Back
बहराइच के BJP सांसद आनंद गोंड ने सूर्यकुंड के पुनरोद्धार व ASI सर्वे की उठायी मांग,
Bahraich, Uttar Pradesh
*बहराइच से बड़ी ख़बर,*
बहराइच के BJP सांसद आनंद गोंड ने सूर्यकुंड के पुनरोद्धार व ASI सर्वे की उठायी मांग,
सांसद आनंद गोंड का बयान कहा महाराजा सुहेलदेव जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं का समूल नाश किया था,उनके गुरु बालार्क ऋषि जहाँ रहते थे वहां सूर्यकुंड स्थापित है,बालार्क ऋषि भगवान सूर्य के उपासक थे इस नाते सूर्यकुंड की बहुत अधिक महत्ता है,वो स्थल काफी खराब हालत में है,लोगों की इच्छा है कि उसका पुनरोद्धार होना चाहिये,पुनर्निर्माण होना चाहिये,ऋषि बालार्क के सूर्यकुंड के रूप में उसका भव्य स्वरूप मिलना चाहिए,सांसद ने कहा इसीलिए हमने मांग की है कि,सूर्यकुंड का विकास हो,और वहाँ पर ऋषि बालार्क की प्रतिमा स्थापित हो,साथ ही उस स्थल की ASI सर्वे कराने की करी मांग,,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|