Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203408

बुलंदशहर: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला जनसुविधा केंद्र संचालक गिरफ्तार।

Oct 13, 2025 15:12:04
Gulaothi, Uttar Pradesh
बुलंदशहर खुर्जा में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला जनसुविधा केंद्र संचालक अतुल कुमार गिरफ्तार। अधिक धन लेकर UIDAI में अपडेट किए बिना कूटरचित आधार कार्ड तैयार करता था आरोपी। 30 फर्जी आधार कार्ड, 1 कंप्यूटर, 1 लैपटॉप और 2 प्रिंटर बरामद, मिशन शक्ति टीम ने की कार्रवाई। मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है आरोपी, खुर्जा नगर पुलिस को मिली सफलता। बाइट - पूर्णिमा सिंह , सीओ खुर्जा बुलंदशहर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 13, 2025 17:32:59
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 13, 2025 17:32:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के बेहद पाश इलाके के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की साया सोसाइटी में रविवार शाम हुई एक रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कल शाम पुलिसको सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोसाइटी की 31वीं मंजिल से नीचे गिर गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाने इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सत्यम त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सत्यम अपने मित्र कार्तिक सिंह और एक स्थानीय ब्रोकर के साथ सोसाइटी में फ्लैट देखने आया था। पुलिस के मुताबिक, “फ्लैट देखते समय किसी तरह यह हादसा हुआ।” शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि “सभी बिंदुओं पर गहनता से investigation की जा रही है। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।” वहीं, परिजनों ने इस घटना को हादसा मानने से इनकार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सत्यम घर का इकलौता बेटा था और एक निजी कंपनी में कार्यरत था। परिवार के अनुसार, न तो वह किसी मानसिक तनाव में था और न ही आत्महत्या जैसी किसी बात की संभावना थी। परिजनों का दावा है कि सत्यम का मोबाइल फोन और चप्पल 24वीं मंजिल पर मिले, जबकि पुलिस का कहना है कि वह 31वीं मंजिल से गिरा। ऐसे में घटना का पूरा क्रम संदिग्ध नजर आता है। परिवार का कहना है कि यदि सोसाइटी के निवासियों और सुरक्षाकर्मियों से गहराई से पूछताछ की जाए, तो सच्चाई सामने आ सकती है। परिजनों ने दोस्त कार्तिक सिंह और ब्रोकर पर शक जताते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि पूरे मामले की कड़ाई से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड्स और मौके के साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। यह घटना अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि 31वीं से 24वीं मंजिल के बीच हुई यह मौत कई रहस्यों को जन्म दे रही है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 13, 2025 17:32:41
Jalgaon, Maharashtra:जळगावातील मूळजी जेठा महाविद्यालयाने पटकावले कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठाच्या युवारंग महोत्सवाचे विजेतेपद चोपडा येथील महात्मा गांधी शिक्षण मंडळाचे दादासाहेब डॉ.सुरेश .जी पाटील महाविद्यालय उपविजेता. मराठी सिने अभिनेत्री केतकी माटेगावकर व मंत्री संजय सावकार यांचे उपस्थितीत विजेत्या महाविद्यालयांचा चषक देऊन सन्मान. युवा रंग महोत्सवात धुळे नंदूरबार व जळगाव अशा तीन जिल्ह्यांमधील 117 महाविद्यालयाचे एकूण 1800 विद्यार्थी सहभागी झाले होते अभिनेत्री केतकी माटेगावकर हिने .मला वेड लागले प्रेमाचे गाणे म्हणत विद्यार्थ्यांचा उत्साह वाढवला तर मंत्री संजय सावकारे यांनी देखील हिंदी चित्रपट गीतांचे गाणं म्हणत सर्वांचं लक्ष वेधलं गेल्या पाच दिवसांपासून सुरू असलेला युवा रंग महोत्सवाचा समारोप झाला यावेळी विजेत्या महाविद्यालयाच्या विद्यार्थ्यांनी प्रचंड जल्लोष केल्याचा पाहायला मिळाल.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 13, 2025 17:32:20
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 13, 2025 17:31:48
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली से है जहाँ नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन जिला समाहरणालय में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लालगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने आए एक निर्दलीय प्रत्याशी और उसके छोटे भाई को पुलिस ने नामांकन के बाद गिरफ्तार कर लिया।दरअसल गिरफ्तार प्रत्याशी लालगंज विधानसभा क्षेत्र 124 से निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश कुमार अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर जैसे ही निर्चाची पदाधिकारी के कक्ष से बाहर निकले वैसे ही पूर्व से इंतजार कर रही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार प्रत्याशी अखिलेश कुमार और उनके छोटे भाई ने बताया कि वह नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद एक फर्जी मामले को लेकर बेवजह गिरफ्तार किया गया है।बता दे कि पश्चिमी चंपारण के बगहा स्थित चिउटांहा थाना क्षेत्र के बैरागी सोनवर्षा निवासी विकास यादव ने एक पुराने ट्रैक्टर की खरीदारी में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए लालगंज थाना में कांड संख्या 331/24 दर्ज कराया था जो अभी लंबित है और पुलिस ने इसी मामले में प्रत्याशी अखिलेश कुमार और उनके छोटे भाई को गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 13, 2025 17:31:39
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Oct 13, 2025 17:31:29
Niwari, Madhya Pradesh:निवाड़ी जिले के प्रतापपुरा गांव में जिला प्रशासन ने अवैध खाद भंडारण पर की कार्रवाई। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए खाद की 720 बोरियाँ जब्त की हैं, वहीं मौके से 6 पिकअप वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मौके से खाद की कालाबाज़ारी करने वाले एक आरोपी राघवेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है। जब्त किया गया अवैध खाद 720 बोरियाँ और 6 पिकअप वाहन सहित 66 लाख रुपए के अवैध उर्वरक के रूप में मिला है। बताया जा रहा है कि यह अवैध खाद उत्तर प्रदेश और राजस्थान के रास्ते निवाड़ी लाया गया था; आरोपी ने पुलिस को बताया कि खाद की खेप राजस्थान से इंडिया मार्ट के माध्यम से बुलवायी गयी थी। इस कार्रवाई से प्रशासन को यह संदेह है कि यह खाद कालाबाज़ारी और अवैध भंडारण का नेटवर्क हो सकता है, जो सीमा पार जिलों में सक्रिय है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 13, 2025 17:30:58
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 13, 2025 17:30:28
Bettiah, Bihar:बेतिया से खबर है जहां विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गया है 20 तारीख दीपावली के छुट्टी के दिन भी प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते है चुनाव संबंधित सभी कार्यालय खुले रहेंगे सिर्फ 19 अक्टूबर को ही नामांकन नहीं होगा दीपावली के दिन नामांकन प्रत्यासी कर सकते है पश्चिम चंपारण के 9 विधानसभा के लिए बगहा नरकटियागंज और बेतिया में अलग अलग विधानसभा के प्रत्यासी नामांकन करेंगे बेतिया निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया की जिला के नौ विधानसभा के सीटों पर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया की आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 13, 2025 17:17:59
5
comment0
Report
Advertisement
Back to top