Back
BALRAMPUR-महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण
Binoohni Kalan, Uttar Pradesh
समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर गांव से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे पकड़ कर बांधने के बाद पीटा। युवक को बांधकर पीटे जाने का किसी ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। शाहाबाद कोतवाली के नबीपुर गांव में एक युवक को बच्चा चोरी करने के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे बांधकर उससे पूछताछ की। ठीक ठाक जबाब न दे पानी की स्थिति में ग्रामीणों ने उसे पीटा। किसी ने युवक की पिटाई का वीडियो बनाया और बुधवार को दोपहर 1:30 बजे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 09, 2025 09:34:37Prayagraj, Uttar Pradesh:
श्रवण मास से पहले कावड़ियों के लिए संगम नगरी में सजे बाज़ार,
ऑपरेशन सिंदूर और राफेल तस्वीर वाली भगवा टीशर्ट की डिमांड,
सीएम योगी के बुल्डोजर की तस्वीर वाली टीशर्ट की भी हो रही खरीदारी,
एंकर --
श्रवण मास के पहले कावड़ियों के लिए बाजार सज गए हैं। संगम नगरी प्रयागराज में इस बार कावड़ियों के लिए खास तौर से तैयार की गई भगवा टीशर्ट की अधिक डिमांड है। इस खास भगवा टीशर्ट में यूपी के सीएम योगी के बुल्डोजर के अलावा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान पर अटैक करने वाले लड़ाकू विमान राफेल की तस्वीर है, जो कावड़ियों की पहली पसंद है। प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट के पास सजी दुकान पर कांवड़िए इस खास टीशर्ट की खरीदारी में जुटे हैं। खरीदारी के लिए पहुंचे कावड़ियों का कहना है कि शिवभक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति भी जरुरी है, हाल में ही भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए नेस्तनाबूत किया है। इस लिए जब हम कावंड़ लेकर जलाभिषेक के लिए निकलेंगे तो भगवान शिव की भक्ति के साथ राष्ट्र भक्ति का भी उसमें एहसास हो, इस लिए ये खास टीशर्ट को खरीद रहें हैं। वहीं दुकानदार आनंद जायसवाल ने बताया कि पिछले साल योगी आदित्यनाथ के बुल्डोजर वाली भगवा टीशर्ट की अधिक डिमांड थी, लेकिन इस बार ऑपरेशन सिंदूर के साथ राफेल की तस्वीर वाली भगवा टीशर्ट कावड़ियों की पहली पसंद है। दुकानदार के मुताबिक डिमांड इतनी है कि दे पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि 1 हजार टीशर्ट लाए थे जो बिक चुकी है, अभी श्रवण मास शुरू नहीं हुआ है, इस लिए 10 हजार और ऑपरेशन सिंदूर के साथ राफेल की तस्वीर वाले टीशर्ट को मंगवाया है।
बाइट -- आनंद जायसवाल, दुकानदार
बाइट -- शरद द्विवेदी, कांवड़िए
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 09, 2025 09:34:07Kota, Rajasthan:
इटावा, कोटा
बीती रात को फायरिंग की घटना , गांव में दशहत ,पुरानी रंजिश को लेकर की दिया घटना अंजाम
---
कोटा ग्रामीण एसपी पहुंचे मौके पर , ली घटना की जानकारी
इटावा
इटावा थाना क्षेत्र के रोहिली की झोपड़ियां गांव में बीती रात को दो जनों ने गांव में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया हालांकि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इटावा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना की सूचना के बाद इटावा डीएसपी शिवम जोशी व एसएचओ संदीप विश्नोई ने मौके का जायजा लिया और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और स्थिति को देखा साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि रोहिली की झोपड़ियां का लव कुमार पुत्र ओम प्रकाश मीना अपने साथ कुछ लोगों के साथ बाहर चबूतरे पर बैठा हुआ था इस दौरान दो जने आए और उन्होंने फायरिंग की और धमकाते हुए भाग गए। दोनों जनों से कुछ समय पूर्व आपस में झगड़ा हुआ था। उसके बाद दो तीन दिन पूर्व लव को धमकी भी दी थी। उसके बाद उन लोगों ने गांव में फायरिंग की और भाग गए। घटना मंगलवार रात्रि को 8 बजे करीब की बताई जा रही है।
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने एगमा गांव में एक युवक की पिटाई करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। शाहाबाद कोतवाली में ग्राम एगमा निवासी इस्लाम का पुत्र रज्जाक खां ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एगमा गांव के अकील पुत्र जहीर तथा शमसुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन ने उसे गाली गलौज कर अन्य लोगों के साथ पीटा, जिससे उसे काफी चोटें आई। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को दोपहर 2:00 बजे बताया पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव श्री बालाजी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में क्यूरेमक हेल्थ केयर कंपनी द्वारा निशुल्क एनर्जी ड्रिंक जिप्सी को मरीजों में बांटा गया इस अवसर पर कंपनी के HR मिस तृप्ति MD रितेश छाबड़ा एवं मनीष मल्होत्रा ने डॉक्टर राजेश बाजपेई एवं डॉ सुबोध दीक्षित को ड्रिंक के फायदे के बारे में बताया।
1
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 09, 2025 09:32:22Prayagraj, Uttar Pradesh:
श्रवण मास से पहले कावड़ियों के लिए संगम नगरी में सजे बाज़ार,
ऑपरेशन सिंदूर और राफेल तस्वीर वाली भगवा टीशर्ट की डिमांड,
सीएम योगी के बुल्डोजर की तस्वीर वाली टीशर्ट की भी हो रही खरीदारी,
एंकर --
श्रवण मास के पहले कावड़ियों के लिए बाजार सज गए हैं। संगम नगरी प्रयागराज में इस बार कावड़ियों के लिए खास तौर से तैयार की गई भगवा टीशर्ट की अधिक डिमांड है। इस खास भगवा टीशर्ट में यूपी के सीएम योगी के बुल्डोजर के अलावा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान पर अटैक करने वाले लड़ाकू विमान राफेल की तस्वीर है, जो कावड़ियों की पहली पसंद है। प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट के पास सजी दुकान पर कांवड़िए इस खास टीशर्ट की खरीदारी में जुटे हैं। खरीदारी के लिए पहुंचे कावड़ियों का कहना है कि शिवभक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति भी जरुरी है, हाल में ही भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए नेस्तनाबूत किया है। इस लिए जब हम कावंड़ लेकर जलाभिषेक के लिए निकलेंगे तो भगवान शिव की भक्ति के साथ राष्ट्र भक्ति का भी उसमें एहसास हो, इस लिए ये खास टीशर्ट को खरीद रहें हैं। वहीं दुकानदार आनंद जायसवाल ने बताया कि पिछले साल योगी आदित्यनाथ के बुल्डोजर वाली भगवा टीशर्ट की अधिक डिमांड थी, लेकिन इस बार ऑपरेशन सिंदूर के साथ राफेल की तस्वीर वाली भगवा टीशर्ट कावड़ियों की पहली पसंद है। दुकानदार के मुताबिक डिमांड इतनी है कि दे पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि 1 हजार टीशर्ट लाए थे जो बिक चुकी है, अभी श्रवण मास शुरू नहीं हुआ है, इस लिए 10 हजार और ऑपरेशन सिंदूर के साथ राफेल की तस्वीर वाले टीशर्ट को मंगवाया है।
बाइट -- आनंद जायसवाल, दुकानदार
बाइट -- शरद द्विवेदी, कांवड़िए
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 09, 2025 09:32:07Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद में ओवरलोडिंग पर कार्रवाई,,,,,130 वाहनों की आरसी की निलंबित,,,,,बकाया टैक्स वालों पर कसा जाएगा शिकंजा,,,,,,जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह ने दी जानकारी,,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिले में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह ने जानकारी दी कि अब तक 130 ओवरलोडेड मालवाहक वाहनों की पंजीयन प्रमाण-पत्र (RC) निलंबित कर दी गई है। यह कार्रवाई उन वाहनों के खिलाफ की गई है जिन पर ई-चालान दर्ज हैं और जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। डीटीओ सिंह ने बताया कि वाहन पोर्टल पर इन वाहनों का पंजीकरण नियमों के तहत सस्पेंड किया गया है, और आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज़ किया जाएगा।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 09, 2025 09:31:46Saiki, Bihar:
स्लग/सड़क।
एंकर: सारंगढ़ नगर में इन दिनों सड़कें नहीं, मानो खतरे की गलियां बन चुकी हैं। बरसात के चलते जगह-जगह जलभराव है और सड़कों की हालत इतनी बदतर हो गई है..... कि राहगीरों को गड्ढे तक नजर नहीं आते। जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं।
वीओ :सारंगढ़ नगर को जोड़ने वाले तमाम मुख्य और संपर्क मार्ग जर्जर हो चुके हैं। बरसात के कारण इन सड़कों पर पानी भर गया है और गड्ढे पानी में छिपे हैं। यही कारण है कि लोग आए दिन गिर रहे हैं, वाहन फिसल रहे हैं, और हादसे आम हो चले हैं। सड़कें वर्षों से मरम्मत की मांग कर रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की अनदेखी और उदासीनता ने....आज हालात को इस मोड़ पर ला दिया है जहाँ सड़क पर चलना खुद जोखिम उठाने के बराबर हो गया है। बड़ी बात यह है कि कई जगहों पर जलनिकासी की.... समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे हल्की बारिश में ही सड़कों पर जलभराव हो जाता है। और इसी में छिपे गड्ढे, जानलेवा साबित हो रहे हैं। स्थानीय लोग जल्द से जल्द इन सड़कों की मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं। अब देखना ये है कि प्रशासन कब नींद से जागता है और इन...खतरनाक सड़कों को ठीक करने की दिशा में ठोस कदम उठाता है।
बाइट 1 घासी ( नगरवासी)
बाइट 2 दीपक थवाईत ( नगरवासी)
बाइट 3 राजेश पाण्डेय ( CMO सारंगढ़)
wt
0
Share
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग फतेहपुर*
*स्वास्थ महकमे की लापरवाही का मामला आया सामने।*
*अस्पताल बंद होने से गर्भवती महिला का गेट के बाहर हुआ प्रसव।*
*सूचना के बाद मौके पर पहुंचा स्टॉप प्रसूता को अस्पताल कराया गया भर्ती।*
*कर्मचारियों ने 24 घंटे के पहले ही जच्चा बच्चा को किया डिसचार्ज।*
*वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल।*
*वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में मचा है हड़कंप*
*महिला का पति पुणे में शटरिंग का करता है काम।*
*फतेहपुर जिले के बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।*
0
Share
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 09, 2025 09:31:04Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
देश के प्रमुख मंदिरों में से एक श्री पीतांबरा पीठ मंदिर है. यहां पर आए रोज देश के प्रमुख vvip आते रहते हैं इसलिए प्रोटोकॉल के हिसाब से दतिया पुलिस की जिम्मेदारी भी काफी हद तक ज्यादा है. लेकिन देखने में आ रहा है पीतांबरा मंदिर के उत्तर गेट से प्रवेश करने वाले गेट पर बगल में गण रखे पुलिस खर्राटे मार कर सो रही है. दर्शनार्थियों का आना-जाना चल रहा है लेकिन पुलिस आराम से खर्राटे मार रही है ऐसा लग रहा है ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अमित राजोरिया 729, मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस में पदस्थ जवान ड्यूटी करने नहीं बल्कि सोने के लिए आया हो। यह हास्याप्रद दृश्य एक ने नहीं, दर्शन करने आए कई दर्शनार्थियों ने देखा है। आप देख सकते हैं कैसे खर्राटे लेकर सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए यह जवान बेफिक्र होकर सो रहा है।
2
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 09, 2025 09:30:42Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के जुझार नगर थाना खेरा कसार मे एक दिव्यांग दुकानदार के साथ मारपीट करने का बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल हो रहा है ,बायरल बीडीओ मे दो ग्रामीण दिव्यांग के साथ पुरानी रंजिश को लेकर लाठी से अर्द्ध नंग हालत मे उसके साथ मारपीट कर रहे ,मारपीट के दौरान वह बचा बचाव भी कर रहा है लेकिन उससे कोई बचाने नही आता ,जबकि दबंग उससे मारते हुयै गली मे ले जाते है पीछे से एक बुजुर्ग महिला पीछे पीछे जाती है लेकिन फिर भी दबंग उससे मारते जाते है ,पिटाई से घायल दिव्यांग को जिला अस्पताल मे इलाज अए लिये भतीँ किया गया है ,पुलिस ने पीडित की शिकायत पर चार आरोपियो पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 09, 2025 09:30:33Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के मल्हार चौकी क्षेत्र अंतर्गत शराब दुकान के पास ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा लदहा तालाब के पास सड़क पर बने मोड़ पर हुआ, जहां पचपेड़ी की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक CG 16 CJ 8739 और मस्तूरी की ओर से जा रही ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 8191 आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बीच सड़क पर फंस गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और पूरा मार्ग घंटों बाधित रहा। हालांकि, गनीमत रही कि दोनों वाहन चालकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, वे बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद दोनों ड्राइवर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। घटना को लेकर अभी तक किसी भी वाहन मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.....
0
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 09, 2025 09:30:23Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - करीब 40 घंटे बाद कोरबा में शुरू हुई बारिश,
झमाझम बारिश से कोरबा फिर से हुआ तरबतर,
स्कूल की छुट्टी के समय अचानक तेज बारिश से स्कूली बच्चों को परेशानी,
कुछ बच्चे बस स्टैंड में शरण लेते आये नज़र तो कुछ बारिश में भीगने को हुए मज़बूर...
0
Share
Report
RRRikeshwar Rana
FollowJul 09, 2025 09:30:15Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा अपडेट -
इंद्रावती नदी और गुडरा नदी के संगम में बहे एक व्यक्ति का किया गया रेस्क्यू।
एक अन्य व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ की टीम अभी भी नदी में तलाशी अभियान चला रही है।
बीते मंगलवार को मांगनार बाजार से लौटते वक्त इंद्रावती और गुडरा नदी को पार करते वक्त पलट गई थी नाव।
नाव में सवार दो ग्रामीण नाव पलटने से नदी के तेज बहाव में बह गए थे जिसमें से आज एक ग्रामीण को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
तो वही दूसरा ग्रामीण अभी भी लापता है।
जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
बाइट - विकास सर्वे एसडीएम भैरमगढ़।
WT
0
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 09, 2025 09:28:43Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सोनपुर मल्टी के बी विंग में मंगलवार देर रात एक महिला ने 12 वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला ने नुकीली वस्तु से वार किए, जिससे बालक के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं. घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि बालक अपने दोस्त के साथ मल्टी की पार्किंग में खेल रहा था। तभी प्रथम तल पर रहने वाली प्रमिला साहू ने बालक पर अचानक हमला कर दिया. वारदात में बालक बुरी तरह घायल हो गया.
2
Share
Report