Gonda- न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त के घर पहुंचकर कुर्की की कार्यवाही हुई
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सीरबनकट के मजरा जनाबनकट में धानेपुर पुलिस ने सीजेएम गोंडा द्वारा निर्गत नोटिस से संबंधित अभियुक्त लल्लन वर्मा पुत्र भगौती वर्मा के विरुद्ध उनके घर जाकर उपनिरीक्षक अंकित कुमार यादव व उपनिरीक्षक परशुराम सिंह ने मोटरसाइकिल सहित 31 सामानो की कुर्की की कार्यवाही की।
Gonda - पुलिस ने तत्कालीन नायब तहसीलदार समेत 7 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिभुवन नगर ग्रांट निवासी राम पियारे उम्र 74 वर्ष के शिकायती प्रार्थना पत्र व डीआईजी के आदेश पर धानेपुर पुलिस ने दबंगी दिखाते हुए मारने पीटने कूटरचित व धोखाधड़ी तरीके से नामजद बैनामा कर नामजद जमीन हड़पने के आरोप में तत्कालीन नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार, राजाराम, राजकुमारी, बाबादीन पूर्व प्रधान, सावल, ननकू व सवारे के विरुद्ध धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2) 352 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी प्रभारी निरीक्षक आरके राय ने दी है।
गोंडाः नीलगाय को बचाने के टक्कर में पेड़ से टकरायी पुलिस की गाड़ी, दो घायल
गोंडा जिले के धानेपुर थाना के शुक्लागंज में बीती रात नीलगाय को बचाने के चक्कर में बलरामपुर जिले की पीआरवी डायल 112 अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर गई। इस हादसे में चालक होमगार्ड बृजेश शुक्ला, कांस्टेबल शशांक पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही धानेपुर थानाध्यक्ष सुनील सिंह पूरे पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों घायलों को सीएचसी मुजेहना पहुंचाया। घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला मुख्यालय गोंडा रेफर कर दिया।
गोंडा-आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट ,धानेपुर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
Gonda - जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत कस्बा में आज रविवार को जमीनी विवाद में हुई मारपीट में ओम प्रकाश,चौरंगा देवी, लक्ष्मी देवी वराकेश कसौधन घायल हो गए. एसओ सुनील सिंह ने बताया कि वादी ओम प्रकाश की तहरीर पर आरोपी राम चंदर, विजय प्रसाद, माता प्रसाद व मोनू कसौढ़न के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Gonda -फसल को नष्टकर जमीन पर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिभुवन नगर ग्रांट में वादिनी मायावती पत्नी अयोध्या प्रसाद के शिकायत पर धानेपुर पुलिस ने आरोपी विंदादेवी पत्नी गंगाराम व रामदेव के विरुद्ध जबरन मेड बांधकर लगी फसल को नष्ट कर जमीन पर कब्जा कर लेने के आरोप में बीएमएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उपरोक्त जानकारी थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने दी है।
Gonda - इंडियामार्का हैडपंप का आज तक नहीं बना चबूतरा
मुजेहना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के मजरा खनवापुर में स्थित मां काली थान पर भक्तों केे लिए इंडिया मार्का हैंडपंप लगाया गया था,लेकिन आज तक इस पर चबूतरा व सोखता का निर्माण नहीं कराया गया है। मंदिर के पुजारी बाबा पुत्तीलाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान मिश्रीलाल व पंचायत सचिव से किया लेकिन आज तक चबूतरे व सोखते का निर्माण नहीं कराया गया।जिसके चलते मां काली स्थान पर दर्शन पूजन करने आने वाले भक्तों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
Gonda - पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महेशभारी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजना किया गया,मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान सभाजीत पाण्डे द्वारा फीता काटकर किया गया.पशु चिकित्साधिकारी मुजेहना डॉ अश्विनी कुमार ने बताया कि इस दौरान लगभग 100 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें पशुओं के बांझपन सहित कई बीमारियों का परीक्षण के साथसाथ ठंडी में कीड़े,भूख बढ़ानेकी दवाओं को निःशुल्क वितरित किया गया।
भूषण नगर में हैंडबॉल प्रतियोगिता, उर्मिला महाविद्यालय विजेता
बाबागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत उज्जैनीकला स्थित शशि भूषण शरण सिंह महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन जिला पंचायत गोंडा अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने किया। महाविद्यालय के प्रशासक हरिवंश सिंह और प्राचार्य डॉ. आभा सक्सेना ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला उर्मिला महाविद्यालय और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बीच हुआ जिसमें उर्मिला महाविद्यालय विजयी रहा।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगो के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरीहा पूरेतेंदुआा में बीते बुधवार को 24 वर्षीय महिला साधनावर्मा पत्नी बाबूलाल की संदिग्ध परिस्थितियो में लाश घर के अंदर लटकती हुई पाई गई थी, मां श्यामकला ग्राम पटली मौजा मानापार बहेलिया थाना रेहरा बाजार बलरामपुर ने थानाध्यक्ष धानेपुर को तहरीर देकर बताया कि साधना वर्मा को चंद्रिका प्रसाद पुत्र शोभाराम, बुधना देवी पत्नी चंद्रिका प्रसाद व अंजनी देवी पुत्री चंद्रिका प्रसाद ने बीते 20 नवंबर को सुबह 8 बजे मारपीट कर फांसी पर लटका दिया।
सड़क पर घायल मिले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
बाबागंज क्षेत्र के थाना धानेपुर के ग्राम पांडेपुर निवासी अनिल कुमार, उम्र 29 वर्ष अपने घर से धानेपुर बाजार आये थे। बाजार से वापस जाते समय सड़क पर घायल पड़े मिले। ग्रामीणों की सूचना पाकर घर वाले मौके पर पहुंचकर इन्हें इलाज के लिए गोंडा ले गए। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई ने गांव के 4 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
ट्रैक्टर के नीचे दबने से 9 वर्षीय बालक की हुई मौत,घर परिवार में मचा कोहराम
बाबागंज क्षेत्र में ग्राम राजापुर से पूरे इकराम मार्ग पर अपने घर से दावत खाने जा रहे हामिद अली के पुत्र शौकत अली उम्र 9 वर्ष की ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।परिजनों की सूचना पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष खुश मोहम्मद ने बताया कि परिजनों के शिकायती पत्र पर ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मोटरसाइकिल की ठोकर से 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम जलालपुर मौजा रेतवागाडा में बीती मंगलवार रात्रि लघुशंका हेतु घर से निकले विश्राम यादव उम्र 62 वर्ष को मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना धानेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष खुश मोहम्मद ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अज्ञात कारणों से 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की
बाबागंज क्षेत्र में छुट्टा जानवरों का आतंक, किसानों की फसलें बर्बाद
बाबागंज क्षेत्र के ग्राम पूरे दत्ता, ईश्वर नंद कुट्टी समेत कई गांवों में छुट्टा जानवरों का आतंक बढ़ गया है। सैकड़ों की संख्या में ये जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। क्षेत्र के किसान विष्णु प्रताप मिश्र, प्रताप नारायण मिश्र, पिंटू मिश्र, दुर्गा प्रसाद मिश्र और राम गोपाल मिश्र सहित अन्य किसान इस समस्या से परेशान हैं।
बाबागंज के शिव महादेव ज्ञान वन मंदिर में अनवरत अखंड रामायण पाठ जारी
बाबागंज क्षेत्र के गणेशपुर ग्रंट स्थित शिव महादेव ज्ञान वन मंदिर में अनवरत अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के आयोजक महंथ बाबा अनिल दास त्यागी ने जानकारी दी कि यह पाठ 20 अगस्त से प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रभु की इच्छा तक चल रहा है। हर दिन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है, जिसमें क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
बाबागंज में अवैध लकड़ी कटाई की घटनाएं, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बन रहीं चर्चा का विषय
बाबागंज क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी के कारण लकड़कट्टे बेखौफ होकर हरियाली को नष्ट कर रहे हैं। सागौन और साखू की बेशकीमती लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही हैं जिससे यह क्षेत्र चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से यह लकड़ी काटी जा रही है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने इस मामले पर कहा कि उन्हें बिना परमिट के लकड़ी कटाई की जानकारी नहीं है लेकिन जांच की जा रही है।