बस्तीः सीएचसी के प्रशासनिक और वित्तीय सुविधाएं स्थानांतरण की सूचना पर नाराज वार्ड सभासद ने सौंपा ज्ञापन
बनकटी ब्लॉक मुख्यालय के निकट संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रशासनिक और वित्तीय सुविधाओं को अन्यत्र ले जाने का विरोध शुरू हो गया है। बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल के निर्देश पर गुरुवार को सीएचसी के प्रशासनिक और वित्तीय सुविधा स्थानांतरण की सूचना से नाराज सभासदों ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एमओआईसी डा. राजेश कुमार को सौंपा। डीएम को सम्बोधित ज्ञापन में लिखा कि पड़ोसी जनपद सन्तकबीरनगर के नाथनगर से बस्ती जिला मुख्यालय के बीच महज बनकटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद है जो कि करीब 25 किलो मीटर परिक्षेत्र से दर्जनों गाँव के करीब दो लाख की जनसंख्या के इलाज का जिम्मा संभाल रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|