Back
बलरामपुर में गन्ना विवाद की मारपीट: मदन गोपाल की मौत, तीन गिरफ्तार
PTPawan Tiwari
Dec 25, 2025 12:04:59
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर जनपद के थाना तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत गन्ना तोड़ने के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक युवक की जान चली गई। इस हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बलरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर मामले का सफल अनावरण kar दिया और घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी और लोहे की सरिया भी बरामद कर ली है। घटना 23 दिसंबर 2025 की सुबह ग्राम सेखुनिया खुर्द की है। गांव निवासी साजन कुमार ने थाना तुलसीपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही रामनिवास उर्फ छोटू, रामनरेश उर्फ पहलवान और बसंतलाल उर्फ बड़कऊ ने उसके भाई मदन गोपाल के साथ बेरहमी से मारपीट की। बताया गया कि रामनिवास के गन्ने के खेत से फसल तोड़े जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर आरोपी मदन गोपाल के घर पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने लाठी, डंडा और लोहे की सरिया से मदन गोपाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई। हमले में मदन गोपाल के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही गिर पड़ा। हालत नाजुक देख परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 24 दिसंबर 2025 को मदन गोपाल की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को हत्या में तरमीम करते हुए गंभीर धाराएं बढ़ा दीं। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी घटना के बाद गांव छोड़कर फरार हो गए थे। जैसे ही उन्हें मदन गोपाल की मौत की जानकारी मिली, वे जनपद से बाहर भागने की फिराक में थे। इसी दौरान आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त लाठी और सरिया को गांव के बाहर ट्रांसफॉर्मर के पास फेंक दिया। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बड़गो तिराहा के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों रामनिवास उर्फ छोटू, रामनरेश उर्फ पहलवान और बसंतलाल उर्फ बड़कऊ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि गुस्से में आकर उन्होंने मदन गोपाल के सिर पर कई वार किए थे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि मारपीट उसकी जान ले लेगी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से रामनिवास और रामनरेश का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। दोनों के खिलाफ वर्ष 2020 में मारपीट, गाली-गलौज और धमकी के मामले दर्ज हैं। वहीं बसंतलाल के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं पाया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो अदद लोहे की सरिया और एक बांस की लाठी बरामद कर ली है, जिन्हें हत्या में इस्तेमाल किया गया था। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर गांवों में जमीन और फसल से जुड़े विवादों की गंभीरता को उजागर कर दिया है। मामूली विवाद किस तरह जानलेवा बन सकता है, यह इस प्रकरण में साफ दिखाई देता है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है, वहीं मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DDDeepak Dwivedi
FollowDec 25, 2025 13:30:130
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
Bhikampur, Uttar Pradesh:समीर हत्याकांड में एक और वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार बाकीयो की तलास तेज एएसपी अनूप कुमार ने दिया बयान
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowDec 25, 2025 13:20:260
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowDec 25, 2025 13:20:180
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 25, 2025 13:19:560
Report
