Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

बिजनौर में युवक ने संत रविदास की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया

Aug 04, 2024 03:12:15
Bijnor, Uttar Pradesh

बिजनौर के गांव मिल्क अमराबाद में एक युवक ने संत रविदास मंदिर में प्रवेश कर मूर्ति को उठाकर पटका और खंडित करने का प्रयास किया।  स्थानीय लोगों ने युवक के विरुद्ध पंचायत बुलाई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABAmit Bhardwaj1
Nov 24, 2025 13:34:50
Noida, Uttar Pradesh:BREAK- INDIA GATE PROTEST- ACCCUSED PROTESTORS BEFORE DELHI COURT THAT THEY WERE ASSAULTED BY POLICE OFFICIALS IN CUSTODY FEMALE PROTESTORS HAVE CLAIMED THEY WERE GROPED BY MALE POLICE OFFICIALS COURT SPOKE TO ACCUSED WITHOUT POLICE PRESENCE PROTESTORS HAVE CLAIMED THEY HAVE MARKS TO SHOW THEY WERE ASSAULTED NO MEDIA PERMITTED INSIDE COURT RN DURING HEARING हिडमा की हत्या के विरोध में पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना में दर्ज FIR मामले में 17 आरोपियों को किया गया है कोर्ट में पेश कुल 17 आरोपियों में 11 लड़कियां और 6 आरोपी हैं कोर्ट में मौजूद नक्सली हिडमा के समर्थन में नारेबाजी करने वाले अन्य आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट साहिल मोंगा की कोर्ट में चल रही है सुनवाई नई दिल्ली जिला पुलिस के डीसीपी देवेश मेहला भी पहुंचे कोर्ट रूम में कई आरोपी फिलहाल ज्यूडिशियल मज़िस्ट्रेट साहिल मोंगा की कोर्ट में हैं मौजूद PATIALA HOUSE कोर्ट ने छह में से पांच आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा एक आरोपी को सुरक्षित स्थान पर भेजा कहा जा रहा है कि यह नाबालिग है अदालत में पुलिस अफसर अपना पक्ष मजबूती से रखने में नाकाम दिखे पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि पुलिस अधिकारियों पर आंदोलनकारियों ने चिली पाउडर स्प्रे किया था अदालत को प्रदर्शन का वीडियो भी दिखाया जिसमें आंदोलनकारी पुलिस पर पेपर स्प्रे कर रहे हैं पुलिस ने कहा कि ये लोग पूरी तैयारी के साथ आये थे हमने चार बार इनको रोका था इन लोगों ने नक्सलियों के समर्थन में नारे लगाए विरोध प्रदर्शन प्रदूषण पर था इसमें नक्सलियों से जुड़े नारे क्यों लगाने लगे? पुलिस ने कहा जब हमको हिरासत मिलेगी तभी नक्सलियों का लिंक पता लगेगा आमने सामने बैठा कर पूछताछ करेंगे ऐसा नहीं है हिरासत में कोई मारपीट की जाएगी मामले में जांच अभी शुरुआती दौर में है आरोपियों के वकील ने कहा कि ये पढ़े लिखे बच्चे हैं इन्होंने अपनी चेतना से प्रदूषण को जल जंगल ज़मीन से जोड़ा इनके साथ अपराधियो जैसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है FIR में कहीं भी नक्सलवाद की बात नहीं कि गयी है.
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Nov 24, 2025 13:34:09
Sukma, Chhattisgarh:एंकर -सुकमा में कुल 48 लाख के 15 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है इन आत्म समरपित नक्सलियों में चार नक्सली नक्सलियों की सबसे मजबूत बटालियन माने जाने वाली बटालियन नंबर एक के हैं । जिनसे zee मीडिया की टीम ने बटालियन मेम्बर से नक्सली संगठन कि स्थिति के बारे में जना इस दौरान आत्म समर्पित बटालियन मेंबर ने बताया की हिड़मा के मारे जाने और लगातर चल रहे ऑपरेशन के चलते बटालियन की स्थिति खराब चल रही है शीर्ष नेतृत्व डगमगा गया है इस वजह से लोग संगठन छोड़कर वापस आ रहे हैं इतना ही नहीं आत्म समर्पित नक्सली ने जी मीडिया के कैमरे पर खुलासा करते हुए बताया कि जल्द ही बटालियन के बारसे देवा जैसे बड़े नक्सली भी आत्म समर्पण कर सकते हैं
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 24, 2025 13:33:33
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 24, 2025 13:33:13
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 24, 2025 13:32:56
Raipur, Chhattisgarh:स्कूलों के आसपास कुत्तों की जानकारी देने के लिए लगाई गई ड्यूटी मामले में सियासत जारी है. अब एक नया परिपत्र जारी करते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर उपाध्याय ने श्वान प्रशिक्षण शिविर लगाने की मांग की है, जिससे गुरुजी को कुत्ते को लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए ट्रेंड किया जा सके. उपाध्याय ने एक परिपत्र जारी करते हुए कहा है कि सरकार ने पिछले दिनों जो आदेश पारित किया है उसमें कुत्तों की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए परिपत्र निर्धारित कर जानकारी मांगी गई है. प्रपत्र में 9 कॉलम दिए गए हैं जिसमें कुत्ता मेल है या फीमेल?, कुत्ते का रंग क्या है? कब देखा गया और कुत्ता काटने वाला है कि आवारा है या पालतु कुत्ता है? जैसी जानकारियां मंगाई गई हैं. इसलिए इतनी जानकारी एकत्र करने के लिए श्वान प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करना चाहिए
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 24, 2025 13:32:33
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 24, 2025 13:32:18
Jaipur, Rajasthan:हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ ने रिक्त पदों पर भर्तियाँ एवं लैंड बैंक बनाने की मांग बैठक में हाउसिंग बोर्ड की वर्तमान आर्थिक स्थिति एवं कार्यों की हुई चर्चा ,प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 8 मानसरोवर हुई बैठक। हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक , प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 8 मानसरोवर हुई। हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ ने रिक्त पदों पर भर्तियाँ एवं ल LAND बैंक बनाने की मांग साथ ही रेंटल स्कीम पुनः बहाल करने एवं बेदखली अधिकार लागू करने की मांग,प्रान्तीय महासचिव रमेश चन्द शर्मा ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा नवीन मांग पत्रों पर चर्चा करने के साथ ही मण्डल की वर्तमान आर्थिक स्थिति एवं कार्यों के बारे में समीक्षा करने के साथ ही महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सामान्य पंजीकरण एवं मण्डल कर्मचारियों की योजना, बेदखली के अधिकारों को क्रियान्विति करने, व्यवसायिक भूमियों को नीलाम करने, जमीन के बदले जमीन उपलब्ध कराने, ल LAND बैक बनाने, रिक्त पदों पर भर्तियाँ करने, कर्मचारियों की डीपीसी समयबद्ध एवं नियमानुसार पदोन्नत करने की मांग की।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 24, 2025 13:31:14
Chandauli, Uttar Pradesh:चंदौली के मुगलसराय में दवा व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस की किरकिरी बार-बार सामने आ रही है. पुलिस के initial तर्क के अनुसार हत्या को सड़क दुर्घटना बताकर लीपापोती का आरोप लगा, जबकि बाद में परिवार के वायरल वीडियो और CCTV फुटेज से सच सामने आया. CCTV फुटेज में मृतक युवक पीयूष सिंह उर्फ छोटा पर आधा दर्जन हमलावर लाठी-डंडे और शराब की बोतलों से हमला करते दिख रहे हैं. देर रात हुई घटना के बाद से पुलिस बकायदा बताती रही कि यह सड़क दुर्घटना थी, जबकि घायल विनायक से जबरन वीडियो बयान करवाया गया कि वह दुर्घटना में घायल हुआ था. घटना सैयदराजा थाना के काजीपुर गांव के पास सरकारी शराब ठेके के पास हुई. परिजनों ने हत्या की साजिश का आरोप लगाया है और नामजद के साथ अज्ञात आरोपियों पर भी कार्रवाई की मांग की है. अभी तक पुलिस अधिकारीयों का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे लोगों में आक्रोश और जिले में बढ़ते अपराध का डर बना हुआ है.
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Nov 24, 2025 13:30:52
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 24, 2025 13:30:31
Sheopur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे. इसके बाद श्योपुर में कार्रवाई भी शुरू की गई. लेकिन यह कार्रवाई केवल कागजों तक सिमट कर रह गई और झोलाछाप डॉक्टर अब 10 बाय 10 के कमरे में मरीजों का उपचार करते देखे जा रहे है. यह डॉक्टर आयुर्वेद होम्योपैथी नहीं बल्कि एलोपैथी यानी एमबीबीएस डॉक्टर की तरह इलाज कर रहे है.यह झोलाछाप डॉक्टर न केवल मरीजों का इलाज कर रहे बल्कि उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है. . डॉक्टरों से बातचीत की गई तो उनका जवाब था कि भारत में 70 फीसदी डॉक्टरों के पास किसी भी प्रकार की कोई डिग्री नहीं है.जब बह गलत नहीं है तो हम कैसे गलत होगे.इतना ही नहीं एक डॉक्टर साहब तो अपनी 10 बाय 10 की दुकान में X-RAY मशीन लगाकर मरीजों की थेरेपी से लेकर X-RAY करते भी पाया गया. जब सवाल पूछा तो बोले साहब हम तो सेवा कर रहे है.आखिर ये किस तरह की सेवा है.क्या लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा.... क्या लोगों की जान इतनी सस्ती हो गई है कि स्वास्थ महकमा और जिला प्रशासन आँखें मूंद कर बैठा है. जिले में कम से कम 1000 से ज्यादा डॉक्टर हैं, जिनके पास मेडिकल प्रैक्टिस के लिए kisi तरह की डिग्री और रजिस्ट्रेशन नहीं है। इनमें से कई लोगों के पास बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मा) की डिग्री है। इसके सहारे उन्होंने गांव-कस्बों के चौराहे पर मेडिकल स्टोर खोला है, पास ही खुद का क्लिनिक भी चलात हैं। कई के पास फार्मेसी तो छोड़िए किसी तरह की डिग्री नहीं है, इसके बाद भी उन्होंने खुद के क्लिनिक खोल रखे हैं। ऐसे डॉक्टरों की भी अच्छी खासी संख्या हैं, जिनके पास आयुर्वेद, होम्योपैथी या यूनानी की डिग्री हैं। मगर वे एलोपैथी यानी एमबीबीएस डॉक्टर की तरह इलाज कर रहे हैं। एक बड़ी संख्या इलेक्ट्रो होम्योपैथी में बैचलर डिग्री वाले डॉक्टरों की भी है। इलाज के इस तरीके को किसी सरकारी एजेंसी से मान्यता हासिल नहीं है। लोग इन डॉक्टरों से इलाज करवाने को मजबूर हैं, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ही नहीं हैं। यदि है भी तो वे समय पर उपलब्ध नहीं होते। मीडिया की रियलिटी चेक में ऐसा ही मामला श्योपुर के वीरपुर से सामने आया यहां झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी मेडिकल डिग्री या रजिस्ट्रेशन के, किराए के मकान में क्लिनिक चला रहा है. वह उल्टी, दस्त, बुखार, दाद-खाज जैसी बीमारियों का इलाज तो करते ही है, साथ ही घर-घर जाकर भी मरीज देखता है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह बिना अनुमति के H1 ड्रग्स जैसी संवेदनशील दवाएं भी धड़ल्ले से बेच रहा है. मेडिकल स्टोर की आड़ में मौत का कारोबार विजयपुर वीरपुर और आसपास के कई गांवों में ऐसे झोलाछाप मेडिकल दुकान की आड़ में क्लिनिक चला रहे हैं. इनका कोई मेडिकल प्रशिक्षण नहीं होता, न ही सरकार की कोई अनुमति. लेकिन ग्रामीणों की मजबूरी और चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण ये लोग वहां “डॉक्टर” कहलाते हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे इन फर्जी डॉक्टरों के हौसले और बढ़ गए हैं. जिम्मेदार कौन? वाइट: झोलाछाप डॉक्टर
0
comment0
Report

AAafssar alaam
Nov 24, 2025 13:19:28
Noida, Uttar Pradesh:
48
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 24, 2025 13:19:22
77
comment0
Report
Advertisement
Back to top