जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को आतंकवाद का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया तथा आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चालाकर 28 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. जिससे आक्रोशित शिवसेना के जिला युवा प्रमुख नारायण पाल की अगुवाई में आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला जलाया तथा आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इस अवसर पर भोलू पाल,अजय पाल,निखिल सिंह,अंकित,बाबूराम,गुड्डू पाल,चंदन पाल,विनोद आदि मौजूद रहे ।