सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत पकड़ी थाना क्षेत्र के विषहर गांव में शुक्रवार की दोपहर को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में, एक पक्ष से आमला देवी 45 वर्ष तथा उनकी पुत्री वंदना कुमारी 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई, घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. घायल आमला देवी ने पकड़ी थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video

Ballia - जमीनी विवाद में हुई मारपीट में, मां और बेटी घायल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मैनपुरी के बरनाहल विकासखंड के ग्राम रसूलपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय बनाए गए, लेकिन वे उपयोग में नहीं आ रहे। शौचालयों पर ताले लगे हैं और घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण कुछ ही दिनों में वे क्षतिग्रस्त हो गए। गांव में शौचालयों की देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों को दी गई है लेकिन हकीकत में ये शौचालय सिर्फ कागजों में ही संचालित हो रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों को फिर से खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
अमेठी ज्ञानधारा पशुहार खिलाने से फिर से किसान की एक भैंस की हुई मृत्यु दूसरी भैंस का चल रहा है इलाज,पीड़ित किसान ने ज्ञानधारा पशुहार को लेकर फिर से भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने पहुंचकर की शिकायत, किसान का आरोप है की पिछले कई दिनों से ज्ञान धारा पशुहार को लाकर भैंस को खिला रहे थे की अचानक हमारी भैंस की मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्तियों को पकड़ कर उनकी पिटाई की. ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दोनों व्यक्तियों को बांधकर पीटा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे रिसालदास लौली गांव का बताया जा रहा है।
मसकनवां रेलवे स्टेशन पर आवागमन हेतु अधिकांश आबादी प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ से ही आती जाती है. जाने का रास्ता सकरी दीवार से होकर जाता है. सभी यात्रियों को स्टेशन पर जाने के लिए यही सबसे आसान और नजदीक रास्ता है. आवागमन प्लेटफार्म नंबर दो से आसान पड़ता है. अगर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ से जाना हो तो डेढ़ किलोमीटर घूम कर चौराहे व रेलवे फाटक से होकर गुजरता पड़ता है. जहां अक्सर गेट बंद व जाम लग जाने से ट्रेनों के छूटने का खतरा रहता है. इसका निदान प्लेटफार्म पर अंडरपास बना कर किया जा सकता है. रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इस पर नही जाती है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक का खुलेआम तमंचे से फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आपको बता दे फायरिंग करने वाला युवक बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर का रहने वाला बताया जा रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं की किस तरीके से युवक तमंचे से खुलेआम फायरिंग कर रहा है, वहीं हापुड़ सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया है कि फायरिंग करने वाले युवक को बाबूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर तमंचे व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही जांच की जा रही हैं कि ये तमंचा युवक के पास कहा से आया था।
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक यात्री पूरे सफर में अपनी आरक्षित सीट नंबर 108 तलाशता रहा, लेकिन कोच में सिर्फ 106 तक ही सीटें थीं। जब यात्री ने रेलवे कर्मचारियों से शिकायत की, तो उन्होंने कोई समाधान देने के बजाय पल्ला झाड़ लिया और सिर्फ "असुविधा के लिए खेद है" कहकर मामला टाल दिया। इससे यात्रियों में रेलवे प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है।
एक तरफ सरकार हरियाली बढ़ाने के प्रयास कर रही है, तो दूसरी ओर शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के खुदवान का पुरवा में वन विभाग और हल्का सिपाही की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटाई हो रही है। भट्टे के पीछे 5 आम के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी ने शाहजहांपुर में धोखाधड़ी के मामले में 12 शराब ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की है। पांच अलग-अलग FIR दर्ज कराई गई हैं। आरोपियों ने सिक्योरिटी मनी की एफडी में हेरफेर कर ₹50,000 को ₹5 लाख दिखा दिया। इसी तरह, करीब ₹1 करोड़ की फर्जी एफडी तैयार कर ली गई थी। फर्जी दस्तावेज कंप्यूटर के जरिए बनाए गए थे। सभी आरोपी विधानसभा कटरा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह के परिवार के हैं, जिनमें से दो जिला पंचायत सदस्य भी हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
शाहजहांपुर की तिलहर पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया,अभियुक्त के खिलाफ न्यायलय में कार्रवाई चल रही थी.जिसमें वह पिछले काफी समय से हाजिर नहीं हो रहा था, इसलिए पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम चंपापुर मार्ग से आसिफ नामक व्यक्ति को पकड़ा, जो पुवायां थाना क्षेत्र के करनापुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आसिफ के पास से अवैध हथियार बरामद कर लिया और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।