PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

बहराइच में चोरी की वारदात: प्रेमिकाओं के लिए शातिर चोरों का गिरोह गिरफ्तार

May 24, 2025 17:32:12
Bahraich, Uttar Pradesh

बहराइच में हाल ही में हुई ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो ऐसे चोर शामिल हैं जिन्होंने अपनी पत्नियों को तीन तलाक़ देकर प्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरी का माल खरीदने वाला सोनार रंजीत सोनी भी गिरफ्तार हुआ है। सभी आरोपी दरगाह और कोतवाली देहात थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। आरोपियों में आशिक, तालिब, विजय, शाहबाज और रंजीत शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Shanker
Jul 30, 2025 06:33:33
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
Manish Shanker Mohali ਆਮਦਨ ਤੋਂ ਵੱਧ ਜਾਇਦਾਦ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਸਾਬਕਾ ਮੰਤਰੀ ਅਤੇ ਸੀਨੀਅਰ ਅਕਾਲੀ ਆਗੂ ਬਿਕਰਮ ਸਿੰਘ ਮਜੀਠੀਆ ਦੀ ਜਮਾਨਤ ਅਰਜ਼ੀ ਤੇ ਦੋਵਾਂ ਪਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਮੋਹਾਲੀ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਬਹਿਸ ਸ਼ੁਰੂ। Wt
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 30, 2025 06:33:04
Bilaspur, Chhattisgarh:
NOTE -- लड़कियों के वीडियो ब्लर करके चलाएं बिलासपुर। शहर में संचालित स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियों की आशंकाओं के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान किसी भी सेंटर में ऐसा कुछ नहीं मिला, फिर भी संचालकों को इसे लेकर कड़ी हिदायत दी गई।जांच अभियान की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाइंस निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी रस्मित कौर चावला, डीएसपी भारती मरकाम, डीएसपी अनीता मिंज समेत अन्य अधिकारियों ने की। पुलिस की कई टीमों ने थाना तारबाहर और सरकंडा क्षेत्र के प्रमुख स्पा सेंटरों द एलिमेंट स्पा , सनराइज स्पा (व्यापार विहार), खुशी स्पा (नारायण प्लाजा) और ईवा स्पा में एक साथ दबिश दी। जांच के दौरान किसी भी सेंटर में अवैध गतिविधियों के प्रमाण नहीं मिले। फिर भी इन सभी स्पा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है तो उनके विरुद्ध सत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान स्पा संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्टाफ और आने वाले ग्राहकों की पहचान सुनिश्चित करें, उनका पूरा विवरण रखें, किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। BYTE अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल,
0
Report
ACAshish Chaturvedi
Jul 30, 2025 06:31:56
Karauli, Rajasthan:
करौली । मंडरायल-करणपुर क्षेत्र में चंबल का जलस्तर बढ़ने का मामला, चंबल का जलस्तर बढ़कर पहुंचा 166.86 मी, चंबल का खतरे का निशान है 165 मीटर पर, चंबल नदी क्षेत्र में लगभग 2 मी खतरे के निशान से ऊपर, मंडरायल क्षेत्र के रांचोली गांव से 50 प्रतिशत से अधिक आबादी को सुरक्षित स्थानों पर किया शिफ्ट, अन्य प्रभावित गांवों के लोगों से भी समझाइश का दौर जारी, हालांकि ग्रामीण गांव छोड़ने को नहीं हो रहे तैयार, प्रशासन, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और अन्य अधिकारियों भी तैनात,
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 30, 2025 06:31:02
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट बिचगावा में गत दिनों करंट से दो कावड़ियों की मौत व 32 झुलसने का मामला. मामले में मांगों को लेकर उपखण्ड़ मुख्यालय कस्बा लक्ष्मणगढ़ व बिचगावा के बाजार पूरी तरह बंद. कस्बे के बाजारों में छाया हुआ है सन्नाटा. बंद को सभी व्यापारिक मंडलों ने दिया है समर्थन. करंट की चपेट में आये दोनों कावड़ियों के आश्रितों को 50-50 लाख, सरकारी नौकरी, झुलसे लोगों को 5-5 लाख की मांग को लेकर बंद है पूरा लक्ष्मणगढ़. वही मांगो को लेकर पिछले 7 दिनों से बिचगावा बस स्टैंड पर चल रही है भूख हड़ताल. प्रभारी मंत्री कवि लाल मीणा बोलकर गए जल्दी मिलेगा उनको 10 _10 लाख का मुआवजा. कांग्रेस के नेता पीड़ितों के धरने में लगातार हो रहे हैं शामिल. राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगे लाल मीणा ने कहा मुआवजा राशि है कम. सरकार जल्दी करें सुनवाई, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन. राजस्थान में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने भी अमेरिका से X पोस्ट के जरिए सरकार से पीड़ितों को सहायता की करी मांग.
0
Report
Jul 30, 2025 06:30:30
Manpur, Madhya Pradesh:
मप्र युवा समाज सेना द्वारा भव्य दंगल प्रतियोगिता का मानपुर खेल स्टेडियम में आयोजन किया गया जिसमें राज्य स्तर एवं क्षेत्रीय पहलवान सम्मिलित हुए।युवा समाज सेना प्रमुख अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने बताया कि जबलपुर कटनी बरही के पहलवानों ने शिरकत की कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन अध्यक्ष राहुल शुक्ला के द्वारा मातृका पूजन कर अखाड़े की तिलक वंदना कर किया गया जिसमें बतौर अतिथि तहसीलदार रामलाल पनिका वरिष्ठ समाजसेवी शारदा प्रसाद गौतम रामकिशोर चतुर्वेदी ओपी द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार गण आशुतोष त्रिपाठी दीपक शर्मा रमभिलाष त्रिपाठी त्रिवेणी शरण सम्मिलित हुए कार्यक्रम का सफल संचालन पी डी प्रभाकर कुश्ती के रेफरी कल्याण सिंह रज्जु खान लाल खान रहे कई वर्षों से चली आ रही कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता में इस बार भारी अधिक भीड़ व उत्साह दिखा।
0
Report
IKIsateyak Khan
Jul 30, 2025 06:30:24
Danapur, Bihar:
हेडलाइन: पटना एम्स में भीष्म कीट का डेमो प्रशिक्षण आयोजित, आपदा प्रबंधन में तेजी से इलाज की मिलेगी ताकत सबहेडिंग : एयर फोर्स से रिटायर्ड डॉ. तन्मय रॉय ने दिया प्रशिक्षण, मेडिकल स्टाफ और छात्रों ने लिया हिस्सा, डॉक्टरों को बनाया जाएगा मास्टर ट्रेनर Anchor Vo पटना एम्स में आज भीष्म कीट की डेमो प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एयर फोर्स से रिटायर्ड डॉक्टर तन्मय रॉय के द्वारा किया गया, यह कार्यक्रम पटना एम्स के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ अनूप और ट्रामा इंचार्ज डॉ अनिल के देख देख में किया गया जिसमें पटना एम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टर के साथ मेडिकल के छात्र मौजूद रहें। इस ट्रेनिंग के दौरान डॉ तन्मय ने बताया कि एक हजार से ज्यादा कीट को प्रदर्शित कार इसके बारे में जानकारी दिया गया। भीष्म कीट जिसकी शुरुआत आपदा के समय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था उसका डेमोंस्ट्रेशन अभी तक देश के 19 एम्स और उसके जैसे बड़ी मेडिकल संस्थानों में हो चुका है और आज पटना में भी किया जा रहा है। जो कीट की ट्रेनिंग दिया गया है उससे आपदा के समय मौके पर पहुंचने के बाद 10 से 12 मिनट से लेकर एक घंटे के अंदर ऑपरेशन थिएटर तक तैयार किए3 जा सकते है और 6 डॉक्टरों की टीम लगभग 200 मरीजों का एक जगह पार इलाज कार सकतें है। यही वजह है कि इसकी ट्रेनिंग हर फास्ट रिस्पॉन्डर के साथ आपदा से जुड़े लोगों है उन्हें भी ट्रेनिंग कराया जाएगा। वही पटना एम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ अनूप ने बताया कि पटना aiims में डॉक्टरों को बिस्किट की ट्रेनिंग दी जा रही है और इसके तेनी के बाद जब हम लोग सक्षम होंगे तो यह मास्टर चैनल बनेंगे और यह लोग ट्रेनिंग देंगे ताकि आपका केस समय उसे निपटने के लिए इस कार्य किसका इस्तमाल है बखूबी तरीके से किया जा सके। भीष्म ट्रेनिंग के दौरान मौजूद डॉक्टर अनिल ने बताया कि किसी भी बड़े ऑफ दा से निपटने के लिए जिसके कारगर है और तुरंत लोकेशन पर जाकर इलाज शुरू करने के साथ दवा के साथ-साथ ऑपरेशन थेटर भी तैयार कर मरीजों का इलाज किया जा सकता है बाइट एयर फोर्स से रिटायर्ड डॉक्टर तन्मय रॉय बाइट डॉ अनूप कुमार, एम्स सुप्रीटेंडेंट बाइट डॉ अनिल कुमार, ट्रामा इंचार्ज पटना एम्स
0
Report
DSDevendra Singh
Jul 30, 2025 06:26:28
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर जिले में बयाना-रूपवास इलाके में बरसात होने से गंभीर नदी में जल आवक बढ़ रही है अधिशेष पानी बंधबरेठा के पानी को बोकोली हेड केनाल से खांनवा और रूपवास के बांध में छोड़ाकर एकत्रित किया जा रहा है। इसके चलते रूपवास और उच्चैन क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुए है।
4
Report
RVRaunak Vyas
Jul 30, 2025 06:22:36
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner छत्तरगढ़/बीकानेर। खेजड़ी विवाद को लेकर ग्रामीणों व वन माफिया आमने सामने, घटना में ग्रामीण हुए घायल, एक की हालत गंभीर, तीन गाड़ियों में आए आधा दर्जन माफिया, छतरगढ की ग्राम पंचायत बराला क्षेत्र का मामला, गाड़िया हुई छतिग्रस्त, गाड़िया छोड़कर फरार हुए गाड़ी सवार, ग्रामीण पहुचें छतरगढ थाने, करवा रहे है मामला दर्ज, छत्तरगढ़ थाना पुलिस पहुचीं मौके पर।
4
Report
KJKunal Jamdade
Jul 30, 2025 06:22:17
Shirdi, Maharashtra:
Anc - श्रीरामपूरमध्ये बनावट देशी विदेशी दारू बनवणाऱ्या रॅकेटचा पुन्हा एकदा पर्दाफाश झाला आहे. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग आणि पोलिसांनी संयुक्त कारवाई करत ७९ हजार ९८० रुपयांचा बनावट दारूचा साठा आणि निर्मिती साहित्य जप्त केले आहे. शहरातील बाजारतळ वॉर्ड नंबर ३ आणि लोंढा मळा येथे केलेल्या या धडक कारवाईत एका महिलेसह चार आरोपींना अटक करण्यात आली असून, पोलीस आणि राज्य उत्पादन शुल्क विभागाच्या या संयुक्त कारवाईमुळे श्रीरामपूरमधील अवैध दारू व्यवसायाला मोठा धक्का बसला आहे. Bite - अनुपकुमार देशमाने, निरीक्षक राज्य उत्पादन शुल्क भरारी पथक
3
Report
DSdevendra sharma2
Jul 30, 2025 06:21:53
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के कुंभलगढ़ से खबर, केलवाड़ा थाने के मजेरा में चोरों का आतंक, देर रात्रि के चोरों ने तोड़े मकान के ताले, पास में लगे सीसीटीवी के कैद हुए चोर,फुटेज में दिखाई दे रहे चार चोर, मकान मालिक के मुंबई में होने के कारण अभी चोरी हुए सामान का नहीं लगा पता, सूचना पर केलवाड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर,जांच में जुटी, राजसमंद। राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र के मजेरा गांव में बीती रात चोरों ने जमकर आतंक मचाया। केलवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले इस गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, जिस मकान में चोरी हुई है उसके मालिक मुंबई गए हुए हैं। मकान खाली होने का फायदा उठाकर चोरों ने देर रात धावा बोला और घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकत कैद हो गई है। फुटेज में चार चोर साफ-साफ नजर आ रहे हैं, जो मुंह ढके हुए थे और चोरी के इरादे से मकान में दाखिल हो रहे थे। चोरी की सूचना पर केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मकान मालिक की गैरमौजूदगी के चलते यह पता नहीं चल पाया है कि घर से कितना सामान चोरी हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
Report
PSParmeshwar Singh
Jul 30, 2025 06:21:38
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले में लगातार बारिश से अब लोगों के मकान भी दहलने लगे हैं जिले के ग्राम राडेप में एक घर गिर गया,घर में रखा ग्रहस्ती का सामान खराब हो गया गनीमत रही कि घर गिरा उस वक्त कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी को चोट नहीं आई, लगातार बारिश से अब मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया है
3
Report
ASAMIT SONI
Jul 30, 2025 06:21:24
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दबंग की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर मोहल्ले का है । वायरल वीडियो में इकरार नाम का एक दबंग युवक ने एक दुकानदार के साथ लात घूसों और बेल्टों के साथ जमकर मारपीट करते हुये दिखाई दे रहा है , बताया जा रहा है कि पीड़ित दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराब के नशे में धुत्त दबंग इकरार से उसकी बाईक को दुकान से हटाने के लिये कह दिया था । जिससे नाराज होकर दबंग इकरार ने दुकानदार के साथ लात घूंसों से जमकर पीटा यही नही बेल्ट से भी पीड़ित दुकानदार को सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया । जिसका वीडियो पास में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया ,जो अब जमकर वायरल हो रहा है । वहीं नेहरूनगर चौकी इंचार्ज का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
4
Report
SPSatya Prakash
Jul 30, 2025 06:21:10
Raipur, Chhattisgarh:
सोशल मीडिया पर BJP का कार्टून वॉर जारी. महादेव सट्टा एप मामले में कांग्रेस और भूपेश बघेल को घेरा. BJP ने X पोस्ट के जरिए साधा निशाना. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन महादेव और महादेव सट्टा एप घोटाले के बीच का बताया फर्क. पोस्ट में एक तरफ भूपेश बघेल पर 506 करोड़ रुपए का घोटाला करना बताया गया. दूसरी ओर ऑपरेशन महादेव की कामयाबी को बताया. X पोस्ट में BJP ने लिखा फर्क साफ है.....
1
Report
DVDinesh Vishwakarma
Jul 30, 2025 06:21:01
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट एंकर-नरसिंहपुर जिले के स्टेट हाइवे तेंदूखेड़ा गाडरवारा के बीच पढ़ने वाली ग्राम भामा पर बराझ नदी ने लिया रौद्र रूप भामा पुल के 15 फिट ऊपर से बह रहा पानी जिससे 2 दिनों से आवागमन पूर्णता बाधित हो गया है ,,,,बही भामा ग्राम के निचले इलाके में पानी आने से लोगो के घरों में पानी भर गया है जिससे लोगों के खाने पीने तक का सामान खराब हो गया है लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त बही दो दिन हो गए लेकिन शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीण लोगों की नही ली सुध ,, ग्रामीण लोगों ने शासन प्रशासन से जल्द सुविधा उपलब्ध कराने की माँग कर रहे है बाइट- ग्रामीण भामा WT DINESH VISHWAKARMA
3
Report
AGAbhishek Gour
Jul 30, 2025 06:19:09
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम- खतरे के अलार्म लेवल से महज 2 फ़ीट नीचे नर्मदा का जलस्तर। 962 फ़ीट पर पहुंचा सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 964 है खतरे का अलार्म लेवल। जिले के निचले तटीय इलाकों में बन रहे बाढ़ के हालात बरगी,बारना और तवा डैम से छोड़े जा रहे पानी और लगातार बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर। प्रशासन निचली बस्तियों में मुनादी कराकर लोगों को किया जा रहा अलर्ट। WT-ABHISHEK GOUR
3
Report
Advertisement
Back to top