Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

किरतपुर इलाके में जन सेवा केंद्र पर तमंचे के बल पर हुई लूट सीसीटीवी में कैद

Aug 21, 2024 08:46:41
Bijnor, Uttar Pradesh

किरतपुर इलाके के ग्राम कुम्हेड़ा में स्थित जन सेवा केंद्र पर कुछ बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की। घटना के दौरान बदमाशों ने केंद्र के मालिक को धमकाया और नकदी व अन्य सामान लूट लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब पुलिस के लिए जांच में सहायक साबित होगी। स्थानीय पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDEVINDER SHARMA
Jan 08, 2026 14:06:23
Barnala, Punjab:A/L--- बरनाला साइबर क्राइम ब्रांच ने जालसाजों के सात सदस्यों वाले गैंग का पर्दाफाश किया अलग-अलग कंपनियों की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 58 लाख रुपए की मारी थी ठगी पंजाब समेत दूसरे राज्यों से भी जुड़े तार दूसरे राज्यों में भी लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं डीएसपी सतवीर सिंह ने जानकारी देते बताया यह गैंग मुख्य रूप से फ्रेंचाइजी देने, सस्ता स्टील बेचने, जानवरों के चारे के प्रोडक्ट बेचने, ऑनलाइन लोन देने, कपड़े और सीमेंट बेचने और अलग-अलग राज्यों में होटल बुक करने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। उन्होंने बताया कि इस केस में 23 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं और 20 लाख रुपये वापस शिकायतकर्ता के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस केस में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बरनाला में 318(4), 61(2)BNS और 66(D) IT एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया चुका है।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jan 08, 2026 14:05:38
Haldwani, Uttarakhand:अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, आयुक्त सचिव मुख्यमंत्री अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित जिला विकास प्राधिकरण की बैठक में लैंड यूज, पुनर्निर्माण की स्वीकृति के साथ ही जनहित के प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुये पर्यटन एवं रोजगार को बढाना दिये जाने हेतु कई प्रस्ताओं को स्वीकृति के साथ ही कई मामलों पर स्वीकृति प्रदान की गई, आयुक्त दीपक रावत ने बैठक में निर्देश दिये कि पर्वतीय क्षेत्रों में वाणिज्यिक भवनों की भू-स्वामियों को तभी अनुमति मिले जब वे रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें और निर्माण से पूर्व सिस्टम की निगरानी की मानिटरिंग भी अवश्य की जाए ताकि जल संरक्षण को बढावा मिले और स्थानीय जलस्रोतों पर दबाव कम होगा, आयुक्त ने बैठक में निर्देश दिये कि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा हल्द्वानी व उसके आसपास क्षेत्रों में जो भी सरकारी/नजूल भूमि है उनका चिन्हिकरण कर गरीब लोगों के लिए कम लागत के आवासीय भवन निर्माण हेतु आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि हल्द्वानी क्षेत्र के गरीब लोगों को पक्के आवास मिल सकें, इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में जहां भू-स्खलन सभावित क्षेत्र हैं उन स्थानों पर भवन एवं अन्य स्वीकृति हेतु संयुक्त सर्वे के साथ ही भू-वैज्ञानिक की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए तभी निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की जाए।, साथ ही यह निर्देश दिए कि आज की बैठक में जिन भी मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई है अगली बैठक में कार्य स्थल पर किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट व उनके फोटोग्राफ उपलब्ध कराएंगे।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 08, 2026 14:05:01
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Jan 08, 2026 14:03:51
Dhanbad, Jharkhand:संथाल जाने के क्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गुरुवार को धनबाद के मैथन पहुंचे। जहाँ कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया। वही राज्य में लागू हुए पेसा कानून को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि पेसा कानून को लागू कर हेमंत सरकार ने आदिवासियों के साथ धोखा किया है। आदिवासी समाज ने खोया है पाया कुछ नहीं, इसके लिए बड़ी आंदोलन की जरूरत है। चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में आदिवासी समाज का एक लंबा इतिहास रहा है, झारखंड में तिलका मांझी से लेकर अब तक कई महापुरुषों द्वारा आंदोलन किया गया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ने कितना खोया है इसको लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक आदिवासी समाज को कुछ मिला नहीं, सिर्फ खोया है। इसके लिए एक और आंदोलन की जरूरत है। तभी राज्य में आदिवासियों को हक और अधिकार मिलेगा। आदिवासी को अपनी अस्मिता के लिये संघर्ष करना पड़ेगा।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Jan 08, 2026 14:02:28
0
comment0
Report
KRKAPIL RAUT
Jan 08, 2026 14:02:13
Thane, Maharashtra:भारतीय सैन्याला शिवसेनेकडून मदतीचा हात शत्रूपासून आणि बदलत्या हवामानापासून संरक्षण व्हावे यासाठी दिले ५० कंटेनर उपमुख्यमন্ত্রী एकनाथ शिंदे यांनी केली भारतीय सैन्यदलाची मागणी पूर्ण निवडणुकीच्या धामधुमीतही राष्ट्रीय कर्तव्याला दिले प्राधान्य युवासेनेचे मराठवाडा निरीक्षक बाजीराव चव्हाण यांचा पुढाकार रायगड (उरण) :- राज्यात सगळीकडे २९ महानगरपालिका निवडणुकांची रणधुमाळी सुरू असतानाच शिवसेनेने मात्र कर्तव्यभावनेचा विसर पडू दिलेला नाही. भारतीय सैन्यदलाने केलेली मागणी पूर्ण करत त्यांना शिवसेनेच्या वतीने ५० कंटेनर देण्याचा निर्णय उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी घेतला आहे. यातील ४६ कंटेनर यापूर्वीच सीमेवर रवाना करण्यात आले असून, उर्वरित चार कंटेंनर आज उरणमधून सैन्याच्या हवाली करण्यात आले. युवासाठीनेचे मराठवाडा निरीक्षक बाजीराव चव्हाण यांच्या उपस्थितीत हे कंटेनर भारतीय सैन्यदलातील अधिकारी सुभेदार सयाजी निगडे आणि नायक सुभेदार आनंद गायकवाड यांच्या हवाली करण्यात आले. शिवसेनेची सिन्दुर महारक्तदान यात्रा १० ऑगस्ट २०२५ रोजी जम्मू आणि काश्मीरमध्ये गेली होती. त्यावेळी डबल महाराष्ट्र केसरी चंद्रहार पाटील यांच्यासह महाराष्ट्रातील हजार पैलवानांनी शिवसेनेच्या माध्यमातून भारतीय सैन्यदलातील जवानांसाठी रक्तदान शिबिराचे आयोजित केले होते. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनीही त्यावेळी या महारक्तदान यात्रेत सहभागी होऊन प्रत्यक्ष रक्तदान केले होते. त्यावेळी भारतीय सैन्य दलातील ब्रिगेडियर युद्धवीर सिंह सीखों यांनी उपमुख्यमंत्री शिंदे यांच्याकडे सीमेवर तैनात असलेल्या जवानांच्या सुरक्षिततेसाठी कंटेनर उपलब्ध करुन द्यावेत अशी मागणी केली होती. ' ऑपरेशन सिन्दुर' नंतर भारत-पाकिस्तान सीमारेषेवरील युद्ध तंत्रात बराच फरक पडला आहे. या युद्धादरम्यान आणि आणि नंतरही पाकिस्तानकडून सीमावर्ती भागात ड्रोन हल्ले केले जातात. यावेळी सीमेवर तैनात असलेल्या जवानांना सुरक्षित स्थळी लपायचे असल्यास भूमिगत बंकरमध्ये लपण्यावाचून दुसरा पर्याय नाही. मात्र प्रत्यक्ष सीमारेषेजवळ सिमेंट काँक्रीटचे कायमस्वरूपी बंकर बनवणे अशक्य असल्याने कंटेंनरची मागणी सैन्यदलाकडून करण्यात आली होती. त्याचा वापर करून जलदगतीने बंकर उभारणे शक्य होते तसेच सैनिक, शस्त्र आणि इतर वस्तू सुरक्षित ठेवता येत असल्याने कंटेनर उपलब्ध करून देण्याची मागणी सैन्यदलाच्या अधिकाऱ्यांनी शिंदे यांच्याकडे पत्र लिहून केली होती. या विनंतीला मान देऊन शिवसेनेच्या वतीने ५० कंटेनर भारतीय सैन्याला देण्याचा निर्णय घेण्यात आला. यातील ४६ कंटेनर सीमेंवर रवाना झाले असून अखेरचे चार कंटेनर आज देशाच्या सीमावर्ती भागात रवाना करण्यात आले. युवासेनेचे मराठवाडा निरीक्षक बाजीराव चव्हाण यांनी यासाठी पुढाकार घेतला आहे त्यांच्या माध्यमातून हे कंटेनर उपलब्ध करून देण्यात आले आहेत. भारतीय सैन्य दलाने हे कंटेनर स्वखर्चाने सीमावर्ती भागात घेऊन जाण्याची तयारी दर्शविल्याने उरण येथून हे उर्वरित चार कंटेनर सैन्यदलाच्या हवाली करण्यात आले आहेत. केलेल्या विनंतीला मान देत तत्काळ ही मदत उपलब्ध करून दिल्याबद्दल भारतीय सैन्यदलाने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आणि शिवसेनेचे आभार मानले आहेत. लवकरच सैन्याचे अधिकारी उपमुख्यमंत्री शिंदे यांची भेट घेऊन याबद्दलचे पत्र शिंदे यांना सुपूर्द करणार असल्याचे बाजीराव चव्हाण यांनी सांगितले आहे.
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 08, 2026 14:01:05
Nawada, Bihar:भूत-पिचाश विवाद में नवादा में मारपीट,एक महिला की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सती स्थान मोहल्ले में गुरुवार को भूत-पिचाश को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान सती स्थान निवासी सुधीर चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है। किरण देवी अपने पीछे चार छोटे बच्चों (दो लड़की और दो लड़का) को छोड़ गई हैं। इस मारपीट में किरण देवी को बचाने आए उनके पति सुधीर कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों के अनुसार, पिछले तीन-चार दिनों से सती नरेश चौधरी के परिवार द्वारा भूत-पिचाश करने का आरोप लगाकर झगड़ा किया जा रहा था। गुरुवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें किरण देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. इलिका भारती ने बताया कि घायल किरण देवी की प्राथमिक उपचार के दौरान ही मौत हो गई। अन्य घायल ललिता देवी और सुधीर चौधरी का इलाज कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने जानकारी दी कि सती स्थान में दो गोतिया परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें लगभग 4-5 लोग घायल हुए और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। आप पिया है कि महिला किसी दूसरे से दूसरे पर जादू टोना करती थी जिसके कारण ही या घटना घटी है हालांकि इसकी कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है कि महिला के द्वारा कोई जादू टोना किया जाता था।
0
comment0
Report
Jan 08, 2026 14:01:01
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Jan 08, 2026 14:00:11
Patran, Punjab:स्टोरी शुतराना गांव के एक किसान द्वारा बैंक का कृषि ऋण चुकाने के बावजूद एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) जारी न किए जाने से नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन एकता आज़ाद के नेतृत्व में शहर के शहीद भगत सिंह चौक स्थित निजी बैंक शाखा के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता आज़ाद के प्रदेश नेता मनजीत सिंह नयाल और अमरिंदर सिंह घंग्गा ने बताया कि शुतराना गांव निवासी किसान अमरिक सिंह ने खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से सीमित राशि का ऋण लिया था, जिसे उन्होंने समय रहते चुका दिया। इसके बावजूद बैंक अधिकारियों ने पिछले छह महीनों से किसान को एनओसी प्रमाणपत्र जारी नहीं किया। उन्होंने बताया कि किसान लगातार बैंक के चक्कर काट रहा है। करीब दो महीने पहले यह मामला संगठन के संज्ञान में आने के बाद यूनियन द्वारा बैंक के सामने प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया था। उस समय बैंक अधिकारियों ने एक सप्ताह में समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी एनओसी जारी करने की बजाय बैंक किसान से 4 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहा है। बैंक के बाहर चल रहे धरना प्रदर्शन करने वाले किसानों और बैंक अधिकारीयों के साथ सिटी पुलिस इंचार्ज ने बात कर मामले का समाधान करवाएं जाने का विश्वास दिलाया। किसान आगुओ का कहना है कि अगर बैंक की और से किसान को एन ओ सी जारी नहीं की तो वह संघर्ष तेज़ करने के लिए मजबूर होगे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top