
बिजनौर में बैराज रोड पर सरकारी बस में तोड़फोड़, चालक पहुंचा थाने
बिजनौर के बैराज रोड पर देर शाम कुछ अज्ञात लोगों ने एक सरकारी बस में तोड़फोड़ की। बस चालक ने घटना की शिकायत लेकर थाने का रुख किया।
ग्राम भनेडा टीचर मामले में लोगों का प्रदर्शन
बिजनौर के ग्राम भनेड़ा में एक टीचर को धार्मिक विवाद के चलते निलंबित कर दिया गया। हालांकि, बच्चों और उनके माता-पिता का कहना है कि यह आरोप गलत हैं। वे टीचर की बहाली की मांग कर रहे हैं, अन्यथा वे चाहते हैं कि उनके बच्चों की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) काट दी जाए।
चांदपुर इलाके में अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल में टीचर द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई
चांदपुर इलाके में छठी क्लास के एक छात्र को मामूली बात पर पहले टीचर ने डंडे से पीटा, फिर स्कूल के मैनेजर ने भी बेरहमी से उसकी पिटाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बिजनौर में प्रथमा बैंक अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने फरीदपुर गांव में बच्चों को किया पुरस्कृत
बिजनौर के फरीदपुर गांव में प्रथमा बैंक के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें पुरस्कार दिए। उन्होंने गांव के प्रधान मुस्तकीम की प्रयासों की भी सराहना की।
जनपद में बढ़ रहे गुलदार के हमलों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
जनपद में बढ़ते गुलदार के हमलों के विरोध में किसान यूनियन ने आज डीएफओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने मांग की कि गुलदार के हमलों से लोगों को जल्द छुटकारा दिलाया जाए। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आंदोलन को और तीव्र करेंगे।