Basti - शादी के दिन पुलिस का नाटकीय आगमन, दूल्हे का राज खुला
कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में एक खुशहाल शादी का माहौल अचानक गमगीन हो गया, जब बारात दरवाजे पर पहुंची और बाराती पानी पी रहे थे। तभी पुलिस ने नाटकीय ढंग से एंट्री कर दी, जिससे शादी की रस्में बीच में ही रुक गईं। दुल्हन के हाथ पीले होने से पहले ही पुलिस ने दरवाजे पर दस्तक दे दी, जिससे हर कोई हक्का-बक्का रह गया। दरअसल यह सारा ड्रामा दूल्हे की पहली पत्नी की शिकायत पर हुआ। पुलिस को सूचना मिली थी कि दूल्हे ने पहले से ही शादी कर रखी है और उसका आठ साल का बेटा भी है। जब दुल्हन के घर पुलिस फोर्स को देखा गया तो वहां मौजूद लोग हैरान और परेशान हो गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है। माहौल में तनाव और अनिश्चितता छा गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|