Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022

राव इंद्रजीत ने विधायकों के डिनर पर सफाई दी, जानें क्या कहा!

VIJAY RANA
Jul 03, 2025 16:32:50
DMC, Chandigarh
चंडीगढ़  विधायकों को डिनर पर बुलाने के मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने सफाई देते हुए कहा कि यह एक सामान्य बात थी। लेकिन इसके लेकर गलत बयानबाजी की गई। आरती को मंत्री बनने के बाद चंडीगढ़ में घर मिला है और जब भी हम नए घर में जाते हैं तो अपने लोगों को वहां बुलाते हैं। इसीलिए हमने अपने लोगों को वहां बुलाया था। सभी विधायक हमारे अपने हैं । लेकिन इस पर गलत बयानबाजी की गई। मैं तो दिल्ली में भी इस तरह के आयोजन करता रहा हूं और गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी । अब चंडीगढ़ में बेटी आरती राव को नया घर मिला है इसलिए वहां पर कुछ विधायकों को  बुलाया गया । इसमें कुछ गलत नहीं था। पिछले 20 सालों से मैं हर सोमवार लोगों से मिलता हूं । लोग खुले दरबार में मुझसे मिलने आते हैं। ऐसा कोई और मंत्री नहीं होगा जो मेरी तरह लोगों से मिलता होगा । जो लोग यह कहते हैं कि मैं लोगों से नहीं मिलता वह बताएं कि मैं 10 बार चुनाव कैसे जीत गया । मुझसे हारने वालों में इतना जहर भर गया है कि आगे से मुझे एहतियात बरतनी होगी । कोई मुझे गोली भी मार सकता है।  जहां तक डिनर डिप्लोमेसी की बात है कई और लोगों ने भी गृह प्रवेश किया है वह भी इस तरह विधायकों को देर पर जरूर बुलाएंगे।  बाइट - राव इंद्रजीत सिंह , केंद्रीय राज्य मंत्री
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement