Back
गोवर्धन में होमगार्ड की निष्ठा ने डीएम-एसएसपी को किया प्रभावित!
Mathura, Uttar Pradesh
गोवर्धन में होमगार्ड की कर्तव्यनिष्ठा: डीएम-एसएसपी का काफिला रोका, लोगों ने की तारीफ
मथुरा: मुड़िया पूर्णिमा मेले के निरीक्षण के लिए गोवर्धन पहुंचे जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार के काफिले को एक होमगार्ड ने रोक दिया। बागड़ी प्याऊ तिराहे पर तैनात इस होमगार्ड ने ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग में प्रतिबंधित होने का हवाला देते हुए डीएम-एसएसपी के ई-रिक्शा को आगे जाने से मना कर दिया। इस घटना ने जहाँ अधिकारियों को प्रभावित किया, वहीं आम जनता भी होमगार्ड की ईमानदारी की खूब सराहना कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ई-रिक्शा से निकले थे। एक ई-रिक्शा पर दोनों अधिकारी सवार थे। जब यह काफिला बागड़ी प्याऊ तिराहे पर पहुँचा, तो वहाँ ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने ई-रिक्शा को परिक्रमा मार्ग में प्रवेश करने से रोक दिया। होमगार्ड को बताया गया कि ई-रिक्शा में स्वयं डीएम और एसएसपी हैं, लेकिन होमगार्ड अपने आदेशों पर अटल रहा और कहा कि परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा प्रतिबंधित हैं।
अधिकारियों ने सराही निष्ठा
होमगार्ड की इस कर्तव्यनिष्ठा से प्रभावित होकर, डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार दोनों ने बिना किसी बहस के अपने काफिले का रास्ता बदल दिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सभी सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट आदेश थे कि परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने होमगार्ड के इस कार्य को 'ड्यूटी का सही अंजाम' बताया और कहा कि वह प्रशंसा का पात्र है। एसएसपी ने होमगार्ड को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है और उसे आगामी मीटिंग में सम्मानित किया जाएगा।
जनता ने की सराहना
इस घटना की खबर फैलते ही, आम जनता में होमगार्ड की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग होमगार्ड की ईमानदारी और नियमों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही, डीएम और एसएसपी द्वारा भी होमगार्ड की निष्ठा को सम्मान देते हुए रास्ता बदल लेने के निर्णय को भी सराहा जा रहा है। यह घटना दर्शाती है कि नियमों का पालन हर स्तर पर आवश्यक है, और एक छोटे से कर्मचारी की निष्ठा बड़े अधिकारियों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement