रेवागंज जुमेराती क्षेत्र स्थित श्री राम जानकी मंदिर में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार को करीब 11 बजे कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अन्य संदिग्धों की पहचान की जा सके।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र मंदिर परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।