डिबाई के रामघाट गंगा में दो किशोरों के डूबने की घटना के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है। गंगा में बैरिकेटिंग नहीं होने से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।
रामघाट पर जगह-जगह गंदगी फैली हुई है, जिसकी सफाई नहीं की गई है। इस गंदगी को देखकर स्नान करने आए श्रद्धालु निराश हैं। हाल ही में दो किशोरों की गंगा में डूबने की घटना ने इस समस्या की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। प्रशासन को तुरंत गंगा घाट पर बैरिकेटिंग लगाने की जरूरत है।