Back
Mohd Vaseem
Basti272170blurImage

Basti - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में फूंका आतंकवाद का पुतला

Mohd VaseemMohd VaseemApr 23, 2025 15:52:13
Bardadhah, Uttar Pradesh:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को आतंकवाद का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया तथा आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चालाकर 28 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. जिससे आक्रोशित शिवसेना के जिला युवा प्रमुख नारायण पाल की अगुवाई में आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला जलाया तथा आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इस अवसर पर भोलू पाल,अजय पाल,निखिल सिंह,अंकित,बाबूराम,गुड्डू पाल,चंदन पाल,विनोद आदि मौजूद रहे ।

0
Report
Basti272123blurImage

Basti: ग्यारहवें रोजे पर भाजपा नेता मोहम्मद हसन ने कराई इफ्तार पार्टी

Mohd VaseemMohd VaseemMar 13, 2025 07:14:22
Bankati, Uttar Pradesh:

रमजान के मुबारक महीने के ग्यारहवें दिन, बुधवार को रोजेदारों ने इफ्तार किया। बनकटी नगर पंचायत के शंकरनगर वार्ड में भाजपा नेता मोहम्मद हसन ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें दर्जनों रोजेदार शामिल हुए। भाजपा नेता इं. अरविंद पाल भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।

0
Report
Basti272123blurImage

Basti - मोटर चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

Mohd VaseemMohd VaseemMar 11, 2025 18:32:28
Banasapar, Uttar Pradesh:

बस्ती, लालगंज थानाक्षेत्र के घुकसा में सिंचाई कर रहे किसान का मोटर चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर लालगंज पुलिस को सौप दिया. घुकसा निवासी मिन्टू पुत्र लाला खेत की सिंचाई करने के लिए खेत मे मोटर लगाए हुए थे, गाँव के दो युवक खेत में घुस गए और वहां लगे मोटर को बंद किया तथा बाइक पर लादकर ले जाने लगे, जैसे ही कुछ दूरी तक पहुंचे कि सामने से आ रहे ग्रामीणों की नजर मोटर चोरी करने वालों पर पड़ी तो दौड़ाकर बाइक समेत चालक को पकड़ लिया।

0
Report
Basti272123blurImage

Basti - अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में लगी आग

Mohd VaseemMohd VaseemMar 04, 2025 17:26:25
Banasapar, Uttar Pradesh:

लालगंज थाना क्षेत्र के सजनाखोर में गन्ने के खेत में मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे करीब 4 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई । थानाक्षेत्र के सजनाखोर निवासी गन्ना किसान नागेंद्र व शैलेन्द्र तथा जोगिंदर चौधरी के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई , ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते,तब तक खेत में खड़ी गन्ने की फसलें जलकर खाक हो गई ।

1
Report
Basti272301blurImage

Basti - बाउंड्रीवाल निर्माण में आपत्ति, जांच करने कुटी पहुंचे अफसर

Mohd VaseemMohd VaseemFeb 24, 2025 09:17:11
Pau, Uttar Pradesh:

लालगंज थाना क्षेत्र के महसों कस्बे में स्थित संत सिकड़ी दास कुटी परिसर के बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य विवाद के चलते दो सप्ताह से रुका है. नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह समेत लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड की टीम ने मौके पर पहुंकर दोनों पक्षों को भू-अभिलेख के साथ विवादित भूमि पर आने की सूचना दी, लेकिन आपत्ति कर्ता संजय कुमार मौके पर नहीं पहुंचे तो आपत्ति को निराधार बताते हुए तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. वर्षों पुरानी संत सिकड़ीदास कुटी के एक कमरे से महसों चौकी भी संचालित होती है।

0
Report
Basti272123blurImage

Basti - अज्ञात युवकों ने की दुकान में घुसकर दुकानदार के बेटे की पिटाई

Mohd VaseemMohd VaseemFeb 04, 2025 09:13:19
Jaipur, Uttar Pradesh:

 बस्ती, लालगंज थानाक्षेत्र के बनकटी कस्बे में किराना की दुकान चला रहे दुकानदार के बेटे की आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने पिटाई कर दी, जब तक आसपास के लोग पहुँचते सभी मौके से फरार हो गए, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बनकटी कस्बा निवासी शिव शंकर अग्रहरी उर्फ गुड्डू बनकटी कस्बे में किराने की दुकान चलाते हैं, मंगलवार सुबह 6 बजे उनके बेटे प्रिंस की दुकान में घुसकर पिटाई कर दी, पुलिस को तहरीर में बताया कि सुबह एक नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आया था, घटना का तार वहीं से जुड़ा हुआ है ।

1
Report
Basti272301blurImage

Basti - फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर सरकारी मुलाजिम पहुंच रहे किसानों के द्वार

Mohd VaseemMohd VaseemFeb 03, 2025 09:13:12
Pau, Uttar Pradesh:

फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तहसील व जिला प्रशासन द्वारा लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रगति जस की तस बनी हुई है. बनकटी विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सुरेंद्र कुमार चौधरी की अगुवाई में सोमवार को कृषि विभाग की टीम बनकटी कस्बा में पहुंचकर राजस्व गांव सजनाखोर,बढ़ौनी व बनकटी के किसानों से संपर्क कर फ़ार्मर रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर जागरूक किया गया है.एडीओ एजी ने बताया कि बनकटी के 388 किसानो के सापेक्ष महज 17 फार्मर रजिस्ट्रेशन हुआ है। 

0
Report
Basti272123blurImage

Basti - जमीनी रंजिश में हुई मारपीट में महिलाएं घायल, मुकदमा दर्ज

Mohd VaseemMohd VaseemJan 29, 2025 11:26:31
Banasapar, Uttar Pradesh:

लालगंज थाना क्षेत्र के अनुपाखोर में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं,महिलाओं को उपचार के लिए पीएचसी बनकटी पहुंचाया गया, अब महिलाओं का इलाज चल रहा है, पुलिस तहरीर के आधार पर मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

0
Report
Basti272123blurImage

बस्ती-मजदूरी नहीं मिला तो कुम्भ स्नान से वंचित रह जाएंगे मनरेगा श्रमिक

Mohd VaseemMohd VaseemJan 18, 2025 18:10:03
Bankati, Uttar Pradesh:
बनकटी । बनकटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के कामगारों को पिछले डेढ़ माह से मजदूरी नहीं मिला है जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है । श्रमिक नटवर लाल,पुदीना,ज्योति आदि ने बताया कि मकर संक्रांति व चौथ का त्यौहार बीता लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ ।ऐसा लग रहा है कि पैसा न मिलने की वजह से प्रयागराज कुंभ स्नान से वंचित रह जाना पड़ेगा । जिला समन्वयक मनरेगा संजय शर्मा ने बताया कि शासन से बजट रिलीज़ होते ही भुगतान करा दिया जाएगा ।
0
Report
Basti272123blurImage

बस्तीः सीएचसी के प्रशासनिक और वित्तीय सुविधाएं स्थानांतरण की सूचना पर नाराज वार्ड सभासद ने सौंपा ज्ञापन

Mohd VaseemMohd VaseemJan 09, 2025 15:31:51
Banasapar, Uttar Pradesh:

बनकटी ब्लॉक मुख्यालय के निकट संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रशासनिक और वित्तीय सुविधाओं को अन्यत्र ले जाने का विरोध शुरू हो गया है। बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल के निर्देश पर गुरुवार को सीएचसी के प्रशासनिक और वित्तीय सुविधा स्थानांतरण की सूचना से नाराज सभासदों ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एमओआईसी डा. राजेश कुमार को सौंपा। डीएम को सम्बोधित ज्ञापन में लिखा कि पड़ोसी जनपद सन्तकबीरनगर के नाथनगर से बस्ती जिला मुख्यालय के बीच महज बनकटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद है जो कि करीब 25 किलो मीटर परिक्षेत्र से दर्जनों गाँव के करीब दो लाख की जनसंख्या के इलाज का जिम्मा संभाल रहा है। 

0
Report
Basti272123blurImage

बस्तीः विधायक दूधराम ने बनकटी नगर पंचायत के देईसांड़ में नव निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन

Mohd VaseemMohd VaseemJan 08, 2025 18:07:18
Banasapar, Uttar Pradesh:

बनकटी । पड़ोसी जनपद सन्तकबीरनगर सहित बस्ती जिले के बनकटी और कुदरहा विकास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के करीब दो लाख से अधिक लोगों के इलाज का जिम्मा संभाल रहे प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी को मुंडेरवा में स्थानांतरित होने से बचाना मेरा लक्ष्य है ! उक्त बातें 

महादेवा विधायक दूधराम ने बुधवार को बनकटी नगर पंचायत के देईसांड़ में नव निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनता की दी हुई ताकत से जनता के हितों की रक्षा करना और उन्हें सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा लक्षय है। मैं बनकटी से मुंडेरवा में अस्पताल का स्थानांतरण नहीं होने दूंगा, जिसको लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों से बात कर लिया हूँ। अस्पताल बचाने को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठाऊंगा।

0
Report
Basti272123blurImage

Bankati: कटौधा गांव में नहर कटने से 10 बीघा गेहूं की फसल डूबी, किसान मायूस

Mohd VaseemMohd VaseemDec 25, 2024 06:16:30
Bankati, Uttar Pradesh:

बनकटी विकास खंड के देवमी- कड़सरी मार्ग पर स्थित कटौधा गांव के उत्तर तरफ बह रही बजहा/गुलरिहा माइनर बुधवार की सुबह अचानक कट गई, जिससे गेहूँ और सरसों की खड़ी फसल जलमग्न हो गई। कटौधा गांव के किसान बृजेश चौधरी, हरिराम, राम तौल, राम उग्रह शर्मा, राम नयन और जमील अहमद सहित अन्य किसानों का करीब 10 बीघा खेत जलमग्न हो गया है। इस घटना के पीछे विभागीय लापरवाही बताई जा रही है जिससे क्षेत्र में और भी नुकसान होने की आशंका है।

1
Report