Back
SATYENDRA SINGH
Ballia277202

#BANSDIH बिहार से पहुंचे विवाहिता के माता-पिता बांसडीह कोतवाली,पत्नी के शव को सरयु नदी में किया प्रवाहित

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJul 01, 2025 14:04:19
Adar, Uttar Pradesh:
#BANSDIH बिहार से पहुंचे विवाहिता के माता-पिता ने बांसडीह कोतवाली पर सूचना दी कि उसकी बेटी ज्योति सिंह की शादी केवरा निवासी संजय सिंह के साथ 9 वर्ष पूर्व शादी हुई थी,उसकी पुत्री ज्योति सिंह को उसका पति संजय सिंह मारकर शव को छिपा दिया है,सूचना पर आरोपी संजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया,आरोपी संजय सिंह ने बताया कि विवाद को लेकर उसकी पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसे इलाज हेतु ले जाते समय मृत्यु हो गयी तदोपरान्त शव को जला दिया गया,कड़ाई से पूछताछ करने पर संजय सिंह द्वारा बताया गया कि उसने अपनी पत्नी के शव को सरयु नदी में प्रवाहित कर दिया है।
1
Report
Ballia277202

तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मासूम को रौंदा

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJun 23, 2025 09:15:39
Adar, Uttar Pradesh:
#BANSDIH बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हालपुर गांव के मंदिर के समीप में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मासूम की दर्दनाक मौत,घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम,बांसडीह मनियर मार्ग पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार।
1
Report
Ballia277202

Ballia - हिंदू और मुसलमान ने एक साथ मनाई रोजा इफ्तार की पार्टी

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHMar 29, 2025 03:44:27
Adar, Uttar Pradesh:

 रोजा इफ्तार और होली मिलन में दिखी गंगा जमुनी तहजीब. समाजवादी पार्टी के नेता एवं आदर्श नगर पंचायत बांसडीह के चेयरमैन सुनील सिंह ने अपने आवास परिसर में हिंदू और मुसलमान ने एक साथ मनाई रोजा इफ्तार पार्टी और होली, हिंदू और मुसलमान ने एक दूसरे के ऊपर गुलाब की पंखुड़ी फेंक कर एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी, भारी संख्या में हिंदू और मुसलमान इस कार्यक्रम में शामिल हुए, सपा नेता ने मुसलमान को रमज़ान और हिंदुओं को होली की बधाई दी।

0
Report
Ballia277202

Ballia: HDFC बैंक शाखा का उद्घाटन, लोगों में खुशी

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHMar 28, 2025 04:30:56
Adar, Uttar Pradesh:

बलिया के गड़वार-बलिया मार्ग पर HDFC बैंक की नई शाखा का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी राजेश गुप्ता ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर एडीएम ने कहा कि बैंकिंग सेवा की गुणवत्ता से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। बैंक शाखा खुलने से कस्बे के व्यापारियों और आम लोगों में खुशी देखी गई।

1
Report
Advertisement
Ballia277202

Ballia- सुभासपा कार्यकर्ता उमापति राजभर की पिटाई मामले मे नया मोड़

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHMar 05, 2025 18:30:42
Adar, Uttar Pradesh:

सुभासपा कार्यकर्ता उमापति राजभर की पिटाई मामले मे आया नया मोड़, दोनों पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद बांसडीह कोतवाली अंतर्गत उमापति राजभर के ऊपर मुकदमा दर्ज। SDM के स्टेनो दीपक कुमार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज। कार्यकर्ता उमापति राजभर के ऊपर FIR की जानकारी होने पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश। पुलिस ने द्वेषवश कार्रवाई की है -उमापति। 

1
Report
Ballia277202

Ballia - बेटो को दबंगों ने जमकर पीटा, मां हुई गंभीर रूप से घायल

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHFeb 26, 2025 12:47:25
Bansdih, Uttar Pradesh:

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हुसेनाबाद में मां बेटो को दबंगों ने जमकर पीटा, मारपीट के दौरान मां हुई गंभीर रूप से घायल. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह भेजा।

1
Report
Ballia277202

BALIA-गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी पुलिस द्वारा मेडिकल नहीं कराने का आरोप

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHFeb 24, 2025 13:41:21
Bansdih, Uttar Pradesh:
BALLIA_ बांसडीह कोतवाली पुलिस पर पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप,गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा नहीं कराया मेडिकल,आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई थी जमकर मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग हुए है घायल, पीड़ित ने पुलिस के ऊपर लगाए है गभीर आरोप,पुलिस द्वारा नहीं कराया गया मेडिकल, घायल खुद अपना मेडिकल कराने पहुंचे CHC बांसडीह,बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हरदत्तपुर का मामला
0
Report
Ballia277202

Ballia - तेज रफ्तार कार ने पेड़ में मारी टक्कर ,दो की मौत कई लोग गंभीर रूप से घायल

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHFeb 22, 2025 06:20:27
Adar, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार कार ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण. ग्रामीणों ने कार में सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पर घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. घटना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथौली पेपर मिल के पास की है। 

0
Report
Ballia277202

BALLIA-मनियर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई अवैध शराब को पुलिस ने किया नष्ट

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHFeb 17, 2025 14:38:41
Adar, Uttar Pradesh:
BALLIA_ मनियर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई अवैध शराब को लेकर माo न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुल 249 मुकदमों से संबंधित लगभग 7000 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया।
0
Report
Ballia277202

बलियाः चोरों के हौसले बुलंद, रात के अंधेरे में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से ट्रैक्टर चोरी

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHFeb 16, 2025 13:32:26
Adar, Uttar Pradesh:

 बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवरामपुर चट्टी से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से ट्रैक्टर चोरी की घटना हुई। टैक्टर चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

0
Report
Ballia277001

Ballia- प्राइवेट अल्ट्रासाउंड संचालिका का विडियो हुआ वायरल

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 25, 2025 06:16:44
Ballia, Uttar Pradesh:

बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी में पहुंची एक प्राइवेट अल्ट्रासाउंड संचालिका का विडियो हुआ वायरल, ओपीडी में प्राइवेट अल्ट्रासाउंड संचालिका को देख भड़के चिकित्साप्रभारी , चिकित्सा प्रभारी के विरोध करने पर ओपीडी में प्राइवेट अल्ट्रासाउंड संचालिका ने  किया  हंगामा, अल्ट्रासाउंड संचालिका चिकित्सा प्रभारी के साथ हुई जमकर नोक झोक, चिकित्सा प्रभारी की सूचना पर पहुंची बांसडीह पुलिस.

0
Report
Varanasi221107

Ballia - टेंपो अनियंत्रित होकर पलट जाने सेे टेंपो चालक की मृत्यु

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 24, 2025 09:50:53
Varanasi, Uttar Pradesh:

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सहतवार मार्ग पर स्थित स्कूल के समीप बृहस्पतिवार की रात लगभग 11:30 बजे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट जाने की वजह से टेंपो में चालक की मौक पर दर्दनाक मृत्यु हो गई . मृतक चालक की पहचान 32 वर्षिय मोती राजभर पुत्र धुरंधर राजभर निवासी रघुनाथपुर पिंडहरा थाना बांसडीह जनपद बलिया के रूप में की गई है.  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तथा मामले की जांच में जुट गई।

0
Report
Ballia277202

Ballia - घना कोहरा होने के कारण , गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 21, 2025 05:49:40
Bansdih, Uttar Pradesh:

बलिया, बांसडीह में घने कोहरे के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ी , कोहरे के चलते गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग रही है साथ ही यातायात प्रभावित हो रहा है , कोहरे की वजह से लाइट और डीपर जलाकर चल रही है गाड़ियां ।

1
Report
Ballia277202

Ballia - विधायक की ओर से नेत्र परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 17, 2025 09:06:54
Bansdih, Uttar Pradesh:

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन स्थानों पर विधायक केतकी सिंह की ओर से नेत्र परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया है. केतकी सिंह ने बताया कि 17 तारीख को इंटर कॉलेज मनियर में, 19 को सीएचसी बड़ागांव में, 21 सुल्तानपुर में, 23 जत्थी बाबा स्थान सुखपुरा, 25 सैदनाथ मंदिर सुखपुरा में, 27 को मैरीटार केतकी सिंह के आवास पर, 29 सीएचसी बांसडीह में, 31 छितेश्वर नाथ मंदिर छितौनी, 2 फरवरी को मां पचरूखा देवी मंदिर गायघाट में,4 फरवरी को बड़ा पोखरा सहतवार व 6 फरवरी को रेवती इंटर कॉलेज में शिविर आयोजित होगा।

1
Report
Ballia277202

बलियाः दबंगों ने मां और बेटी को पीटा

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 16, 2025 14:24:32
Bahpujawa Fate Saray, Uttar Pradesh:

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा राजागांव खरौनी में दबंगों ने मां और बेटी को जमकर पीटा। इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

0
Report
Ballia277202

बलियाः सुरहा ताल में पुलिस ने मारा छापा, कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 16, 2025 12:01:42
Bahpujawa Fate Saray, Uttar Pradesh:

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव के पास सुरहा ताल में पुलिस ने छापा मारकर कर कच्ची शराब, लहन और उपकरण सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसआई सागर कुमार और एसआई सोनम राव के क्षेत्र भ्रमण दौरान उन्हें ग्रामीणों से सुरहा ताल में कच्ची शराब बनाने की जानकारी मिली। एसआई रंजीत विश्वकर्मा के साथ छापा मारा गया। पुलिस के पहुंचने से भगदड़ मच गई। इस दौरान करीब 15 की संख्या में मौजूद लोग वहां से नाव के सहारे भाग निकले।

0
Report
Ballia277202

Ballia - जमीनी विवाद के दौरान नवजात शिशु गंभीर रूप से घायल

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 15, 2025 11:48:19
Bansdih, Uttar Pradesh:

बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपलिया गांव में जमीनी विवाद में छज्जे को लेकर पटीदार से विवाद के दौरान महिलाएं, बुजुर्ग सहित 20 दिन की मासूम बच्ची हुई गंभीर रूप से घायल .पीड़ित महिला का आरोप है कि हम लोग पिछले 6 माह से बांसडीह कोतवाली के चक्कर लगा रहे है ,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।  इसलिए महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक बलिया से न्याय की गुहार लगाई। 

0
Report
Ballia277202

बलियाः सुभासपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु सिंह ने वार्ड नंबर 10 से जिला पंचायत चुनाव लड़ने का किया ऐलान

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 12, 2025 19:15:37
Adar, Uttar Pradesh:

बांसडीह विधानसभा के ग्रामसभा हालपुर निवासी सुभासपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराजा सुहेलदेव का आशीर्वाद लेकर वार्ड नंबर 10 से जिलापंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंन सभा को संबोधित करते हुए कहा किे समाज की भोली भाली जनता ने तमाम जनप्रतिनिधियों को सेवा करने का मौका दिया, लेकिन आज भी मूलभूत समस्याओं से लोग जूझ रहे है। अंशु सिंह ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब आपके सामने विकास का धारा बहती हुई दिखेगी।

1
Report
Ballia277202

बलियाः छिनौती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 12, 2025 16:34:38
Adar, Uttar Pradesh:

मनियर नगर पंचायत में छिनैती करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, तीन चाकू बरामद हुआ है। 

1
Report
Ballia277211

Ballia - जे.सी.बी ने मारी ई रिक्शा को टक्कर , ई-रिक्शा में सवार सभी लोग घायल

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 12, 2025 09:59:27
Goura, Uttar Pradesh:

बलिया , सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसडीह सहतवार मुख्य मार्ग स्थित सुरहिया कोल्ड स्टोर के समीप जे.सी.बी ने ई रिक्शा को मारी टक्कर.  ई रिक्शा सवार कई लोग हुए घायल, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में घायलों को चिकित्सालय भेजा।

1
Report
Ballia277211

Ballia: संकल्प किड्स एकेडमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विजेताओं को मिले इनाम

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 10, 2025 12:04:52
Baleur, Uttar Pradesh:

संकल्प किड्स एकेडमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्रों को टैबलेट, साइकिल, मोबाइल, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। संस्था के डायरेक्टर प्रदीप सिंह बीकू ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है और वे जनपद का नाम देशभर में रोशन करेंगे।

1
Report
Ballia277211

बलियाः बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर में बड़ा सड़क हादसा, एक युवक की मौत

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 09, 2025 11:09:15
Sahatwar, Uttar Pradesh:

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मनियर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम सभा हालपुर के पास सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया। जहां CHC बांसडीह के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

0
Report
Ballia277211

बलियाः बांसडीह क्षेत्र के डूहीमुसी गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग कनेक्शन काटने का लगाया आरोप

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 09, 2025 10:40:49
Baleur, Uttar Pradesh:

बांसडीह तहसील क्षेत्र के डूहीमुसी गांव में विद्युत विभाग के कर्मचारी के द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। सैकड़ों की संख्या में बांसडीह कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में बिजली विभाग केे द्वारा बिजली बिल जमा और बाकी समेत सभी उपभोक्ताओं का  बिजली कनेक्शन काटा गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों खंभे से लेकर घर के अंदर तक का तार काटकर अपने साथ ले गए।

1
Report
Ballia277202

Ballia: पति के तलाश में अलीगढ़ से ढूंढते हुए पत्नी पहुंची बलिया

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 07, 2025 13:27:19
Bahpujawa Fate Saray, Uttar Pradesh:

बांसडीह तहसील क्षेत्र के सेंट्रल ऑफ इंडिया कैथवली ब्रांच में एक पत्नी अपने पति को ढूंढने के लिए बलिया पहुंची, लेकिन जैसे ही वह बैंक पहुंची, उसका पति बैंक छोड़कर फरार हो गया। बैंक के मैनेजर के द्वारा पत्नी को बैंक में छोड़कर जाने के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी ने बताया कि 10 से 12 साल के रिश्ते के बाद उसकी शादी 2023 में हुई थी। अलीगढ़ में बैंक मैनेजर को पीड़ित महिला से प्यार हो गया था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सेंट्रल ऑफ इंडिया कैथवली का मेन गेट देर शाम तक खुला रहा।

1
Report
Ballia277202

बलियाःआमने-सामने से आपस में टकराई दो बाइक, कई घायल

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHJan 07, 2025 13:24:58
Akolhi, Uttar Pradesh:

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह-मैरीटार मुख्य मार्ग पर अंबेडकर तिराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह भेजा।

1
Report
Ballia277001

Ballia: ठंड में असहाय ग्रामीणों के लिए समाजसेवी उमेश सिंह ने बांटे स्वेटर

SATYENDRA SINGHSATYENDRA SINGHDec 31, 2024 09:50:44
Ballia, Uttar Pradesh:

बांसडीह तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा बकवा में बढ़ती ठंड को देखते हुए युवा समाजसेवी उमेश सिंह ने असहाय ग्रामीणों के बीच स्वेटर वितरण किया। सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को ठिठुरती ठंड से राहत देने के लिए उमेश सिंह ने खुद आगे आकर यह पहल की। स्वेटर वितरण के दौरान उमेश सिंह ने कहा, "गरीबों और असहायों की मदद करना मेरी प्राथमिकता है। उनके दर्द को समझकर उनकी सहायता करना मेरे जीवन का हिस्सा है।" इस कदम से गांव के लोग काफी खुश हैं और उन्होंने समाजसेवी की सराहना की।

1
Report