सड़क पर घायल मिले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
बाबागंज क्षेत्र के थाना धानेपुर के ग्राम पांडेपुर निवासी अनिल कुमार, उम्र 29 वर्ष अपने घर से धानेपुर बाजार आये थे। बाजार से वापस जाते समय सड़क पर घायल पड़े मिले। ग्रामीणों की सूचना पाकर घर वाले मौके पर पहुंचकर इन्हें इलाज के लिए गोंडा ले गए। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई ने गांव के 4 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
ट्रैक्टर के नीचे दबने से 9 वर्षीय बालक की हुई मौत,घर परिवार में मचा कोहराम
बाबागंज क्षेत्र में ग्राम राजापुर से पूरे इकराम मार्ग पर अपने घर से दावत खाने जा रहे हामिद अली के पुत्र शौकत अली उम्र 9 वर्ष की ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।परिजनों की सूचना पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष खुश मोहम्मद ने बताया कि परिजनों के शिकायती पत्र पर ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मोटरसाइकिल की ठोकर से 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम जलालपुर मौजा रेतवागाडा में बीती मंगलवार रात्रि लघुशंका हेतु घर से निकले विश्राम यादव उम्र 62 वर्ष को मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना धानेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष खुश मोहम्मद ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अज्ञात कारणों से 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की
बाबागंज क्षेत्र में छुट्टा जानवरों का आतंक, किसानों की फसलें बर्बाद
बाबागंज क्षेत्र के ग्राम पूरे दत्ता, ईश्वर नंद कुट्टी समेत कई गांवों में छुट्टा जानवरों का आतंक बढ़ गया है। सैकड़ों की संख्या में ये जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। क्षेत्र के किसान विष्णु प्रताप मिश्र, प्रताप नारायण मिश्र, पिंटू मिश्र, दुर्गा प्रसाद मिश्र और राम गोपाल मिश्र सहित अन्य किसान इस समस्या से परेशान हैं।
बाबागंज के शिव महादेव ज्ञान वन मंदिर में अनवरत अखंड रामायण पाठ जारी
बाबागंज क्षेत्र के गणेशपुर ग्रंट स्थित शिव महादेव ज्ञान वन मंदिर में अनवरत अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के आयोजक महंथ बाबा अनिल दास त्यागी ने जानकारी दी कि यह पाठ 20 अगस्त से प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रभु की इच्छा तक चल रहा है। हर दिन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है, जिसमें क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
बाबागंज में अवैध लकड़ी कटाई की घटनाएं, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बन रहीं चर्चा का विषय
बाबागंज क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी के कारण लकड़कट्टे बेखौफ होकर हरियाली को नष्ट कर रहे हैं। सागौन और साखू की बेशकीमती लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही हैं जिससे यह क्षेत्र चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से यह लकड़ी काटी जा रही है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने इस मामले पर कहा कि उन्हें बिना परमिट के लकड़ी कटाई की जानकारी नहीं है लेकिन जांच की जा रही है।