बलियाः सुभासपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु सिंह ने वार्ड नंबर 10 से जिला पंचायत चुनाव लड़ने का किया ऐलान
बांसडीह विधानसभा के ग्रामसभा हालपुर निवासी सुभासपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराजा सुहेलदेव का आशीर्वाद लेकर वार्ड नंबर 10 से जिलापंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंन सभा को संबोधित करते हुए कहा किे समाज की भोली भाली जनता ने तमाम जनप्रतिनिधियों को सेवा करने का मौका दिया, लेकिन आज भी मूलभूत समस्याओं से लोग जूझ रहे है। अंशु सिंह ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब आपके सामने विकास का धारा बहती हुई दिखेगी।
बलियाः छिनौती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
मनियर नगर पंचायत में छिनैती करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, तीन चाकू बरामद हुआ है।
Ballia - जे.सी.बी ने मारी ई रिक्शा को टक्कर , ई-रिक्शा में सवार सभी लोग घायल
बलिया , सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसडीह सहतवार मुख्य मार्ग स्थित सुरहिया कोल्ड स्टोर के समीप जे.सी.बी ने ई रिक्शा को मारी टक्कर. ई रिक्शा सवार कई लोग हुए घायल, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में घायलों को चिकित्सालय भेजा।
Ballia: संकल्प किड्स एकेडमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विजेताओं को मिले इनाम
संकल्प किड्स एकेडमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्रों को टैबलेट, साइकिल, मोबाइल, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। संस्था के डायरेक्टर प्रदीप सिंह बीकू ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है और वे जनपद का नाम देशभर में रोशन करेंगे।
बलियाः बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर में बड़ा सड़क हादसा, एक युवक की मौत
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मनियर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम सभा हालपुर के पास सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया। जहां CHC बांसडीह के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बलियाः बांसडीह क्षेत्र के डूहीमुसी गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग कनेक्शन काटने का लगाया आरोप
बांसडीह तहसील क्षेत्र के डूहीमुसी गांव में विद्युत विभाग के कर्मचारी के द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। सैकड़ों की संख्या में बांसडीह कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में बिजली विभाग केे द्वारा बिजली बिल जमा और बाकी समेत सभी उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों खंभे से लेकर घर के अंदर तक का तार काटकर अपने साथ ले गए।
Ballia: पति के तलाश में अलीगढ़ से ढूंढते हुए पत्नी पहुंची बलिया
बांसडीह तहसील क्षेत्र के सेंट्रल ऑफ इंडिया कैथवली ब्रांच में एक पत्नी अपने पति को ढूंढने के लिए बलिया पहुंची, लेकिन जैसे ही वह बैंक पहुंची, उसका पति बैंक छोड़कर फरार हो गया। बैंक के मैनेजर के द्वारा पत्नी को बैंक में छोड़कर जाने के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी ने बताया कि 10 से 12 साल के रिश्ते के बाद उसकी शादी 2023 में हुई थी। अलीगढ़ में बैंक मैनेजर को पीड़ित महिला से प्यार हो गया था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सेंट्रल ऑफ इंडिया कैथवली का मेन गेट देर शाम तक खुला रहा।
बलियाःआमने-सामने से आपस में टकराई दो बाइक, कई घायल
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह-मैरीटार मुख्य मार्ग पर अंबेडकर तिराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह भेजा।
Ballia: ठंड में असहाय ग्रामीणों के लिए समाजसेवी उमेश सिंह ने बांटे स्वेटर
बांसडीह तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा बकवा में बढ़ती ठंड को देखते हुए युवा समाजसेवी उमेश सिंह ने असहाय ग्रामीणों के बीच स्वेटर वितरण किया। सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को ठिठुरती ठंड से राहत देने के लिए उमेश सिंह ने खुद आगे आकर यह पहल की। स्वेटर वितरण के दौरान उमेश सिंह ने कहा, "गरीबों और असहायों की मदद करना मेरी प्राथमिकता है। उनके दर्द को समझकर उनकी सहायता करना मेरे जीवन का हिस्सा है।" इस कदम से गांव के लोग काफी खुश हैं और उन्होंने समाजसेवी की सराहना की।
संपूर्ण समाधान दिवस: बलिया में DM प्रवीण कुमार ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
बलिया जनपद के बांसडीह तहसील में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सैकड़ों की संख्या में लोग तहसील में उपस्थित थे। जिले के सभी विभागों के अधिकारी और एसपी विक्रांत वीर भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
Ballia - ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार टक्कर
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवरामपट्टी गांव के पास ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई,टक्कर के बाद दो भागों में बटा ट्रैक्टर,टक्कर से तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों ने CHC बांसडीह पहुंचाया, टक्कर नारायणपुर मैरिटार मार्ग पर हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
Ballia - रोहित पांडे हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बांसडीह कोतवाली के सामने हुई रोहित पांडे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक और अविनाश के घर पुलिस कुर्की कर रही। CO प्रभात कुमार बांसडीह समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ कर रहे कुर्की की कार्रवाई।
BALLIA: दशहरा मेला के दौरान किये गये विवाद का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों की धर पकड़ सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा और क्षेत्राधिकारी बाँसडीह प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खरौनी में दशहरा मेले में डीजे बजाने को लेकर किये गये विवाद का मुख्य अभियुक्त राजेश दूबे उर्फ राजू दूबे को थाना बांसडीह द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना के समय प्रयुक्त लोहे की पाइप बरामद की गयी
Ballia - पिकप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरी
बलिया: बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बघौता पेट्रोल टंकी के ठीक सामने तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमे सवार लोगों को काफी चोटे आई है ,पिकप मे दबे धायलो की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस और निजी वाहन से आनन फानन मे जिला चिकित्सालय पहुंचाया बताया जा रहा है कि पिकप सवार सभी व्यक्ति बलिया गंगा घाट से अंतिम संस्कार करके धर लौट रहे थे, तब यह दर्दनाक हादसा हुआ।
बलियाः पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झां और क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में सहतवार पुलिस टीम के उo निo साहब यादव ने अभियुक्त सूरज कुमार निवासी बडसरी बांसडीह बलिया उम्र 19 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा दिया।
Ballia- वांछित अभियुक्त ने थाने पर आकर किया आत्मसमर्पण
पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री तस्करी बनाने वालों पर कार्यवाही करने वाले अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में सफलता मिली है। थाना मनियर पर पूर्व में पंजीकृत मुo अo संo 257/24 का वांछित अभियुक्त संतोष कुमार द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है। अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर स्थानीय थाना द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।
Ballia- पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में पुलिस ने चलाया मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान
मनियर पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बरामद करते हुए मौके से लगभग 500 लीo लहन व देशी शराब की भट्टी को नष्ट किया। देशी शराब बनाने वाले 1 नफर अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है । बलिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत सभी थानों द्वारा चेकिंग की गयी।
बलियाः अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सहतवार पुलिस ने आरोपी सूरज कुमार को सुबह 07.30 बजे पुलिस ने किया गिरफ्तार।आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज था। थाना पर उचित कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय भेज दिया।
बलियाः अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध के चलाये गये अभियान में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन पर जनपद में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना बांसडीह पुलिस को मिली सफलता। बांसडीह पुलिस टीम ने अभियुक्त दिलीप राम पुत्र स्व0 गुप्तेश्वर राम सा0 अहिरौली पाण्डेय थाना मनियर बलिया की तलाश कर रही थी। पुलिस अभियुक्त को नरायनपुर तिराहा के पास से समय 14.20 बजे पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बलियाः संभल जाने से सपा डेलीगेशन रोके जाने पर बीजेपी विधायक ने कहा सरकार नहीं रोक रही
बांसडीह विधानसभा से विधायक केतकी सिंह ने संभल जा रहे सपा के डेलीगेशन को रोके जाने पर कहा कि सरकार नहीं रोक रही है. प्रशासन रोक रही है. संभल का मुद्दा बहुत ही संवेदनशील है. समाजवादी पार्टी शैतान पार्टी है. ये लोग जहां जाते हैं वहां दंगा फैलाने का काम करते है.
मनियर थाना पुलिस ने 1 अभियुक्त को 20 लीटर देशी कच्ची शराब सहित अपमिश्रण सामग्री के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत वीर के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे, अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व, मनियर थाना पुलिस ने दविश वांछित व अवैध शराब निष्कर्षण की रोकथाम हेतु, भ्रमणशील होकर हुंडरही ब्रम्हस्थान से आगे तिराहा के पास बहद ग्राम पिलुई से 1 अभियुक्त को 20 लीटर देशी कच्ची शराब सहित अपमिश्रण सामग्री के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बलिया में 15 साल से बदहाल सड़क बनी ग्रामीणों की बड़ी समस्या
बलिया जनपद की बांसडीह विधानसभा के शाहपुर से हुसैनाबाद मुख्य मार्ग पिछले 15 वर्षों से बदहाल है। यह सड़क दर्जनों गांवों जैसे शाहपुर, बनकट, मझवालिया, राजागांव, टईयां टोला, बिसौली आदि के लगभग 60 हजार लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। छह किलोमीटर लंबी इस सड़क की गिट्टियां पूरी तरह उखड़ चुकी हैं, जिससे यात्रा करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। यह सड़क ग्रामीणों को सीधे तहसील मुख्यालय से जोड़ती है, लेकिन सरकार की तमाम सड़क सुधार योजनाओं के बावजूद यहां कोई काम नहीं हुआ है।