Back
Deoria- बीजेपी विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने पूजा-पाठ कर किया पोखर के सौंदर्यीकरण का आगाज
Deoria, Uttar Pradesh
रामपुर कारख़ाना नगर पंचायत की चेयरमैन शिव कुमारी देवी के प्रयास से पोखरे का 54 लाख 41 हजार की लागत से सौन्दर्यीकरण होगा. BJP विधायक सुरेंद्र चौरसिया का वक्फ बोर्ड को लेकर बयान वक़्फ बोर्ड को लेकर सरकार ने सर्वदली बैठक की थी. सभी राजनीतिक दलों का विचार लेने के बाद सरकार बिल को ला रही है. यदि विशेष समुदाय के लोग काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ रहे हैं. इसमें कोई आपत्ति नहीं है सरकार अपने निर्णय के साथ अड़िग है, कुछ अच्छे कार्यों के लिए लोग विरोध करते हैं. बिल आने से कई विवादों का निपटारा हो जाएगा ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर बेलहन निवासी जगदीश पुत्र छेदन उम्र 60 वर्ष का गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है मनरेगा कार्य हेतु वह घर से निकला था फिर वापस घर नहीं पहुंचा काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे गांव के पास बबई नाला के किनारे गन्ने के खेत में जगदीश का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला, मृतक के शरीर पर कई जगह घाव के निशान है। सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया है। थाना अध्यक्ष मोतीपुर आनंद चौरसिया ने बताया प्रथम दृष्टिया किसी जानवर के हमले में मौत प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणो का पता चल सकेगा।
1
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 16, 2025 10:38:29Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग....
एटा में महिलाओं और युवकों के बीच हुई जमकर मारपीट, आरोपियों ने घसीट-घसीट कर लाठी डंडों से पीटा,
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल,
पुलिस ने मारपीट के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना मारहरा मे कराई FIR दर्ज,
मारपीट का ये वायरल वीडियो कल का बताया जा रहा है,
पुरानी रंजिश में कहासुनी के बाद हुई मारपीट,
थाना मारहरा क्षेत्र के तुला गांव का है पूरा मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
14
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 16, 2025 10:38:23Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में सालों से बंद पड़े सिनेमा घर से निकल रहे अजगर सांप,
सिनेमा घर से अजगर सांप निकलकर घुस रहे लोगों के घरों में,
सिनेमा घर से सांप निकलने से इलाके के लोगों में मचा हड़कंप,
करीब 20 साल से अधिक समय से जयहिंद टॉकीज के नाम से बंद पड़ा है सिनेमा घर,
सालों से बंद पड़ा सिनेमा घर जंगल में तब्दील होने से निकल रहे सांप,
परेशान स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,
उरई कोतवाली क्षेत्र के बजरिया स्थित बंद पड़े जयहिन्द टॉकीज का मामला।
बाइट:- सफीकुर रहमान-- स्थानीय निवासी
बाइट:- जावेद अंसारी-- स्थानीय निवासी
बाइट:- रजिया बेगम--स्थानीय महिला
9
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 16, 2025 10:38:03Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
मानसून पर इंद्रदेव भिवाड़ी में कुछ ज्यादा ही मेहरबान होने से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वही इस जलभराव को लेकर भिवाड़ी कोर्ट के काला पानी जाने से लगता है कि लोगों को न्याय दिलाने वाले वकीलों को काले पानी की सजा मिल गई है, वकीलों का आरोप है कि कोर्ट के आसपास निकलने वाला पानी रासायनिक प्रदूषित पानी है। आज कोर्ट परिसर के पास ही ट्रैक्टर से नाले में मिट्टी डाल दी गई जिससे सारा पानी कोर्ट परिसर में आने लगा। इस पर वकीलों ने बीड़ा, नगरपरिषद, रीको और पॉल्यूशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों का मानना है कि प्रशासन बार-बार प्रदूषित पानी को नियंत्रित करने के दावे करता है, लेकिन हकीकत में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही जो प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।
बाइट. एडवोकेट भिवाड़ी
4
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 16, 2025 10:37:55Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है।जिससे परिजनों में मातम पसरा हुआ है।पत्नी का दूसरे युवक से संबंध को लेकर मृतक तनाव में चल रहा था।इसी बीच युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है।घटना मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव की है।मृतक की पहचान तितरा गांव निवासी अखिलेश राम के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि अखिलेश की शादी छह वर्ष पहले पूजा कुमारी से हुई थी और उनके एक पांच वर्षीय बेटा है। रोजगार के लिए अखिलेश विदेश चले गए थे, लेकिन इस दौरान पूजा का संबंध कमलेश नामक युवक से हो गया। लगभग एक माह पहले पूजा नकद रुपये, जेवरात और बेटे को लेकर फरार हो गई और कमलेश से शादी कर ली।पूजा द्वारा कमलेश के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भेजे जाने से अखिलेश गहरे सदमे में चला गया। ग्रामीणों ने उसे आम के पेड़ से लटका पाया और पुलिस को सूचना दी। मैरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
बाइट- परिजन।
1
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 16, 2025 10:37:48Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की एमसीएच विंग में स्थित सोनोग्राफी सेंटर पर ताला लटका होने के कारण गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केवल मुखय भवन में स्थित सोनोग्राफी सेंटर पर ही सोनोग्राफी की व्यवस्था होने के चलते गर्भवती महिलाओं को परेशानियों के साथ-साथ लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है। सेंटर पर केवल 15 महिलाओं की ही सोनोग्राफी हो रही है। उधर जिले का सबसे बडा अस्पताल होने के कारण यहां पर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के सोनोग्राफी का दबाव रहता है। ऐसे में दो में से एक सेंटर पर ही सोनोग्राफी होने के कारण महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में पूर्व में एक ही सोनोग्राफी सेंटर संचालित किया जा रहा था लेकिन विगत दिनों गर्भवती महिलाओं की बढ़ती संखा को लेकर एमसीएच विंग में एक सेंटर खोला गया था। पूर्व में अस्पताल में एक ही रेडियोग्राफर डा. साबिर हुसैन के ही होने के कारण प्रतिदिन कम ही सोनोग्राफी हो रही थी लेकिन विगत दिनो अस्पताल में एक और रेडियोग्राफर डा. एनएल मेहरडा की पोस्टिंग होने के बाद सोनोग्राफी का दबाब कम हुआ लेकिन विगत दिनों अस्पताल के डिप्टी कंट्रोलर डा. एमके अग्रवाल की सेवानिवृति के बाद वरिष्ठा के चलते डा. मेहरडा को डिप्टी कंट्रोलर बना दिया। जिसके बाद डा. मेहडा की व्यस्थता अस्पताल के प्रशासनिक कार्यो में बढ़ गई और एमसीएच विंग की सोनोग्राफी व्यवस्था पटरी से उतर गई। उधर डा. मेहरडा के अवकाश पर होने की स्थिति में उनका चार्ज डा. साबिर हुसैन के पास होने के कारण उस दिन केवल एक ही सेंटर पर होने वाली सोनोग्राफी भी प्रभावित होती है। जिसका खामियाजा गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ नियमित रोगियों को उठानी पड़ती है। बुधवार को भी अस्पताल में यह नजारा देखने को मिला। सोनोग्राफी सेंटर के बाहर रोगियों व गर्भवती महिलाओं के लंबी कतार लगी हुई थी। जबकि रेडियोग्राफर चिकित्सक के प्रशासनिक कार्य में व्यस्त थे। इस संदर्भ में जब रेडियोग्राफर चिकित्सक डा साबिर हुसैन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि डा. एनएल मेहरडा के पास डिप्टी कंट्रोलर का चार्ज होने के कारण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि बावजूद इसके उनका प्रयास ज्यादा से ज्यादा रोगियों की सोनोग्राफी करने का होता है। उन्होंने बताया कि व्यवस्था में सुधार हेतु अस्पताल पीएमओ से आग्रह किया जाएगा।
BITE_डा साबिर हुसैन रेडियोग्राफर चिकित्सक
3
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 16, 2025 10:37:36Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के अंता में आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों के हर माह फेस कैप्चर कराने के मामले को लेकर आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया l
आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना हे कि लाभार्थियों के हर माह फेस कैप्चर होने से गर्भवती महिलाएं सेंटर पर नहीं आ सकती वही कई महिलाओं के फेस कैप्चर नहीं हो पाते हे जिसके कारण लाभार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे l
वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा मकान किराया मात्र 750 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हे जबकि किराए का कमरा 1500 सो रुपए से कम का नहीं मिलता हे वहीं पोषाहार डालने वाले केंद्र खुलने के समय नहीं आते हे l
बाइट _2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
विजुअल _एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करती आंगन बाड़ी कार्यकर्ता
3
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 16, 2025 10:37:28Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
गुढ़ागौड़जी स्थिति बावलिया बाबा मंदिर के पास कैम्पर सवार बदमाशों ने स्कोर्पियो में सवार लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में गुढ़ा निवासी करण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने लोहे की सरियों से स्कोर्पियो के शीशे तोड़ दिए और करण सिंह के साथ मारपीट की। हमलावरों ने करण सिंह की सोने की चैन और अन्य जरूरी सामान लूट लिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने कैम्पर से स्कोर्पियो को टक्कर मारकर गाड़ी को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
बाइट-पीड़ित करणसिंह
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 16, 2025 10:36:32Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - प्रतिस्पर्धा के दौर में हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को दूसरे से बेहतर बताने की होड़ में लगी है।अपना उत्पाद विक्रय करने के लिए येन केन प्रकारेण ग्राहकों को विश्वास में लेने के लिए बिना प्रमाण के अपने प्रोडक्ट को विश्व का नंबर वन प्रोडक्ट बताने से भी नहीं चूक रही है। ऐसे विज्ञापनों से प्रभावित होकर ही उपभोक्ता सामान या सेवा लेने का मानस बना लेता है लेकिन जब उसे पता चलता है कि नंबर वन होने का कंपनी का दावा हवाहवाई है तो वह स्वयं को ठगा सा महसूस करता है। कई बार जागरुक व्यक्ति कोर्ट की शरण लेकर न्याय भी पाते हैं।
ऐसा ही एक मामला अजमेर की उपभोक्ता अदालत में पेश होकर निर्णित हुआ है जहां कंपनी ने विज्ञापन जारी कर स्वयं को विश्व की नंबर वन क्रीम बताया किन्तु जब मामला अदालत में पहुंचा तो कंपनी का यह दावा खोखला साबित हुआ। अजमेर के एडवोकेट तरुण अग्रवाल ने उपभोक्ता अदालत में वाद पेश कर बताया कि वह बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल करता आया है। क्रीम की निर्माता कंपनी द्वारा एक समाचार पत्र में विज्ञापन दिया जिसमें क्रीम को 'विश्व की नंबर वन' क्रीम बताया गया था, इसके अतिरिक्त कंपनी की वेबसाइट पर इसे 'भारत की नंबर वन' क्रीम बता कर प्रचारित किया जा रहा था। साथ ही क्रीम के रैपर पर 'भारत में सबसे अधिक बेची जाने वाली क्रीम' बताया था।
अग्रवाल ने बताया कि एक ही क्रीम को लेकर कंपनी द्वारा अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। लुभावने विज्ञापन देकर क्रीम को कभी विश्व के नंबर वन क्रीम तो कभी भारत की नंबर वन क्रीम बताया जाता है। जो कि क्रीम विक्रय करने के लिए ग्राहक को गुमराह व भ्रमित करने के लिए ऐसा प्रचार किया जा रहा है। अग्रवाल ने कंपनी को लीगल नोटिस भेजकर विज्ञापन की विरोधाभासी स्थिति को स्पष्ट करने का अनुरोध किया जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया। आयोग के समक्ष कंपनी के वकीलों ने दस्तावेज प्रस्तुत कर बताया कि मार्च 2018 को समाप्त होने वाली अवधि में एंटीसेप्टिक क्रीम की स्किन क्रीम की श्रेणी में बोरोप्लस संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर रही है। विश्व की नंबर वन क्रीम होने के दावे पर कंपनी कोई जवाब और साक्ष्य पेश नहीं कर पाई। अग्रवाल का तर्क था कि क्रीम निर्माता कंपनी ने अपने उत्पाद के बारे में समाचार पत्र, वेबसाइट और उत्पाद पैकिंग पर अलग-अलग दावे किए हैं जो कि भ्रामक विज्ञापन की श्रेणी में आता है।
आयोग अध्यक्ष अरुण कुमावत, सदस्य दिनेश चतुर्वेदी व जय श्री शर्मा ने महत्वपूर्ण निर्णय में लिखा कि कंपनी बेस्ट, अमेजिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकती है किंतु बिना ग्लोबल प्रमाण के 'विश्व के नंबर वन क्रीम' जैसे दावे करना भ्रामक विज्ञापन का ही स्वरुप है। आयोग ने दस्तावेजी साक्ष्यों, बहस व न्यायिक दृष्टांतों के आधार पर किए विवेचन में पाया कि इमामी कंपनी द्वारा जारी विरोधाभासी विज्ञापन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अनुचित व्यापार व्यवहार की श्रेणी में आता है। ऐसा विरोधाभास उपभोक्ता हित के लिए स्वीकार्य नहीं है। आयोग ने मामला सार्वजनिक हित का मानते हुए परिवारी को परिवाद व्यय 5000 रूपए और 25000 रूपए राज्य उपभोक्ता कल्याण कोष में जमा कराने के आदेश के साथ ही भ्रामक विज्ञापन को सुधारने के लिए सुधारात्मक विज्ञापन जारी करने तथा वैधानिक प्रमाण के बिना विश्व के नंबर वन जैसे दावे दोबारा नहीं करने हेतु भी पाबंद किया है।
बाइट - तरुण अग्रवाल, परिवादी एडवोकेट
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 16, 2025 10:36:23Jhalawar, Rajasthan:
गंगधार (झालावाड़)
एंकर इंट्रो - झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेडला में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत सघन वृक्षारोपण किया गया । कार्यवाहक प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सोलंकी ने बताया गया कि विद्यालय के प्रांगण एवं खेल परिसर में लगभग 40 प्रकार के 250 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें विद्यालय स्टाफ एवं सरपंच प्रतिनिधि धीरज सिंह एवम् ग्रामीणवासी उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी बच्चों एवं स्टाफ साथियों ने विद्यालय में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।
@maheshparihar77
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 16, 2025 10:36:13Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
एस पी की डीपी लगाकर ठगी कामामला
एंकर।जबलपुर के पाटन का रहने वाला एक आरोपी यूपी में कर रहा था धोखाधड़ी। एसपी बनकर कर रहा था धोखाधड़ी यूपी की कासगंज पुलिस ने आरोपी संकेत यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि संकेत यादव पाटन के थापक वार्ड का रहने वाला है और लंबे समय से जबलपुर में भी रहता था यही नहीं धोखा के मामले में बदायूं जेल में 10 महीने की सजा भी काट चुका था इसके बाद उसने उत्तर प्रदेश के कासगंज के एसपी के नाम से आईडी बनाकर लोगों को धमकाना शुरू किया। मामले की शिकायत साइबर सेल की हुई की गई इसके बाद टीम ने आकर इसे गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि युवक थापक वार्ड का रहने वाला है और महज नवमी कक्षा तक पढ़ा है लेकिन लगातार धोखाधड़ी और साइबर फ्रॉड जैसे क्राइम करता रहा है उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम आरोपी संकेत यादव को गिरफ्तार कर ले गई है और उससे पूछता चल रही है। आरोपी काफी शातिर है और उसने कासगंज एसपी की डीपी लगाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है फिलहाल दो धोखाधड़ी के मामले अभी सामने आए हैं बताया जाता है कि कासगंज की जो पुलिस अधिकारी हैं वह महिला एसपी हैं इसलिए पतली आवाज में वह लोगों से बात करता था और उनकी पदस्थापना और अन्य काम निपटाने की बातें करके उनसे ठगी करता था।मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं वही संकेत के परिजन भी उसे परेशान हैं संकेत के पिता का कहना है कि लंबे समय से वह घर नहीं आया कुछ समय पहले जेल से बाहर निकालने के लिए प्रयास किया गया था लेकिन जेल से छूटने के बाद भी वह घर नहीं आया अब उन्हें उससे ज्यादा मतलब नहीं रह गया है
बाइट सूर्यकांत शर्मा ए एस पी
बाइट उमाशंकर यादव संकेत का पिता
0
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 16, 2025 10:36:02Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
बलरामपुर जिले की पुलिस ने 3 साल के बच्चे की हत्या करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,,आरोपी अंधविश्वास के चक्कर मे तीन साल की बच्चे की गर्दन छुरी से रेतकर बली दे दी थी जिसके बाद आरोपी ने मृत बच्ची के कटे हुए सर को नाले में फेंक दिया था और धड़ को गड्ढा खोदकर दफना दिया था ,,पूरा मामला सामरी थाना क्षेत्र के सबाग गांव के सुलुंग डीह पारे की घटना !!
वीओ 01 पूरा मामला अप्रैल 2024 का है जब सामरी पुलिस थाने में वीरेंद्र नगेसिया ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसका तीन वर्षीय बालक महुआ बिनने के दौरान अचानक कही गायब हो गया है ,,जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी,,पुलिस ने जब चटनियां निवासी राजू कोरवा को शक के आधार पर पूछताछ कर रही थी और राजू कोरवा पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा ,,,जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजू कोरवा अंधविश्वास के चक्कर मे बच्चे की हत्या की थी,,,, पुलिस ने जब राजू कोरवा को हिरासत कड़ाई से पूछताछ की तो उसके जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि उसके बड़े बेटे की तबीयत अक्सर खराब रहती थी और उसने नर बलि देने के उद्देश्य से बच्चे को मिठाई और बिस्किट खिलाने का लालच देकर उसको अपने घर ले गया और घर में रखे छुरी से पहले बच्चे का गर्दन काटा फिर जब गांव में बच्चे की तलाश की जाने लगी तो डर से बच्चे के कटे हुये सिर को गांव में बगल के नाले में कपड़े में लपेटकर फेंक दिया था और बच्चे के धड़ को गांव में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया था ,,,,,वहीं अब पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आरोपी राजू कोरवा को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है !!
बाइट वैभव बैंकर एसपी
0
Share
Report
JPJai Pal
FollowJul 16, 2025 10:35:54Varanasi, Uttar Pradesh:
Anchor:-
वाराणसी में बीएसपी के पूर्व सांसद अतुल राय की 3 संपत्तियां हुई जब्त. हमारी पड़ताल में अतुल राय के कमरे में ED की कार्रवाई सामने नजर आयी. जब हमने पड़ताल शुरू की तो अतुल राय के वाराणसी स्थित भिखारीपुर-BLW में सूर्या गुरुग्राम अपार्टमेंट के ब्लॉग II में फ्लैट नंबर 108 पर ED की की कुल 7 नोटिस दिखी. फ्लैट का दरवाजा बंद मिला तथा उसमें ताला लटका हुआ था.
लोगों ने बताया कि पिछले 3 सालों से इस फ्लैट में ताला लगा हुआ है और 2 दिन पहले ही ईडी के अधिकारी यहां आकर नोटिस चस्पा कर गये हैं.
फिलहाल यह फ्लैट पूरी तरह बंद हैं एवं यहां न तो कोई अतुल राय का सम्बन्धी रहता है न ही कोई जानने वाला.
Available Elements :-
1- WT-1:- सूर्या गुरुग्राम अपार्टमेंट के सामने से
2- WT-2:- अपार्टमेंट के ब्लॉक II के 2nd फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर 108 से.
Note-: अर्दली बाजार स्थित अतुल राय का अपार्टमेंट ( Visual)
Jai Pal Varanasi
3
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 16, 2025 10:35:44Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे यूपी सिडको अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वाई पी सिंह का गोंडा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। गोंडा के सर्किट हाउस पहुंचकर यूपी सिडको अध्यक्ष वाई पी सिंह ने यूपी सिडको द्वारा उत्तर प्रदेश में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर के मीडिया के सामने जानकारी दी है। वही भ्रष्टाचार को लेकर के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वाई पी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह योगी जी की सरकार है मैं इसका अध्यक्ष होने के नाते कहना चाहता हूं हमारा कोई भी कर्मचारी या ठेकेदार अगर गलत काम करेगा तो उसको बक्सा नहीं जाएगा उसका हम इलाज करेंगे। मैं पेशे से प्रोफेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट हूं सभी चीजों को मैं समझता हूं यह जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है हम किसी भी प्रकार से लोगों को बख्शेंगे नहीं उनका इलाज करेंगे पूरा डंडा उन लोगों पर हम चलाएंगे। अगर कहीं गलती होगी तो ठेकेदार पर पेनल्टी लगा करके उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे ब्लैक लिस्टेड करके उसको बाहर करेंगे इसी तरीके से कोई अगर हमारा कर्मचारी भ्रष्टाचारी में शामिल है। या उसकी समझौता वादी नीति के कारण गुणवत्ता में कहीं कोई कमी है। तो हम अपने इस यूपी सिडको के कर्मचारियों को भी सस्पेंड करेंगे चेतावनी देकर के कार्रवाई करने का काम करेंगे। वहीं छांगुर बाबा को ओमप्रकाश राजभर द्वारा कैंसर बताए जाने पर कहा कि देखिए उसका इलाज तो महाराज जी कर रहे हैं। जिनका इलाज कहीं नहीं होता है उनका सीएम योगी आदित्यनाथ इलाज कर देते है। सीएम योगी के पैटर्न पर ही दूसरे प्रदेश के अभी लोग इलाज कर रहे हैं। थोड़ा सा सजग समाज को भी होना पड़ेगा हमारा शासन प्रशासन हमारे मुख्यमंत्री इस मामले में बहुत सजग हैं। हम किसी को बख्शेंगे ही नहीं यह निश्चित रूप से जान लीजिए। हमारी सरकार जो भी समाज के साथ खिलवाड़ करेगा उसको बक्सा बख्शने वाली सरकार नहीं है। कड़े फैसले लेने वाली हमारी सरकार है एक बड़ा मैसेज देने वाली सरकार है अभी इलाज इस बाबा का हो रहा है। जो बचा है जो बचा है वह भी इलाज हो जाएगा आप अपनी आंखों से देखेंगे।
वीओ- वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा पीतांबरा को ओढ़ करके बाइट दिए जाने को लेकर के कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में योगी जी के शासन में एक रेगुलेशन आया है वह रेगुलेशन यह है। कि आज हमारी संस्कृति हमारा हिंदुत्व आज हमारी भारतीयता लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रही है। आज हम संस्कृत को लेकर के आगे बढ़ रहे हैं तो अभी विपक्षी लोग भी माला जपते हुए नजर आ रहे हैं और पीतांबरी भी हो गए हैं यह हमारे अच्छी सरकार का ही एक परिणाम है। वही छांगुर बाबा को लेकर दोबारा बयान देते हुए कहा कि आप देख लीजिए छांगुर जैसे व्यक्ति जो चिन्हित होते हैं उनके साथ क्या हाल हो रहा है किसी से छुपा नहीं है। पूरे देश के लोगों ने देखा है जो गलत करेगा उत्तर प्रदेश की धरती पर उसके घर को भी नेस्तनाबूद करेंगे उसके अस्तित्व को भी मिटा करके रख देंगे उसकी मिट्टी में मिलाकर रख देंगे। भारतीय संस्कृति भारतीयता और उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा यह योगी जी की सरकार है देश में मोदी की सरकार चल रही है। यहां पर किसी भी व्यक्ति के साथ उसके सम्मान के साथ उत्तर प्रदेश में अगर कोई खिलवाड़ होता है तो योगी जी सजग होकर उसे खिलवाड़ को ही नहीं रोकते हैं उसे व्यक्ति को भी नेस्तनाबूद करने का काम करते हैं।
बाइट- वाई.पी. सिंह- दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व अध्यक्ष यूपी सिडको।
Visual
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 16, 2025 10:35:32Lucknow, Uttar Pradesh:
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा।
Anchor -- सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज के नाम पर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। ट्यूमर का अपरेशन कराने पहुंची एक महिला मरीज का आपरेशन के दौरान मौत हो गया। मामले को अस्पताल प्रशाशन द्वारा छिपाने के लिए मृतक महिला को वाराणसी रेफर किया जा रहा था तभी परिजनों द्वारा जबरिया ऑपरेशन थिएटर में घुसकर देखा तो महिला मृत पाई गई जिसके बाद परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। हंगामा बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया।
VO -- राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका स्थित पंचशील हॉस्पिटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ऑपरेशन के दौरान 33 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र की रहने वाली थी और पेट में ट्यूमर की शिकायत पर यहां इलाज के लिए लाई गई थी। परिजनों का आरोप है कि उन्हें घंटों तक मरीज की हालत की जानकारी नहीं दी गई। जब परिजनों द्वारा खुद आपरेशन थिएटर में जाकर देखा तो महिला को मृत पाया जिसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल के खिड़की, दरवाजों के शीशे तोड़ दिए जिसके बाद मौका देखकर डाक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात काबू में करने के लिए एएसपी और सीओ सिटी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। फिलहाल अस्पताल में सन्नाटा पसरा है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।
VO -- मामले में एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल पंचशील में आपरेशन के दौरान एक महिला के मौत के बाद परिजनों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में तोड़फोड़ किया जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Byte -- अनिल कुमार ( एएसपी, सोनभद्र )
TT arvind dubey
sonbhdra/ मृतक महिला का भाई
0
Share
Report