सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा ने गुरुवार को अयाना स्थित गेस्टहाउस में कार्यक्रम आयोजित कर 150 लोगों को कंबल वितरित किए। इसके बाद भरतौल गांव में 100 लोगों को कंबल वितरित किए। विधायक ने कहा कि शासन की ओर से लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए हैं। इस दौरान विधायक के पति मुकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष मुरादगंज हरपाल ठाकुर, दीपक कठेरिया, ग्राम प्रधान छोटेलाल गुप्ता, प्रधान भरतौल मारतन सिंह आदि मौजूद रहे।