Back
महराजगंज में नाबालिग से छेड़खानी, पिता पर जानलेवा हमला!
Maharajganj, Uttar Pradesh
स्टोरी हैडलाइन-महराजगंज थकरी देखने गए पिता और भाई,मनबढ़ों ने घर में घुस नाबालिग लड़की से छेड़खानी की कोशिश,मनबढ़ों की करतूत का उलाहना देने पहुंचे पीड़िता के पिता पर मनबढ़ों ने की जानलेवा हमला,गांव में पुलिस तैनात
लोकेशन-0307ZUP_MGHJ_CHEDCHAD_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महाराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के जमुई कला गांव में बुधवार की आधी रात में गांव के मनबढ़ों द्वारा एक नाबालिग लड़की से घर मे घुसकर की गई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे गांव में तनावपूर्ण मौहाल बना दिया है । यह मामला देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसा झड़प ले लिया और एक पक्ष के कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए । घटना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है वहीं इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है ।
वी/ओ- जानकारी के मुताबिक पीड़िता के अनुसार जब पिता और भाई गांव मे ही थकरी देखने गए थे। इसी बीच दूसरे समुदाय के कुछ मनबढ़ उनके घर में घुस छेड़खानी का प्रयास करने लगे लेकिन गनीमत रहा कि पीड़िता की चीख पुकार सुन मौके पर उसकी भाभी आ पहुंची। जिन्हें देख आरोपी मौके से भाग निकले। इतना ही नहीं घटना को लेकर पीड़िता के पिता मनबढ़ों के घर उलाहना लेकर पहुंचे। जहां पर मनबढ़ों ने गोलबंद होकर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दी। इसी बीच इसकी सूचना किसी ने डायल 112 पुलिस को दे दी। वही पुलिस को मौके पर पहुंचने से पहले ही मनबढ़ जानमाल की धमकी देते हुए मौके से निकले। उसके बाद पीड़िता के घायल पिता को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दी। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गांव में डेरा डाल चुकी है। इतना ही नहीं पुलिस गांव में गस्त कर हर गतिविधियों पर नजर रखी हुई है। गांव में शांति व्यस्था बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि यह मामला दो समुदाय में नहीं बल्कि दो पक्षों में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद से उत्पन्न हुआ है पुलिस 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच कर रही हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
बाइट-पीड़िता
बाइट-निखिल तिवारी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement