Back
गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1020 पेटी अवैध बियर जब्त!
Gumla, Jharkhand
*BIG BREAKING*
*गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1020 पेटी अवैध बियर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार*
गुमला - गुमला पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर 1020 पेटी अवैध बियर से लदा एक ट्रक जब्त किया गया है। ट्रक से दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
कैसे हुई कार्रवाई
गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब लोड है, जो गुमला होते हुए रांची भेजी जा रही है। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
पुग्गु बाईपास के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक यूपी नंबर ट्रक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रक तेजी से भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर ट्रक को रोका।
गिरफ्तार तस्कर
पूछताछ में ट्रक चालक और सहचालक ने अपना नाम बताया,
1. अकबर खान (21 वर्ष)
2. शरीफ खान (22 वर्ष)
– दोनों निवासी: राजस्थान
शुरुआत में उन्होंने ट्रक में रूई लदा होना बताया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि रूई के नीचे बियर की 1020 पेटियां छुपाई गई थीं।
जब्त माल का विवरण
ब्रांड टुबोर्ग और किंगफिशर
प्रत्येक पेटी में 500 एमएल की 24 बीयर कैन
एसपी हरीश बिन जमा ने बताया कि इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
वाइट - हरीश बिन जमा,
एसपी गुमला
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement