Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mohd Vaseem
Basti272170

Basti - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में फूंका आतंकवाद का पुतला

MVMohd VaseemApr 23, 2025 15:52:13
Bardadhah, Uttar Pradesh:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को आतंकवाद का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया तथा आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चालाकर 28 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. जिससे आक्रोशित शिवसेना के जिला युवा प्रमुख नारायण पाल की अगुवाई में आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला जलाया तथा आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इस अवसर पर भोलू पाल,अजय पाल,निखिल सिंह,अंकित,बाबूराम,गुड्डू पाल,चंदन पाल,विनोद आदि मौजूद रहे ।

0
comment0
Report
Basti272123

Basti: ग्यारहवें रोजे पर भाजपा नेता मोहम्मद हसन ने कराई इफ्तार पार्टी

MVMohd VaseemMar 13, 2025 07:14:22
Bankati, Uttar Pradesh:

रमजान के मुबारक महीने के ग्यारहवें दिन, बुधवार को रोजेदारों ने इफ्तार किया। बनकटी नगर पंचायत के शंकरनगर वार्ड में भाजपा नेता मोहम्मद हसन ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें दर्जनों रोजेदार शामिल हुए। भाजपा नेता इं. अरविंद पाल भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।

0
comment0
Report
Basti272123

Basti - मोटर चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

MVMohd VaseemMar 11, 2025 18:32:28
Banasapar, Uttar Pradesh:

बस्ती, लालगंज थानाक्षेत्र के घुकसा में सिंचाई कर रहे किसान का मोटर चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर लालगंज पुलिस को सौप दिया. घुकसा निवासी मिन्टू पुत्र लाला खेत की सिंचाई करने के लिए खेत मे मोटर लगाए हुए थे, गाँव के दो युवक खेत में घुस गए और वहां लगे मोटर को बंद किया तथा बाइक पर लादकर ले जाने लगे, जैसे ही कुछ दूरी तक पहुंचे कि सामने से आ रहे ग्रामीणों की नजर मोटर चोरी करने वालों पर पड़ी तो दौड़ाकर बाइक समेत चालक को पकड़ लिया।

0
comment0
Report
Basti272123

Basti - अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में लगी आग

MVMohd VaseemMar 04, 2025 17:26:25
Banasapar, Uttar Pradesh:

लालगंज थाना क्षेत्र के सजनाखोर में गन्ने के खेत में मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे करीब 4 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई । थानाक्षेत्र के सजनाखोर निवासी गन्ना किसान नागेंद्र व शैलेन्द्र तथा जोगिंदर चौधरी के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई , ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते,तब तक खेत में खड़ी गन्ने की फसलें जलकर खाक हो गई ।

1
comment0
Report
Advertisement
Basti272301

Basti - बाउंड्रीवाल निर्माण में आपत्ति, जांच करने कुटी पहुंचे अफसर

MVMohd VaseemFeb 24, 2025 09:17:11
Pau, Uttar Pradesh:

लालगंज थाना क्षेत्र के महसों कस्बे में स्थित संत सिकड़ी दास कुटी परिसर के बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य विवाद के चलते दो सप्ताह से रुका है. नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह समेत लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड की टीम ने मौके पर पहुंकर दोनों पक्षों को भू-अभिलेख के साथ विवादित भूमि पर आने की सूचना दी, लेकिन आपत्ति कर्ता संजय कुमार मौके पर नहीं पहुंचे तो आपत्ति को निराधार बताते हुए तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. वर्षों पुरानी संत सिकड़ीदास कुटी के एक कमरे से महसों चौकी भी संचालित होती है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top