Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या: अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी!

Prakash Kumar Sinha
Jul 06, 2025 08:33:05
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--बिहार के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या के बाद आज उनका अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर किया जाएगा। परिवार की ओर से अंतिम विदाई की तैयारी पूरी कर ली गई है। लंदन से उनकी बेटी के पटना पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग खेमका के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने और परिजनों से मिलकर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित अपार्टमेंट के बाहर स्कूटी सवार बदमाश ने गोपाल खेमका की कनपटी में गोली मार दी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। वह बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे। अपराधी वारदात के बाद फरार हो गया था। इस हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आईजी पटना जितेंद्र कुमार राणा ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। SIT की टीमें अलग-अलग स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। शनिवार को पटना के बेउर जेल में भी छापेमारी की गई थी, जहां से तीन मोबाइल फोन सहित कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। इस कार्रवाई के बाद जेल प्रशासन पर भी गाज गिरी है। जेल के तीन कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है। आईजी राणा ने बताया कि तकनीकी इनपुट और अन्य सुरागों के आधार पर जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा। गोपाल खेमका की हत्या ने न केवल व्यापार जगत को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि राजधानी की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। शहरवासियों में इस जघन्य वारदात को लेकर रोष और चिंता दोनों है। वॉकथ्रू के साथ
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement