
Gonda- पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन कब्जा कर लेने के अभियुक्त पति- पत्नी को गिरफ्तार किया
Gonda- न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त के घर पहुंचकर कुर्की की कार्यवाही हुई
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सीरबनकट के मजरा जनाबनकट में धानेपुर पुलिस ने सीजेएम गोंडा द्वारा निर्गत नोटिस से संबंधित अभियुक्त लल्लन वर्मा पुत्र भगौती वर्मा के विरुद्ध उनके घर जाकर उपनिरीक्षक अंकित कुमार यादव व उपनिरीक्षक परशुराम सिंह ने मोटरसाइकिल सहित 31 सामानो की कुर्की की कार्यवाही की।
Gonda - पुलिस ने तत्कालीन नायब तहसीलदार समेत 7 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिभुवन नगर ग्रांट निवासी राम पियारे उम्र 74 वर्ष के शिकायती प्रार्थना पत्र व डीआईजी के आदेश पर धानेपुर पुलिस ने दबंगी दिखाते हुए मारने पीटने कूटरचित व धोखाधड़ी तरीके से नामजद बैनामा कर नामजद जमीन हड़पने के आरोप में तत्कालीन नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार, राजाराम, राजकुमारी, बाबादीन पूर्व प्रधान, सावल, ननकू व सवारे के विरुद्ध धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2) 352 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी प्रभारी निरीक्षक आरके राय ने दी है।
गोंडाः नीलगाय को बचाने के टक्कर में पेड़ से टकरायी पुलिस की गाड़ी, दो घायल
गोंडा जिले के धानेपुर थाना के शुक्लागंज में बीती रात नीलगाय को बचाने के चक्कर में बलरामपुर जिले की पीआरवी डायल 112 अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर गई। इस हादसे में चालक होमगार्ड बृजेश शुक्ला, कांस्टेबल शशांक पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही धानेपुर थानाध्यक्ष सुनील सिंह पूरे पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों घायलों को सीएचसी मुजेहना पहुंचाया। घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला मुख्यालय गोंडा रेफर कर दिया।