Back
Basti272001blurImage

MEERUT-प्रेमी संग पति को गला दबाकर मारा, फिर लाश को जहरीले वाइपर सांप से 10 बार कटवाया

Ajeet Mishra
Apr 17, 2025 07:00:12
Basti, Uttar Pradesh

मेरठ की एक और मुस्कान, प्रेमी संग पति को गला दबाकर मारा, फिर लाश को जहरीले वाइपर सांप से 10 बार कटवा कर हत्या को दूसरा एंगल देने की कोशिश की, पोस्टमार्टम से हो गया गला दबाकर हत्या किये जाने का खुलासा यूपी : मेरठ से 2 दिन पहले ये Video सामने आई ,दावा किया गया कि सांप ने 10 बार काटा, इससे अमित की मौत हो गई ,अब PM रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है पत्नी रविता ने बॉयफ्रेंड अमरदीप संग मिलकर पति का मर्डर किया ,फिर सपेरे से 1 हजार रुपये में जहरीला वाइपर सांप खरीदा और पति के बिस्तर पर उसकी लाश के नीचे उस बेहद जहरीले सांप को छोड़ दिया लाश के नीचे दब जाने से गुस्साए सांप ने पहले से मृत पति के शरीर को 10 जगह से काट लिया, पत्नी ने ऐसा इसलिए किया कि सबको इसी से मौत होना लगे।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|