Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jabalpur482002

जबलपुर में एसपी बनकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार!

KBKuldeep Babele
Jul 16, 2025 10:36:13
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
जबलपुर मध्य प्रदेश एस पी की डीपी लगाकर ठगी कामामला एंकर।जबलपुर के पाटन का रहने वाला एक आरोपी यूपी में कर रहा था धोखाधड़ी। एसपी बनकर कर रहा था धोखाधड़ी यूपी की कासगंज पुलिस ने आरोपी संकेत यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि संकेत यादव पाटन के थापक वार्ड का रहने वाला है और लंबे समय से जबलपुर में भी रहता था यही नहीं धोखा के मामले में बदायूं जेल में 10 महीने की सजा भी काट चुका था इसके बाद उसने उत्तर प्रदेश के कासगंज के एसपी के नाम से आईडी बनाकर लोगों को धमकाना शुरू किया। मामले की शिकायत साइबर सेल की हुई की गई इसके बाद टीम ने आकर इसे गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि युवक थापक वार्ड का रहने वाला है और महज नवमी कक्षा तक पढ़ा है लेकिन लगातार धोखाधड़ी और साइबर फ्रॉड जैसे क्राइम करता रहा है उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम आरोपी संकेत यादव को गिरफ्तार कर ले गई है और उससे पूछता चल रही है। आरोपी काफी शातिर है और उसने कासगंज एसपी की डीपी लगाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है फिलहाल दो धोखाधड़ी के मामले अभी सामने आए हैं बताया जाता है कि कासगंज की जो पुलिस अधिकारी हैं वह महिला एसपी हैं इसलिए पतली आवाज में वह लोगों से बात करता था और उनकी पदस्थापना और अन्य काम निपटाने की बातें करके उनसे ठगी करता था।मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं वही संकेत के परिजन भी उसे परेशान हैं संकेत के पिता का कहना है कि लंबे समय से वह घर नहीं आया कुछ समय पहले जेल से बाहर निकालने के लिए प्रयास किया गया था लेकिन जेल से छूटने के बाद भी वह घर नहीं आया अब उन्हें उससे ज्यादा मतलब नहीं रह गया है बाइट सूर्यकांत शर्मा ए एस पी बाइट उमाशंकर यादव संकेत का पिता
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Aug 31, 2025 04:19:13
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर फिट इंडिया' मुहिम के तहत आज बेगूसराय में 'संडेज़ ऑन साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस संडेज़ ऑन साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला खेल पदाधिकारी ने साइकिल रैली को रवाना किया। यह रैली गांधी स्टेडियम से शुरू होकर मेन मार्केट होते हुए पटेल चौक बी एसएस कॉलेजिएट स्कूल से वापस होते हुए गांधी स्टेडियम में संपन्न हुआ। यह अनोखी पहल 'खेलेगा देश तो खिलेगा देश' के नारे को मजबूत करने और युवाओं व शहरवासियों में खेल तथा फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू की गई है।इस विशाल साइकिल रैली में सभी आयु वर्ग के लोगों - युवा शामिल हुए। इस दौरान खेल पदाधिकारी श्याम साहनी ने बताया है कि 29 अगस्त से राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में शुरुआत हुई थी आज इसका समापन है इसी के उपलक्ष में आज संडेज़ ऑन साइकिल साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया है कि अनोखा यह साइकिल रैली था जिसमें काफी संख्या में छात्र एवं छात्राओं सहित पदाधिकारी शामिल हुए बाइट खेल पदाधिकारी श्याम सहनी बाइट कबड्डी प्रशिक्षक प्रीति कुमारी बाइट छात्रा बाइट फिजिकल शिक्षक दीपक कुमार
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 31, 2025 04:18:31
Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor _______ बेतिया से खबर है जहां सिकटा के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम के सभा में भगदड़ मच गई भारी भीड़ रसगुल्ला लूटने लगी जिससे सभा में अफरा तफरी का माहौल हो गया बता के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम को रसगुल्ला तौल के सम्मानित किया जा रहा था उसी समय अफरा तफरी मच गई भारी भीड़ ने अचानक रसगुल्ला लूटने लगी अभी पलड़ा पर नेता जी बैठे ही थे की भीड़ को रसगुल्ला देख रहा नही गया और भीड़ अचानक से एक तरफ रखे 98 केजी रसगुल्ला पर हमला बोल दिया सभी रसगुल्ला लूटने लगे रसगुल्ला लूटने में आधा दर्जन लोग घायल हो गए कड़ी मशक्कत कर समर्थको ने पूर्व मंत्री को पलड़ा से बाहर निकाला लेकिन भीड़ ने एक एक रसगुल्ला लूट लिया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Aug 31, 2025 04:18:20
Siwan, Bihar:
एंकर सीवान में एसआईटी और भगवानपुर थाना की पुलिस टीम ने कुख्यात धर्मेन्द्र यादव का एनकाउंटर किया है। धर्मेन्द्र यादव के पैर में एक गोली लगी है।घायल धर्मेन्द्र को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है।सीवान एसआईटी और भगवानपुर थाना की पुलिस टीम ने भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में यह कार्रवाई की है। कुख्यात धर्मेन्द्र के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। धर्मेन्द्र यादव पर अलग अलग थाना में हत्या सहित कई कांड दर्ज है।सीवान एसआईटी और भगवानपुर थाना की पुलिस टीम कुख्यात धर्मेन्द्र यादव को पकड़ने पहुंची हुई थी।पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा।जब पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।इस दौरान पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में एक गोली मारी है।घायल धर्मेन्द्र को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।वहीं पुलिस कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रही हैं। WT- अमित सिंह, संवाददाता सीवान।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 31, 2025 04:18:10
Bettiah, Bihar:
Reporter _____ dhananjay dwivedi Anchor ______ बेतिया से खबर है जहां सिकटा विधानसभा जिला का सबसे हॉट सीट बन गया है जदयू के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम के सभा में हिन्दू मुस्लमान का मुद्दा छाया रहा पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम ने मंच से भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारा से भारी भीड़ का दिल जीता अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा की हम रक्षा सूत्र भी बांधते है और भारत माता की जय भी बोलते है हिंदुस्तान जिंदाबाद भी बोलते है तो वही मंच पर आए बाबा मणिदास राम जो महंत है उन्होंने बोला की खुर्शीद आलम ना ही हिंदू है ना ही मुशलाम है ये इंसान है इसलिए आज हम इनके मंच पर है महंत मनीदास ने मंच से कहा की हम हिंदुओं के धर्म के रक्षा के लिए ध्वज लेकर भ्रमण करते है लेकिन किसी हिंदू के यहां पानी भी नहीं पीते है लेकिन आज एक मुसलमान के मंच पर है यह आपलोग सोचिएगा यह मुसलमान नही इंसान है बता दे जदयू के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया है जिसके बाद से यह सिकटा विधानसभा सीट हॉट सीट बन गया है हजारों बाइक रैली के साथ जब खुर्शीद आलम सभा में पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया छेना से तौल कर उनको सम्मानित किया गया मैनाटाड के इनरवा में विशाल जनसभा को पूर्व मंत्री ने संबोधित किया जहां उन्होंने अपने विरोधियों को कड़ा जवाब दिया है बोले की मैं खुर्शीद आलम हिंदू और मुस्लिम धर्मो का एक सम्मान इज्जत करता हु बाइट___खुर्शीद आलम__ पूर्व मंत्री जदयू
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 31, 2025 04:18:02
Patna, Bihar:
दुर्गा पूजा और छठ की तैयारियों को लेकर पटना में साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है इसी क्रम में वार्ड-20 स्थित हर्बल पार्क में एक नये और बड़े छठ घाट का निर्माण किया गया है यह घाट पुनाईचक और आसपास के क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है, जिसकी क्षमता   400 श्रद्धालुओं को अर्घ देने के लिए  होगी पहले यहां एक छोटा घाट था, जिसे अब बड़ा और सुंदर बनाया गया है जिसका जायजा लिया और लोगों से बात की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 31, 2025 04:16:45
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग आगरा से वैष्णो देवी गए परिवार के 4 सदस्यों की मौत गमगीन माहौल आगरा पहुंचे 4 शव, परिजनों में मचा चीत्कार कुम्हारपाड़ा का परिवार विगत दिनों बच्ची का मुंडन कराने गया था वैष्णो देवी वैष्णो देवी में हुए लैंड स्लाइड में चपेट में आए थे परिवार के 9 सदस्य सीएम योगी ने 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की बाइट, जीएस धर्मेश, छावनी विधायक कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Aug 31, 2025 04:16:28
Noida, Uttar Pradesh:
सीएम डॉ मोहन यादव ने ए्क्स पोस्ट पर दी श्रद्धांजलि पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, श्रद्धेय प्रणव मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्र के विकास, अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता एवं गरीब कल्याण के प्रति उनके विचार सदैव याद किए जाएंगे।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Aug 31, 2025 04:16:11
Jaspur, Uttarakhand:
स्लग - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में मरीजो की भरमार बेड की कमी से जूझ रहा अस्पताल रिपोर्टर-सतीश कुमार स्थान -जसपुर एंकर - बरसात के मौसम में तरह तरह की बीमारियों की भरमार है और इन दिनों वायरल ओर खून की कमी और वायरल जैसी बीमारियां बढ़ रही है जनपद उधम सिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में इन दिनों मरीजो का तांता लगा हुआ है और वायरल फीवर ओर मौसम के बदलाब के कारण मरीजों की भरमार है ओर दूसरी तरफ बेड की कमी होने के बाद भी मरीजो का उपचार किया जा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी धीरेन्द्र मोहन गहलोत ने बताया कि जसपुर स्वास्थ्य केंद्र में काफी मरीजो की संख्या बढ़ी हुई है जिसमे विभिन्न प्रकार के मरीज है जैसे वायरल फीवर के बरसात का पानी खराब होने से टाइफाइड के मरीज काफी बड़े है मरीजो की संख्या बढ़ी हुई है उस हिसाब से ज्यादा बेड की जरूरत पड़ रही है उन्होंने जनता से अपील की है इस मौसम में पानी साफ करके पिये ओर किसी को अगर वायरल हो रहा है उसे आइसुलेट करे जिससे परिवार में दुसरो को ना हो ओर जसपुर स्वास्थ्य केंद्र में बेड कम है और फूल चल रहे है जिसको बढ़ाने की मांग भी की गई है बाईट - धीरेन्द्र मोहन गहलोत ( प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर )
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 31, 2025 04:16:05
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज का फाफामऊ ब्रिज 9 सितंबर से पूरी तरह होगा बंद, एक्सपेंशन ज्वाइंटर की रिपयेरिंग के लिए 15 दिनों के लिए ब्रिज बंद होगा, दो किमी के सफ़र के लिए 40 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जनता, ब्रिज बंद होने से लाखों की आबादी का आवागमन होगा प्रभावित। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज में गंगा पर बना दो किलोमीटर लंबा फाफामऊ ब्रिज 9 सितंबर से 15 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। ब्रिज के टूटे एक्सपेंशन ज्वाइंटर को ठीक करने के लिए फाफामऊ ब्रिज को बंद करने का फैसला लिया गया है। ताकि छतिग्रस्त हुए ज्वाइंटर को ठीक किया जा सके। ऐसे में फाफामऊ और उसके आस पास के लोगों को प्रयागराज के शहरी सीमा में प्रवेश के लिए 2 किलोमीटर के बजाय 40 किलोमीटर का सफ़र करना होगा। इससे न सिर्फ समय अधिक लगेगा, बल्कि बस और टैक्सी के किराए में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। सीधे तौर पर कहें तो पुल के बंद होने से लोगों को काफ़ी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। फाफामऊ ब्रिज बंद होने से सबसे अधिक दिक्कतें स्कूली बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को उठाना पड़ेगा, जो शहर से गंगापार या फिर गंगापार से शहर के अंदर अलग अलग इलाकों में स्थित स्कूलों में पढ़ने या फिर पढ़ाने के लिए हर दिन आते जाते हैं। इतना ही नहीं हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले सैकड़ों वकीलों के साथ किसानों को भी फाफामऊ ब्रिज बंद होने से काफी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। मुंडेरा मंडी में हर दिन हजारों किसान गंगापार इलाके से फाफामऊ ब्रिज के सहारे सीजनल सब्जियां मंडी लेकर आते हैं, लेकिन ब्रिज बंद होने से उन्हें भी दुश्वारियां उठानी पड़ेंगी। फाफामऊ ब्रिज 9 सितंबर से 15 दिनों के लिए बंद होने की सूचना के बाद स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं, प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग गंगापार के लोग कर रहें हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अखिलेश कुमार का कहना है कि वह फाफामऊ में रहते हैं, दो किलोमीटर का ब्रिज क्रॉस करके वह शहर पहुंच जाते हैं। लेकिन ब्रिज बंद होने से उनके सामने अपने विधिक कार्य में भी अड़चने आएंगी। वैकल्पिक जो मार्ग सहसों से अंदावा होकर झूंसी ब्रिज के जरिए शहर में प्रवेश के लिए बनाया गया है, उससे लोगों को 50 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। अखिलेश कुमार का कहना है कि यह फैसला जल्दबाजी वाला होगा, बेहतर होगा कि गंगा की बाढ़ के ख़त्म होने का कुछ दिन इंतजार किया जाए और उसके बाद गंगा पर पीपे का पुल अस्थाई तौर पर लोगों के आने जाने के लिए बना दिया जाए, जिससे फाफामऊ ब्रिज के मरम्मत का कार्य पूरा होने तक लोग पीपे के पुल के सहारे एक छोर से दूसरे छोर पर जा सकें। शहर के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक अभिषेक मिश्रा का कहना है कि फाफामऊ ब्रिज के बंद होने की ख़बर से वह भी परेशान हैं। क्योंकि वह गंगापार से हर दिन फाफामऊ ब्रिज से ही शहर स्थित स्कूल में पढ़ाने के लिए जाते हैं, लेकिन ब्रिज बंद होने की सूचना से उनके सामने भी आने जाने की चुनौती खड़ी हो गई है। प्रयागराज के गंगापार के लाखों लोगों के साथ अवध प्रांत के लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ समेत अन्य जनपदों के लोग फाफामऊ ब्रिज से ही शहर की सीमा में प्रवेश करते हैं। फाफामऊ ब्रिज बंद होने से इन जनपदों के लोगों को भी काफी दिक्कतें होंगी, इससे रोड़वेज बस के साथ प्राइवेट वाहनों के किराए में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक फाफामऊ ब्रिज से हर दिन एक लाख से अधिक लोग गुजरते हैं। ऐसे में ब्रिज के बंद होने से एक बड़ी आबादी का आवागमन प्रभावित होगा। वॉक थ्रू... छतिग्रस्त ब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंटर दिखाते हुए बाइट -- अखिलेश कुमार, हाईकोर्ट के वकील बाइट -- अभिषेक मिश्रा, शिक्षक
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 31, 2025 04:16:00
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 मेहमान पक्षियों ने आसमान की ऊंचाईयों से दी दस्तक, माहौल हुआ खुशनुमा लाठी,जैसलमेर मंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान से हर साल शीतकालीन प्रवास पर लाठी क्षेत्र में आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां ने खीचन में दस्तक दे दी है. दरअसल, कुरजां को क्षेत्र के देगराय ओरण में आकाश में सुबह स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा गया था. पहले जत्थे ने देगराय पहुंचकर अपने प्रवास स्थलों की पहचान की लाठी क्षेत्र में कुरजां की दस्तक के साथ ही गांव के पक्षी प्रेमियों के चेहरों पर खुशी नजर आई. पक्षी प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि कुरजां की आवाज गूंजी, तो छत पर जाकर देखा, इस दौरान आकाश में अत्यधिक ऊंचाई पर करीब 150 से 200 पक्षियों का एक समूह दिखाई दिया. वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि कुरजां का ये समूह दिनभर देगराय ओरण पर मंडराता रहा था लोग कुरजां की एक झलक पाने का काफी उत्सुक नजर आए. कुरजां के लाठी क्षेत्र में पंहुचने के बावजूद पक्षी कुछ दिन तक नीचे नहीं उतरेंगे तथा दिन व रात में आकाश में उड़ते हुए ही सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच पड़ताल करेंगे. उसके बाद ही पक्षी नीचे उतरेंगे तथा पक्षियों की दिनचर्या शुरू होगी. तापमान में गिरावट के साथ ही क्षेत्र में पक्षियों की संख्या में वृद्धि होगी. फिर क्षेत्र में रात्रि विश्राम के बाद पक्षी प्रतिदिन क्षेत्र के पास स्थित खुले मैदान में पंहुचकर चुग्गा लेना शुरू करेंगे. खुले मैदान में डालते हैं डेरा भाटी ने बताया कि प्रवासी पक्षी कुरजां का वजन करीब दो से ढाई किलो होता है.यह पानी के आसपास खुले मैदान और समतल जमीन पर ही अपना अस्थाई डेरा डालकर रहते हैं. इन पक्षियों का मुख्य भोजन वैसे तो मोतिया घास होती है और पानी के पास पास पैदा होने वाले कीड़े मकोड़े खाकर अपना पेट भरते हैं. क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर खेतों में होने वाले मतीरे की फसल भी इनका पंसदीदा भोजना माना जाता है. यहां वे लाठी सहित,देगराय ओरण खेतोलाई,भादरिया चाचा,धोलिया,डेलासर,लोहटा गांव के पास स्थित तालाब व खडीनो पर देखे जा सकते हैं. ऐसे आती है कुरजां कुरजां एक खूबसूरत पक्षी है जो सर्दियों में साइबेरिया से ब्लैक समुद्र से लेकर मंगोलिया तक फैले प्रदेश से हिमालय की ऊंचाइयों को पार करता हुआ हमारे देश में आता है. सर्दियां हमारे मैदानों और तालाबों के करीब गुजारने के बाद वापस अपने मूल देश में लौट जाता है. अपने लंबे सफर के दौरान यह पांच से आठ किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ता है. राजस्थान में हर साल लगभग पचास स्थानों पर कुरजां पक्षी आते हैं. लेकिन इनकी सबसे बड़ी संख्या लाठी क्षेत्र में ही दिखाई देती है. कुरजां यहां के परिवेश में इतना घुलमिल गया है कि इस पर कई लोकगीत बन चुके है. यहां इनके बच्चे होते है. और उनके बड़े होते ही ये उड़ान भर लेते हैं. 6 माह का होगा प्रवास कुरजां प्रतिवर्ष सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में लाठी क्षेत्र पहुंच जाती है और मार्च में वतन वापसी की उड़ान भरती है. इस दौरान छह माह के शीतकालीन प्रवास में ये पक्षी यहां हजारों की तादाद में एकत्रित होकर क्षेत्र को पर्यटक स्थल का रूप दे देते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रवासी पक्षी कुरजां के आगमन के साथ ही लाठी क्षेत्र में देसी-विदेशी पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ जाती है. बाइट -सुमेर सिंह भाटी वन्यजीव प्रेमी जैसलमेर
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 31, 2025 04:15:50
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत देर रात्रि को पहुंचे रामदेवरा...... बाबा के दरबार में शीश नवाकर देश मे खुशहाली की की कामना..... रामदेवरा, जैसलमेर आज पूरे दिन वीवीआईपी लोगों के आने का क्रम अनवरत रूप से बना रहा है इसी कड़ी में शनिवार की देर रात्रि में केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावाटी एक दिवसीय दौरे पर रामदेवरा पहुंचे देश में खुशहाली की कामना को लेकर उन्होंने बाबा की समाधि पर मखमली चादर सहित पूजन सामग्री चढाकर विशेष रूप से पुजा अर्चना की समाधि समिति के पुजारी अरुण छगानी द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई इस अवसर पर गजेंद्र सिंह शेखावत को बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करते देखा श्रद्धांलु भक्त भी जोश उत्साह से लबरेज दिखाई दिए उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत से बाबा रामसापीर की जय जयकार करते हुए उनसे मिलने के लिए पहुंच गए....ऐसे में गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी किसी को निराश नहीं किया सैकड़ो भक्तों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई वह सभी से आत्मिकता के साथ मुलाकात की.... बाबा रामदेव समाधि के विभिन्न स्थानों से दर्शन करने आये लोगों से उन्होंने बातचीत करते हुए यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली इस अवसर पर मीडिया से बोलते हुए उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव देश भर में रहने वाले भत्तों के लोकप्रिय देवता है ऐसे में जो भी भक्त यहां आता है बाबा सब की आस्था मन्नत पूर्ण करता है यही कारण रहा है कि इस बार भादवा मेले में लाखों की संख्या में लोग बाबा के दरबार पहुंच रहे हैं व सुगमता पूर्वक बाबा की समाधि के दर्शन कर खुशहाली की कामना कर रहे हैं.... जो भी भक्त यहां पहुंच रहा है सभी की आस्था व मन्नत पूर्ण हो रही है ऐसे में धार्मिक नगरी रामदेवरा इन दिनों पूर्ण रूप से धर्म मय बनी हुई नजर आ रही है.... रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उनका जोरदार अभिनंदन स्वागत किया गया। बाइट-गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 31, 2025 04:15:40
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के पिंडारमा पंचायत के रागेलापाड़ा गांव में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रागेलापाड़ा तालाब में 5 साल के मासूम और उसकी मां का शव मिला। शनिवार को रागेलापाड़ा गांव के बच्चे स्कूल से पढ़कर लौटते समय तालाब की पाल से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने पानी में एक बच्चे का शव तैरते हुए देखा। पास में उसके कपड़े और चप्पल पड़ी हुई थीं। जब बच्चों ने शव की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी, तो 5 साल के मयूर का शव बाहर निकाला गया। पास में ही तालाब की झाड़ियों में उस बच्चे की मां कविता पत्नी मणिलाल निवासी रागेलापाड़ा का शव भी मिला। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे कविता अपने बेटे के साथ कपड़े सिलवाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी पूरी तरह से जांच की जा रही है। घटनास्थल के पास कपड़े और चप्पल पड़ी होने से संदेह जताया जा रहा है कि कहीं यह कोई दुर्घटना तो नहीं हुई। पुलिस ने शवों के विसरा जांच के लिए भेज दिए हैं, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रशासन और पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रहे हैं। वीओ - तालाब से शव निकलते हुए
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 31, 2025 04:15:29
Noida, Uttar Pradesh:
एससीओ मीडिया सेंटर में Humanoid Robot से बात करते हुए और उसके बारे में बताते हुए सिद्धांत सिब्बल का वॉकथ्रू
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 31, 2025 04:15:13
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @DcDmJaipur Breaking... बगरू (जयपुर) अवैध कच्ची बस्ती फिर हुई जलमग्न, झाग स्टैंड पर बरसाती नाले के बहाव क्षेत्र में बसी हुई है कच्ची बस्ती, देर रात हुई झमाझम बारिश के बाद कस्बे के निचले इलाकों में भरा पानी, कच्ची बस्ती के बाशिंदे अपना जरूरी सामान समेत खाली करने लगे तंबू डेरे, सुरक्षित आश्रय की तलाश में जुटे प्रभावित लोग, हालांकि अभी तक स्थानीय प्रशासन नहीं पहुंचा प्रभावितों की मदद के लिए।
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 04:04:36
Amet, Madhya Pradesh:
#पहले​ दिन#इस्लाम​ जब #भारत​ में आया उस दिन से इस्लाम यहां है और रहेगा-- मोहन भागवत...!!आर एस एस RSS
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top