Back
Mohd Vaseem
Basti272123blurImage

Bankati: कटौधा गांव में नहर कटने से 10 बीघा गेहूं की फसल डूबी, किसान मायूस

Mohd VaseemMohd VaseemDec 25, 2024 06:16:30
Bankati, Uttar Pradesh:

बनकटी विकास खंड के देवमी- कड़सरी मार्ग पर स्थित कटौधा गांव के उत्तर तरफ बह रही बजहा/गुलरिहा माइनर बुधवार की सुबह अचानक कट गई, जिससे गेहूँ और सरसों की खड़ी फसल जलमग्न हो गई। कटौधा गांव के किसान बृजेश चौधरी, हरिराम, राम तौल, राम उग्रह शर्मा, राम नयन और जमील अहमद सहित अन्य किसानों का करीब 10 बीघा खेत जलमग्न हो गया है। इस घटना के पीछे विभागीय लापरवाही बताई जा रही है जिससे क्षेत्र में और भी नुकसान होने की आशंका है।

1
Report