Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206121

Auraiya- शिवपाल यादव ने दिया बयान,भाजपा पर साधा निशाना

Jan 27, 2025 17:00:41
Merey Rangaua, Uttar Pradesh

यूपी के औरैया जनपद में पहुंचे शिवपाल यादव ने दिया बयान , कुंभ मेला की अव्यवस्था और यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर जमकर साधा निशाना । औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम में पहुंचे शिवपाल यादव ने दिया बयान , शिवपाल यादव PDA के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव ने जमकर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना । शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विकास का काम किया, कभी भी समाज को बांटने का काम नहीं किया सबको जोड़ने का काम किया और भारतीय जनता पार्टी समाज को तोड़ने का काम कर रही ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAVINASH PATEL
Jan 22, 2026 16:17:14
:कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। धान खरीदी में गड़बड़ी, अनियमितता या अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित और कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में धान खरीदी नोडल अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी तथा जांच दल द्वारा पोता बंदोरा का हरुमांझी राइस मिल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड के अनुसार जहां लगभग 12,900 क्विंटल धान एवं चावल का भंडारण होना था, वहीं जांच में 321 क्विंटल अतिरिक्त पाया गया। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हरुमांझी राइस मिल को सील कर दिया। इस बड़ी कार्यवाही से धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Jan 22, 2026 16:16:46
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी के कोहका गांव में स्थित नर्मदा राइस मिल में खाद्य सुरक्षा फ्लाइंग स्कॉट के निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएँ एवं गंदगी पाई गई। राइस मिल परिसर में फोर्टिफिकेशन हेतु रखी गई फोर्टिफाइड राइस की बोरियों पर पक्षियों का मल पाया गया, जो गंभीर खाद्य सुरक्षा उल्लंघन है। परिसर में अस्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक दस्तावेजों के अभाव को देखते हुए अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नर्मदा राइस मिल का खाद्य लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। खाद्य प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक सभी कमियों को दूर कर निर्धारित मानकों का पूर्णतः पालन नहीं किया जाता, तब तक मिल में खाद्य सेवाओं का संचालन नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Jan 22, 2026 16:16:32
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jan 22, 2026 16:16:17
Bihar:समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन पर ताजपुर से करीब 100 मीटर आगे से डीभाईडर से टकराकर बाइक सवार रिश्ते में दो ममेरे भाई में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही दूसरे भाई की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव निवासी सुभाष यादव के पुत्र अंकुश यादव 17 वर्ष और वैशाली जिले के चिकनौटा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण यादव के पुत्र पीयूष कुमार 16 वर्ष के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों ताजपुर बाजार में रहता था ।आज गुरुवार शाम को ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन पर बाइक ड्राइव पर निकला था ।इसी दौरान निर्माणाधीन ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन पर चल रहे बिजली विभाग के 32000 बिजली के तार को लेकर कार्य प्रगति पर था ।जिसको लेकर एक डीभाईडर बनाया गया था जिससे सड़क पर अवरोधक हो सके , लेकिन बाइक इतनी तेज थी कि उसे अवरोध में जाकर टकरा गई जिस कारण दोनों सड़क पर बाइक से दूर जाकर गिरा । इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए मौके पर ही अंकुश की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जख्मी पियूष को स्थानीय लोगों ने ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया ।जिसे सदर अस्पताल देर शाम भेजा गया है जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 22, 2026 16:15:58
Munger, Bihar:बाइक और हाइवा में टक्कर बाइक सवार दो युवक घायल। मुंगेर:तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और हाइवा की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया गया। घायलों की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गांव निवासी नीरज कुमार और सुमन कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों युवक सरस्वती पूजा को लेकर मूर्ति, प्रसाद तथा सजावट से संबंधित सामान खरीदने के लिए तारापुर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान बिहमा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। घायल सुमन कुमार ने बताया कि सड़क किनारे पहले से एक ट्रक खड़ा था, जिससे रास्ता संकरा हो गया था। उसी दौरान सामने से आ रही हाइवा की रफ्तार तेज थी। उन्होंने टक्कर से बचने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों हेलमेट पहने हुए थे, जिस वजह से सिर पर गंभीर चोट नहीं आई और जान बच सकी। घटना की सूचना मिलते ही तारापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना’d बाइक व हाइवा को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस ने यातायात बहाल कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अनुमंडल अस्पताल तारापुर में तैनात चिकित्सक डॉ. केशव कुमार निराला ने बताया कि प्राथमिक उपचार के दौरान सुमन कुमार के पैर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरे घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।
0
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Jan 22, 2026 16:15:35
Nala Sopara, Maharashtra:नालासोपाऱ्यात बाळ गोपाळ सार्वजनिक माघी गणेशोत्सवाची भक्तिमय धूम यंदा मंडळाचे 19 वे वर्ष सामाजिक बांधिलकी जपत अत्यावश्यक सेवेतील कर्मचाऱ्यांचा सत्कार नालासोपाऱ्यात बाळ गोपाळ सार्वजनिक माघी गणेशोत्सवाची सध्या मोठ्या उत्साहात धूम पाहायला मिळत आहे. यंदा या गणेशोत्सवाचे १९ वे वर्ष असून, बाप्पाच्या दर्शनासाठी भाविकांची मोठी गर्दी होताना दिसत आहे. बाप्पाची उंच, सुबक आणि देखणी मूर्ती तसेच आकर्षक देखावा हे यंदाच्या उत्सवाचे प्रमुख आकर्षण ठरत आहे. दरवर्षीप्रमाणे यंदाही मंडळाच्या वतीने सामाजिक बांधिलकी जपत अत्यावश्यक सेवेतील कर्मचाऱ्यांचा सन्मान करण्यात आला आहे. या उपक्रमामुळे भाविकांमध्ये समाधान आणि कौतुकाची भावना व्यक्त होत आहे. सात दिवस भाविकांना बाप्पाचे दर्शन घेता येणार असून, मुंबई, पालघर जिल्ह्यासह राज्याच्या कानाकोपऱ्यातून तब्बल १२ लाखांहून अधिक भाविक दर्शनासाठी येत असल्याची माहिती मंडळाचे सचिव योगेश शिर्के यांनी दिली आहे. भक्ती, सेवा आणि उत्साह यांचा संगम असलेला हा माघी गणेशोत्सव नालासोपाऱ्याच्या धार्मिक वातावरणात भर घालत आहे.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Jan 22, 2026 16:06:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:खोराबार में नाले से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप। खोराबार थाना क्षेत्र के पॉम पैराडाइज के पास आज दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब नाले में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। हाइवे से सटे व्यस्त इलाके में नाले के अंदर शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं कि आखिर शव यहां पहुंचा कैसे? सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शव पर फिलहाल किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की लाश कहीं और से लाकर नाले में फेंकी गई हो। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और शिनाख्त की कोशिश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Jan 22, 2026 16:04:30
Barmer, Rajasthan:नशे की लत युवाओं को अपराध की राह पर धकेल रही है, बाड़मेर में चोरी का आरोपी रंगे हाथों पकड़ा गया बाड़मेर। जिले में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति अब गंभीर सामाजिक संकट का रूप लेती जा रही है। नशे के लिए पैसों की पूर्ति करने के उद्देश्य से युवा अपराध की राह पकड़ रहे हैं। ताजा मामला बाड़मेर शहर के नेहरू नगर क्षेत्र का है, जहां देर रात एक युवक चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। वायरल वीडियो में युवक की जेब से सोने के आभूषण निकालती महिलाएं नज़र आरही है। घटना 22 जनवरी की तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच की है, जब एक युवक नाल की सीढ़ियों के रास्ते एक मकान में घुस गया। उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में था। आरोपी ने घर के अंदर सो रहे परिजनों के कमरे में प्रवेश कर सोने के गहने चुरा लिए। जैसे ही आरोपी भागने लगा, परिवार की एक महिला सदस्य की नींद खुल गई और उसने साहस दिखाते हुए चोर को पकड़ लिया। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। पकड़े जाने पर आरोपी ने खुद को छुड़ाने के लिए परिवार के सदस्यों पर हमला किया और दांतों से काट लिया, जिससे दो लोग घायल हो गए। बावजूद इसके, परिजनों ने आरोपी को काबू में कर कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान गेना जाट निवासी खुड़ासा बताई। आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने के गहने भी बरामद किए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में नशे का जाल तेजी से फैल रहा है। नशे की लत के कारण युवा आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं और उसी की भरपाई के लिए चोरी, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं। यह घटना प्रशासन और समाज दोनों के लिए चेतावनी है। पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित रिपोर्ट देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top