Back
मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान चिकित्सक को गोली मारने वाले दो अपराधी गिरफ्तार!
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में तीन दिन पुर्व लूटपाट के दौरान ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार कर लूट की बारदात को अंजाम देने वाला दो कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार,साथ में लुट के बाइक और भारी मात्रा में गांजा हुआ बरामद, नेपाल से तस्करी कर मुजफ्फरपुर में गांजे की करता था सप्लाई
Anchor - मुजफ्फरपुर के औराई थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है जो नेपाल से गंजा की तस्करी कर मुजफ्फरपुर में सप्लाई करता था और पैसे की कमी होने पर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.औराई थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई लुट के दौरान ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर घायल करने के मामले में गिरफ्तार दोनो शातिर अपराधकर्मियों की संलिप्त भी सामने आया है.गिरफ्तार अपराधियो के पास से तकरीबन 63 किलो गांजा के साथ लूट के कई बाइक भी बरामद किया गया है.
दरअसल पूरा मामला बीते दिनों औराई थाना क्षेत्र के राजखंड पंचायत के जोका पुल के पास की है,बभनगांवा पश्चिमी गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक मोहम्मद निजाम जब अपने दवा दुकान से अपने घर जा रहे थे तभी लुट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था और चिकित्सक से कैश और मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गया था.मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी सहरियार अख्तर के नेतृत्व में औराई थाना प्रभारी राजा सिंह लगातार इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे थे इसी बीच औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराधकर्मी थाना क्षेत्र के प्रयागचक गाछी में बड़े मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर डील कर रहे हैं.उसके बाद प्रयागचक गाछी में छापेमारी की,जहां से औराई थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी आकाश कुमार और कृष्ण राज को दो लुट की बाइक ग्रामीण चिकित्सक से लूटा गया मोबाइल और 63 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया.हालांकि इस छापेमारी के दौरान कई अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर औराई थाना की पुलिस ने औराई थाना क्षेत्र के प्रयागचक गाछी से दो अपराधियों को चार बाइक जिसमें दो लुट की बाइक है वहीं बीते दिनों ग्रामीण चिकित्सक से लूटी गई मोबाइल और 63 किलो गांजा बरामद किया गया है वहीं उन्होंने बताया की गिरफ्तार अपराधियों ने जिस दिन औराई थाना क्षेत्र के जोंका पुल के समीप ग्रामीण चिकित्सक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था उसी दिन इन्हीं अपराधियों के द्वारा सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा से एक बाइक लुट की वारदात को भी अंजाम दिया गया था.
बाइट - राजेश सिंह प्रभाकर,ग्रामीण एसपी
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement