Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

देवरियाः गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ों युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

Jan 26, 2025 18:13:39
Deoria, Uttar Pradesh

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भीमपुर चौराहा से आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ों युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाला। उनका कहना है कि यह तिरंगा यात्रा उन शहीदों की याद में निकाला जा रहा है जो देश के लिए शहीद हुए हैं। इस तिरंगा यात्रा में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलती है जिसमें हिंदू और मुस्लिम सभी लोग मिलकर इस यात्रा को निकालते हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 27, 2025 09:26:40
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 27, 2025 09:22:00
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मासूम छात्र को कुचल दिया। इस हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत से नाराज लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के सामने ही ट्रैक्टर चालक को आक्रोशित लोगों ने पिटाई किया। हालांकि पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़ाकर जान बचाई। साथ ही सड़क जाम कर हंगामा किया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। यह घटना तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी वार्ड नंबर 12, इमली टोला गांव की है। मृतक की पहचान मोहम्मद साबिर के 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अयान के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, मोहम्मद अयान आज सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था। सफेद बालू लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मासूम की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर घंटों तक टायर जलाकर हंगामा किया। ट्रैक्टर चालक को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी। यातायात पूरी तरह ठप रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैक्टर नाबालिग चला रहा था और उस पर सफेद बालू लदी थी। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया कि अवैध बालू ढुलाई और नाबालिग चालकों पर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात संभालने में लगी है और जाम समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। तीन से चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Dec 27, 2025 09:21:41
Guwahati, Assam:असम के गोरिया मुस्लिम महिला सकीना बेगम बांग्लादेश में है उनकी सिक्योरिटी को लेकर असम के इंडीजीनस मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन गोरिया जातीय परिषद है चिंतित इसी बात पर हुई खास बातचीत बांग्लादेश में लगातार हालत बिगड़ती ही जा रही है अल्पसंख्यक पर हमला भी हो रहा है । दो मौत हो चुकी है । बांग्लादेश में अभी एंटी इंडियन हवा चल रहे हैं। इंडिया के विरोध में लगातार आवाज उठा रहे हैं बांग्लादेश में इस दौरान असम के इंडीजीनस मुस्लिम महिला जो गोरिया मुस्लिम है सकीना बेगम उनको बांग्लादेश में.push back कर दिया गया है गोरिया मुस्लिम समुदाय को असम GOVERNMENT इंडीजीनस मुस्लिम घोषित कर दिया गए हैं । और फिलहाल बांग्लादेश में रह रही है सकीना बेगम जिस वक्त बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ती ही जा रही है। इस दौरान भारत की असम की महिला वह भी आसामीस गोरिया मुस्लिम समुदाय की सकीना बेगम वहां पर किस हालत में रहेगी उसकी सिक्योरिटी के बारे में सोच रहे हैं असम के इंडीजीनस मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन गोरिया जातीय परिषद के प्रमुख एडवोकेट मीर आरिफ इकबाल हुसैन से खास बातचीत के दौरान हमने उनसे पूछा कि आप लोगों के ऑर्गेनाइजेशन के तरफ से सकीना बेगम के लिए क्या कर रहे हैं। गोरिया जातीय परिषद के प्रमुख ने साफ तौर से कहा कि असम के फॉरेन ट्रिब्यूनल के तरफ से एक तरफा फैसला कर असम के आसामीस गोरिया मुस्लिम सकीना बेगम को बांग्लादेश में पुश बैक कर दिया है यह सरासर गलत है। हम इसे करी भाषा से निंदा करते हैं अभी बांग्लादेश का हालत बहुत ही बिगड़ रहा है और बांग्लादेश में एक भारत विरोधी माहौल चल रहा है उसे समय असम तथा भारत की महिला सकीना बेगम वहां रह रही है यह बहुत ही खतरनाक बात है। सकीना बेगम की सिक्योरिटी के बारे में हम लोग अभी चिंतित है भारत सरकार और असम सरकार को अपील करते हैं कि जल्द से जल्द सकीना बेगम को अपने देश ले आया जाए क्योंकि वह असम तथा भारत के महिला है और आसामीस महिला है हां। जीस ऑफिसर ने उन्हें बांग्लादेशी करार दिया था वह ऑफिसर एक तरफा फैसला किया था सकीना बेगम जीस गांव की महिला है नलबाड़ी के borkura गांव वह एक असम के इंडीजीनस गांव है वहां के भाषा और संस्कृति गोरिया कम्युनिटी के है । जो भी हो अभी हमारे देश के डिप्लोमेटिक तरीके से ही सकीना बेगम को भारत लाया जाएगा वही एक सिस्टम है जो भी हो भारत सरकार असम सरकार से हम लोग की अपील है कि सकीना बेगम को सही सलामत भारत लाया जाए और हम लोग सकीना बेगम को आखिरी दम तक भारत लाने की कोशिश करते रहेंगे क्योंकि वह महिला हमारी गोरिया कम्युनिटी की महिला है। परंतु जिस वक्त बांग्लादेश में भारत विरोधी आंदोलन चल रहा है उसे समय सकीना बेगम को भी खतरा है लबांग्लादेश में क्योंकि बांग्लादेश के स्वाधीनता के बाद कुछ हिंदी भाषी लोग भी बांग्लादेश में थे परंतु अभी तक उनको नागरिकता नहीं दिया गया क्योंकि वह लोग भारत से गए हैं बांग्लादेश के लोग दूसरे भाषा के लोगों को पसंद नहीं करते हैं इसलिए हमारी सकीना बेगम आसामीस गोरिया मुस्लिम है उस पर भी खतरा मंन्द्रारहा है । बांग्लादेश में मैं फिर से ही कहता हूं कि सकीना बेगम को भारत सरकार डिप्लोमेटिक तरीके से भारत ले आने की पूरी कोशिश करें और उन्हें ले आए।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 27, 2025 09:20:45
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन。 नव वर्ष के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को इस बार बेहद खास और दिव्य नज़ारा देखने को मिलेगा। बाबा महाकाल के दरबार को करीब 5 लाख रुद्राक्ष और 11 हजार डमरुओं से सजाया जाएगा। यह अनोखी सजावट शिव तत्व और आस्था का अद्भुत संगम होगी, जो पूरे मंदिर परिसर को शिवमय बना देगी। मंदिर प्रांगण के नंदी द्वार, मानसरोवर क्षेत्र के साथ-साथ ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में भी रुद्राक्ष, सेज और डमरुओं से भव्य सजावट की जाएगी। इस विशेष श्रृंगार के लिए लगभग 60 लोगों का विशेष दल उज्जैन पहुंच रहा है, जो कल या परसों से सजावट कार्य शुरू करेगा। सजावट का यह कार्य 31 दिसंबर की शाम तक पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालु इस अलौकिक श्रृंगार के साक्षी बन सकें। नव वर्ष के पहले दर्शन में बाबा महाकाल का यह भव्य रूप श्रद्धालुओं को आस्था, शांति और शिवकृपा का संदेश देगा। बाइट - प्रथम कौशिक महाकाल प्रशासक
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 27, 2025 09:20:30
Kurukshetra, Haryana:हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप माँ भद्रकाली मंदिर, कुरुक्षेत्र में नववर्ष अभिनंदन 2026 एवं सेवा संकल्प दिवस के पावन अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण अपने परिवार के साथ पहुँचे। और मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली। स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि वह आज हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ माँ भद्राकाली मंदिर कुरुक्षेत्र परिवार के साथ आए है। और उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और तरक्की को लेकर पूजा अर्चना की है। और पूरे प्रदेशवासी उन्नति के मार्ग पर हमेशा अग्रसर रहे। स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि जब कोई प्रदेश तरक्की और उन्नति करता है तो उसमें सभी का सहयोग होता है और धर्मानगर कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण ने सभी के लिए गीता का उपदेश दिया है। और गीता के उपदेश को अपने जीवन में सभी को धारण करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के अभियान में अपनी सहभागिता करनी चाहिए।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 27, 2025 09:19:35
New Delhi, Delhi:नेहरू नगर अटल कैंटीन से रियलिटी चेक 25 दिसंबर को दिल्ली सरकार ने 100 अटल कैंटींस की सौगात दिल्ली वालों को दी 25 दिसंबर को 45 अटल कैंटींस का उद्घाटन किया गया था दिल्ली में बाकी बचपन का भी धीरे-धीरे शुरुआत हो रही है और जिसमें से आज सुबह भी प्रीतमपुरा शालीमार बाग में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन का उद्घाटन किया नेहरू नगर अटल कैंटीन में लंबी लाइन लगी है लोग वेट कर रहे हैं उनकी बारी आने का पहले दिन जैसी स्थिति थी अभी भी कैंटीन में वैसे ही स्थित है लोग लाइन में लगकर टोकन ले रहे हैं और फिर उनको थाली पारोसी जा रही है हर उम्र के हर वर्ग के लोग यहां पर साथ में बैठकर खाना खा रहे हैं पूरे पूरे परिवार भी साथ आए हैं खाना खाने बच्चे भी हैं बड़े बूढ़े सब लोग हैं जो साथ बैठकर खाना खा रहे हैं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनको थाली पड़ोसी जा रही है जिसमें रोटी सब्जी चावल रोटी दाल अचार सब कुछ है लोग काफी देर से वेट भी कर रहे थे उनकी बड़ी का और जब उन्हें खाना मिल गया तो खाना खाते हुए उन्होंने बताया कि खाना एकदम सही है स्वाद में भी कोई कमी नहीं है और उन्हें सम्मान से बिठाकर खाना खिलाया जा रहा है अटल कैंटीन से वॉकथ्रू और लोगों के रिएक्शन
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 27, 2025 09:19:15
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय जिले में ग्रामीण कार्य विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। चानन प्रखंड के मोहनपुर गांव में हाल ही में बनी सड़क महज पांच दिनों में ही टूटकर बिखर गई। नई सड़क की हालत देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। यह तस्वीरें चानन प्रखंड के मोहनपुर गांव की हैं। किऊल–जमुई आरसीडी रोड से मोहनपुर पथ तक बनाई गई यह सड़क अभी नई ही है, लेकिन महज पांच दिन के भीतर इसकी ऊपरी परत उखड़ चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां बिखरी हुई हैं, जिससे राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया किस्म के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया। बिना समुचित तकनीकी प्रक्रिया अपनाए कालीकरण कर दिया गया। नियम के अनुसार कार्यस्थल के पास टूल्स प्लांट लगाया जाना था, लेकिन संवेदक ने बिना टूल्स प्लांट लगाए ही कालीकरण का काम करा दिया। शिबल यादव (ग्रामीण): “सड़क अभी बनी ही थी कि टूटने लगी। घटिया सामग्री लगाया गया है, तभी तो पांच दिन में सड़क खराब हो गई।” ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही और संवेदक की मनमानी के कारण सरकारी पैसे की खुलेआम बर्बादी हो रही है। कृष्णनंदन यादव (ग्रामीण): “अगर सही ढंग से काम होता तो सड़क सालों चलती। यहां तो शुरुआत में ही पोल खुल गई।” स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पवित्र महतो (ग्रामीण): “दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो ऐसे ही सड़कें बनती और टूटती रहेंगी।” ग्रामीणों की मांग है कि सड़क का दोबारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न हो। विद्या सागर यादव (ग्रामीण): “हम चाहते हैं कि सही से सड़क बने, ताकि गांव के लोगों को परेशानी न हो।” अब यह देखना होगा कि ग्रामीणों के आरोपों के बाद ग्रामीण कार्य विभाग क्या कार्रवाई करता है और क्या दोषियों पर कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं।
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 27, 2025 09:18:34
Indore, Madhya Pradesh:
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top