Back
भ्रष्टाचार पर यूपी सिडको अध्यक्ष का बड़ा बयान, सख्त कार्रवाई का आश्वासन!
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 16, 2025 10:35:44
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे यूपी सिडको अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वाई पी सिंह का गोंडा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। गोंडा के सर्किट हाउस पहुंचकर यूपी सिडको अध्यक्ष वाई पी सिंह ने यूपी सिडको द्वारा उत्तर प्रदेश में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर के मीडिया के सामने जानकारी दी है। वही भ्रष्टाचार को लेकर के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वाई पी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह योगी जी की सरकार है मैं इसका अध्यक्ष होने के नाते कहना चाहता हूं हमारा कोई भी कर्मचारी या ठेकेदार अगर गलत काम करेगा तो उसको बक्सा नहीं जाएगा उसका हम इलाज करेंगे। मैं पेशे से प्रोफेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट हूं सभी चीजों को मैं समझता हूं यह जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है हम किसी भी प्रकार से लोगों को बख्शेंगे नहीं उनका इलाज करेंगे पूरा डंडा उन लोगों पर हम चलाएंगे। अगर कहीं गलती होगी तो ठेकेदार पर पेनल्टी लगा करके उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे ब्लैक लिस्टेड करके उसको बाहर करेंगे इसी तरीके से कोई अगर हमारा कर्मचारी भ्रष्टाचारी में शामिल है। या उसकी समझौता वादी नीति के कारण गुणवत्ता में कहीं कोई कमी है। तो हम अपने इस यूपी सिडको के कर्मचारियों को भी सस्पेंड करेंगे चेतावनी देकर के कार्रवाई करने का काम करेंगे। वहीं छांगुर बाबा को ओमप्रकाश राजभर द्वारा कैंसर बताए जाने पर कहा कि देखिए उसका इलाज तो महाराज जी कर रहे हैं। जिनका इलाज कहीं नहीं होता है उनका सीएम योगी आदित्यनाथ इलाज कर देते है। सीएम योगी के पैटर्न पर ही दूसरे प्रदेश के अभी लोग इलाज कर रहे हैं। थोड़ा सा सजग समाज को भी होना पड़ेगा हमारा शासन प्रशासन हमारे मुख्यमंत्री इस मामले में बहुत सजग हैं। हम किसी को बख्शेंगे ही नहीं यह निश्चित रूप से जान लीजिए। हमारी सरकार जो भी समाज के साथ खिलवाड़ करेगा उसको बक्सा बख्शने वाली सरकार नहीं है। कड़े फैसले लेने वाली हमारी सरकार है एक बड़ा मैसेज देने वाली सरकार है अभी इलाज इस बाबा का हो रहा है। जो बचा है जो बचा है वह भी इलाज हो जाएगा आप अपनी आंखों से देखेंगे।
वीओ- वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा पीतांबरा को ओढ़ करके बाइट दिए जाने को लेकर के कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में योगी जी के शासन में एक रेगुलेशन आया है वह रेगुलेशन यह है। कि आज हमारी संस्कृति हमारा हिंदुत्व आज हमारी भारतीयता लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रही है। आज हम संस्कृत को लेकर के आगे बढ़ रहे हैं तो अभी विपक्षी लोग भी माला जपते हुए नजर आ रहे हैं और पीतांबरी भी हो गए हैं यह हमारे अच्छी सरकार का ही एक परिणाम है। वही छांगुर बाबा को लेकर दोबारा बयान देते हुए कहा कि आप देख लीजिए छांगुर जैसे व्यक्ति जो चिन्हित होते हैं उनके साथ क्या हाल हो रहा है किसी से छुपा नहीं है। पूरे देश के लोगों ने देखा है जो गलत करेगा उत्तर प्रदेश की धरती पर उसके घर को भी नेस्तनाबूद करेंगे उसके अस्तित्व को भी मिटा करके रख देंगे उसकी मिट्टी में मिलाकर रख देंगे। भारतीय संस्कृति भारतीयता और उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा यह योगी जी की सरकार है देश में मोदी की सरकार चल रही है। यहां पर किसी भी व्यक्ति के साथ उसके सम्मान के साथ उत्तर प्रदेश में अगर कोई खिलवाड़ होता है तो योगी जी सजग होकर उसे खिलवाड़ को ही नहीं रोकते हैं उसे व्यक्ति को भी नेस्तनाबूद करने का काम करते हैं।
बाइट- वाई.पी. सिंह- दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व अध्यक्ष यूपी सिडको।
Visual
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement