Back
Rishi Tieari
Auraiya206121

Auraiya- शिवपाल यादव ने दिया बयान,भाजपा पर साधा निशाना

Rishi TieariRishi TieariJan 27, 2025 17:00:41
Merey Rangaua, Uttar Pradesh:

यूपी के औरैया जनपद में पहुंचे शिवपाल यादव ने दिया बयान , कुंभ मेला की अव्यवस्था और यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर जमकर साधा निशाना । औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम में पहुंचे शिवपाल यादव ने दिया बयान , शिवपाल यादव PDA के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव ने जमकर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना । शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विकास का काम किया, कभी भी समाज को बांटने का काम नहीं किया सबको जोड़ने का काम किया और भारतीय जनता पार्टी समाज को तोड़ने का काम कर रही ।

0
Report
AuraiyaAuraiya

औरैयाः सदर विधायक ने 250 जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

Rishi TieariRishi TieariJan 23, 2025 18:29:35
Merey Rangaua, Uttar Pradesh:

सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा ने गुरुवार को अयाना ​स्थित गेस्टहाउस में कार्यक्रम आयोजित कर 150 लोगों को कंबल वितरित किए। इसके बाद भरतौल गांव में 100 लोगों को कंबल वितरित किए। विधायक ने कहा कि शासन की ओर से लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए हैं। इस दौरान विधायक के पति मुकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष मुरादगंज हरपाल ठाकुर, दीपक कठेरिया, ग्राम प्रधान छोटेलाल गुप्ता, प्रधान भरतौल मारतन सिंह आदि मौजूद रहे।

1
Report
Auraiya206122

Auraiya - स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गोली काण्ड की घटना से क्षेत्र दहशत

Rishi TieariRishi TieariJan 16, 2025 09:11:12
Auraiya, Uttar Pradesh:

देर शाम स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, युवक गंभीर रूप से घायल हुआ.घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है , जहां से युवक की गंभीर हालत को देखते कानपुर रेफर कर दिया गया.स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने मोटर साइकिल से घर जा रहे युवक के पास आकर उसे गोली मार दी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र की है। 

1
Report
Auraiya206121

औरैयाः नाबालिग को फोन करके बुलाने के बाद किया सामुहिक दुष्कर्म

Rishi TieariRishi TieariJan 05, 2025 17:20:02
Merey Rangaua, Uttar Pradesh:

अयाना थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने शनिवार देर रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। पीड़िता के भाई ने गांव के ही तीन लोगों पर बहन को फोन कर बुलाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बहन को शनिवार रात 10 बजे के करीब गांव के रामपूजन ने फोन कर बुलाया। बहन के घर से निकलते ही आरोपी रामपूजन, उसके साथी अंकू सिंह और प्रदीप सिंह बहन को प्रदीप सिंह की चक्की के पीछे ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

0
Report
Advertisement
Auraiya206121

Auriya- अज्ञात कारणों के चलते पंचायत सहायका ने लगाई फांसी

Rishi TieariRishi TieariJan 03, 2025 13:45:27
Merey Rangaua, Uttar Pradesh:

अज्ञात कारणों के चलते पंचायत सहायका ने लगाई फांसी . घर के अंदर कमरे में झूलता मिला पंचायत सहायका का शव। मृतका के शव को देखर परिजनों का रो-रोकर हुआ बुराहाल। सूचना पर पहुँची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र नगला चिंताई गांव का मामला।

0
Report
Auraiya206121

औरैयाः पुलिस ने 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ युवक को पकड़ा, जांच के लिए सैंपल मथुरा लैब भेजा गया

Rishi TieariRishi TieariDec 20, 2024 13:46:04
Merey Rangaua, Uttar Pradesh:

पुलिस ने गुरुवार को चेंकिंग के दौरान एक युवक को मांस के साथ पकड़ा। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एसएसआई नसीरुद्दीन टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। सेंगनपुर- भौंतापुर मार्ग से अजीतमल क्षेत्र के इदरीश को 20 किलो मांस के साथ पकड़ा। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक ने मांस की जांच के लिए सैंपल मथुरा लैब भेजा। आरोपी खिलाफ गोवध एक्ट, गुंडा एक्ट सहित कई धाराओं में पहले से कार्रवाई अजीतमल कोतवाली में की जा चुकी है। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

1
Report
AuraiyaAuraiya

औरैयाः चोरी के आरोप में पुलिस ने 4 युवकों किया गिरफ्तार

Rishi TieariRishi TieariDec 18, 2024 12:34:14
Merey Rangaua, Uttar Pradesh:

अयाना थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे कहे अभियान के तहत इन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये चोर रात में सोए हुए लोगों के घरों को निशाना बनाते थे। ये चारों आरोपी कानपुर नगर और कानपुर देहात के हैं।

1
Report
Auraiya206122

ARTO औरैया के आदेश पर पत्रकारों का हंगामा, बोर्ड में बदलाव करना पड़ा

Rishi TieariRishi TieariDec 04, 2024 11:20:21
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया में ARTO सुधेश तिवारी के एक आदेश को लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश देखने को मिला। एआरटीओ ऑफिस में एक बोर्ड लगाया गया था जिसमें लिखा था कि केवल मान्यता प्राप्त पत्रकार ही ऑफिस में प्रवेश कर सकते हैं। अन्य पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इस आदेश के बाद बोर्ड की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिससे जिले के पत्रकार भड़क उठे। करीब एक सैकड़ा पत्रकारों ने काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

1
Report
Auraiya206122

औरैया में भारत विकास परिषद ने किया गुरुओं और छात्रों का सम्मान

Rishi TieariRishi TieariNov 27, 2024 06:46:19
Auraiya, Uttar Pradesh:

भारत विकास परिषद की औरैया शाखा ने बीबीएस स्मृति विद्या पीठ में गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. रमेश शुक्ला, प्रांतीय संरक्षक अशोक त्रिपाठी और प्रधानाचार्या रमणीक कौर ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय गीत गायन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में प्रसाद पांचाल और प्रियंका पाल को अध्यापन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए माला, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

1
Report
Auraiya206121

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, तीन लोगों की हुई मौत

Rishi TieariRishi TieariNov 22, 2024 05:06:56
Merey Rangaua, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, तीन लोगों की हुई मौत, कार में कुल पांच लोग सवार बताये गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कानपुर देहात के रसूलाबाद के रहने वाले सभी लोग बताये जा रहे है। कार सवार रसूलाबाद से ग्वालियर के लिए जा रहे थे, तो वही पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुये जांच पड़ताल में जुटी । औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र का मामला।

1
Report
Auraiya206129

औरैया-आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के यहाँ की छापेमारी

Rishi TieariRishi TieariNov 21, 2024 06:37:15
Kasba Seganpur, Uttar Pradesh:

औरैया आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के यहाँ की छापेमारी। आबकारी विभाग ने मौके पर 1200 किलो ग्राम लहन नष्ट किया ,तो वही तकरीबन 52 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की । टीम को देख अवैध कच्ची शराब बनाने वाले भागने में कामयाब रहे। आबकारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी,छापेमारी औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में की गई। 

0
Report
Auraiya206129

उत्तरप्रदेश - एआरटीओ का प्राइवेट कर्मियों के साथ एक्सप्रेसवे पर वाहन चेकिंग करते हुए वीडियो वायरल

Rishi TieariRishi TieariNov 20, 2024 09:10:41
Kasba Seganpur, Uttar Pradesh:

उत्तर  प्रदेश के औरैया जनपद में एआरटीओ का प्राइवेट कर्मियों के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहन चेकिंग करते हुए वीडियो वायरल। वायरल वीडियो में एक गाड़ी का एंट्री कोड बताने पर तीव्र गति से गाड़ी ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है देर रात कई प्राइवेट गाड़ियों  के साथ आरटीओ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चेकिंग की और मुख्यमंत्री ने अभी कुछ दिन पहले ही प्राइवेट कर्मियों से कोई भी सरकारी कार्य न कराए जाने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बावजूद इसका पालन नहीं हो रहा है। 

1
Report