Back
Balrampur271203blurImage

Sitapur- पहाड़ापुर में रामायण पाठ, थारू समुदाय का जश्न

MADAN LAL JAISWAL
May 24, 2025 12:55:59
Mohkampur, Uttar Pradesh

पहाड़ापुर के शिव मंदिर में निरंतर रामायण पाठ और सामुदायिक feast का आयोजन वर्षा से पहले होता आ रहा है। शुक्रवार को निरंतर रामायण का पाठ शुरू हुआ, और शनिवार को हवन के समाप्त होने के साथ, एक बड़ा सामुदायिक feast आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में थारू समुदाय के लोग, जैसे भोजपुर, महादेवा, सोंगढ़ा, मुठेहरा, अकालघुर्वा, कन्हैया दीही, बेथानिया, मोखमपुर, जरवा और न्यूालगढ़ के गांवों से, इस feast का प्रसाद प्राप्त करने के लिए इकट्ठा हुए। इस अवसर पर थारू समुदाय के प्रमुख सदस्य शामिल थे: श्याम लाल, चेत राम, राजेश कुमार, जगन्नाथ, राकेश कुमार, कमलेश कुमार, रुद्र नारायण, घनश्याम, बालक राम, राम राज, नंद राम, रमेश कुमार, राम फकीरे, प्रभात कुमार, चिन्न कण और अन्य।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|