बहराइच में चोरी की वारदात: प्रेमिकाओं के लिए शातिर चोरों का गिरोह गिरफ्तार
बहराइच में हाल ही में हुई ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो ऐसे चोर शामिल हैं जिन्होंने अपनी पत्नियों को तीन तलाक़ देकर प्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरी का माल खरीदने वाला सोनार रंजीत सोनी भी गिरफ्तार हुआ है। सभी आरोपी दरगाह और कोतवाली देहात थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। आरोपियों में आशिक, तालिब, विजय, शाहबाज और रंजीत शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|