Back
गोवर्धन में होमगार्ड की निष्ठा ने डीएम-एसएसपी को किया प्रभावित!
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 06, 2025 08:33:23
Mathura, Uttar Pradesh
गोवर्धन में होमगार्ड की कर्तव्यनिष्ठा: डीएम-एसएसपी का काफिला रोका, लोगों ने की तारीफ
मथुरा: मुड़िया पूर्णिमा मेले के निरीक्षण के लिए गोवर्धन पहुंचे जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार के काफिले को एक होमगार्ड ने रोक दिया। बागड़ी प्याऊ तिराहे पर तैनात इस होमगार्ड ने ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग में प्रतिबंधित होने का हवाला देते हुए डीएम-एसएसपी के ई-रिक्शा को आगे जाने से मना कर दिया। इस घटना ने जहाँ अधिकारियों को प्रभावित किया, वहीं आम जनता भी होमगार्ड की ईमानदारी की खूब सराहना कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ई-रिक्शा से निकले थे। एक ई-रिक्शा पर दोनों अधिकारी सवार थे। जब यह काफिला बागड़ी प्याऊ तिराहे पर पहुँचा, तो वहाँ ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने ई-रिक्शा को परिक्रमा मार्ग में प्रवेश करने से रोक दिया। होमगार्ड को बताया गया कि ई-रिक्शा में स्वयं डीएम और एसएसपी हैं, लेकिन होमगार्ड अपने आदेशों पर अटल रहा और कहा कि परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा प्रतिबंधित हैं।
अधिकारियों ने सराही निष्ठा
होमगार्ड की इस कर्तव्यनिष्ठा से प्रभावित होकर, डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार दोनों ने बिना किसी बहस के अपने काफिले का रास्ता बदल दिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सभी सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट आदेश थे कि परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने होमगार्ड के इस कार्य को 'ड्यूटी का सही अंजाम' बताया और कहा कि वह प्रशंसा का पात्र है। एसएसपी ने होमगार्ड को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है और उसे आगामी मीटिंग में सम्मानित किया जाएगा।
जनता ने की सराहना
इस घटना की खबर फैलते ही, आम जनता में होमगार्ड की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग होमगार्ड की ईमानदारी और नियमों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही, डीएम और एसएसपी द्वारा भी होमगार्ड की निष्ठा को सम्मान देते हुए रास्ता बदल लेने के निर्णय को भी सराहा जा रहा है। यह घटना दर्शाती है कि नियमों का पालन हर स्तर पर आवश्यक है, और एक छोटे से कर्मचारी की निष्ठा बड़े अधिकारियों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 19, 2025 14:31:08Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - घर से 50 लाख की चोरी करने वाली नौकरानी गिरफ्तार, 6 से 7 माह में योजनाबद्ध तरीके से की थी चोरी
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के प्रगति नगर में एक परिवार की नौकरानी द्वारा 6-7 महीनों में योजनाबद्ध तरीके से 50 लाख रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी 19 वर्षीय नौकरानी रिंकल को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता ने 17 जुलाई को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां केसरवती गुप्ता ने बेटियों की शादी और व्यापारिक भुगतान के लिए धीरे-धीरे पैसे जमा किए थे। करीब 50 लाख की राशि घर में माताजी की अलमारी में सुरक्षित रखी हुई थी। इधर कुछ माह पहले जब परिवार अहमदाबाद में अपने नए फ्लैट के वास्तु कार्यक्रम के लिए गया, तब घर की देखरेख के लिए रिंकल और उसकी बेटी को छोड़ा गया था। इधर 10 जुलाई को जब परिवार ने राशि को संभाला तो देखा कि राशि वहा नहीं थी। इधर पिछले कुछ महीनों में नौकरानी रिंकल की जीवनशैली में अचानक बदलाव देखा गया। तो पीड़ित परिवार को नौकरानी द्वारा चोरी करने की शंका हुई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की ओर नौकरानी रिंकल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो नौकरानी ने योजना बद्ध तरीके से पिछले 6 से 7 माह में धीरे धीरे 50 लाख की चोरी करना कबूल किया। जिस पर पुलिस ने माथुगामडा फला हमात निवासी रिंकल को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर चोरी की गई राशि की बरामदगी की कोशिश कर रही है।
बाइट - शैलेन्द्र सिंह सीआई कोतवाली थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 19, 2025 14:30:55Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: रात के अंधेरे में मासूमियत पर दरिंदगी की कोशिश। रेलवे कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की से घर में घुसकर छेड़खानी की शर्मनाक वारदात सामने आई है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद रेलवे विभाग का कर्मचारी है, जो पीड़िता के पिता का ही सहकर्मी बताया जा रहा है। वारदात के बाद कॉलोनी में गुस्से का माहौल है। हिंदू संगठनों ने भी इस। वारदात को लेकर विरोध जताया और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामला चोपन थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद पीड़िता और परिवार बुरी तरह सहमे हुए हैं।
VO : सन्नाटे की चादर ओढ़े रात जब मासूम सी नींद में डूबी एक 16 साल की बच्ची के सपनों को कुचलने की कोशिश की गई ये तस्वीरें हैं चोपन थाना क्षेत्र की रेलवे आवास गार्ड कॉलोनी की, जहां एक रेलवे कर्मचारी आमिर सोहैल ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। आरोपी ने दीवार फांदकर घर में दाखिल होकर अकेली नाबालिग के साथ छेड़खानी की। शर्मनाक ये कि आरोपी खुद भी रेलवे विभाग में कार्यरत है और पीड़िता के पिता का सहकर्मी बताया जा रहा है। वारदात के वक्त किशोरी घर में अकेली थी। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। हड़कंप मचने के बाद कॉलोनीवासियों ने आरोपी की पहचान कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आमिर सोहैल मूल रूप से बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के साथ POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
Vo: वहीं मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दिन मै घर से बाहर था मेरी पुत्री घर में अकेले थी इस दौरान आरोपी पहले से दीवार फांदकर घर में दाखिल हो चुका था। जैसे ही मेरी पुत्री कमरे से बाहर निकली उसे दबोच कर आरोपी द्वारा घृणित कार्य करने का प्रयास किया किंतु मेरी पुत्री के विरोध करने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं। पुत्री की आवाज सुनकर आस - पास के लोग आए और पुत्री को अपने संरक्षण में सुरक्षित रखे सुबह जब मैं वापस आया तो पूरी घटना की जानकारी हुई।
Byte : पीड़िता के पिता
Vo: मामले को लेकर VHP नेता नरसिंह त्रिपाठी ने बताया कि जेहादी मानसिकता के लोग हिंदू बहन - बेटियों को अपना शिकार बना रहें यह हमको उनकी एक सोची समझी साजिश प्रतीत होती है। मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोग भी ऐसे मामलों में कोई पहल नहीं करते जिससे कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हो पाती। इतना ही नहीं नरसिंह तिवारी ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जो अभियुक्त है वह वर्ग विशेष का है तो डिविजन ट्रांसपोर्ट मैनेजर (DTM) भी उसी वर्ग से आते हैं जबकि पीड़िता के पिता व आरोपी दोनों रेलवे विभाग में ही कर्मचारी हैं घटना के बाद जब पीड़िता के पिता ने ऐसे मामले में शिकायत की तो वह बातों को अनसुना करते हुए चले गए जो दर्शाता है कि यह वर्ग ऐसे मामलों में किस प्रकार की भूमिका निभा रहा। बरहाल पुलिस की कार्रवाई को लेकर नरसिंह तिवारी ने संतोष व्यक्त किया।
Byte: नरसिंह तिवारी - विश्वहिंदू परिषद काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 19, 2025 14:30:44Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित पश्चिम रेलवे कॉलोनी में बने आउट हाउस खोली को हटाने के लिए पुलिस के साथ रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान एक अधिकारी गुस्सा में आकर बोला डीआरएम मुझे बार-बार रात में फोन कर पूछता है कि खोली तुड़वाई की नहीं। टीम ने खोली का वह हिस्सा तुड़वा दिया, जिसमें मां और उसकी 9 साल की बेटी रहती थी। बच्ची अपने कपड़े निकालने के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन अधिकारी ने उसकी एक नहीं सुनी।
वी/ओ.1- दरअसल पश्चिम क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में बने अवैध निर्माण तुड़वाने पहुँची रेलवे की टीम से 9 साल की बेटी ने गृहस्थी का सामान निकालने की गुहार लगाई।पुलिस के कहने पर एक अधिकारी ने उन्हें सामान निकालने की अनुमति दे दी। लेकिन इसी बीच दूसरा अधिकारी आ पहुंचे। उन्होंने किसी की नहीं सुनी और सीमेंट शेड से बनी खोली तुड़वा दिया। इस दौरान बच्ची ने अधिकारी से गुहार लगाई कि अंकल मेरे कपड़े अंदर हैं, उन्हें उठा लेने दो। लेकिन अधिकारी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर पड़ोस में रहने वाले एक रेलकर्मी ने उन्हें मानवता का हवाला भी दिया लेकिन वह उनसे भी उलझ गए। और कहने लगे कि डीआरएम मुझे बार-बार फोन करता है, रात को भी फोन कर पूछता है कि खोली तुड़वाई की नहीं। अधिकारी का कहना था कि वह आज सभी अवैध निर्माण तुड़वा कर जाएंगे।
0
Share
Report
SYSUNIL YADAV
FollowJul 19, 2025 14:30:09Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ANCHOR -------- प्रतापगढ़ से खबर है जहा मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन,प्राचार्य ऑफिस का किया घेराव,छात्रावास पर पानी की सप्लाई बाधित होने से छात्र थे नाराज,प्रभारी प्राचार्य ने छात्र छात्राओं जल्द ही पानी आपूर्ति बहाली का आश्वासन देकर कराया शांत,मेडिकल कॉलेज शैक्षिक भवन की पाइपलाइन फटने से छात्र और छात्रा आवास की पानी आपूर्ति कल से है बाधित,महीने भर में कई बार पाइप लाइन में आ चुकी है खराबी,पानी की सप्लाई नहीं होने से दैनिक क्रिया के लिए छात्रों का होना पड़ परेशान,मेडिकल कॉलेज शैक्षिक भवन पूरे केशवराय का है मामला,जहा छात्राओं का पानी आपूर्ति कल से बाधित है,मेडिकल कालेज में टैंकर से पानी आपूर्ति हो रही है,जिसके चलते छात्राओं में गुस्सा है,आज छात्रों ने प्राचार्य ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया,इस दौरान मीडिया कर्मियों को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने वीडियो बनाने से रोक दिया है,वही प्रभारी प्राचार्य रश्मि यादव का कहना है पानी की सप्लाई बाधित हुई है, टैंकर से पानी की सप्लाई छात्रावास में की जा रही है,पाइप लाइन को ठीक कराया जा रहा है,
बाइट ---- रश्मि यादव (प्रभारी प्राचार्य मेडिकल कालेज प्रतापगढ़)
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 19, 2025 14:04:48Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
राजधानी पटना के ज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें 120 से अधिक कंपनियों ने युवाओं को रोजगार दिया.
इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ज्ञान भवन पहुंचे और युवाओं का जोश बढ़ाया वही पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सारे बिहार का उम्मीद हूं सपना हूं, आज किसी को 27 हजार, किसी को 28 हजार और 30 हजार की नौकरी मिली. हम राजनीति करने नहीं आए हैं आपको जिस वोट करना हो करें लेकिन राहुल गांधी जी का कहना है मैं संविधान पर चलूंगा मैं आम आदमी की तरक्की का बात करूंगा हमें वोट की बात नहीं करनी, हमें बांटना नहीं है. इसीलिए आज युवाओं के द्वारा यह रोजगार मेला जो पूरे बिहार छोड़कर देश की सारी कंपनियां आई यह बहुत बड़ी सोच है.
इस दौरान प्रधानमंत्री के कल बिहार दौरे पर पप्पू यादव ने कहा कि चीनी मिल को खत्म कर दिए तीन बार आए और चीनियों नहीं पिए, अब 75 वर्ष के हो गए हैं वो उनसे पूछिए जुमला बाजी कब तक विशेष राज्य का क्या हुआ, विशेष पैकेज का क्या हुआ, 3 करोड़ पलायन का क्या हुआ इसी पलायन को रोकने के लिए यह रोजगार है.
बाईट : पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
7
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 19, 2025 14:04:35Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बाजपेई नगर स्थित गुलगुलिया पाड़ा से पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से तीन किलो आठ सौ ग्राम चांदी और 47 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं. इस मामले की मुख्य आरोपित नेहा सबर फिलहाल फरार है. फिलहाल एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार ओडिशा के रायगड़ा थाना क्षेत्र में वर्ष 2006 में दर्ज चोरी कांड की जांच में चाकुलिया पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है, रायगड़ा पुलिस के आग्रह पर चाक़ूलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई.
पुलिस ने सबसे पहले फरार आरोपित नेहा सबर के घर की तलाशी ली, जहां से चांदी जैसा एक बर्तन बरामद हुआ. इसके बाद नेहा के पड़ोसी गीता सबर के घर छापेमारी की गई. वहां एक बक्से से भारी मात्रा में चांदी और सोने के आभूषण, लोहे का सबल और धारदार चाकू भी बरामद किया गया.
पूछताछ में गीता सबर बरामद गहनों का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बाईट..... ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर।
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 19, 2025 14:04:27Purnia, Bihar:
पुर्णिया मीरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मीरगंज वार्ड नंबर 14 इमली टोल निवासी मोहम्मद मोजीम (उम्र करीब 35 वर्ष) , पिता स्वर्गीय मोहम्मद रज्जाक की हत्या कर शव को गड्ढे में छुपा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के भाई मोहम्मद आशिक ने आरोप लगाया है कि यह हत्या आपसी प्रेम प्रसंग और पैसे के लेनदेन की साजिश का नतीजा है।
मृतक के भाई मोहम्मद आशिक ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे उनका भाई मोहम्मद मोजीम अपने दोस्त मोहम्मद मदरुल के मोटरसाइकिल पर आधार कार्ड लेकर घर से निकला था। मदरुल ने फोन कर उसे पैन कार्ड बनवाने के बहाने बुलाया था। लेकिन सुबह जब मोजीम घर नहीं लौटा, तो परिवार चिंतित हो गया। मोजीम के बेटे मोहम्मद सोनू ने बताया कि पापा रात से घर नहीं आए हैं जब भाभी रवीना खातून से पूछने पर सोते हुए बोली की रात घर नहीं आए हैं और कुछ बात कर भी नहीं गए हैं। वहीं मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं l
खोजबीन के दौरान त्रिमुहानी लीवरी पुल के पास खेतों में खून के निशान मिलने पर स्थानीय मजदूरों ने खेत में पानी पटवन कर रहा था जिसके बाद सुबह करीब 7 बजे मीरगंज थाना को सूचना दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से जांच की और पास ही नदी किनारे गड्ढे से खोदकर मोहम्मद मोजीम का शव बरामद किया। मोजीम की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। वहीं मृतक मोहम्मद मोजीम सिर्फ पर्व त्यौहार में घर आते थे प्रदेश में मजदूरी कर उनके परिवार का भरण पोषण चलता था वही उनके भाई ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है मो मदरुल एवं मेरी भाभी रवीना खातून द्वारा साजिश कर मेरे भाई मो मोजीम की हत्या की गई है l
मृतक के भाई ने बताया कि मोजीम ने कुछ दिन पहले जमीन खरीदने के लिए मदरुल को एक लाख रुपए दिए थे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मदरुल और रवीना खातून के बीच प्रेम संबंध भी थे, जिसे लेकर घर में पहले भी विवाद हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी और धमदाहा अंचल निरीक्षक कौशल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मीरगंज पुलिस ने मृतक की पत्नी रवीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है। वहीं मौके पर टेक्निकल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई थी l
वहीं मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग एवं रुपए के लेनदेन का मामला प्रतीत होता है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं महिला को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है पूछताछ की जा रही है l
बाइट डीएसपी धमदाहा संदीप गोल्डी।
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 19, 2025 14:04:13Bundi, Rajasthan:
एंकर।बून्दी
जिले के हिण्डोली उपखंड क्षेत्र में स्थित चटकेश्वर महादेव के जाने वाला रास्ता का बारिश मै किचड़ से हो रहा है हालात खराब
हिंडौली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 52 से हनुमान जी का झोपड़ा मे चतकेश्वर महादेव व स्कूल तक जाने वाले रास्ते का कची सड़क होने से करीब 10साल से हालात बिगड़े हुए है जिसमे निकलने वाले ग्रामीण व यात्रियों , बच्चो को बारिश के समय में परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया है कि बारिश के समय में आवाजाही मे काफ़ी परेशानी आ रही है छात्र स्कूल पैदल जाते समय कीचड़ मे गिर जाते है
जिससे उनकी यूनिफॉर्म भी खराब हो जाती है तथा मोटरसाइकिल से निकलने वाले भी कीचड़ मे कई बार गिर जाते है जिसे उन्हें चोटे भी आ जाती है रास्ता ख़राब होने से कीचड़ मे गिरने से दुर्घटनाओं का आए दिन सामना करना पड़ रहा है हिंडौली नगर पालिका व प्रशासन को भी कही बार अवगत करवाया लेखिन अभी भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बाईट। रामचरण ग्रामीण
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 19, 2025 14:04:06Bundi, Rajasthan:
बूंदी
बांसोली गांव में पानी निकासी की मांग पर तीन घंटे चक्काजाम, महिलाएं बबूल की डालियां लेकर बैठीं सड़क पर 3 घंटे तक जाम लगा कर प्रदर्शन
एंकर...देई थाना क्षेत्र के बांसोली गांव में शनिवार को बारिश का पानी घरों और खेतों में भर जाने से नाराज ग्रामीणों ने देई-खजूरी-करवर सड़क मार्ग पर तीन घंटे तक चक्काजाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, नई सड़क बनने के बाद उचित निकासी की व्यवस्था न होने से बरसात का पानी ग्रामीणों के घरों और खेतों में भर गया, जिससे लोगों को रातभर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रविवार सुबह साढ़े सात बजे ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर देई थाने से एएसआई ज्ञानेन्द्र सिंह, आसूचना कांस्टेबल शंकरलाल और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तीन बार समझाइश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने।
इस दौरान जब पुलिस ने सड़क पर खड़े ट्रैक्टर हटवाए तो नाराज महिलाओं ने बबूल की डालियां लेकर सड़क पर बैठकर विरोध जताया। आखिरकार तीसरी बार की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया और रास्ता खोला।
बाइट 01 ग्रामीण
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 14:03:42Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : सांसद हनुमान बेनीवाल रहे डीडवाना दौरे पर
संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति और जिला विद्युत समिति की बैठक में की शिरकत
बेनीवाल ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास के दिए निर्देश
हाईवे के ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर सुधार की हिदायत
जिले में सड़क सुरक्षा के प्रभावी कदम उठाने के निर्देश
बैठक में मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत भी रहे मौजूद
एंकर - नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज डीडवाना के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा की बैठक में शिरकत की। इस दौरान बेनीवाल ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करने तथा जिले में सड़क सुरक्षा के प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
बेनीवाल ने सड़क पर घूमने वाले लावारिस पशुओं का प्रबंधन करने, पशुओं के गले में व सींगो पर रेडियम टेग लगाने के साथ ही स्कूलों की बाल वाहिनियों व भारी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के टोल नाकों पर एंबुलेंस की व्यवस्था सुचारु रखने, सड़कों की डिजाइन में तकनीकी सुधार करने, जिले में ट्रैफ़िक पार्क के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा लिचाणा से केरपुरा, बेसरोली से गेहड़ाकलां तथा बलुन्दा से सिरसाला सड़कों की जांच कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में 5 दिव्यांगजनों को हेलमेट भी वितरित किये गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र मीणा सहित सभी उपखंड अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 14:03:34Jalore, Rajasthan:
जालौर में कथावाचक अभय दास महाराज का अनशन खत्म हो गया है वे कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे और एसपी ज्ञानचंद यादव से वार्ता के बाद बस से दर्शन के लिए रवाना हुए।
कल शाम से अनशन पर बैठे अभय दास महाराज ने प्रशासनिक अधिकारियों से दिनभर चली बातचीत के बाद अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने उन्हें नारियल पानी पिलाकर अनशन खुलवाया। इसके बाद अभय दास महाराज को प्रशासन की निगरानी में बायोसा माता मंदिर दर्शन के लिए रवाना किया गया।घटनास्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
1
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 14:03:13Nagaur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर - दामोदर इनानिया
इन्फॉर्मर- सुनील सोनी
जिला- डिडवाना-कुचामन
लोकेशन- परबतसर
मोबाइल- 9929966775
===================
*न्यायिक कर्मचारियों की कैडर पुनर्गठन की माँग*
*अधिवक्ता रहे अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर*
परबतसर, डीडवाना
एंकर
परबतसरः- अधीनस्थ न्यायालयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के मंत्रालयिक (सामान्य) संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रस्ताव के अनुरूप कैडर पुनर्गठन की माँग को लेकर परबतसर स्थिति न्यायालयों के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर होने से बार संघ परबतसर के अध्यक्ष गोपालसिंह राठौड़ ने पत्र जारी कर बार संघ ने न्यायिक कर्मचारी संघ के इस आंदोलन का पूर्ण नैतिक समर्थन दिया तथा कहा कि कर्मचारियों के पदों के पुनर्गठन के प्रस्ताव को राजस्थान उच्च न्यायालय की फुल बेंच से पास करवाकर व संबंधित जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय संस्थापन नियम में भी संशोधित करवाकर राज्य सरकार को आदेश पारित करने हेतु भेजा जा चुका है, लेकिन 02 वर्ष पूर्ण होने पर भी राज्य सरकार द्वारा कोई आदेश पारित नहीं किये गये है। जहाँ कहीं भी आवश्यक होगा, न्यायिक कर्मचारियों के साथ बार संघ परबतसर खड़ा रहेगा। जिस पर न्यायिक कर्मचारियों ने बार संघ परबतसर का आभार प्रकट किया। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष गोपालसिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल पुनिया सहित अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मचारी नरेश पाराशर, राजेश व्यास, प्रतापसिंह, देवेन्द्र शर्मा, श्रवण कुमावत, मुकेश केरापा, लक्ष्मणसिंह, राजेश प्रजापत, भींवाराम, अंकित दाधीच, विक्रम सौलंकी, मंजीता चौधरी, लालचंद बारूपाल, मधु राठौड़, सतीश माथुर, प्रेमसुख, रामेदव कुमावत सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 19, 2025 14:02:16Sirsa, Haryana:
एंकर रीड सिरसा के गांव नहराणा के एक युवा खिलाडी की बहादुरी के चर्चे न सिर्फ भारत में देखने को मिलती है बल्कि इस युवा खिलाडी ने विदेशों में भी झंडे गाड़ दिए है। दरअसल नहराना निवासी प्रमोद कुमार दिव्यांग है और पिछले 9 साल से रेस की गेम खेल रहा है। 8 साल पहले प्रमोद कुमार अपने खेत में चारा काटने वाली मशीन पर काम कर रहा था और चारा काटते समय उसका हाथ कट गया। शुरूआती दिनों में प्रमोद कुमार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे धीरे प्रमोद कुमार ने अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने का फैसला किया। प्रमोद कुमार का होंसला उसके परिवार के लोगों के साथ साथ गांव के लोगों ने भी खूब दिया जिसकी बदौलत प्रमोद कुमार ने दौड़ की प्रतियोगिता में भाग लिया। सबसे पहले गांव से ही खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की उसके बाद जिला स्तर पर और उसके बाद राज्य स्तर पर गेम में भाग लिया।
वोल 1 प्रमोद कुमार को जिंदगी से जरूर थोड़ी सी निराशा मिली लेकिन प्रमोद कुमार को खेल में कभी भी निराशा नहीं मिली। खेल के प्रति अपने दिल में जूनून को प्रमोद कुमार ने काफी तेज गति से आगे बढ़ाया और प्रमोद कुमार पिछले कई सालों से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर गेम खेल रहा है। न सिर्फ गेम खेल रहा है बल्कि बड़े बड़े खिलाडियों को चित भी कर रहा है। हाल ही में चाइना में एशियन गेम में 1500 मीटर रेस की प्रतियोगिता में प्रमोद कुमार ने अपनी अलग से पहचान बनाई और प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी हासिल किया। प्रमोद कुमार ने सिरसा का नाम देश और विदेश स्तर पर रोशन किया है। प्रमोद कुमार के अच्छे प्रदर्शन से न सिर्फ उसके परिवार के लोग गर्व महसूस कर रहे है बल्कि उसके गांव के लोग भी प्रमोद कुमार की परफॉर्मेंस से काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है। सिरसा लौटने पर प्रमोद कुमार को आज सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने भी सम्मानित किया है और इसके साथ ही ग्रामीणों ने भी प्रमोद कुमार को इस सफलता के लिए बधाई भी दी है। अब प्रमोद कुमार ने अपना एक और नया मिशन तय कर लिया है। प्रमोद कुमार अब भारत के लिए ओलंपिक खेलना चाहता है और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना ही उसका अगला लक्ष्य है।
वोल 2 प्रमोद कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपना अनुभव साँझा किया। प्रमोद कुमार का कहना है कि एथलेटिक्स गेम खेलता हूँ। 1500 मीटर गेम खेला है जिसमें मेरे को मेडल मिला है। 2023 में एशियाई चीन में सिल्वर मेडल मिला है और अब तक 10 से 12 नेशनल गेम खेल चुका हूँ जिसमें मेडल भी हासिल किए हैं और अभी करंट में इंटरनेशनल गेम हुई थी उसमें गोल्ड मेडल मिला है। प्रमोद कुमार का कहना है कि आगे के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप न्यू दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी उसके लिए भी क्वालीफाई किया है और अभी 2028 में उसके लिए भी आगे के लिए तैयारी चल रही है। प्रमोद कुमार का कहना है कि दिव्यांग के लिए खेल एक चुनौती से कम नहीं है लेकिन लग्न से आप कुछ भी हासिल कर सकते है। किसी भी गेम के लिए साइंटिफिक तरीके से सब कुछ करना पड़ता है खुद को एक डिसेबिलिटी से भी लड़ना पड़ता है उसके साथ गेम करना पड़ता है गेम में के साइंटिफिक तरीके बहुत ज्यादा देखने को मिलता है उसमें डाइट बैलेंस डाइट सब कुछ उसको मेंटेन करके चलना पड़ता है। प्रमोद का कहना है कि पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी एथलीट्स को इकट्ठा किया था उनसे मिले थे सभी को सम्मानित किया था और उसके बाद सीएम नायब सैनी से भी मुलाकात हुई थी। अब ओलंपिक के लिए तैयारियां चल रही है हालाँकि 2024 में ओलंपिक वो नहीं खेल पाए थे जिसका उनको मलाल भी है। अभी तो 28 वाले ओलंपिक के लिए तैयारी चल रही है सितंबर महीने में भी एक टूर्नामेंट है उसको लेकर भी तैयारियां चल रही है। प्रमोद कुमार का कहना है कि हरियाणा के अंदर स्पोर्ट्स पॉलिसी बनी हुई होती है उसके लिए उनको पैसे मिलते है। सेंटर गवर्नमेंट ने भी खिलाडियों के लिए काफी स्कीम चला रखी है वह भी पॉकेट मनी देती है। पॉलिसी के अंदर जॉब होती है तो वह जब देती है हरियाणा के एथलीट कोच के रूम में अभी मेरी जॉइनिंग बाकी है एथलीट कोच है मेरा ट्रेंनिंग प्लान बनाते हैं उसके हिसाब से मेरी ट्रेनिंग चल रही है
बाइट प्रमोद कुमार , खिलाडी।
वोल 3 वही ग्रामीण हनुमान कुंडू और प्रमोद कुमार के पिता राम मूर्ति का कहना है कि प्रमोद कुमार में खेल के प्रति शुरू से ही जुनून दिखाई देता था और उसकी कड़ी मेहनत ने ही आज उसको सफलता दिलाई है। उन्होंने प्रमोद कुमार ने उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
बाइट हनुमान कुंडू , ग्रामीण।
बाइट राम मूर्ति , प्रमोद कुमार के पिता।
वोल 4 वही सिरसा से भाजपा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रमोद कुमार का प्रदर्शन देश और विदेश की धरती पर काफी अच्छा रहा है। प्रमोद कुमार एक दिव्यांग खिलाड़ी है और उसके हुनर से दूसरे खिलाड़ियों को एक प्रेरणा मिलती है। उन्होंने प्रमोद कुमार ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जल्द ही प्रमोद कुमार ओलंपिक में खेले और सिरसा का नाम प्रदेश , देश और विदेश में रोशन करें।
बाइट सुनीता दुग्गल , पूर्व सांसद।
0
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 19, 2025 14:01:47Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग ---जेल मे झगड़ा कैदी की मौत
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर जिला कारागार मे दो कैदीयो मे हुई जमकर मारपीट जमकर हुआ बवाल। एक कैदी की जेल मे हुई मौत। जेल प्रशासन लेकर कैदी आशू को लेकर पहुंचा जिला अस्पताल।जिला अस्पताल के चिकित्सक ने कैदी को किया मृत घोषित। जिला जेल की सुरक्षा मे लगी सेंध। कैदी की मौत से जेल प्रशासन मे मचा ह्ड़कंप। एसपी सिटी,सीओ सिटी ADM ने की जाँच। जेल प्रशासन आरोपी जाकिब के खिलाफ करा रहा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज। बिजनौर जिला कारागार का मामला।
वीओ ---बिजनौर जिला कारागार में बंद दो कैदियों आशु और जानिब के बीच मामूली कहासूनी हुई और फिर जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान कैदी आशु जमीन पर अचेत होकर गिरा। जिला अस्पताल चिकित्सकों ने किया कैदी आशू को मृत घोषित।
जिला कारागार के कैदी की मौत से कारागार प्रशासन में हड़कंप।कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।उत्तराखंड उधमसिंह नगर निवासी आशु चोरी के मामले में था जेल में बंद। एसपी सिटी संजीव वाजपेई,एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने कारागार पहुंचकर की जांच।जिला कारागार में हुई घटना से मचा जेल प्रशासन मे मचा हड़कंप। जिला जेल प्रशासन मे हुई कैदी आशू की मौत ने जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैँ। आखिर जेल प्रशासन के अफसर जेलर और जेल अधीक्षक क्या कर रहे थे। दीनदहाड़े जेल मे हुई मारपीट से कैदी की मौत हो गयी क्या कर रहे थे सुरक्षा बंदी बड़ा सवाल?
जेल जेल मे मौत की खबर मिलने पर जेल के बाहर पहुंचे मीडिया कर्मी के साथ जेल के सुरक्षा कर्मी ने की बदसलुकी वीडियो बनाने से भी रोका गया।
बाइट:- संजीव वाजपेयी, एसपी सिटी- बिजनौर
3
Share
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 19, 2025 14:00:53Muju, Jeonbuk State:
एंकर - प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने ED का पुतला दहन कर जाते कार्यवाही का विरोध, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर मंगलवार को हुए ED के छापामारी कार्यवाही के बाद कांग्रेस ने खोला मोर्चा,
प्रदेश सहित जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह चौक के पास कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया ED का पुतला दहन,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा ED के इस तरह की कार्यवाही से कांग्रेस ना डरेगी ना ही झुकेगी आने वाले समय में कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी,पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि अदानी के साथ मिलाकर सरकार जंगलों की अधाधुन कटाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में सवाल उठने से ठीक पहले ही कार्यवाही गई है कांग्रेस डरने वाली नहीं है , हिटलर शाही तानाशाही रवैया अपना रही है सरकार...
बाइट अशोक श्रीवास्तव (कांग्रेस जिला अध्यक्ष )
बाइट - गुलाब कमरों (पूर्व विधायक कांग्रेस)
0
Share
Report