Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में डीएम का अस्पताल निरीक्षण, मरीजों को मिले नए दिशा निर्देश!

ASHISH DWIVEDI
Jul 03, 2025 16:33:40
Hardoi, Uttar Pradesh
स्लग-हरदोई में डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश एंकर-हरदोई के जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज राज्य स्वशासी मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।डीएम ने यहां पर अनेक व्यवस्थाओं को देखा और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीओ-1 जिलाधिकारी ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड को देखा। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से संवाद किया। उन्होंने मरीजों से दवाओं की उपलब्धता व अस्पताल की व्यवस्थाओं आदि के संबंध में बात की। इसके उपरांत जिलाधिकारी पीकू वार्ड पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। पीडियाट्रिक विभाग में उन्होंने निर्देश दिया कि वार्ड की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने बायोकेमेस्ट्री कक्ष के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यहां से वह एक्स रे कक्ष पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्स रे की व्यवस्था को सुचारू बनाए जाए। इसके उपरांत उन्होंने महिला अस्पताल में स्थित एनआरसी कक्ष का निरीक्षण किया तथा वहां भर्ती बच्चों व उनके अभिभावकों से बात की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईपीडी भवन में बिजली से संबंधित कार्य जल्द कराया जाए। एक्स रे मशीन को ठीक रखा जाए। अस्पताल परिसर में नियमित साफ सफाई रखी जाए। सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा जाए। वेटिंग एरिया में व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। वेटिंग एरिया में पर्याप्त संख्या में बेंच लगवाई जाए। प्रत्येक तल पर पर्याप्त संख्या में बेंच लगवाई जाए। प्रत्येक तल पर एक बंद क्षेत्र बनवाया जाए। शौचालयों को सक्रिय अवस्था में रखा जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जल्द ही दो अतिरिक्त एंबुलेंस व एक शव वाहन की व्यवस्था कराई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, प्रधानाचार्य राज्य स्वशासी मेडिकल कॉलेज जे बी गोगोई व दोनों अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहे। बाइट-अनुनय झा,डीएम हरदोई
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement