क्या आपकी क्रीम भी है झूठी? अजमेर में खुला बड़ा धोखा!
ADAbhijeet Dave
Jul 16, 2025 10:36:32
Ajmer, Rajasthan
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - प्रतिस्पर्धा के दौर में हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को दूसरे से बेहतर बताने की होड़ में लगी है।अपना उत्पाद विक्रय करने के लिए येन केन प्रकारेण ग्राहकों को विश्वास में लेने के लिए बिना प्रमाण के अपने प्रोडक्ट को विश्व का नंबर वन प्रोडक्ट बताने से भी नहीं चूक रही है। ऐसे विज्ञापनों से प्रभावित होकर ही उपभोक्ता सामान या सेवा लेने का मानस बना लेता है लेकिन जब उसे पता चलता है कि नंबर वन होने का कंपनी का दावा हवाहवाई है तो वह स्वयं को ठगा सा महसूस करता है। कई बार जागरुक व्यक्ति कोर्ट की शरण लेकर न्याय भी पाते हैं।
ऐसा ही एक मामला अजमेर की उपभोक्ता अदालत में पेश होकर निर्णित हुआ है जहां कंपनी ने विज्ञापन जारी कर स्वयं को विश्व की नंबर वन क्रीम बताया किन्तु जब मामला अदालत में पहुंचा तो कंपनी का यह दावा खोखला साबित हुआ। अजमेर के एडवोकेट तरुण अग्रवाल ने उपभोक्ता अदालत में वाद पेश कर बताया कि वह बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल करता आया है। क्रीम की निर्माता कंपनी द्वारा एक समाचार पत्र में विज्ञापन दिया जिसमें क्रीम को 'विश्व की नंबर वन' क्रीम बताया गया था, इसके अतिरिक्त कंपनी की वेबसाइट पर इसे 'भारत की नंबर वन' क्रीम बता कर प्रचारित किया जा रहा था। साथ ही क्रीम के रैपर पर 'भारत में सबसे अधिक बेची जाने वाली क्रीम' बताया था।
अग्रवाल ने बताया कि एक ही क्रीम को लेकर कंपनी द्वारा अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। लुभावने विज्ञापन देकर क्रीम को कभी विश्व के नंबर वन क्रीम तो कभी भारत की नंबर वन क्रीम बताया जाता है। जो कि क्रीम विक्रय करने के लिए ग्राहक को गुमराह व भ्रमित करने के लिए ऐसा प्रचार किया जा रहा है। अग्रवाल ने कंपनी को लीगल नोटिस भेजकर विज्ञापन की विरोधाभासी स्थिति को स्पष्ट करने का अनुरोध किया जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया। आयोग के समक्ष कंपनी के वकीलों ने दस्तावेज प्रस्तुत कर बताया कि मार्च 2018 को समाप्त होने वाली अवधि में एंटीसेप्टिक क्रीम की स्किन क्रीम की श्रेणी में बोरोप्लस संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर रही है। विश्व की नंबर वन क्रीम होने के दावे पर कंपनी कोई जवाब और साक्ष्य पेश नहीं कर पाई। अग्रवाल का तर्क था कि क्रीम निर्माता कंपनी ने अपने उत्पाद के बारे में समाचार पत्र, वेबसाइट और उत्पाद पैकिंग पर अलग-अलग दावे किए हैं जो कि भ्रामक विज्ञापन की श्रेणी में आता है।
आयोग अध्यक्ष अरुण कुमावत, सदस्य दिनेश चतुर्वेदी व जय श्री शर्मा ने महत्वपूर्ण निर्णय में लिखा कि कंपनी बेस्ट, अमेजिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकती है किंतु बिना ग्लोबल प्रमाण के 'विश्व के नंबर वन क्रीम' जैसे दावे करना भ्रामक विज्ञापन का ही स्वरुप है। आयोग ने दस्तावेजी साक्ष्यों, बहस व न्यायिक दृष्टांतों के आधार पर किए विवेचन में पाया कि इमामी कंपनी द्वारा जारी विरोधाभासी विज्ञापन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अनुचित व्यापार व्यवहार की श्रेणी में आता है। ऐसा विरोधाभास उपभोक्ता हित के लिए स्वीकार्य नहीं है। आयोग ने मामला सार्वजनिक हित का मानते हुए परिवारी को परिवाद व्यय 5000 रूपए और 25000 रूपए राज्य उपभोक्ता कल्याण कोष में जमा कराने के आदेश के साथ ही भ्रामक विज्ञापन को सुधारने के लिए सुधारात्मक विज्ञापन जारी करने तथा वैधानिक प्रमाण के बिना विश्व के नंबर वन जैसे दावे दोबारा नहीं करने हेतु भी पाबंद किया है।
बाइट - तरुण अग्रवाल, परिवादी एडवोकेट
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Shen Shiwei a founder of the China Briefing newsletter, a political and economic analyst based in Beijing. Sings Hindi songs , talks about India China ties
reporter- Sidhant Sibbal
दिल्ली ब्रेकिंग
भारत मण्डपम में भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम कॉन्क्लेव शुरू
कॉन्क्लेव में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी मौजूद
अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर सुंदरम भी मौजूद
उद्यमियों, निवेशकों व पालिसी मेकर्स से होगा संवाद
आज पीएम मोदी के जापान दौरे का दूसरा दिन है। वे आज भी वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का मुआयना करने जाएंगे। इससे पहले एडवांस बुलेट ट्रेन E10 देखने मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचे। यहां उनके साथ जापान के PM शिगेरू इशिबा भी मौजूद थे….दोनों नेताओं ने ट्रेन में सफर भी किया। इस दौरान उन्होंने भारत के ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात भी की। इन्हें जापान का ईस्टर्न रेल्वे ट्रेनिंग दे रहा है। ये भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेनों को चलाएंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को जलालपुर (अंबेडकर नगर) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 125वा 'मन की बात' कार्यक्रम सामूहिक रूप से कई बूथो पर सुना। भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के निर्देशन में विभिन्न बूथों पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे आपदा, जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियो और जनभागीदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। विभिन्न बूथो पर भाजपा पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम मे भाग लिया।
चंडीगढ़ में रात से बादल छाए हुए थे और सुबह बूंदाबांदी हुई लेकिन सुबह साढ़े9 बजे से तेज़ बारिश के कारण मौसम के तेवर बदले हुए दिखाई दे रहे हैं
मौसम विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार को बारिश का अलर्ट दिया गया है
अगर पहाड़ों में बारिश होती है तो घग्गर नदी का स्तर एक बार फिर बढ़ सकता है
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__सांचौर क्षेत्र में गोवंशों में इन दिनों दिन लंपी बीमारी का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। जिसकी चपेट में सैकड़ों की संख्या में गोवंश आ चुके हैं। सडक़ों पर संक्रमित लावारिस गोवंश इधर-उधर घूमते हुए देखा जा सकता है। जिससे स्वस्थ्य गोवंश भी चपेट में आ रहे हैं गोवंश में लंपी बीमारी की दस्तक के बाद गौसेवक व पशुपालक को महामारी का डर सताने लगा है यहां तक की सड़क पर घूम रही लावारिस गोवंश के अलावा घरेलू व गौशाला में भी लंपी बीमारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है गौरतलब है कि 2021-22 में लंपी एक बड़ी महामारी बनी थी।जिससे हजारों गायों की मौत हो चुकी थीं।एक बार फिर लंपी बीमारी की दस्तक के बाद महामारी फैलने की चिंता सताने लगी है सांचौर व चितलवाना उपखण्ड के कई गांवों में गोवंश लंपी बीमारी की चपेट में है ।
पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में लंपी स्कीन डिजीज को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है पशुपालन विभाग जालोर के संयुक्त निदेशक डाॅ. गिरधरसिंह सोढा ने बताया कि जिले के सीमान्त क्षेत्र सिरोही एवं गुजरात राज्य में लंपी स्कीन डिजीज के लक्षण पशुओं में पाये जाने की पुष्टि हुई है। सतर्कता बरतने के तहत जिले में कार्यरत विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को क्षेत्र में सर्वे करने के लिए निर्देशित किया गया है।
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-लंपी बीमारी की चपेट में गोवंश
स्टोरी हेडलाइन- बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां पर अभद्र टिप्पणी मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंक जमकर किया विरोध प्रदर्शन
स्टोरी फीड स्लग-3108zup_mghj_bjp_protest
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर :बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्वर्गीय मां को लेकर कांग्रेस के मंच से राजद पार्टी नेताओं और राहुल गांधी के द्वारा अभद्र शब्दों के प्रयोग को लेकर कांग्रेस के खिलाफ आज महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का पुतला फूंका है। भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने बताया कांग्रेस पार्टी के मंच से जिस तरह से राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है इस पर राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए । राहुल गांधी और कांग्रेस हमेशा से ही निम्न स्तर और घटिया पन की भाषा का प्रयोग करते आए हैं जिस तरह से राहुल और राजद पार्टी नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता को लेकर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है वह बेहद शर्मनाक है जिसको लेकर राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए । राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी द्वारा जब तक माफी नहीं मांगी जाएगी तब तक यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के खिलाफ जारी रहेगा ।
बाइट : जितेंद्र जायसवाल भाजपा नेता
गुरूग्राम - पहुंचे यूएलबी मंत्री विपुल गोयल
अधिकारियों के साथ कर रहे हैं यूएलबी मंत्री विपुल गोयल बैठक
गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शुरू हुई बैठक
यूएलबी मंत्री विपुल गोयल और अधिकारियों की बैठक शुरू
शहर के विकास कार्यों को लेकर बैठक के अंदर होगी चर्चा
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सकरौरा चौराहा के पास दिनदहाड़े चोरों ने गोंडा-लखनऊ मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में दराज तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ले गए। बदमाश ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया घटना की पूरी वारदात ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है पुलिस को घटना की जानकारी शाखा संचालक परमानंद जायसवाल ने दी है। घटना के दौरान संचालक ग्राहक न होने के कारण बाहर निकल आया उसी बीच एक व्यक्ति अंदर आया और दराज तोड़कर उसमें रखा डेढ़ लाख रुपए चोरी किया। जिसका वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है यह पूरी घटना 29 अगस्त दोपहर 12:37 की बताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है। पीड़ित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की तहरीर पर करनैलगंज कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर Cyclothon का आयोजन। युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने साइकिल चलाकर प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। इस दोरान डीसी विक्रम सिंह, एडीसी सतबीर मान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने स्वच्छता को बढावा देने के लिए स्वयं श्रम दान करते हुए सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में सफाई के दौरान कुड़ा एकत्रित कर जनभागीदारी का सशक्त संदेश दिया।
*जम्मू में 4 दिन पहले हुई बरसात का खौफनाक वीडियो, सहलाब ने कई घरों को डुबोया*
REPORTER: RAJAT VOHRA, JAMMU
*जम्मू में चार दिन पहले हुई बारिश के दौरान सैलाब की चपेट में आए एक इलाके का खौफ़नाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जम्मू के केबी स्कूल के पास गुज्जर कॉलोनी का है, जब एक नाले का पानी अचानक इलाके में दाख़िल हो गया। इसके बाद देखते ही देखते 6 से 7 घर इसकी चपेट में आ गए। एक घर में लोगों को बाहर निकालते समय पानी का बहाव इतना तेज़ हो गया कि घर की दीवार टूट गई और कई लोग इसमें बहते हुए दिखाई दिए। जम्मू में इस बार हुई मूसलाधार बारिश के बाद लगातार अलग-अलग इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं, जम्मू में आज भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है।*