Back
Basti272001blurImage

Basti - पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ वांछित आरोपी

Rakesh
May 21, 2025 10:00:43
Basti, Uttar Pradesh

बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदहिया कला गांव में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी महेश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वांछित अपराधी मनोज बॉसखोर को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की थी। इस दौरान मनोज ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से मनोज घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मनोज बॉसखोर पर राधिका नाम की महिला को जलाकर मारने का संगीन आरोप है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|