Back

युवक के मौत के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद,पूरा गांव हुआ छावनी में तब्दील
Ballia, Uttar Pradesh:
#बलिया जनपद के बांसडीह में ज्वलनशील पदार्थ से युवक झुलसा,ज्वलनशील पदार्थ से झुलसे युवक 6 दिन के बाद हई मौत,बाइक सवार दबंगों ने मृतक युवक के ऊपर फेंका था ज्वलनशील पदार्थ,ज्वलनशील पदार्थ से बुरी तरह से झुलसा था युवक,6 दिनो से वाराणसी में चल रहा था युवक का इलाज,युवक की मौत की सूचना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा,मृतक युवक बलिया के हुसैनाबाद गांव का रहने वाला था,युवक के मौत के बाद हुसैनाबाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद, पूरा गांव हुआ छावनी में तब्दील, बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पेवन के ढाला ख़ेवसड गांव में हुई थी घटना।
14
Report
#BALLIA माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारी से दिन दहाड़े लूट....
Adar, Uttar Pradesh:
#बलिया बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा छोटकी सेरिया से जहां पर दिनदहाड़े माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी से दिनदहाड़ेे 42 हजार 948 की हुई लूट से मचा हड़कंप, माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारी ने बताया कि कलेक्शन करके जब आ रहा था तो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मेरा पैसे से भरा बैंग, मोबाइल फोन, लैपटॉप लूटकर फरार हो गया जिसकी सूचना मैने डायलॉग से 112 पुलिस को दी,वही अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा ने बताया कि डायल 112 पुलिस को सूचना मिली की माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारी से 42 हजार 948 रुपया लैपटॉप मोबाइल की लूट की सूचना मिलीते है मौके पर पहुंची पुलिस।
14
Report
#BANSDIH बिहार से पहुंचे विवाहिता के माता-पिता बांसडीह कोतवाली,पत्नी के शव को सरयु नदी में किया प्रवाहित
Adar, Uttar Pradesh:
#BANSDIH बिहार से पहुंचे विवाहिता के माता-पिता ने बांसडीह कोतवाली पर सूचना दी कि उसकी बेटी ज्योति सिंह की शादी केवरा निवासी संजय सिंह के साथ 9 वर्ष पूर्व शादी हुई थी,उसकी पुत्री ज्योति सिंह को उसका पति संजय सिंह मारकर शव को छिपा दिया है,सूचना पर आरोपी संजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया,आरोपी संजय सिंह ने बताया कि विवाद को लेकर उसकी पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसे इलाज हेतु ले जाते समय मृत्यु हो गयी तदोपरान्त शव को जला दिया गया,कड़ाई से पूछताछ करने पर संजय सिंह द्वारा बताया गया कि उसने अपनी पत्नी के शव को सरयु नदी में प्रवाहित कर दिया है।
1
Report
तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मासूम को रौंदा
Adar, Uttar Pradesh:
#BANSDIH बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हालपुर गांव के मंदिर के समीप में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मासूम की दर्दनाक मौत,घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम,बांसडीह मनियर मार्ग पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार।
1
Report
Advertisement
Ballia - हिंदू और मुसलमान ने एक साथ मनाई रोजा इफ्तार की पार्टी
Adar, Uttar Pradesh:
रोजा इफ्तार और होली मिलन में दिखी गंगा जमुनी तहजीब. समाजवादी पार्टी के नेता एवं आदर्श नगर पंचायत बांसडीह के चेयरमैन सुनील सिंह ने अपने आवास परिसर में हिंदू और मुसलमान ने एक साथ मनाई रोजा इफ्तार पार्टी और होली, हिंदू और मुसलमान ने एक दूसरे के ऊपर गुलाब की पंखुड़ी फेंक कर एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी, भारी संख्या में हिंदू और मुसलमान इस कार्यक्रम में शामिल हुए, सपा नेता ने मुसलमान को रमज़ान और हिंदुओं को होली की बधाई दी।
0
Report