औरैया में भारत विकास परिषद ने किया गुरुओं और छात्रों का सम्मान
भारत विकास परिषद की औरैया शाखा ने बीबीएस स्मृति विद्या पीठ में गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. रमेश शुक्ला, प्रांतीय संरक्षक अशोक त्रिपाठी और प्रधानाचार्या रमणीक कौर ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय गीत गायन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में प्रसाद पांचाल और प्रियंका पाल को अध्यापन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए माला, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, तीन लोगों की हुई मौत
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, तीन लोगों की हुई मौत, कार में कुल पांच लोग सवार बताये गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कानपुर देहात के रसूलाबाद के रहने वाले सभी लोग बताये जा रहे है। कार सवार रसूलाबाद से ग्वालियर के लिए जा रहे थे, तो वही पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुये जांच पड़ताल में जुटी । औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र का मामला।
औरैया-आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के यहाँ की छापेमारी
औरैया आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के यहाँ की छापेमारी। आबकारी विभाग ने मौके पर 1200 किलो ग्राम लहन नष्ट किया ,तो वही तकरीबन 52 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की । टीम को देख अवैध कच्ची शराब बनाने वाले भागने में कामयाब रहे। आबकारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी,छापेमारी औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में की गई।
उत्तरप्रदेश - एआरटीओ का प्राइवेट कर्मियों के साथ एक्सप्रेसवे पर वाहन चेकिंग करते हुए वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एआरटीओ का प्राइवेट कर्मियों के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहन चेकिंग करते हुए वीडियो वायरल। वायरल वीडियो में एक गाड़ी का एंट्री कोड बताने पर तीव्र गति से गाड़ी ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है देर रात कई प्राइवेट गाड़ियों के साथ आरटीओ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चेकिंग की और मुख्यमंत्री ने अभी कुछ दिन पहले ही प्राइवेट कर्मियों से कोई भी सरकारी कार्य न कराए जाने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बावजूद इसका पालन नहीं हो रहा है।