Back
बिहार में वोटर सर्वेक्षण: क्या विपक्ष कर रहा है साजिश?
Sasaram, Bihar
खबर सासाराम क्षेत्र से है। मतदाता सर्वेक्षण को लेकर पूरे बिहार में इन दिनों बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा है कि विपक्षी पार्टियों एक साजिश के तहत चुनाव आयोग के खिलाफ माहौल बना रही है। वाटर सर्वेक्षण में नया कुछ नहीं है अगर चुनाव आयोग सही वोटर की पहचान करने के लिए कोई पहल कर रही है तो इसमें तमाम पार्टियों को मदद करनी चाहिए। उन्होंने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में कई जिलों में ऐसे लोग हैं, जो इस भारत के नागरिक भी नहीं है और दूसरे देश से आकर यहां वोटर लिस्ट में फर्जी तरीके से नाम जोड़कर भारत के संवैधानिक अधिकारों का उपयोग कर रहे हैं। यहां तक की सरकार को बनाने और हटाने में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे वोटरों को चिन्हित करने के उद्देश्य से अगर चुनाव आयोग ने कोई पहल किया है तो इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष की कुछ पार्टियों इसे राजनीतिक रंग देना चाहती है और खासकर एक जाति और धर्म विशेष के लोगों में उन्माद पैदा करने के उद्देश्य से इस तरह के दुष्प्रचार किया जा रहे हैं। चुनाव आयोग की ये एक प्रक्रिया है और इसमें किसी भी जायज मतदाता की मतदान करने की शक्ति प्रभावित नहीं होगी।
बाइट -- जयंत राज कुशवाहा (भवन निर्माण मंत्री) बिहार सरकार।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement