Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prem Narayan Mishra
Gonda271603

Gonda- पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन कब्जा कर लेने के अभियुक्त पति- पत्नी को गिरफ्तार किया

PNPrem Narayan MishraJan 27, 2025 16:18:02
Bhourha Pure Ganga, Uttar Pradesh:
धानेपुर पुलिस ने बाबागंज श्रीनगर कस्बे निवासी पति-पत्नी श्यामचंद्र व ज्ञानमती के विरुद्ध बाबागंज श्रीनगर कस्बा निवासिनी गायत्री देवी पत्नी जग प्रसाद द्वारा पूर्व में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा किए जाने पर घटना सत्य पाई गई जिस पर दोनो अभियुक्त पति- पत्नी को थाने के एसआई कमलेश यादव, एसआई परशुराम सिंह व एसआई रुदल प्रसाद दूबे की टीम ने बाबागंज श्रीनगर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
0
comment0
Report
Gonda271603

Gonda- न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त के घर पहुंचकर कुर्की की कार्यवाही हुई

PNPrem Narayan MishraJan 20, 2025 13:39:51
Bhourha Pure Ganga, Uttar Pradesh:

बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सीरबनकट के मजरा जनाबनकट में धानेपुर पुलिस ने सीजेएम गोंडा द्वारा निर्गत नोटिस से संबंधित अभियुक्त लल्लन वर्मा पुत्र भगौती वर्मा के विरुद्ध उनके घर जाकर उपनिरीक्षक अंकित कुमार यादव व उपनिरीक्षक परशुराम सिंह ने मोटरसाइकिल सहित 31 सामानो की कुर्की की कार्यवाही की।

0
comment0
Report
Gonda271603

Gonda - पुलिस ने तत्कालीन नायब तहसीलदार समेत 7 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया

PNPrem Narayan MishraJan 06, 2025 12:43:56
Bhourha Pure Ganga, Uttar Pradesh:

बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिभुवन नगर ग्रांट निवासी राम पियारे उम्र 74 वर्ष के शिकायती प्रार्थना पत्र व डीआईजी के आदेश पर धानेपुर पुलिस ने दबंगी दिखाते हुए मारने  पीटने कूटरचित व धोखाधड़ी तरीके से नामजद बैनामा कर नामजद जमीन हड़पने के आरोप में तत्कालीन नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार, राजाराम, राजकुमारी, बाबादीन पूर्व प्रधान, सावल, ननकू व सवारे के विरुद्ध धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2) 352 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी प्रभारी निरीक्षक आरके राय ने दी है।

0
comment0
Report
Gonda271603

गोंडाः नीलगाय को बचाने के टक्कर में पेड़ से टकरायी पुलिस की गाड़ी, दो घायल

PNPrem Narayan MishraDec 25, 2024 12:13:34
Bhourha Pure Ganga, Uttar Pradesh:

गोंडा जिले के धानेपुर थाना के शुक्लागंज में बीती रात नीलगाय को बचाने के चक्कर में बलरामपुर जिले की पीआरवी डायल 112 अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर गई। इस हादसे में चालक होमगार्ड बृजेश शुक्ला, कांस्टेबल शशांक पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही धानेपुर थानाध्यक्ष सुनील सिंह पूरे पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों घायलों को सीएचसी मुजेहना पहुंचाया। घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला मुख्यालय गोंडा रेफर कर दिया।

0
comment0
Report
Advertisement
Gonda271603

गोंडा-आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट ,धानेपुर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया

PNPrem Narayan MishraDec 23, 2024 16:15:05
Bhourha Pure Ganga, Uttar Pradesh:
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिभुवन नगर ग्रांट के मजरा अमीरपुरवा में बीते दिवस रविवार की देर शाम हुईं आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट के मामले में एस ओ धानेपुर सुनील सिंह ने बताया कि वादी मालिकराम कोरी पुत्र हनुमान के शिकायती पत्र पर आरोपी रामसवारे पुत्र मेहीलाल, जाहिरा पत्नी रामउदार, राजू पुत्र रामसवारे व राम अदालत पुत्र कृष्णकांत के विरुद्ध धारा 115(2),351(3),352 व 427 बीएमएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top