
Auraiya- शिवपाल यादव ने दिया बयान,भाजपा पर साधा निशाना
यूपी के औरैया जनपद में पहुंचे शिवपाल यादव ने दिया बयान , कुंभ मेला की अव्यवस्था और यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर जमकर साधा निशाना । औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम में पहुंचे शिवपाल यादव ने दिया बयान , शिवपाल यादव PDA के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव ने जमकर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना । शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विकास का काम किया, कभी भी समाज को बांटने का काम नहीं किया सबको जोड़ने का काम किया और भारतीय जनता पार्टी समाज को तोड़ने का काम कर रही ।
औरैयाः सदर विधायक ने 250 जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा ने गुरुवार को अयाना स्थित गेस्टहाउस में कार्यक्रम आयोजित कर 150 लोगों को कंबल वितरित किए। इसके बाद भरतौल गांव में 100 लोगों को कंबल वितरित किए। विधायक ने कहा कि शासन की ओर से लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए हैं। इस दौरान विधायक के पति मुकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष मुरादगंज हरपाल ठाकुर, दीपक कठेरिया, ग्राम प्रधान छोटेलाल गुप्ता, प्रधान भरतौल मारतन सिंह आदि मौजूद रहे।
Auraiya - स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गोली काण्ड की घटना से क्षेत्र दहशत
देर शाम स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, युवक गंभीर रूप से घायल हुआ.घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है , जहां से युवक की गंभीर हालत को देखते कानपुर रेफर कर दिया गया.स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने मोटर साइकिल से घर जा रहे युवक के पास आकर उसे गोली मार दी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र की है।
औरैयाः नाबालिग को फोन करके बुलाने के बाद किया सामुहिक दुष्कर्म
अयाना थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने शनिवार देर रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। पीड़िता के भाई ने गांव के ही तीन लोगों पर बहन को फोन कर बुलाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बहन को शनिवार रात 10 बजे के करीब गांव के रामपूजन ने फोन कर बुलाया। बहन के घर से निकलते ही आरोपी रामपूजन, उसके साथी अंकू सिंह और प्रदीप सिंह बहन को प्रदीप सिंह की चक्की के पीछे ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।
Auriya- अज्ञात कारणों के चलते पंचायत सहायका ने लगाई फांसी
अज्ञात कारणों के चलते पंचायत सहायका ने लगाई फांसी . घर के अंदर कमरे में झूलता मिला पंचायत सहायका का शव। मृतका के शव को देखर परिजनों का रो-रोकर हुआ बुराहाल। सूचना पर पहुँची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र नगला चिंताई गांव का मामला।