Iraq. Imams and clerics have been enlightening the devotees about the life, teachings, and spiritual power of Sheikh Syed Abdul Qadir Jeelani (RA).   Special prayers are being held for peace, communal harmony, and brotherhood throughout the Urs period. Feed. Shots Byte  Mukhtiyar Attari, Imaam/Khateeb Peer Dastageer Sahib. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDShankar Dan
Sept 27, 2025 10:54:51
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 (नवरात्रि विशेष) शंकर दान जैसलमेर एक ऐसी देवी जिससे आज भी कांपती है पाकिस्तानी सेना 1965 व 1971 के भारत-पाक युद्ध व ऑपरेशन सिन्दूर का साक्षी है ये मंदिर थार की वैष्णोदेवी,सैनिकों की देवी,रूमाल वाली के नाम स जानी जाती है तनोट माता भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है तनोट मन्दिर BSF के जवानो के कंधों है मन्दिर का जिम्मा पूजा से लेकर भंडारे का BSF के जवान सम्भालते है जिम्मा रुमाल बांधने से होती है मनोकामना पूर्ण पाकिस्तान के ब्रिगेडियर शाहबाज हुसैन भी थे इस देवी के मुरीद, मन्दिर परिसर में रखे गए है पाकिस्तान सेना द्वारा गिराए बम जैसलमेर (शंकर दान जैसलमेर) शारदीय नवरात्र के चलते शक्तिपीठों पर इन दिनों जहां भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है। हर कोई माता जगदंबा के दरबार में पहुंच रहा है। और अपने परिवार व देश में अमन चैन की कामना कर रहा है। ऐसे में सरहदी जैसलमेर से 120 किलोमीटर दूर भारत-पाक सीमा पर एक ऐसी देवी का मंदिर है। जिसका जिम्मा सामान्य पुजारी के जिम्मे नही बल्कि फर्स्ट डिफेंस ऑफ लाइन कही जाने वाली बीएसएफ के जवानों के कंधों पर है। 1965 से बीएसएफ के जवान ही इस मन्दिर का जिम्मा लिए हुए है। पूजा-आरती से लेकर यहां चलने वाले भंडारे तक की जिम्मेदारी बीएसएफ के जवानों के कंधों पर है। और इसी कारण तनोट स्थिति तनोट माता मंदिर को थार की वैष्णो देवी, सैनिकों की देवी, रुमाल वाली देवी के नाम से जाना जाता है। साल में दोनों चैत्र व आश्विन नवरात्रि में यहां भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है जहां देश भर से श्रद्धालु इस मंदिर में पहुँच रहे है। नवरात्रा के पहले दिन अलसुबह से भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है। जो पूरे नवरात्र के 9 दिन चलता है। वैसे सप्तमी माता का विशेष दिन होता है। तनोट को आवड़ माता का अवतार माना जाता है। वही सामान्य दिनों में भी भक्तजन माता के दरबार में पहुंचते हैं। 1965 व 1971 में पाकिस्तान सेना द्वारा गिराए गए बम जो फटे ही नहीं उनमें से कई बम तनोट माता मंदिर परिसर में दर्शकों के देखने के लिए रखे गए है। वहीं पाकिस्तान के ब्रिगेडियर शाहबाज हुसैन द्वारा तनोट माता मंदिर में चढ़ाए गए चांदी के चार क्षत्र भी दर्शकों के देखने के लिए रखे गए हैं। इसी के साथ इस मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन बीएसएफ के जवानों द्वारा किया जाता है। जहां राजा हो या रंक एक पंक्ति में बैठकर माता का प्रसाद लेते हैं और बीएसएफ के जवान उन्हें भोजन परोसते है। वहीं तनोट माता मंदिर के पास ही रुमाल वाली देवी जिसे मनसा देवी के नाम से भी जाना जाता है। यहां मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से इस मंदिर में रुमाल बांधकर अपनी मनोकामना मांगता है। उसे माता पूर्ण कर देती है और इसी के चलते यहां कई भक्त रुमाल बांधते हैं और जब उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो वापस आकर उस रुमाल को खोल देते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं। विश्व विख्यात 1965 व 1971 के भारत-पाक युध्द के साक्षी तनोट माता के मंदिर में भी नवरात्रि के दिनों में भक्तो का हुजूम देखने को मिल रहा है। जहां 1965 में 4000 के करीब व 1971 के युद्ध में पाकिस्तान द्वारा 450 बम गिराए थे। लेकिन माँ के आशीर्वाद से एक भी इस क्षेत्र में फटा नही। वही भारतीय सेना विजय रही। वही गिराए गए बमो में से कई बम मन्दिर में रखे हुए भी है। इसी के साथ पहलगाम हमले के बाद जब भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान ने जवाबी हमले में जैसलमेर सीमा में भी ड्रोन हमले किए 100 से ज्यादा ड्रोन व मिसाइलें जैसलमेर के इलाके में दागी गई लेकिन एक भी बम विस्फोट नही हुआ इतना ही नही आसमान में ही उस हमले को नस्तनाबूत किया गया। जैसलमेर पर पाकिस्तान द्वारा किए सभी हमले विफल रहे। ऐसे में लोगो की मान्यता है कि तनोट माता के आशीर्वाद से ही पाकिस्तान को हर बार मुँह की खानी पड़ती है क्योंकि इस सरहद की रखवाली BSF जवानों के साथ ही तनोट माता करती है। 1965 के युद्ध के बाद सीमा सुरक्षा बल ने यहाँ अपनी चौकी स्थापित कर इस मंदिर की पूजा-अर्चना व व्यवस्था का कार्यभार संभाला तथा वर्तमान में मंदिर का प्रबंधन और संचालन सीसुब की एक ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। मंदिर में एक छोटा संग्रहालय भी है। जहाँ पाकिस्तान सेना द्वारा मंदिर परिसर में गिराए गए वे बम रखे हैं जो नहीं फटे थे। सीसुब पुराने मंदिर के स्थान पर अब एक भव्य मंदिर निर्माण करा रही है। आश्विन और चैत्र नवरात्र में यहाँ विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। पुजारी भी सैनिक ही है। सुबह-शाम आरती होती है। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक रक्षक तैनात रहता है, लेकिन प्रवेश करने से किसी को रोका नहीं जाता। फोटो खींचने पर भी कोई पाबंदी नहीं। इस मंदिर की ख्याति को हिंदी फिल्म ‘बॉर्डर’ की पटकथा में भी शामिल किया गया था। दरअसल, यह फिल्म ही 1971 युद्ध में लोंगेवाला पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना के हमले पर बनी है। बाइट - पुजारी तनोट माता मंदिर PTC- शंकर दान, जैसलमेर बाइट -नीरज शर्मा, कमांडेड बीएसएफ बाइट - श्रद्धालु 1-4
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 27, 2025 10:54:04
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद से बड़ी खबर, सुंदरचा गांव में अज्ञात चोरों को मौज, चोर द्वारा चोरी की अनोखी वारदात आई सामने, अज्ञात चोरों द्वारा बाड़े में लगा लोहे के गेट का एक पल्ला काटकर किया चोरी, अज्ञात चोरों द्वारा वेल्डिंग मशीन से काटा गया लोहे का गेट, जबकि गेट का दूसरा पल्ला तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए अज्ञात चोर, कृषि उपकरण सहित अन्य लोहे के उपकरण भी लेकर फरार हुए चोर, घटना से पीड़ित को आर्थिक नुकसान के साथ हुआ है मानसिक कष्ट, पीड़ित द्वारा राजनगर थाने में दी गई चोरी की रिपोर्ट, राजसमंद। राजसमंद जिले के सुंदरचा गांव से एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां अज्ञात चोरों ने एक बाड़े में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वो भी एक बेहद अनोखे तरीके से।आपको बता दें कि चोरों ने वेल्डिंग मशीन की मदद से बाड़े में लगे लोहे के गेट का एक पल्ला काट डाला। हालांकि गेट का दूसरा पल्ला तोड़ने में वे नाकाम रहे। इसके बावजूद चोरों ने मौके से कृषि उपकरणों समेत कई अन्य लोहे के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की वारदात से पीड़ित को न सिर्फ आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा, बल्कि मानसिक रूप से भी वह काफी परेशान हैं। पीड़ित ने तुरंत राजनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Sept 27, 2025 10:53:54
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर - खरगोन जिले के बडवाह के महेश्वर रोड स्थित टोल टैक्स पर लोकल वाहन से टोल लेने पर हुआ विवाद। टोल कर्मचारियों ने महिला मजदूर के साथ की झुमाझटकी। गुस्साए लोगो की भीड ने टोल टैक्स पर की तोड़ फोड़ । कर्मचारी भीड़ देखकर जान बचाकर भागे । मारपीट से बचने के लिए एक कर्मचारी ने खुद को केबिन के अंदर किया बंद। बड़वाह की और से आ रहे लोडिंग टेंपो में बैठी लोकल मजदूर महिलाओं से टोल टैक्स कर्मचारियों ने टोल वसूली को लेकर किया था विवाद। मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल कर्मचारी को सुरक्षित निकाला बाहर । लोडिंग टेंपो में बैठी महिलाए और भीड़ सहित टोल कर्मचारी पहुंचे पुलिस थाने बडवाह। बडवाह थाना पुलिस जाॅच में जुटी। बडवाह थाना क्षेत्र के महेश्वर रोड स्थित एमपीआरडीसी के टोल की घटना VISUAL -1&2&3 RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 27, 2025 10:53:45
Jaipur, Rajasthan:खबर:--टीवी+हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: नीमराना, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--नीमराना..... इंट्रो:--नीमराना (कोटपूतली).....नीमराणा में हुए चर्चित मधु किन्नर हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सीमा किन्नर को भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। सीमा किन्नर भिवाड़ी में किन्नर समाज की गुरु मानी जाती है। 10 सितंबर को मधु किन्नर की मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार कार्रवाई कर रही थी। इससे पहले पुलिस ने जरीना किन्नर को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि सीमा किन्नर ने 10 लाख रुपये में शूटर से सौदा तय किया था और कुछ राशि पहले ही दे दी गई थी। हालांकि, मुख्य शूटर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। बाइट:--01....सचिन शर्मा डीएसपी नीमराणा...
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 27, 2025 10:53:35
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर के पूर्व विधायक रहे और 2 साल पहले पार्टी से अश्लील वीडियो प्रकरण में बाहर रहे मेवाराम जैन की कांग्रेस पार्टी में वापसी के बाद से बाड़मेर में विरोध के सुर सोशल मीडिया से सड़क पर पोस्टर पर आ गए हैं। लगातार स्थानीय नेताओं का विरोध भी आलाकमान का फैसला बदल नहीं सका तो अब पोस्टर को लड़ाई का माध्यम बनाया गया हैं । लेकिन पूर्व विधायक ने बाड़मेर लौटते ही पार्टी नेतृत्व और अपने हजारों समर्थकों का धन्यवाद भी दिया साथ ही मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि पार्टी में गुटबाज़ी नहीं हो और पार्टी मज़बूत होकर आगे बढ़े यह उनका लक्ष्य रहेगा। पोस्टर मामले पर भी उन्होंने अपनी बात रखी।
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 27, 2025 10:52:31
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजस्थान भाटी राजपूत महासभा के नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष धरमसिंह भाटी शनिवार को शहर के उदयपुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कांग्रेस नेता पारस पंच के कार्यालय पहुंचे। जहां पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने पंच के सानिध्य में भाटी का माला तथा साफा पहनाकर स्वागत किया। स्वागत सत्कार करने वालों में कांग्रेस नेता पारस पंच, प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव सोहन मेवाड़ा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ ब्यावर जिलाध्यक्ष पप्पू काठात, कांग्रेस सेवादल ब्यावर जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी, पूर्व सरपंच ताजू काठात, राजेन्द्र सिंह, प्रकाशसिंह तथा डॉ. अरविंद माथुर आदि शामिल रहे।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 27, 2025 10:52:11
Rewa, Madhya Pradesh:ज़िले में फर्जीवाड़ा का ऐसा मामला सामने आया है जिसने दोनों प्रमुख विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश जिला कार्यालय और नगर निगम रीवा ने एक मृत व्यक्ति के नाम पर टीएनसीपी अनुमति और भवन अनुज्ञा जारी कर दी। जानकारी के अनुसार अरुण बंसल नामक व्यक्ति का 21 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था। इसके बावजूद जून 2021 में संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश जिला कार्यालय से टीएनसीपी की अनुमति जारी कर दी गई। इतना ही नहीं, चार वर्ष बाद अगस्त 2025 में नगर निगम रीवा ने मृतक अरुण बंसल के नाम पर भवन निर्माण अनुज्ञा भी जारी कर दी। आम नागरिक जहां भवन अनुज्ञा के लिए महीनों चक्कर काटते हैं, वहीं रसूखदार बिल्डरों को नियम ताक पर रखकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति दे दी जाती है। यह मामला इसी बात का उदाहरण है। कानून के जानकार अधिवक्ता बीके माला के मुताबिक किसी भी मृत व्यक्ति को भवन निर्माण की अनुज्ञा देना नियम विरुद्ध है। उन्होंने सवाल उठाया कि चार वर्ष बाद भवन अनुज्ञा पर आखिर किसने हस्ताक्षर किए और मृतक का नाम क्यों नहीं हटाया गया। इस मामले में नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी। फिलहाल इस पूरे प्रकरण ने नगर निगम रीवा और संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश जिला कार्यालय की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है और स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है। बाइट सौरभ सोनवड़े नगर निगम आयुक्त रीवा
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 27, 2025 10:51:08
Leh, :कुछ इलाकों में थोड़ी ढील के साथ, लेह में लगातार चौथे दिन कर्फ्यू लागू रहा और लद्दाख के कारगिल में धारा 163 लागू रही। डीजीपी लद्दाख ने कार्यकर्ता "सोनम वांगचुक" पर "भड़काऊ भाषण" देने और राज्य के दर्जे तथा छठी अनुसूची की मांगों पर स्थानीय निकायों और केंद्र सरकार के बीच चल रही बातचीत को पटरी से उतारने का प्रयास करने का आरोप लगाया। चौथे दिन लेह में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा गहन गश्त और सुरक्षा जाँच जारी रही। हालाँकि, लेह पुलिस ने अस्थायी राहत प्रदान करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की है। पुराने शहर में दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक और नए क्षेत्र में दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कर्फ्यू हटा लिया गया। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने आज लद्दाख में वर्तमान स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सतर्कता, निर्बाध अंतर-एजेंसी समन्वय और सक्रिय उपायों की आवश्यकता पर बल दिया गया। शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत प्रमुख जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की हिरासत ने व्यापक चिंता पैदा कर दी है और राजनीतिक दलों तथा समाज के विभिन्न वर्गों का ध्यान आकर्षित किया है। अपने जलवायु वकालत के लिए प्रसिद्ध मैग्सेसे पुरस्कार विजेता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया। उनकी हिरासत लेह में 'जेन जेड' कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में दो दिन पहले हुए विरोध प्रदर्शनों के तुरंत बाद हुई है, जो लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और इसे भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर शुरू हुए थे। लद्दाख के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. एसडी सिंह जामवाल ने 24 सितंबर को विरोध प्रदर्शनों के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पर "भड़काऊ भाषण" देने और स्थानीय निकायों और केंद्र सरकार के बीच राज्य के दर्जे और छठी अनुसूची की मांगों पर चल रही बातचीत को पटरी से उतारने का प्रयास करने का आरोप लगाया। इसके बाद वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया और जोधपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। डीजीपी एसडी जामवाल ने कहा कि एक "अभूतपूर्व स्थिति" उत्पन्न हुई, जिसमें असामाजिक तत्वों ने व्यापक हिंसा, आगजनी और पथराव किया। उन्होंने बताया कि लगभग 7,000 लोग पथराव में शामिल थे। इस अशांति में चार लोगों की मौत हो गई, और कई पुलिस, अर्धसैनिक और नागरिक कर्मी घायल हो गए। एक सीआरपीएफ जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। जामवाल ने वांगचुक पर सीधे तौर पर हिंसा भड़काने और केंद्र के साथ बातचीत में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि वांगचुक ने शांति भंग करने के लिए भूख हड़ताल का इस्तेमाल किया। डीजीपी ने पुष्टि की कि पुलिस वांगचुक के पाकिस्तान से कथित संबंधों और संदिग्ध विदेशी फंडिंग की जाँच कर रही है। जामवाल ने कहा कि हाल ही में गिरफ्तार किया गया एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट (पीआईओ) वांगचुक के संपर्क में था। जामवाल ने लेह में कर्फ्यू में चरणबद्ध तरीके से ढील देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य "सरगना" भी शामिल हैं। विदेशी संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर, जामवाल ने बताया कि कई नेपाली नागरिक, जो अक्सर मज़दूरी के लिए इस इलाके में आते हैं, इस घटना में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसकी भी जाँच चल रही है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 44 से ज़्यादा है, जिनमें नेपाली नागरिक और कुछ डोडा के निवासी भी शामिल हैं। आंदोलन में शामिल स्थानीय नेताओं के अनुसार, झड़प शुरू होने के बाद से 90 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। कारगिल सहित केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख शहरों में पाँच या उससे ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने वाली निषेधाज्ञा लागू है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 27, 2025 10:51:00
Harda, Madhya Pradesh:हरदा_केंद्र सरकार की योजना के तहत शनिवार को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डी.डी. उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मंच से दिव्यांगों को समाज का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि सरकार उनकी सुविधा और सम्मान के लिए निरंतर काम कर रही है। कार्यक्रम में कुल 38 ट्राई साइकिल, 16 व्हीलचेयर, 70 बैसाखी, 17 रोलेटर, 2 वॉकिंग स्टिक, 9 सीपी चेयर, 10 आर्टिफिशियल लिंब, 3 कैलीपर, 1 स्मार्ट केन, 1 एमएसआईडी किट, 1 ब्रेल किट और 4 स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मंत्री उइके ने दिव्यांगजनों को उपकरण सौंपते हुए कहा कि यह साधन उनके जीवन को आसान बनाएंगे। साथ ही उन्होंने सभी से दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील और सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन विशेष क्षमताओं से संपन्न होते हैं और उन्हें अवसर मिलने पर वे भी समाज में उत्कृष्ट योगदान कर सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी और उनके परिजन उपस्थित रहे। उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बाइट 01 डीडी उइके, केंदीय राज्यमंत्री ,
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 27, 2025 10:50:49
Harda, Madhya Pradesh:एंकर_ हरदा में सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को अन्नापूर्णा स्कूल में कन्या भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डी.डी. उइके विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंत्री उइके ने परंपरागत विधि से कन्याओं की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कन्याओं के पैर पखारकर उन्हें भोजन परोसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कन्या पूजन हमारी संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कन्या भोजन कार्यक्रम को समाज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों से जोड़ा। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ही समाज की असली शक्ति है। बेटियों के बिना परिवार और समाज अधूरा है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मंत्री उइके ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाजसेवा और संस्कारों को आगे बढ़ाने का एक माध्यम है। इस तरह के आयोजन से समाज में जागरूकता और सकारात्मक संदेश फैलता है। बाइट 01 दुर्गादास उइके, केन्दीय राज्यमंत्री ,
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top