Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271881

भूषण नगर में हैंडबॉल प्रतियोगिता, उर्मिला महाविद्यालय विजेता

Nov 23, 2024 02:26:56
Babaganj, Uttar Pradesh

बाबागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत उज्जैनीकला स्थित शशि भूषण शरण सिंह महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन जिला पंचायत गोंडा अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने किया। महाविद्यालय के प्रशासक हरिवंश सिंह और प्राचार्य डॉ. आभा सक्सेना ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला उर्मिला महाविद्यालय और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बीच हुआ जिसमें उर्मिला महाविद्यालय विजयी रहा।

10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Nov 18, 2025 11:04:17
Gorakhpur, Uttar Pradesh:पीपीगंज थाना क्षेत्र के एनएच 29 पर गोलीगंज के पास आज एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें हवा में उड़ गईं और उनके परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिससे सड़क पर करीब आधे घंटे का जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा; तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में दो युवक गोरखपुर शहर के बताए जा रहे हैं, जबकि बाकी दो ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं। दुर्घटना पीपीगंज थाना क्षेत्र के गोरखपुर-সोनौली मार्ग पर स्थित गोलीगंज इलाके में हुई। जहां मंगलवार सुबह तेज रफ्तार में आ रही लग्जरी कार ने सड़क पर जा रही दो बाइकों को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए और कई मीटर दूर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को सड़क से हटाकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। कहा जा रहा है कि तीन घायलों की हालत अभी भी चिंता जनक बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने पहुंचकर सड़क खाली कराई और ट्रैफिक को बहाल किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस रूट पर अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियां चलती हैं, जिसके कारण हादसे बढ़ते रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 18, 2025 11:03:59
Chaka, :मॉड्यूल ने संचार के लिए "डेड-ड्रॉप ईमेल" पद्धति का उपयोग किया। निगरानी से बचने के लिए, मॉड्यूल ने एक गुप्त "डेड-ड्रॉप ईमेल" पद्धति का उपयोग किया, जहाँ संदेशों को बिना भेजे साझा किया जा सकता है निजी ईमेल सर्वर पर ड्राफ्ट के रूप में सहेजा जाता था। एक गुप्त "डेड-ड्रॉप ईमेल" एक गुप्त संचार पद्धति है जहाँ दो या दो से अधिक पक्ष एक ही साझा ईमेल खाता साझा करते हैं, लेकिन कभी भी एक-दूसरे को सीधे ईमेल नहीं करते। पारंपरिक "इनबॉक्स" और "भेजे गए" फ़ोल्डरों के माध्यम से संदेश भेजने के बजाय, जिनकी आसान निगरानी या अवरोधन किया जा सकता है, उपयोगकर्ता साझा खाते के ड्राफ्ट फ़ोल्डर में संदेश लिखकर और सहेजकर संचार करते हैं। प्रतिभागी गुप्त रूप से एक विशिष्ट ईमेल खाते के क्रेडेंशियल (उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड) पर सहमत होते हैं, जो अक्सर नकली या अनाम विवरणों के साथ बनाए जाते हैं। एक व्यक्ति खाते में लॉग इन करता है, एक संदेश लिखता है, और उसे भेजे बिना ड्राफ्ट के रूप में रखा जाता है। दूसरा व्यक्ति उसी खाते में किसी अन्य समय पर लॉग इन करता है, ड्राफ्ट फ़ोल्डर खोलता है, संदेश पढ़ता है, और फिर आमतौर पर उसे छोड़ने से बचने के लिए उसे हटा देता है। इसका मुख्य लाभ यह है कि विभिन्न मेल सर्वरों के बीच कोई वास्तविक ईमेल प्रेषित नहीं होता, जिससे उन ईमेल का कोई रिकॉर्ड नहीं रहता है और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, जैसे सरकारी वायर-टैप, में कोई रिकॉर्ड नहीं रहता। यह गतिविधि (ड्राफ्ट मेसेज सेविंग) ईमेल के सामान्य उपयोग को ख़त्म कर देता है, जिससे ईमेल खातों के बीच संदेश की निगरानी ख़त्म हो जाती है। संदेश पढ़ने के बाद उसे हटाकर, डिजिटल एविडेन्स को खत्म कर देते हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल ऐतिहासिक रूप से जासूसों द्वारा किया जाता रहा है और अभी भी व्यक्तियों और समूहों द्वारा, जैसे कि हाल ही में दिल्ली विस्फोट की जाँच के संदिग्ध, गतिविधियों की योजना बनाने और सुरक्षा एजेंसियों की नज़र से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Nov 18, 2025 11:03:03
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 18, 2025 11:02:41
Kanpur, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट के बाद ठगों की नई चाल -ATS चीफ बनकर 6.66 लाख की ठगी - ठग ने पीड़ित से कहा दिल्ली ब्लास्ट में आपका नाम -दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके खाते में ट्रांसफर कराई रकम कानपुर के बिरहाना रोड के पटकापुर में रहने वाली 62 साल की बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर को हुए दिल्ली विस्फोट के कुछ घंटो बाद रात 8 बजकर 22 मिनट पर उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह एटीएस चीफ प्रेम कुमार गौतम बोल रहा है। इसके बाद उन्हें डरा धमकाकर वीडियो काल करने को मजबूर किया। फिर कहा, आपका आधार कार्ड मनी लाड्रिग व आतंकी गतिविधियों में उपयोग हुआ है। जांच के नाम पर डरा धमकाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसी दौरान महिला का गिरफ्तारी लेटर भी भेजा। गिरफ्तारी लेटर देखकर वह डर गईं और रुपये देने को राजी हो गईं। जिसके बाद 11 नवंबर की सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर सदानन्द दादे नाम के व्यक्ति ने वीडियो कॉल की और खुद को एटीएस का अफसर बताकर खाते की पूरी डिटेल ले ली, कहा कि जल्दी रुपए ट्रांसफर करों नहीं तो फिर गिरफ्तारी करनी पड़ेगी। इससे दहशत में आई महिला ने अपने बैंक एकाउंट पीएनबी ब्रांच मालरोड से आईडीएफसी बैंक सहारानपुर अंबाला रोड महक फाउंडेशन के खाते में 6.66 लाख रुपये आरटीजीएस कर दिए। साइबर ठग यहीं नहीं रुके। और रुपयों की डिमांड शुरू कर दी। जिसके बाद महिला को साइबर फ्राड का अंदेशा हुआ तो उन्होंने साइबर सेल के टोलफ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद महिला नेंसबाइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने प्रार्थना पत्र के साथ बैंक खाते का डिटेल, वाट्सएप स्क्रीन शॉट, उन्हें भेजे गए गिरफ्तारी वारंट समेत अन्य दस्तावेज भी दिए हैं। वहीं इसके साथ ही कानपुर के रिटायर्ड बैंक कर्मी और मिठाई कारोबारी के पास भी दिल्ली ब्लास्ट के मामले में संलिप्तता की बात करके साइबर ठग ने डिजिटल अरेस्ट करने की बात कहकर साइबर ठगी करने की कोशिश की लेकिन अंदेशा होने पर ये पहले ही अलर्ट हो गए।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 18, 2025 11:01:57
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा आज एक ही दिन में दो अलग-अलग गांव में दो पागल कुत्तों ने एक युवक और एक विवाहिता पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल किया। पहली घटना कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की है जहां पर एक विवाहिता जा रही थी तभी उसे कुत्ते ने काट लिया, गंभीर अवस्था में महिला को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया, वहीं दूसरी घटना कलिंजरा थाना क्षेत्र की है जहां पर खेत में काम कर रहे किसान को कुत्ते ने काट लिया, गनीमत रही के किसान की आंख बज गई पर चेहरा पूरी तरह से जख्मी हो गया, इसी गांव में कल कुत्ते ने तीन लोगों को भी काटा था और तीन लोग भी घायल हुए थे, इन सभी का एमजी चिकित्सालय में इलाज जारी है वीओ- घायलों का इलाज बाइट- घायल युवक का भाई बाइट- घायल विवाहिता की रिश्तेदार
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 11:01:24
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी BHEL सिमरावारी की निवासी 3 वर्ष 6 माह की मासूम मानवी प्रजापति, जो जन्म से ही न सुन पाती है और न बोल पाती है, एक अत्यंत गरीब परिवार से है। पिता मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित सल्य चिकित्सा योजना के अंतर्गत मानवी की सर्जरी के लिए 6 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है। यह महत्वपूर्ण अनुदान संस्कार संरक्षण समिति के निरंतर प्रयासों एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, झांसी के दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री के.पी. सिंह के विशेष सहयोग से संभव हो पाया है। मानवी का ऑपरेशन कानपुर के मल्होत्रा ईएनटी हॉस्पिटल में किया जाएगा। आज संस्कार संरक्षण समिति की प्रतिनिधि मंडल ने मानवी एवं उनके परिजनों को झांसी रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए विधिवत रवाना किया।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 18, 2025 11:01:21
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 18, 2025 11:01:02
Jaipur, Rajasthan:नशा तस्करों के खिलाफ इन दिनों एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है... एक बार फिर एंटीनाकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम में कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में अलग-अलग जगह पर तीन नशा तस्करों पर अपना शिकंजा कसा... लंबे समय से यह नशा तस्कर प्रदेश में पुलिस को गच्चा दे रहे थे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे...पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में मॉडर्न ड्रग्स समेत स्मैक बरामद की.... एंटी नारकोटिक्स टीम ने जब आरोपियों को दबोचा तो बड़े ही चौंकाने वाले खुलासे हुए.... शिकंजे में फंसे तीन इनामी बड़े नामी तस्कर देश के बाहरी राज्यों तक फैला हुआ था तस्करों का नेटवर्क तस्करों को दबोचने के लिए एएनटीएफ का ऑपरेशन "7 हैवन्स" ऑपरेशन "मदमगरा" ANTF ने 50 हजार के 3 तस्करों को सांचौर सूरत और जोधपुर से गिरफ्तार किया है... गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश बिश्नोई रामस्वरूप बिश्नोई और महेश गिरी है... ANTF ने आरोपी सुरेश बिश्नोई को सांचौर से रामस्वरूप बिश्नोई को गुजरात के सूरत से और महेश गिरी को जोधपुर से दबोचा ...यह तीनों तस्कर प्रदेश में बड़े पैमाने पर हिरोइन, एमडी ड्रग्स और स्मैक का काला कारोबार कर रहे थे... आम लोगों के जीवन के साथ खेलना इन तीनों तस्करों का पेशा बना गया था...ANTF ने आरोपियों से 1 किलो 77 ग्राम एमडी ड्रग्स और 763 ग्राम स्मैक जब्त की.... जब्त की गई मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ढाई करोड रुपए आंकी गई है.... गिरफ्तार आरोपी सुरेश बिश्नोई दसवीं पास होने के बावजूद मादक पदार्थों के धंधे में धड़ल्ले से अपने पैर जमा रहा था... पहले बेशकीमती हीरो की घिसाई करता...अमीर बनने और अय्याशी करने की लालसा हुई तो घिसाई छोड़कर तस्कर बनकर नाइजीरिया तक अपने संपर्क बना लिए...हवाला के जरिए रकम ले देकर ऑन डिमांड नाइजीरिया से स्मैक और एमडी हीरोइन मंगवाना शुरू कर दिया... बस यही से सुरेश बिश्नोई ने अपने काले धंधे को बढ़ाना शुरू कर दिया...ANTF ने तस्कर सुरेश बिश्नोई को दबोचने के लिए तकनीकी और परिवार से मिले इनपुट पर अपने ऑपरेशन को सफल बनाया.... विकास कुमार, IG, ANTF ATS गिरफ्तार दूसरा तस्कर रामस्वरूप बिश्नोई पहले डीजे साउंड चलाने का काम करता था... कोविड में डीजे साउंड का धंधा चौपट हो गया...आरोपी प्रवीण कुमार नाम के एक तस्कर के साथ संपर्क में आया... और एमडी ड्रग्स के धंधे में लिप्त हो गया...प्रवीण NDPS Act में जेल की सलाखों के पीछे चला गया... वैसे आरोपी रामस्वरूप ने गुजरात पहुंचकर मादक पदार्थ की तस्करी करने के ओर ज्यादा गुर सिख लिए... पुलिस को रामस्वरूप बिश्नोई की भी तलाश थी... रामस्वरूप ने परिवार से नाता तोड़ लिया... और खुद को मरा हुआ साबित कर दिया... पुलिस से बचने के लिए सूरत में एक नेपाली लड़की से शादी कर ली... नेपाली परिवार को बाड़मेर घूमने के लिए जैसे ही रामस्वरूप ने भेजा ... उस वक्त एएनटीएफ टीम को आरोपी के बारे में इनपुट मिला... ऑपरेशन 7 हैवन्स चलाकर बाड़मेर से मिले इनपुट पर एएनटीएफ ने सूरत पहुंचकर 25000 के इनामी रामस्वरुप आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.... विकास कुमार, IG, ANTF ATS वही ऑपरेशन मदमगरा के तहत तस्कर महेश गिरी पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राइवरी करता था... महेश शुरू से ही अपराधिक प्रवृत्ति का था काला धंधा हिंसा की प्रवृत्ति ने महेश को एक बड़ा तस्कर बना दिया... हरियाणा में एक शख्स चंदू जाट और उदयपुर में चिराग भाई बढ़िया से महेश के संबंध हो गए...महेश ड्रग्स के साथ-साथ अवैध हरियाणा से गुजरात तक शराब की सप्लाई करने लगा... पहले फर्नीचर का काम करने वाले महेश को कुछ ही मजदूरी मिलती थी लेकिन लेकिन अवैध शराब की सप्लाई के एक फेर में ₹30000 मिलने लगे.. राजस्थान से गुजरात तक महेश ने अपने बड़े संबंध बना लिए और शराब की तस्करी करना शुरू कर दिया....ऑपरेशन मदमगरा चलाते हुए एएनटीएफ की टीम ने महिला मित्र से मिलने के लिए आ रहे आरोपी को जोधपुर में एक कंटेनर के साथ दबोच लिया... विकास कुमार, IG, ANTF ATS एएनटीएफ का ऑपरेशन 7 हेवनस यानी विष्णु के साथ में अवतार राम थे..आरोपी का नाम राम से शुरू था... मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के इरादे बेहद सातवें आसमान पर रहते हैं ऐसे में सूचना लीक नहीं हो जाए इसके लिए ऑपरेशन 7 हेवनस रखकर रामस्वरूप को पकड़ा गया... ऑपरेशन मदमगरा के तहत महेश गिरी को दबोचा... महेश गिरी शराब का धंधा करता था, और उसके नाम के आगे पीछे के दो अक्षरों को लेकर गुप्त ऑपरेशन मदमगरा चलाया... और यहीं से ANTF की टीम को एक बड़ी सफलता मिली... एएनटीएफ की टीम तस्करों से अब पूछताछ कर रही है.... युवा तस्कर है जिन्होंने राजस्थान के पांच शहरों से लेकर गुजरात तक अपने काले धंधे और काले कारनामों से पुलिस की नाक में दम कर रखा था... तीनों आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे है...
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Nov 18, 2025 11:00:22
Delhi, Delhi:*Prime Minister Netanyahu's Statement on the UN Security Council's Resolution on President Trump's Gaza Plan* The State of Israel and Prime Minister Netanyahu applaud President Trump and his tireless and devoted team. The courage and sacrifice of our brave soldiers, along with President Trump’s diplomatic efforts, have helped bring home all of the living hostages and most of the deceased ones. The United Nations Security Council fully endorses President Trump‘s 20 Point Plan, and the appointment of the Board of Peace to be led by President Trump. We believe that President Trump‘s plan will lead to peace and prosperity because it insists upon full demilitarization, disarmament and the deradicalization of Gaza. True to President Trump’s vision, this will lead to further integration of Israel and its neighbors as well as expansion of Abraham Accords. President Trump’s breakthrough leadership will help lead the region to peace and prosperity and a lasting alliance with the United States. In cooperation with the United States and other countries signed on President Trump’s plan, we expect to receive all of the deceased hostages with no delay and to begin the process of disarming and demilitarizing the Gaza Strip and ending Hamas’ rule over Gaza per President Trump’s and Ambassador Waltz’s statements. Israel extends its hand in peace and prosperity to all of our neighbors and calls on them to normalize relations with Israel and join us in expelling Hamas and its supporters from the region.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 18, 2025 11:00:10
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में नशे के अवैध सिरप के गोरखधंधे को जड़ से खत्म करने के लिए वाराणसी पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में सक्रिय सिरप माफिया की कुंडली और पूरे नेक्सस को खंगालने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस एसआईटी का नेतृत्व ADCP सरवणन टी. कर रहे हैं। टीम में ACP कोतवाली शुभम कुमार और संबंधित SHO (थाना प्रभारी) को शामिल किया गया है। इस पूरे अभियान और जांच की साप्ताहिक समीक्षा DCP स्तर पर की जाएगी। पुलिस का यह एक्शन वाराणसी में अवैध मादक सिरप की बिक्री और सप्लाई में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत है। इस जांच से सिरप माफिया के नेटवर्क के खुलासे और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की उम्मीद है। वहीं जब हमने ग्राउंड पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तो वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी जो पूरे पूर्वांचल में विख्यात है वहां दवा कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। मौके पर ही फूड सेफ्टी एवं ड्रग्स डिपार्टमेंट के कुछ अधिकारी एक दवा की दुकान में जांच करते भी मिले। जबकि वहां के अधिकतर दवा कारोबारियों का कहना है कि वह जांच में पूरा सहयोग करना चाहते हैं और शुभम एक कुख्यात अवैध कारोबार करने वाला व्यक्ति है जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे सप्तसागर मंडी की छवि खराब न हो। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और एसआईटी टीम में शामिल एसीपी कोतवाली शुभम कुमार ने बताया कि अब तक कुल 102 फर्मों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है जो जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए भेजेगी।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 18, 2025 10:59:54
Navi Mumbai, Maharashtra:विशेष पीएमएलए कोर्ट आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ आरोप तय करेगी। इससे पहले, मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा दायर डिस्चार्ज एप्लीकेशन को अदालत ने खारिज कर दिया था। यह कंपनी भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपियों में शामिल है। कोर्ट ने सभी आरोपियों, जिसमें नवाब मलिक भी शामिल हैं, के विरुद्ध आरोप तय करने के आदेश दिए थे, जो आज 18 नवम्बर की तारीख को होने हैं.मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने दलील दी थी कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का केस “अनुमानों और कल्पनाओं” पर आधारित है और जिस समय अवैध कार्रवाई हुई, उस वक्त कंपनी अस्तित्व में ही नहीं थी। लेकिन विशेष न्यायाधीश सत्यनारायण आर. नवंदर ने पाया कि आरोप तय करने के लिए प्रथम दृष्टया साक्ष्य मौजूद हैं। कोर्ट ने अवलोकन किया कि नवाब मलिक ने डी-कंपनी के सदस्य—हसीना पारकर, सलीम पटेल और आरोपी सरदार खान—के साथ मिलकर गैरकानूनी रूप से हथियाए गए संपत्ति की मनी लॉन्ड्रिंग की, जिसे “अपराध की आय” माना गया है.वहीं, नवाब मलिक ने चार्ज फ्रेमिंग की प्रक्रिया को स्थगित करने और छह हफ्ते आगे बढ़ाने की मांग की, ये कहते हुए कि वे बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल क्रिमिनल रिट पिटीशन के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। मलिक के वकील तारिक सैयद ने दलील दी कि ईडी ने जप्त दस्तावेजों में से बचावकारी कागजात कोर्ट के सामने नहीं रखे हैं और अभियोजन पक्ष ने मलिक के पक्ष में जरूरी दस्तावेजों को छिपाया है। उनका कहना था कि अगर सभी दस्तावेज पेश किए जाते, तो आरोप तय करने का कोई आधार नहीं रहता.ईडी के विशेष लोक अभियोजक सुनील गोंसाल्वेस ने इस अनुरोध का विरोध किया और बताया कि हाईकोर्ट ने कोई रोक नहीं लगाई है। कोर्ट ने ईडी की दलील से सहमति जताई और यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों ने निर्देश दिए हैं कि सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की जल्द सुनवाई की जाए। इसलिए बिना किसी स्थगन आदेश के कार्यवाही को टाला नहीं जा सकता, और इसीलिए मलिक की एप्लीकेशन खारिज कर दी गई.केस का इतिहासईडी ने फरवरी 2022 में नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। बाद में एजेंसी ने पीएमएलए की धारा 3, 4 और 70 के तहत अभियोजन शिकायत दायर की थी, जिसके बाद मई 2022 में अदालत ने मलिक, एक अन्य आरोपी और दो कंपनियों के खिलाफ प्रक्रिया शुरू की थी। चार्ज फ्रेमिंग लंबे समय से लंबित थी क्योंकि कंपनियों द्वारा डिस्चार्ज एप्लीकेशन दाखिल की गई थी.ईडी का आरोप है कि मलिक ने 16 करोड़ रुपये की अपराध की आय की मनी लॉन्ड्रिंग की और मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में तीन एकड़ की प्राइम जमीन गैरकानूनी तरीके से कब्जा की। एजेंसी का कहना है कि मलिक ने यह जमीन फर्जी दस्तावेजों के जरिए और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर की मदद से हासिल की थी.
55
comment0
Report
Advertisement
Back to top