Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277202

बलियाः सुभासपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु सिंह ने वार्ड नंबर 10 से जिला पंचायत चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Jan 12, 2025 19:15:37
Adar, Uttar Pradesh

बांसडीह विधानसभा के ग्रामसभा हालपुर निवासी सुभासपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराजा सुहेलदेव का आशीर्वाद लेकर वार्ड नंबर 10 से जिलापंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंन सभा को संबोधित करते हुए कहा किे समाज की भोली भाली जनता ने तमाम जनप्रतिनिधियों को सेवा करने का मौका दिया, लेकिन आज भी मूलभूत समस्याओं से लोग जूझ रहे है। अंशु सिंह ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब आपके सामने विकास का धारा बहती हुई दिखेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Nov 27, 2025 05:49:25
Satna, Madhya Pradesh:सतना। रीवा–रानी कमलापति सुपरफास्ट ट्रेन में कीमती सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों की यात्रियों ने जमकर धुनाई कर दी। घटना 20 नवंबर की बताई जा रही है। यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों का कीमती सामान चोरी करने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को पहले तो एक यात्री की चांदी की चैन चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसके बाद अन्य यात्रियों ने भी चोरों पर हाथ साफ किया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पकड़े गए चोर खुद को गंज बसौदा के निवासी बता रहे थे। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने चोरी गया सामान मौके पर ही चोरों से बरामद कर लिया। इस दौरान यात्रियों ने उनकी जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के दौरान ट्रेन जब मैहर स्टेशन पहुंची, तो मौका पाकर तीनों चोर पिटाई से बचने के लिए ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना की शिकायत जीआरपी में दर्ज नहीं कराई गई, जिससे मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है。
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 27, 2025 05:48:55
Kota, Rajasthan:महावीर नगर थाना क्षेत्र में मामूली बात पर चाकू बाजी की वारदात एक युवक घायल डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती उपचार जारी कोटा शहर में चाकू बाजी की घटनाएं रुकना नाम नहीं ले रही है बुधवार की रात को कोटा शहर में दो जगह चाकू बाजी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया दोनों घटनाओं में आरोपी अलग-अलग वहीं महावीर नगर थाना इलाके में बुधवार देर रात को मामूली सी बात पर एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी में चल रहा है। महावीर नगर थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह 8:00 बजे जानकारी देते हुए बताया की घायल युवक अमन अपने दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहा था कि उधर से दीपक नामक एक युवक आया उसने मामूली कहा सुनी होने पर पहले सरिय से वार किया बाद में चाकू से हमला कर अमन को घायल कर दिया जिसका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है पुलिस ने बताया कि चाकू बाजी की घटना में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसके पेट से एक आंत निकल चुकी है पुलिस मामले की जांच कर रही है
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 27, 2025 05:48:36
Saiki, Bihar:प्रभारी प्रचार्य की लापरवाही उजागर। छात्रों द्वारा ट्रैक्टर चलाते हो रहा वीडियो वायरल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलौनीकला एक बार फिर सुर्खियों पर है। जहाँ प्रभारी प्राचार्य कुमार चौहान का बड़ा और गंभीर लापरवाही सामने आया है। सलौनीकला में पढ़ने वाली बच्चियों को शासन की योजना के तहत साइकिल मिलना था। लिहाजा बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम प्रेमभुवन प्रताप सिंह शासकीय विद्यालय में, सम्बन्धित विद्यालय के प्राचार्य व प्रतिनिधियों को साइकिल वितरण किया गया। जहां सलौनीकला में पढ़ने वाले बच्चों को ट्रैक्टर से भेजकर साइकिल ढुलवाया गया। हद तो तब हुआ जब बच्चे ही साइकिल से लदे ट्रैक्टर को खुद चलाते विद्यालय ले गया। बच्चों द्वारा ट्रैक्टर चलाते वीडियो भी सामने आया। प्राचार्य की इस लापरवाही ने बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिए। बच्चों के साथ कोई हादसा हो जाता तो जिम्मेदारी किसकी होती। बच्चों को बिना सुरक्षा और बिना निगरानी भारी वाहन चलाने देना स्कूल प्रबंधन पर सीधे सवाल खड़े करता है। वहीं दूसरी ओर इस घटना की जानकारी जिलाशिक्षाधिकारी जे आर डहरिया को दी गई। उन्होंने कहाकि जाँच कर कार्रवाई की जायेगी। ऐसे में अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग कितनी गंभीरता से लेते हैं। क्या जिम्मेदारी पर कड़ी कार्रवाई होगी या महज औपचारिकता में ही निपटा दिया जाएगा।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 27, 2025 05:46:55
Delhi, Delhi:ऑपरेशन “साइबरहॉक” के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के PS करोल बाग ने अवैध मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया。 • अवैध मोबाइल असेंबलिंग और IMEI टेम्परिंग में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया。 • 1826 मोबाइल फोन (कीपैड और स्मार्टफोन) बरामद किए गए。 • IMEI बदलने के लिए इस्तेमाल किया गया लैपटॉप जब्त किया गया。 • IMEI-राइटिंग सॉफ्टवेयर (WRITEIMEI 2.0) बरामद किया गया。 • IMEI के लिए स्कैनर, हजारों मोबाइल बॉडी पार्ट्स और प्रिंटेड IMEI लेबल जब्त किए गए。 • अवैध टेलीकॉम से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए PS करोल बाग द्वारा बड़ा ऑपरेशन。 घटना के संक्षिप्त तथ्य: PS करोल बाग पिछले 15 दिनों से इलाके में अवैध मोबाइल फोन गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार काम कर रहा था। इस दौरान, गली नंबर 22, बीदनपुरा, करोल बाग, दिल्ली में एक बिल्डिंग से चल रही एक अवैध मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और IMEI बदलने वाली यूनिट के बारे में खास जानकारी मिली。 इनपुट के अनुसार, यह यूनिट इन कामों में शामिल थी: • पुराने/इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन मदरबोर्ड का इस्तेमाल करना • उन्हें नए मोबाइल बॉडी पार्ट्स के साथ असेंबल करना • खास सॉफ्टवेयर के ज़रिए IMEI नंबर बदलना • इन अवैध रूप से बनाए गए/बदले गए डिवाइस को बाज़ार में बेचना टीम और ऑपरेशन: अपराध की गंभीरता और संगठित प्रकृति को देखते हुए, SHO/करोल बाग की देखरेख में और ACP/करोल बाग की पूरी देखरेख में SI भूपेंद्र सिंह, HC दीपक, HC मनोज, HC मनजीत, HC नरेंद्र, Ct. कमलजीत, Ct. कौशल और Ct. सुनील की एक विशेष रेडिंग टीम बनाई गई। टीम को उसी हिसाब से ब्रीफ किया गया और शामिल लोगों को पकड़ने और अवैध ऑपरेशन को खत्म करने के लिए आगे की कार्रवाई करने का काम सौंपा गया। मिली जानकारी के आधार पर, 20.11.2025 को गली नंबर 22, बीदनपुर, करोल बाग, दिल्ली में एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित आदित्य इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान, परिसर में पांच लोग मौजूद पाए गए और उन्हें लैपटॉप और खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके मोबाइल फोन असेंबल करने और IMEI नंबर बदलने में एक्टिव रूप से शामिल देखा गया। सभी पांचों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ और खुलासा: लगातार पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि वे कबाड़ डीलरों से पुराने मोबाइल फोन खरीदते थे। उन्होंने आगे बताया कि नए मोबाइल बॉडी पार्ट्स चीन से मंगवाए जाते थे। इन नए बॉडी पार्ट्स के साथ पुराने मदरबोर्ड को मिलाकर डिवाइस असेंबल किए जाते थे।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 27, 2025 05:45:53
Jamui, Bihar:जमुई टाउन थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत मंझवे पंचायत के नवीनगर गांव में मंगलवार देर शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक 17 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे तत्काल जमुई सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में गहरी चोट की पुष्टि की है। घायल युवक का उपचार जारी है। उसकी पहचान नवीनगर निवासी विनод साह के पुत्र विनय कुमार के रूप में हुई है। कैसे हुई घटना? अस्पताल में इलाज के दौरान विनय कुमार ने बताया कि उसके घर के पास एक चारपहिया वाहन खड़ा था। तभी टाउन थाना के पूर्व चालक नंदलाल साव का भतीजा महेश साव आया और गाड़ी हटाने को कहा। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ। विनय के अनुसार थोड़ी देर बाद नंदलाल साव, जो कथित तौर पर शराब के नशे में था, अपने भाई और भतीजे के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि नंदलाल साव, मुकेश साह, उमेश साव और महेश साव ने विनय पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। तलवार लहराते चालक का वीडियो वायरल घटना के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नंदलाल साव हाथ में तलवार लिए हुए और नशे की हालत में आक्रामक मुद्रा में दिखाई दे रहा है। पीड़ित परिवार की मांग पीड़ित परिवार ने टाउन थाना में आवेदन देकर आरोपितों की गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है。 थाना प्रभारी का बयान टाउन थाना प्रभारी शेखर सौरव ने बताया कि– “घटना संज्ञान में आई है। दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है。 FIR दर्ज कर ली गई है。 बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा。 जो भी व्यक्ति इस मामले में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि नंदलाल साव फिलहाल थाना का चालक नहीं है, वह पहले वाहन चलाता था। उसके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बाइट – विनय कुमार शाह, घायल
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Nov 27, 2025 05:37:04
Pithoragarh, Uttarakhand:धारचूला से विधायक हरिश धामी ने की सीबीआई जांच की मांग, धामी नें जो भी उनके विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणाएं या आपदा के काम चल रहे हैं उनकी सीबीआई जांच की मांग करी है हरिश धामी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जो भी धारचूला जिले में मुख्यमंत्री घोषणाएं हैं या आपदा के काम हैँ, उनके द्वारा लगभग 34 कार्यों की एक ऐसी मुख्यमंत्री घोषणाएं जो धारचूला विधानसभा में चल रही है उसकी सूची भी सर्वजनिक की हैँ और उनकी जांच की मांग करी है उनके द्वारा कहा गया है कि सूबे के मुख्यमंत्री ने धारचूला विधानसभा को कई मुख्यमंत्री घोषणाएं दी हैं उन्होंने अपना जो विकास का पिटारा है वह धारचूला विधानसभा के लिए खोला तो है, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा में गुणवत्ता और कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिससे जितनी भी मुख्यमंत्री घोषणाएं चल रही विधानसभा में उनको पलीता लग रहा है, धामी ने यह भी कहा कि 2012 से लेकर 2025 तक अभी तक जितने आपदा से कम हुए हैं या जो भी मुख्यमंत्री घोषणाएं हुई हैं उन सभी कार्यों की जांच होनी चाहिए ताकि उनके गुणवत्ताओं का भी पता चले और दूध का दूध और पानी का पानी हो क्योंकि जो विकास कार्य उनके विधानसभा में हो रहे हैं कहीं ना कहीं उसमें भ्रष्टाचार हो रहा है लाखों की योजनाओं को हजारों में निपटा दिया जा रहा है और बाकी का जो पैसा है वह डकार दिया जा रहा है कहीं ना कहीं इसमें कुछ छूट भैया नेता भी शामिल है जिनकी वजह से विकास कार्यों को पलीता लग रहा है और धामी ने यह भी कहा कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए क्योंकि उनको अब सरकार के ऊपर से भरोसा नहीं रहा है और इसकी अगर सीबीआई जांच ही होगी तभी कही ना कही सच्चाई सामने आ पाई थी
47
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 27, 2025 05:35:58
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर में श्रम विभाग और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त कार्रवाई से दूधनाथ तिराहे पर छापेमारी की गई। इस दौरान अररिया, बिहार से लाए गए 27 नाबालिग बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया, जिनकी उम्र 8 से 16 वर्ष बताई गई है। जाँच में पाया गया कि बच्चे करीब 9 माह से अवैध रूप से बंधक बनाकर मजदूरी कराए जा रहे थे और वे इमरान की कालीन कंपनी के लिए काम कर रहे थे। जनपद के इमरान नामक व्यक्ति द्वारा बाहर के प्रांतों से बच्चों को लाकर कालीन उद्योग में जबरन काम कराया जा रहा था। रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने किया और उन्होंने बताया कि नाबालिगों से कालीन बुनने का काम लिया जा रहा था जो पूर्णतः अवैध और दंडनीय है। मुक्त कराए गए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी और संरक्षण संबंधी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। श्रम विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बाल मजदूरी कराने वालों में हड़कंप मचा है और विभाग ने आगे भी अभियान जारी रखने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
30
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 27, 2025 05:35:40
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में धर्म छिपाकर हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाने और बहला-फुसलाकर शादी करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक नसीम नामक मुस्लिम युवक पर नाम बदलकर शादी करने, कई बार दुष्कर्म करने और धोखे से गर्भवती करने का आरोप लगाया है। लड़की ने बताया कि युवक ने अपना असली नाम छिपाकर उससे संबंध बनाए और शादी की। बाद में उसकी सच्चाई सामने आई। पीड़िता का कहना है कि युवक ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। जांच में पता चला है कि पीड़िता डेढ़ महीने की गर्भवती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी, दुष्कर्म और SC/ST के धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
95
comment0
Report
Advertisement
Back to top