Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206241

औरैया में पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार

Jul 29, 2024 06:40:41
Achalda, Uttar Pradesh

औरैया में पुलिस की फरार आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। आरोपियों ने दिनदहाड़े ईट-पत्थर से हमला किया और फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ अछल्दा थाना क्षेत्र के गौतला में हुई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Sept 15, 2025 01:46:21
Udaipur, Rajasthan:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत विजन’ के तहत उदयपुर में गुजरात और राजस्थान के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान के उद्देश्य से वाइब्रेंट गुजरात कल्चरल प्रोग्राम 2025 का आयोजन किया गया। शहर के फील्ड क्लब में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में दोनों राज्यो की संस्कृतियों का अनूठा संगम देखने को मिला। गुजराती और मेवाड़ी संस्कृति के संगम से रंग में हर कोई रंगा नजर आया। गुजरात सरकार के टूरिजम कॉर्पारेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया। इस मौके पर गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, गुजरात के पर्यटन सचिव राजेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग परंपरागत पोशाकों में पहुंचे। जो गुजरात के पंपरागत लोक गीतों और लोक नृत्य की धुनों पर थिरकते नजर आए। उत्सव के विधिवत् शुभारंभ के साथ ही लोक संस्कृति की रंगत बिखरने लगी। प्रारंभ में आकर्षक पारंपरिक गुजराती लोक प्रदर्शन हुआ। इसमें तलवार रास, गोफ गुंथन और मणियारो रास की प्रस्तुतियों ने मंत्र मुग्ध कर दिया। जैसे ही राजस्थान की आत्मा घूमर नृत्य प्रारंभ हुआ तो मानो पूरा परिसर ही सांस्कृतिक समागम का प्रतिबिम्ब ही बन गया। मनमोहक प्रस्तुति के बाद, जाने माने पार्श्व गायक पार्थिव गोहिल ने गुजरात के परंपरागत लोक गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मानो सम्मोहित सा कर दिया।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 15, 2025 01:45:48
Noida, Uttar Pradesh:कुत्ते ने 2 साल की मासूम बच्ची पर किया हमला, बच्ची को घसीट कर ले जाने का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद एंकर- अलीराजपुर जिले के आजाद नगर में एक कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया, वही कुत्ता बच्चों को घसीटते हुए ले जाने लगा, जिसके तुरंत बाद पिता और उनके दोस्तों ने कुत्ते को भगाने का किया प्रयास, लेकिन तब तक कुत्ता मासूम को घायल कर चुका था, वही कुत्तों ने दो और मासूमों को घायल कर दिया, आपको बता दे की आजाद नगर में पागल कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, अब तक 3 बच्चों को घायल कर चुके हैं पागल कुत्ते, कुत्तों के आतंक से बच्चों का आंगन में खेलना दुभर हो गया है, तीनों बच्चों को आई गंभीर चोट, जिनका इलाज जारी है, वही बच्ची को घसीट कर ले जाते हुए का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 15, 2025 01:45:38
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1409 Assigned by - Date- 14 -09-25 File _VDO 4Photo1 Byte - जळगाव ब्रेक जळगावच्या बिलवाडी येथे जुन्या वादातून दोन कुटुंबात झालेल्या तुफान हाणामारीत एकाचा मृत्यू झाल्याची घटना घडली आहे.. या घटनेमध्ये दोन्ही कुटुंबातील एकूण 11 जण जखमी असून त्यांच्यावर जळगावच्या शासकीय रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत... एकनाथ निंबा गोपाळ असे हाणामारीत मृत्यू झालेल्या 55 वर्षीय व्यक्तीचे नाव आहे... जखमींमध्ये एक महिला गंभीर जखमी असल्याचीही माहिती मिळाली आहे... या हाणामारीत दोघांकडून बांधकामाचे साहित्य पावडी लाकडी दांडा याचा वापर झाला मयताच्या कुटुंबीय तसेच नातेवाईकांचा मोठा जमा जळगावच्या शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयात जमला असून संताप व्यक्त करत आरोपींवर कारवाईच्या मागणीसाठी गोंधळ सुरू आहे... मयताचे कुटुंबीय आक्रमक झाले असून जोपर्यंत आरोपींवर कारवाई करत नाही तोपर्यंत मृतदेह ताब्यात घेणार नाही असा पावित्रा मयताच्या कुटुंबीयांसह नातेवाईकांनी घेतला आहे
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Sept 15, 2025 01:45:28
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:जिउतिया पर अरवल में दो मासूमों की दर्दनाक मौत, खुशियों का पर्व मातम में बदला SANJAY ARWAL ANC अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर जिउतिया पर्व के दिन दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के इस पर्व पर दो मासूमों की मौत ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया। पहली घटना सदर प्रखंड के अमरा पंचायत की है, जहां सोन नाला में स्नान करने गई 11 वर्षीय निशा कुमारी पानी में डूब गई। चार बहनों और एक भाई के बीच पली-बढ़ी निशा अपने पूरे परिवार की लाड़ली थी। अस्पताल में बेटी का निःश्वास शरीर देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं दूसरी घटना सदर प्रखंड के दुना छपरा सोन नदी घाट की है। जिउतिया स्नान के दौरान पांच बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों ने चार बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन 12 वर्षीय रजत कुमार गहरे पानी में समा गया। वह अजय पटेल का इकलौता बेटा था। इन दोनों हादसों ने जिउतिया की खुशियों को मातम में बदल दिया। पर्व पर जहां माताएं बच्चों की लंबी उम्र की दुआ कर रही थीं, वहीं दो परिवारों की गोद सूनी हो गई। पूरे इलाके में शोक की लहर है।
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 01:31:37
3
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Sept 15, 2025 01:16:05
Forbesganj, Bihar:एंकर- सीमांचल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आएंगे जहाँ से वो जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, वंदे भारत ट्रेन के साथ जोगबनी से एरोम के लिए ट्रेन के उद्घाटन भी होना है , वंदे भारत ट्रैन फारबिसगंज स्टेशन पहुँच चुकी है जहाँ ट्रैन को देखने के लिए भारी भीड़ भी उमड़ रही है, आज ही दिन के 3 बजे प्रधानमंत्री पूर्णिया से ही इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे जिसके लिए फारबिसगंज स्टेशन पर भी रेलवे के बड़े अधिकारियों समेत कई नेता मोजूद रहेंगे, अररिया के सांसद भी फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुँचे जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल समेत ट्रैन के मुआयना किया, उन्होंने इस इलाके को सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री समेत रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर इलाके के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और लोगो को यात्रा में सुविधा हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है बाईट- प्रदीप सिंह, BJP सांसद
5
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 15, 2025 01:15:53
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- लखपती दीदी बनने का सपना दिखा कर मुजफ्फरपुर के 100 जीविका दीदियों के नाम पर कर लिया गया एक बड़ा फर्जीवाड़ा,1 करोड़ 90 लाख रुपए का कर लिया गया गवन, एक भाई बहन ने मिलकर किया इतना बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जीवाड़ा करने वाले को अब पुलिस कर रही है तलाश,जीविका दीदियों के लिए मशरूम उत्पादन का सपना बन गया गले की हड्डी Anchor - बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट जीविका समूह से जुड़ी जीविका दीदियों के नाम पर एक भाई बहन ने मिलकर बड़ा फर्जीवाड़ा कर दिया और मशरुम हट बनाने के लिए जीविका दीदियों के नाम पर तकरीबन 1 करोड़ 90 लाख रुपए का गवन कर फरार हो गया है.जिसे पुलिस तलाश कर रही है.जैसे मामले का खुलसा हुआ वैसे ही जिला प्रशासन हड़कंप मच गया है और जिला प्रशासन के सत्तर पर भी जांच पड़ताल सुरु कर दी गई है. लेकिन सावल है कि जीविका दीदियों का इतना बड़ा संगठन है और हर सत्तर पर निगरानी की जाति है और सरकार की हर योजनाओं को उन तक पहुंचाया जाता है तो इतनी बड़ी चुक कैसे हो गई है अब यह लोन के जीविका दीदियों के लिए मुशीवत बन गया है की एक तरफ बैंक से परेशानी तो दुसरे तरफ घर परिवार का ताना सुनना पर है. दरअसल पूरा मामला देखने मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा और मुसहरी प्रखंड के जीविका दीदियों से जुड़ा है.जहां बिहार ग्रामीण बैंक का है, जीविका दीदियों के नाम करीब दो करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने को लेकर शाखा प्रबंधक ने बोचहा थाना और मुसहरी थाना में आरोपी एजेंसी और इसके संचालक पर एफआईआर दर्ज कराया गया है.जिसमें बिहार ग्रामीण बैंक बोचहा के शाखा द्वारा 60 जीविका दीदियों को जबकि मुशहरी शाखा द्वारा 40 जीविका दीदियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत मशरूम उत्पादन हेतु ऋण स्वीकृत किया गया था.जिसके लिए सामान आपूर्ति हेतु M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी एवं जीविका दीदियों के बीच हुए एकरारनामा के अनुसार M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी ने बैंक को कोटेशन समर्पित किया था और उसी पर बैंक ने बोचहा प्रखंड की 60 जीविका दीदियों के नाम पर ऋण स्वीकृत कर 1 करोड़,18 लाख,58 हजार,727 रुपए वर्ष 2023 में M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी के खाते में अलग में अलग तिथियों को भुगतान कर दिया गया.जबकि मुसहरी के बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के द्वारा 40 जीविका दीदियों के नाम पर तकरीबन 72 लाख रुपए की राशी M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी के खाते में अलग अलग तिथियों को भुगतान कर दिया गया. बैंक द्वारा कुल राशि प्राप्त होने के बावजूद M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी के द्वारा दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सामान की आपूर्ति नहीं कर बैंक का तकरीबन 1 करोड़,90 लाख रुपए का धोखाधड़ी कर इस एजेंसी के संचालक भाई बहन ने गवन कर लिया गया और फरार हो है.अब जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से नुकसान तो पहुंच ही रहा है, परिवार की ओर से भी ताना सुनना पर रहा है .जीविका दीदियों के नाम पर फर्जीबाड़ा को लेकर बिहार ग्रामीण बैंक के बोचहा और मुशहरी के शाखा प्रबंधक द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद बोचहा थाना और मुसहरी थाना की पुलिस ने M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी के प्रबंधक मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के खरौना डीह निवासी कुमारी शिवांगी और आशुतोष मंगलम दोनो भाई बहन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है. जीविका दीदियों का कहना है कि M/S ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी का संचालन कुमारी शिवांगी अपने भाई आशुतोष मंगलम के साथ मिल कर एजेंसी का संचालन करते है और 2023 में आशुतोष मंगलम के साथ उसकी बहन जीविका दीदियों के साथ बैठक कर मशरूम के माध्यम से लाखों रुपए कमाने की बात कही और हर एक जीविका दीदी को लोन लेकर मशरुम हट के लिए जीविका दीदी के साथ ऐजेंसी ने एकरारनामा किया और फिर जीविका दीदियों के नाम पर बोचहा और मुशहरी में स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से करोड़ों रुपए उठा लिए गए,लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद मशरूम हट नही बना. जिसके बाद बैंक द्वारा संबंधित एजेंसी पर गवन का मामला दर्ज कराया गया है. पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया की एक एजेंसी के द्वारा जीविका के नाम पर बिहार ग्रामीण बैंक से ऋण स्वीकृत कराने के बाद गवन कर लिए जाने को लेकर बोचहा थाना और मुशहरी थाना में बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके आलोक में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. WT - जीविका दीदियों से जुड़ा इतना बड़ा घोटाला की पुरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार बाइट - राजेश सिंह प्रभाकर,ग्रामीण एसपी बाइट - पल्लवी मिश्रा,शाखा प्रबंधक, बिहार ग्रामीण बैंक,बोचहा बाइट - सुमन देवी, पीड़ित जीविका दीदी बाइट - बेबी चौधरी,पीड़ित जीविका दीदी बाइट - रेणु देवी,पीड़ित जीविका दीदी बाइट - अन्नू देवी,जीविका दीदी *इनपुट - मणितोष कुमार.
3
comment0
Report
Sept 15, 2025 01:02:52
4
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 15, 2025 01:00:40
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग -- कार, टोटो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल कुरसेला में रविवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर कुर्सेला थाना क्षेत्र के गिट्टी प्लांट के समीप सड़क पर तेज रफ्तार का कहर टक्कर इतनी तेज था कि आसपास के लोग मौके पर जुट गए हादसे के बाद टोटो सड़क किनारे पलट गया ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया सूचना मिलते ही कुर्सेला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला में भर्ती कराया दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर घायलों में अधिकांश लोग भागलपुर जिला के आसपास के लोग पुलिस ने कार और टोटो को जब्त कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी कटिहार जिला के कुरसेला में रविवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर कुर्सेला थाना क्षेत्र के गिट्टी प्लांट के समीप सड़क पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला । वहीं कार, टोटो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज था कि आसपास के लोग मौके पर जुट गए। हादसे के बाद टोटो सड़क किनारे पलट गया, जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कुर्सेला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रेफर किए गए घायलों की पहचान वैभव कुमार , उम्र 40 वर्ष, पिता कैलाश मंडल, निवासी डिमाहा थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर तथा अनिल कुमार , उम्र 32 वर्ष, पिता धीरेंद्र मंडल, निवासी ओड़िया, थाना कहलगांव, भागलपुर के रूप में हुई है। अन्य घायलों में राजकुमार पोद्दार (35 वर्ष), पिता अनिल पोद्दार, निवासी रहुआ थाना नगर, पूर्णिया तथा लक्ष्मी कुमारी , उम्र 28 वर्ष, पत्नी आदिस कुमार सिंह, निवासी कहलगांव, भागलपुर शामिल हैं। बताया जाता है कि कार कहलगांव से कटिहार की ओर जा रही था, जबकि टोटो पूर्णिया से कुर्सेला की तरफ आ रहा था। इसी दौरान गिट्टी प्लांट के पास सामने से आए ट्रैक्टर से हुई जोरदार टक्कर ने हादसे को और भी गंभीर बना दिया। फिलहाल पुलिस ने कार और टोटो को जब्त कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइट -- घायल विजुअल -- कुर्सेला पीएससी में भर्ती घायलों का पीएससी का, स्थानीय पुलिस व अन्य का विजुअल
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top