बहराइच में ट्रेलर के भोजनालय में घुसने से हुआ बड़ा हादसा
बहराइच-लखीमपुर सीमा पर स्थित मोतीपुर थाना की जालिम नगर चौकी के फूस से बने भोजनालय में गुरुवार रात लगभग 12:30 बजे एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर घुस गया। इस हादसे में भोजनालय पूरी तरह से तहस-नहस हो गया और दो मोटरसाइकिलों सहित भोजनालय में रखा सामान ट्रेलर के नीचे दब गया। सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले ही पुलिसकर्मी भोजन करके गश्ती के लिए निकल चुके थे अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना में ट्रेलर के फॉलोअर और चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। चालक ने बताया कि ट्रेलर मुरादाबाद से गुवाहाटी जा रहा था तभी अचानक गाय को बचाने के प्रयास में वह अनियंत्रित होकर पलट गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|