
UP News: महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी भराला का बयान: सोनम-मुस्कान केस में फांसी हो
बागपत पहुंचीं महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने मेरठ की सोनम रघुवंशी और मुस्कान केस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों महिलाओं ने गलत किया है और उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन दो मामलों को आधार बनाकर सभी महिलाओं को निशाना बनाना सही नहीं है। सोशल मीडिया और मीडिया पर कुछ लोग इन घटनाओं को लेकर पूरे महिला समाज को बदनाम कर रहे हैं, जिससे महिलाओं का अपमान हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि असल में पुरुष समाज ही महिलाओं से ज्यादा अपराध करता है। शराब पीकर महिलाओं के साथ मारपीट, रेप और उत्पीड़न जैसी घटनाएं आम हैं। मीनाक्षी भराला ने साफ किया कि वह किसी का पक्ष नहीं ले रहीं, लेकिन सभी महिलाओं को दोषी ठहराना बिल्कुल गलत है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|